UP PGT Sociology Previous year Paper in Hindi
यूपी पीजीटी समाजशास्त्र पिछला वर्ष का पेपर – जो भी उम्मीदवार UP PGT Sociology की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UP PGT Sociology की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UP PGT Sociology Previous Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UP PGT Sociology के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
मातृसत्तात्मक परिवार किस जनजाति में पाया जाता है?
(A) नायर
(B) भोटिया
(C) खस
(D) भील
उत्तर. (A) नायर।
केन्द्रीय परिवार का अर्थ है
(A) पति-पत्नी और उनके दो बच्चे
(B) दो पीढ़ियों से अधिक से सदस्य
(D) तलाकशुदा पत्नी और उनके बच्चे
(C) पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे
उत्तर. (C) पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे।
एकीकरण की प्रक्रिया किन कारकों पर निर्भर हैं?
(A) समरूपता
(B) समूह का आकार
(C) शारीरिक गतिशीलता
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी।
परिवार पड़ोस और मित्र-मण्डली में किस प्रकार का सहयोग पाया जाता है?
(A) मित्रवत्
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (C) प्राथमिक
जब दो या दो से अधिक व्यक्ति समान वस्तु या लक्ष्य को पाने के लिए होड़ या प्रयत्न करते हैं, उसे कहते हैं-
(A) संघर्ष
(B) प्रतियोगिता
(C) सहयोग
(D) व्यवस्थापन
उत्तर. (B) प्रतियोगिता।
संघर्ष एक प्रक्रिया है-
(A) अचेतन
(B) चेतन
(C) पूर्ण चेतन
(D) अर्द्ध चेतन
उत्तर. (B) चेतन
वंशानुक्रम मानव जीवन को प्रभावित करता है
(A) राजनीति में
(B) राष्ट्रवाद में
(C) मानसिक गुणों के विकास में
(D) किसी भी क्षेत्र में नहीं
उत्तर. (C) मानसिक गुणों के विकास में।
“माता-पिता द्वारा अपनी संतान में कतिपय गुणों को हस्तांतरित करने को ही वंशानुक्रम कहते हैं।” यह कथन है-
(A) वेन्डिक्ट का
(C) मैकाइवर तथा पेज का
(B) जिसवर्ट का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A) वेन्डिक्ट का।
“मनुष्य मनुष्य को जन्म देता है।” यह बात किस सिद्धांत में कही गयी है
(A) मेंडल सिद्धांत
(B) सावयवी सिद्धांत
(C) मूल जीवाणु तत्व की निरंतरता का सिद्धांत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C) मूल जीवाणु तत्व की निरंतरता का सिद्धांत।
‘बाल विवाह निरोधक अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) सन् 1929 में
(B) सन् 1930 में
(C) सन् 1955 में
(D) सन् 1956 में
उत्तर. (A) सन् 1929 में।
विशेष विवाह अधिनियम’ कब पारित हुआ?
(A) सन् 1954 में
(B) सन् 1955 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1957 में
उत्तर. (A) सन् 1954 में।
‘लघु समुदाय’ की अवधारणा किसकी है?
(A) किंग्सले डेविस
(B) बोगार्डस
(C) रॉबर्ट रेडफील्ड
(D) जिन्सबर्ग।
उत्तर. (C) रॉबर्ट रेडफील्ड।
समिति की सदस्यता-
(A) अनिवार्य होती है
(B) ऐच्छिक होती है
(C) जन्म द्वारा होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) ऐच्छिक होती है।
निम्न में से समिति कौन सी है?
(A) ट्रेड यूनियन
(B) राज्य
(C) टेनिस क्लब
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
वानप्रस्थ आश्रम की अवधि है-
(A) जन्म से 25 वर्ष तक
(B) 25-50 वर्ष तक
(D) 75-100 वर्ष तक
(C) 50-75 वर्ष तक
उत्तर. (C) 50-75 वर्ष तक।
आश्रम व्यवस्था में एक व्यक्ति के जीवन को कितने खण्डों में विभाजित किया गया है?
