UP PGT Previous Year Question Paper In Hindi

ई.एच.कार का कार्यकारण संबंध के विषय में क्याविचार है?
(A) कार्यकारण संबंध के बिना इतिहास को नहीं समझा जासकता
(B) इतिहास देश और काल पर निर्भर करता है।
(C) यह प्रतिदिन व्यक्तिगत अनुभव का विषय है कि हमकिसी घटना के आधार के संबंध में पूछताछ करते हैं।
(D) कारणता को संपूर्णता में लेना चाहिए।
Answer
कार्यकारण संबंध के बिना इतिहास को नहीं समझा जासकता
मार्शल योजना क्या थी?
(A) सैनिक शक्ति द्वारा यूरोपीय शक्ति पर नियंत्रण
(B) यूरोप पर अमरीकी तानाशाही का प्रभाव
(C) साम्यवाद को नियंत्रित करने के लिए अमरीका काआर्थिक पैकेज
(D) अमरीका महाद्वीप केवल अमरीकियों के लिए है
Answer
साम्यवाद को नियंत्रित करने के लिए अमरीका काआर्थिक पैकेज
1990 में 26 वर्ष बाद जेल से रिहा होने के समयअफ्रीकन नेशनल कांग्रेस में नेल्सन मंडेला किस पद पर थे?
(A) प्रेसीडेंट
(B) वाइस-प्रेसीडेंट
(C) सेक्रेटरी
(D) एडवाइजर
Answer
वाइस-प्रेसीडेंट
‘शुद्ध रक्त आर्य सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किससेसंबंधित है?
(A) फांसीवाद
(B) शून्यवाद
(C) सिंडिकेलिज्म
(D) नाजीवाद
Answer
नाजीवाद
किसी आद्य-ऐतिहासिक स्थल से मोटे रेशम के धागेका प्रमाण मिला है?
(A) आहाड़
(B) इनामगांव
(C) नवदाटोली
(D) नेवासा
Answer
नेवासा
निम्नलिखित में से किसने कहा है कि समय के संबंधों वर्णनात्मक इतिहास-लेखन एक कमजोर नींव परभवन निर्माण करने के समान है।
(A) ऐंकरस्मिट
(B) थियोडोर जेल्डिन
(C) रिचर्ड इवान्स
(D) ई.एच.कार
Answer
ऐंकरस्मिट
निम्नलिखित में से किसने यह लिखा है कि कार्यकारणसंबंध इतिहास के लिए बाधक है?
(A) रिचर्ड इवान्स
(B) ऐंकरस्मिट
(C) ई.एच. कार
(D) थियोडोर जेल्डिन
Answer
थियोडोर जेल्डिन
नेहरू-महालानोबिस युक्ति कौशल किससे संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय योजना समिति
(B) बंबई योजना
(C) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(D) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Answer
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
चचनामा सिंध का इतिहास है और मूल रूप में किसभाषा में लिखा गया है?
(A) फारसी भाषा
(B) हेबू भाषा
(C) अरबी भाषा
(D) संस्कृत भाषा
Answer
अरबी भाषा
सिंधु घाटी के लोगों को किस खेल की जानकारी थी?
(A) रथ-दौड़
(B) पांसे का खेल
(C) पोलो
(D) घुड़सवारी
Answer
पांसे का खेल
निम्नलिखित कृतियों में से कौन-सी कृति के लेखकलियोपॉल वोन राके नहीं थे?
(A) हिस्ट्री ऑफ रोम
(B) हिस्ट्री ऑफ फ्रांस
(C) हिस्ट्री ऑफ पोप्स
(D) जर्मन हिस्ट्री एट द टाइम ऑफ रिफारमेशन
Answer
हिस्ट्री ऑफ रोम
निम्नलिखित में से किसने स्पष्टतया कहा है कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों परआधारित होते हैं?”
(A) हेरोडोटस
(B) थ्यूसिडाइडीज
(C) पॉलिबियस
(D) टैसिटस
Answer
थ्यूसिडाइडीज
. निम्नलिखित अशोककालीन शिलालेखों में बाही लिपिका प्रयोग नहीं किया गया था?
(A) सारनाथ
(B) शहबाजगढ़ी
(C) धौली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
शहबाजगढ़ी
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक किस जनजाति से थे?
(A) ज्ञात्रिक जनजाति
(B) मल्ल जनजाति
(C) लिच्छवी जनजाति
(D) शाक्य जनजाति
Answer
ज्ञात्रिक जनजाति
ताजमहल के निर्माण में प्रयुक्त संगमरमर पत्थर कहां सेलाये गये थे?
(A) आम्बेर
(B) औरंगाबाद
(C) किशनगढ़
(D) मकराना
Answer
मकराना
अमीर खुसरो ने निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र काआविष्कार किया था?
(A) वायलिन
(B) तबला
(C) गिटार
(D) सितार
Answer
तबला
मोहम्मद बिन तुगलक तथा सम्राट अकबर निम्नलिखितमें किस नदी का पानी पीते थे?
(A) यमुना नदी
(B) घाघरा नदी
(C) गंगा नदी
(D) सिंधु नदी
Answer
यमुना नदी
भारतीय मुद्रा परिषद् की स्थापना इलाहाबाद में किस वर्षमें हुई?
A) 1908
(B) 1910
(C) 1912
(D) 1914
Answer
1910
मुजफ्फर जंग, हैदराबाद के निजाम ने क्षेत्रीय रियायतेंकिसे प्रदान की थी? ।
(A) पुर्तगालियों को
(B) डच को
(C) फ्रांसीसियों को
(D) अंग्रेजों को
Answer
फ्रांसीसियों को
निम्नलिखित में से कौन दस्तक जारी करता था?
(A) मुगल सम्राट
(B) बंगाल नवाब
(C) फोर्ट विलियम का गवर्नर
(D) बंगाल का दीवान
Answer
बंगाल नवाब
निम्नलिखित भारतीय शासकों में से किसने सर्वप्रथमपुर्तगालियों का विरोध किया था?
(A) कृष्णदेव राय
(B) पुलकेशिना II
(C) अकबर
(D) जमोरिन
Answer
जमोरिन

