UP Police Constable Live Mock Test In Hindi

UP Police Constable Live Mock Test In Hindi

UP Police Constable Exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UP Police Constable Exam की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Up Police Constable Mock Test 2018 Up Police Constable Mock Test In Hindi Up Police Constable Online Test UP (Uttar Pradesh) Police Constable Exam Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

1. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है ?
◉ ब्रह्मपुत्र
◉ गंगा
◉ यमुन
◉ नर्मदा
Answer
ब्रह्मपुत्र
2. चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है ?
◉ महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश
◉ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार
◉ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
◉ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओड़िशा
Answer
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
3. वह इतालवी यात्री जिस में विजय नगर साम्राज्य का अत्यंत प्रशंसात्मक विस्तृत वर्णन किया है, वह है
◉ मार्को पोलो
◉ निकोलो कोन्टी
◉ बारबोसा
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
निकोलो कोन्टी
4. स्वतंत्रता के बाद रियासतों का एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई गई ?
◉ सरदार बल्लभ भाई पटेल
◉ जवाहरलाल नेहरू
◉ महात्मा गाँधी
◉ बाबू राजेन्द्र प्रसाद
Answer
सरदार बल्लभ भाई पटेल
5. ‘चरकुला’ नृत्य . . . . . . . से सम्बंधित है।
◉ गुजरात
◉ मध्य प्रदेश
◉ उत्तर प्रदेश
◉ बिहार
Answer
उत्तर प्रदेश
6. हर्षवर्धन की राजधानी कहाँ थी ?
◉ नालन्दा
◉ प्रयाग
◉ कन्नौज
◉ थानेश्वर
Answer
कन्नौज
7. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
◉ सारनाथ
◉ बोधगया
◉ लुम्बिनी
◉ कुशीनगर
Answer
सारनाथ
8. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
◉ वोल्ट्स के द्वारा
◉ ऐम्पियर के द्वारा
◉ बिट्स के द्वारा
◉ ओल्स के द्वारा
Answer
बिट्स के द्वारा
9. अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का प्रथम उपग्रह था
◉ भास्कर
◉ रोहिणी
◉ आर्यभट्ट
◉ एप्पल
Answer
आर्यभट्ट
10. जीवाश्म किस प्रकार के शैल (Rocks) में पाई जाती है
◉ आग्नेय शैल
◉ परतदार शैल
◉ रूपान्तरित शैल
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
परतदार शैल
11. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सबसे ज्यादा होती है ?
◉ ऑक्सीजन
◉ कार्बन-डाई-ऑक्साईड
◉ नाइट्रोजन
◉ हाइट्रोजन
Answer
नाइट्रोजन
12. कौन-सी हवा वर्ष में दो बार अपनी दिशा परिवर्तित करती है ?
◉ व्यापारिक हवा
◉ पछुवा हवा
◉ मानसून हवा
◉ ध्रुवीय हवा
Answer
मानसून हवा
13. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति का कारण है ?
◉ पृथ्वी का घूर्णन
◉ ध्रुवीय उच्च वायु भार
◉ चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण
◉ अनियतवाही हवाएँ
Answer
चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण
14. गॉबी, कालाहारी, अटाकामा, सहारा क्या हैं ?
◉ सब्जी के नाम
◉ मरुस्थल
◉ चक्रवाती तूफान
◉ शीतोष्ण घास के मैदान
Answer
मरुस्थल
15. जैन धर्म के 23 वें तीर्थँकर कौन थे ?
◉ ऋषभदेव
◉ महावीर स्वामी
◉ पार्श्वनाथ
◉ मल्लिनाथ
Answer
पार्श्वनाथ
16. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती ?
◉ गंगा
◉ नर्मदा
◉ महानदी
◉ कावेरी
Answer
नर्मदा
17. एशियाई खेलों में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
◉ एम. एल. बेल्सम्म
◉ कमलजीत संधू
◉ पी. टी. उषा
◉ के. मल्लेश्वरी
Answer
कमलजीत संधू
18. ‘नीलकंठ’ में कौन-सा समास होता है ?
◉ द्वन्द्व समास
◉ द्विगु समास
◉ बहुव्रीहि समास
◉ कर्मधारय समास
Answer
बहुव्रीहि समास
19. उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का . . . . . . % है।
◉ 16.4
◉ 23.2
◉ 11.1
◉ 13.2
Answer
16.4
20. बांग्ला देश के क्रिकट मैदान पर किस खिलाडी की मृत्यु हुई थी ?
◉ सुभाष गुप्ता
◉ लाला अम्मार नाथ
◉ एम. एल. जैसिंहा
◉ रमन लाम्बा
Answer
रमन लाम्बा

4 thoughts on “UP Police Constable Live Mock Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top