UP PGT Previous Year Question Paper In Hindi

UP PGT Previous Year Question Paper In Hindi

यूपी पीजीटी प्रीवियस ईयर पेपर – जो भी उम्मीदवार UP PGT की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UP PGT की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UP PGT Previous Year Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UP PGT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

किस मंगोल सेनापति ने अलाउद्दीन खिलजी कोहराया था?
(A) कदर
(B) कुतलग ख्वाजा
(C) तरगी
(D) इकबालमंद
Answer
तरगी
‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ का उल्लेख किसने सबसेपहले किया?
(A) तबकात-ए-नासिरी में
(B) फुतुह-अस-सलातिन में
(C) किताबुर रेहला में
(D) खजाइन-उल-फुतुह में
Answer
फुतुह-अस-सलातिन में
समकालीन इतिहासकारों के द्वारा किस मुगल सम्राटको ‘मुजद्दिद’ की उपाधि दी गई थी?
(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
Answer
शाहजहां
भारत के मुस्लिम वास्तुकला में नौ नोकदार मेहराबोंका प्रयोग पहली बार कब किया गया था?
(A) सिकन्दर लोदी के भवनों में
(B) शेरशाह के भवनों में
(C) नूरजहां के भवनों में
(D) शाहजहां के भवनों में
Answer
शाहजहां के भवनों में
दीवान-ए-खालसा निम्नलिखित में से किस कार्य को देखने के लिए जिम्मेदार था?
(A) सतत कृषि भूमि
(B) पुरस्कार के रूप में दी गई राजस्व मुक्त भूमि
(C) राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
(D) ऊसर भूमि
Answer
राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
शाहजहां ने करतारपुर का युद्ध लड़ा था
(A) गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
(B) गुरु हरकिशन के विरुद्ध
C) गुरु हरराय के विरुद्ध
(D) गुरु तेग बहादुर के विरुद्ध
Answer
गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
निम्नलिखित में से किसे ‘वरकारी’ सम्प्रदाय का संस्थापक माना जाता है?
(A) एकनाथ
(B) तुकाराम
(C) नामदेव
(D) ज्ञानेश्वर
Answer
नामदेव
निम्नलिखित में से कौन-सा मुगल चित्रकार व्यंग्यचित्रकार था?
(A) बसावन
(B) मनोहर
(C) मिस्किन
(D) अबुल हसन
Answer
मिस्किन
तुलसीदास कौन-सी पुस्तक के रचयिता थे?
(A) कवितावली के
(B) रामचरितमानस के
(C) गीतावली के
(D) इन सब के
Answer
इन सब के
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और गलतकथन को चिह्नित कीजिए
(A) बाबर के जीवनवृत्त में समकालीन कार्यों पर प्रकाशडाला गया
(B) इसमें प्रकृति के प्रति बाबर की रुचि को प्रदर्शित कियागया है।
(C) इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोईजानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समयबिताया था।
(D) उसने अपने एवं समकालीन लोगों, उनकी अच्छी औरबुरी बातों पर प्रकाश डाला है।
Answer
इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोईजानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समयबिताया था।
अलाउद्दीन खिलजी के संबंध में निम्नलिखित में सेकौनसा कथन सही नहीं है?
(A) उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।
(B) जियाउद्दीन बर्नी ने अलाउद्दीन की कराधान नीति कीआलोचना की थी।
(C) कोतवाल मलिक फखुरुद्दीन उसका वफादार था।
(D) उसके पुत्र कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने अपने आप को”खलीफा’ घोषित कर दिया था।
Answer
उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।
निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रथम अफगानसाम्राज्य के संबंध में यह टिप्पणी की थी कि “भारतमें सांविधिक राजतंत्र स्थापित करने का संयोग था,लेकिन अफगान अभिजात्य वर्ग में व्याप्त असंतोष केकारण यह संयोग टल गया।”
(A) के.ए. निजामी
(B) पीटर जैकसन
(C) आर.पी. त्रिपाठी
(D) जॉन एफ. रिचर्ड्स
Answer
आर.पी. त्रिपाठी
उस गवर्नर जनरल का नाम बताइए, जिसने नौकरशाहीका यूरोपीयकरण और ऊंचे पदों पर भारतीयों कोशामिल न करने की नीति अपनाई थी
(A) वारेन हेस्टिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C) वेल्सली
(D) डलहौजी
Answer
कॉर्नवालिस
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान सहायक संधिका भाग नहीं है?
(A) राज्यों को अंग्रेज जनरल के कमान में अंग्रेज बल रखना होता था
(B) राज्य को अन्य राज्य के साथ युद्ध करने या शांति करनेके लिए कंपनी की पूर्व अनुमति लेनी होगी।
(C) राज्य अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी के सिवाय । किसीयूरोपियन शक्ति के साथ संबंध नहीं रखने होंगे।