PGT इतिहास प्रीवियस ईयर प्रश्न

निम्नलिखित अभिलेखों में से कौन सा अभिलेख अशोककी ‘धर्मविजय’ की जानकारी देता है?
(a) सातवाँ स्तम्भ लेख
(b) दूसरा शिलालेख
(c) बारहवाँ शिलालेख
(d) तेरहवाँ शिलालेख
Answer
तेरहवाँ शिलालेख
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (प्राचीन नगर) (स्थिति)
(a) पुष्कलावती – चरसद्दा
(b) शाकल – सियालकोट
(c) ताम्रलिप्ति – तामलुक
(d) विजयपुरी – धरणीकोट
Answer
विजयपुरी – धरणीकोट
गौतम बुद्ध के शारीरिक अवशेषों पर निम्न स्थल परशाक्यों ने स्तूप बनवाया था, जिसका समर्थन पुरातात्विकसाक्ष्य करते हैं।
(a) लुम्बिनी
(b) निग्लिवा
(c) पिपरहवा
(d) सहेत-महेत
Answer
पिपरहवा
‘हल’ किसकी प्रतिमा का विशिष्ट लक्षण है?
(a) बलराम
(b) कृष्ण
(c) सूर्य
(d) त्रिविक्रम
Answer
बलराम
निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुषाण देवकुल प्राप्तहोता है, जहाँ राजकीय पुरुषों की प्रतिमाएँ रखी जाती थीं?
(a) अहिच्छत्र
(b) माट
(c) संघोल
(d) शहबाजगढ़ी
Answer
माट
निम्नलिखित स्मारकों में हीनयान कालक्रम का सबसेविस्तृत एवं विकसित चैत्य गृह कौन सा है?
(a) बेडसा
(b) भाजा
(c) कालें
(d) कोंडाणे
Answer
कालें
निम्नलिखित में से कौन यौधेयों के टकसाल केन्द्र थे?
(a) बयाना, सुनेत
(b) बयाना, रोहतक
(c) रोहतक, सुनेत
(d) सुनेत, अगरोहा
Answer
रोहतक, सुनेत
. शक एवं विक्रम संवत के आरम्भ के बीच कितने वर्षों काअंतर है?
(a) 21 वर्ष
(b) 78 वर्ष
(c) 135 वर्ष
(d) 248 वर्ष
Answer
135 वर्ष
निम्नलिखित युग्म में कौन सा युग्म सही सुमेलित नही(रचना) (विषय)
(a) अपराजितपृच्छा – स्थापत्य
(b) अष्टांग हृदय – चिकित्सा
(c) लीलावती – नाटक
(d) वैजयन्ती – शब्दकोष
Answer
लीलावती – नाटक

इस पोस्ट में आपको up pgt question paper hindi up pgt question paper 2020 pdf download up pgt history question paper up pgt previous year question paper pdf up pgt previous year question paper pdf in hindi up pgt maths question paper pdf up pgt chemistry question paper pdf up pgt physics question paper pdf up pgt political science question paper in hindi pdf up pgt geography question paper in hindi pdf यूपी पीजीटी पिछला वर्ष प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top