UP Police Constable Live Mock Test In Hindi
UP Police Constable Exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UP Police Constable Exam की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Up Police Constable Mock Test 2018 Up Police Constable Mock Test In Hindi Up Police Constable Online Test UP (Uttar Pradesh) Police Constable Exam Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
1. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है ?
◉ गंगा
◉ यमुन
◉ नर्मदा
2. चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है ?
◉ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार
◉ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
◉ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओड़िशा
3. वह इतालवी यात्री जिस में विजय नगर साम्राज्य का अत्यंत प्रशंसात्मक विस्तृत वर्णन किया है, वह है
◉ निकोलो कोन्टी
◉ बारबोसा
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. स्वतंत्रता के बाद रियासतों का एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई गई ?
◉ जवाहरलाल नेहरू
◉ महात्मा गाँधी
◉ बाबू राजेन्द्र प्रसाद
5. ‘चरकुला’ नृत्य . . . . . . . से सम्बंधित है।
◉ मध्य प्रदेश
◉ उत्तर प्रदेश
◉ बिहार
6. हर्षवर्धन की राजधानी कहाँ थी ?
◉ प्रयाग
◉ कन्नौज
◉ थानेश्वर
7. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
◉ बोधगया
◉ लुम्बिनी
◉ कुशीनगर
8. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
◉ ऐम्पियर के द्वारा
◉ बिट्स के द्वारा
◉ ओल्स के द्वारा
9. अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का प्रथम उपग्रह था
◉ रोहिणी
◉ आर्यभट्ट
◉ एप्पल
10. जीवाश्म किस प्रकार के शैल (Rocks) में पाई जाती है
◉ परतदार शैल
◉ रूपान्तरित शैल
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
11. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सबसे ज्यादा होती है ?
◉ कार्बन-डाई-ऑक्साईड
◉ नाइट्रोजन
◉ हाइट्रोजन
12. कौन-सी हवा वर्ष में दो बार अपनी दिशा परिवर्तित करती है ?
◉ पछुवा हवा
◉ मानसून हवा
◉ ध्रुवीय हवा
13. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति का कारण है ?
◉ ध्रुवीय उच्च वायु भार
◉ चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण
◉ अनियतवाही हवाएँ
14. गॉबी, कालाहारी, अटाकामा, सहारा क्या हैं ?
◉ मरुस्थल
◉ चक्रवाती तूफान
◉ शीतोष्ण घास के मैदान
15. जैन धर्म के 23 वें तीर्थँकर कौन थे ?
◉ महावीर स्वामी
◉ पार्श्वनाथ
◉ मल्लिनाथ
16. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती ?
◉ नर्मदा
◉ महानदी
◉ कावेरी
17. एशियाई खेलों में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
◉ कमलजीत संधू
◉ पी. टी. उषा
◉ के. मल्लेश्वरी
18. ‘नीलकंठ’ में कौन-सा समास होता है ?
◉ द्विगु समास
◉ बहुव्रीहि समास
◉ कर्मधारय समास
19. उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का . . . . . . % है।
◉ 23.2
◉ 11.1
◉ 13.2
20. बांग्ला देश के क्रिकट मैदान पर किस खिलाडी की मृत्यु हुई थी ?
◉ लाला अम्मार नाथ
◉ एम. एल. जैसिंहा
◉ रमन लाम्बा
NICE TEACHER
Very helpful
math ki solving provide jra dijiye
sir delhi police ki vacancy aane wali uske ki teyari ke practice set dalte rhna