(A) चार
(B) दो
(C) पाँच
(D) सात
उत्तर. (A) चार।
वह व्यवस्था जिसके द्वारा विभिन्न आयु के व्यक्तियों को समाज में भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपे गये हैं-
(A) आश्रम व्यवस्था
(B) सामान्य धर्म
(D) पंच ऋण
(C) वर्ण व्यवस्था
उत्तर. (A) आश्रम व्यवस्था
हर्सकोविट्स के लिए संस्कृति का अर्थ है-
(A) पर्यावरण का मानव निर्मित अंश
(B) मानव समूहों का सामाजिक व्यवहार
(C) एक समुदाय की मानव वृत्ति, सामाजिक वृत्ति तथा मानसिक वृत्ति
(D) समुदाय के सामाजिक संबंधों का जाल
उत्तर. (A) पर्यावरण का मानव निर्मित अंश
पर्यावरण के चार भेद भौतिक, जैवकीय, सामाजिक, संस्थागत किस विद्वान ने बतलाये हैं-
(A) लैडिम
(C) ऑगवर्न एवं निमकॉफ
(B) मैकाइवर
(D) एल० एल० बनाई
उत्तर. (D) एल० एल० बनाई।
सभ्यता के विकास के साथ-साथ समाज में समूह की संख्या-
(A) घटती जाती है
(B) बढ़ती जाती है
(C) परिवर्तित होती है
(D) प्रभावित हो जाती है
उत्तर. (B) बढ़ती जाती है
संदर्भ समूह होता है
(A) प्राथमिक समूह
(B) द्वितीयक समूह
(C) अन्तः समूह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. (B) द्वितीयक समूह
समाज की वृद्धि के साथ भौगोलिक पर्यावरण की क्या दशा होती है?
(A) घटता जाता है
(B) बढ़ता जाता है।
(C) स्थिर हो जाता है
(D) प्रत्या हो जाता है
उत्तर. (A) घटता जाता है।
निम्नांकित तथ्यों का कौन-सा समूह सांस्कृतिक पर्यावरण से संबंधित माना जायेगा?
(A) प्रथाएँ, संस्कार, प्रौद्योगिकी
(B) लोककथाएँ, कलात्मक वस्तुएँ
(C) कानून, विश्वास, नैतिक नियम
(D) पृथ्वी, आकाश, जल
उत्तर. (C) कानून, विश्वास, नैतिक नियम।
निम्नलिखित में से सामाजिक समूह का लक्ष्य कौन-सा है?
(A) सदस्यता
(B) समानता
(C) अनिवार्य सदस्यता
(D) आदान-प्रदान के संबंध
उत्तर. (A) सदस्यता
जब कभी दो या दो से अधिक व्यक्ति एक साथ मिलते हैं एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं तो वे सामाजिक समूह का निर्माण करते हैं यह परिभाषा किस विद्वान द्वारा दी गई हैं?
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) जिन्सबर्ग
(C) मर्टन
(D) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
उत्तर. (D) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
“समाजशास्त्र एकमात्र सामाजिक विज्ञान है” यह विचार किस विद्वान का है?
(A) ऑगस्त काम्ते
(C) स्पेन्सर
(B) वार्ड
(D) सोरोकिन
उत्तर. (A) ऑगस्त काम्ते।
समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र में जिस तथ्य का सामान्य रूप से अध्ययन किया जाता है, वह है-
(A) माँग एवं पूर्ति का नियम
(B) पारिवारिक व्यवस्था
(C) श्रम कल्याण
(D) बजट के सिद्धांत
उत्तर. (C) श्रम कल्याण।
गर्भाधान किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्रागूजन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (A) प्राग्जन्म संस्कार
पुंसवन किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (A) प्राग्जन्म संस्कार।
सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (A) प्राग्जन्म संस्कार।
जातकर्म किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।
इस पोस्ट में आपको Up Pgt Sociology Solved Paper up pgt sociology previous year paper pdf download up pgt previous year paper pdf UP PGT Sociology Solved Question Paper PDF यूपी पीजीटी समाजशास्त्र मॉडल पेपर PGT sociology question paper in Hindi यूपी पीजीटी समाजशास्त्र प्रीवियस ईयर पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
manoj kumar singh