(D) यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो,वह दत्तक-ग्रहण कर सकता है।
Answer
यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो,वह दत्तक-ग्रहण कर सकता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्र भारत में डच वाणिज्यिक केंद्र नहीं था?
(A) मसुलिपटम
(B) करीकल
(C) हुगली
(D) बालासोर
Answer
हुगली
17 वीं शताब्दी में मुगल शासक वर्ग के संगठन के प्रसंगमें निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिएगए विकल्पों से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) सामासिक शाही वर्ग का एक पहलू प्रशासनिक सेवाओं केसदस्यों की छोटी सी संख्या का धीरे-धीरे प्रोन्नयन था। (B) ये सदस्य सामान्यत: खत्री और कायस्थ जातियों सेलिए गए
(C) कुछ ब्राह्मण भी इस शासक वर्ग में शामिल थे।
(D) उपर्युक्त सभी।
Answer
उपर्युक्त सभी।
निम्नलिखित स्थानों में से वर्ष 1906 में किस स्थान परप्रथम स्वदेशी डकैती या लूट हुई थी?
(A) मणिकतला
(B) रंगापुर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) मिदनापुर
Answer
रंगापुर
उस शासक का नाम बताइए, जिसे वर्ष 1875 में ‘भारीकुशासन’ के आरोप के कारण हटाया गया था
(A) गंगासिंह, बीकानेर
(B) भूपेंद्रनाथ सिंह, पटियाला
(C) कृष्णा राजा वाडियार, मैसूर
(D) मल्हार राव गायकवाड़ बड़ौदा
Answer
मल्हार राव गायकवाड़ बड़ौदा
कर्जन-किचनर का वर्ष 1904-05 का विवादनिम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
(C) पुलिस बल की सीधी भर्ती
(D) कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्वायत्तता
Answer
वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
“1857 का विद्रोह एक आंदोलन नहीं था……..ये कईआंदोलन थे।” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में सेकिसका था?
(A) एस.एन. सेन
(B) आर.सी. मजुमदार
(C) सी.ए. बेली
(D) इरिक स्टोक्स
Answer
सी.ए. बेली
“यह न भूलें कि निम्न वर्गों, उपेक्षितों, गरीबों,अशिक्षितों, मोची, सफाईकर्मी में भी आपकी भांतिरक्त और मांस है, वे आपके भाई हैं।” ये शब्द किसनेकहे थे?
(A) ज्योतिबा फूले
(B) महात्मा गांधी
(C) बी.आर. अंबेडकर
(D) स्वामी विवेकानन्द
Answer
स्वामी विवेकानन्द
मद्रास से प्रकाशित किए गए प्रथम अंग्रेजी सांध्यदैनिक समाचार-पत्र का नाम था
(A) द मद्रास मेल
(B) द मद्रास क्रॉनिकल
(C) द मद्रास हेराल्ड
(D) द मद्रास स्टेंडर्ड
Answer
द मद्रास मेल
वेवल योजना का ठोस परिणाम था
(A) संविधान सभा का गठन
(B) धीरे-धीरे भारत को पूर्ण स्वतंत्रता
(C) उत्तर-पश्चिम प्रांत में जनमत-संग्रह
(D) शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
Answer
शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
निम्नलिखित में से कौन-सा कांग्रेसी नेता भारतीय राष्ट्रीयकांग्रेस के किसी अधिवेशन का सभापति नहीं था?
(A) सुरेंद्र नाथ बैनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
Answer
बाल गंगाधर तिलक
‘कोल्ड वार’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसनेकिया था?
(A) विन्सटन चर्चिल
(B) बर्नार्ड बारुच
(C) मार्शल
(D) स्ट्रेशमैन
Answer
विन्सटन चर्चिल
धर्म सुधार आंदोलन का ‘मॉर्निंग स्टार’ किसे कहा जाता
(A) मार्टिन लूथर
(B) जॉन कैल्विन
(C) जिंग्ली
(D) जॉन विक्लिफ
Answer
जॉन विक्लिफ
उस अंग्रेज अधिकारी का नाम बताएं, जिसने चन्द्रागिरिके शासक से वर्ष 1639 में मद्रास को पट्टे पर लिया था
(A) सर टॉमस रो
(B) फ्रांसिस डे
(C) सर जॉर्ज ऑक्सिडन
(D) सर जॉन चाइल्ड
Answer
फ्रांसिस डे
भर्ती और चयन की विधि के मुद्दे पर विचार करने केलिए वर्ष 1974 में संघ लोक सेवा योगद्वारानिम्नलिखित में से कौन-सी समिति नियुक्त की गई थी?
(A) भगवती समिति
(B) डी.एस. कोठारी समिति
(C) ए.डी. गोरवाला समिति
(D) संथानम समिति
Answer
डी.एस. कोठारी समिति
उत्तर आधुनिकतावादियों में समय की विचारधारा कौनसी नहीं है?
(A) इतिहास की व्याख्या में इसका अध्ययन नहीं किया जाना चाहिए।
(B) यह इस सिद्धांत पर बल देता है कि घटनाओं कीव्याख्याओं का महत्त्व दिया जाना चाहिए।
(C) समय का संबंध अतीत से है।
(D) समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
Answer
समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
उत्तर आधुनिकतावादी ऐतिहासिक कारणता के संबंधों क्या विचार रखते हैं?
(A) इसकी खोज करना व्यर्थ है।

(B) यह इतिहासकार को सीमा में बांधता है।
(C) कार्यकारण संबंधों से अधिक आवश्यक व्याख्या है।
(D) इस संबंध में अनेक विचारधाराएं हैं।

Answer
इस संबंध में अनेक विचारधाराएं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top