UP PGT Previous Year Question Paper In Hindi
यूपी पीजीटी प्रीवियस ईयर पेपर – जो भी उम्मीदवार UP PGT की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UP PGT की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UP PGT Previous Year Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UP PGT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
किस मंगोल सेनापति ने अलाउद्दीन खिलजी कोहराया था?
(A) कदर(B) कुतलग ख्वाजा
(C) तरगी
(D) इकबालमंद
‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ का उल्लेख किसने सबसेपहले किया?
(A) तबकात-ए-नासिरी में(B) फुतुह-अस-सलातिन में
(C) किताबुर रेहला में
(D) खजाइन-उल-फुतुह में
समकालीन इतिहासकारों के द्वारा किस मुगल सम्राटको ‘मुजद्दिद’ की उपाधि दी गई थी?
(A) हुमायूं(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
भारत के मुस्लिम वास्तुकला में नौ नोकदार मेहराबोंका प्रयोग पहली बार कब किया गया था?
(A) सिकन्दर लोदी के भवनों में(B) शेरशाह के भवनों में
(C) नूरजहां के भवनों में
(D) शाहजहां के भवनों में
दीवान-ए-खालसा निम्नलिखित में से किस कार्य को देखने के लिए जिम्मेदार था?
(A) सतत कृषि भूमि(B) पुरस्कार के रूप में दी गई राजस्व मुक्त भूमि
(C) राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
(D) ऊसर भूमि
शाहजहां ने करतारपुर का युद्ध लड़ा था
(A) गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध(B) गुरु हरकिशन के विरुद्ध
C) गुरु हरराय के विरुद्ध
(D) गुरु तेग बहादुर के विरुद्ध
निम्नलिखित में से किसे ‘वरकारी’ सम्प्रदाय का संस्थापक माना जाता है?
(A) एकनाथ(B) तुकाराम
(C) नामदेव
(D) ज्ञानेश्वर
निम्नलिखित में से कौन-सा मुगल चित्रकार व्यंग्यचित्रकार था?
(A) बसावन(B) मनोहर
(C) मिस्किन
(D) अबुल हसन
तुलसीदास कौन-सी पुस्तक के रचयिता थे?
(A) कवितावली के(B) रामचरितमानस के
(C) गीतावली के
(D) इन सब के
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और गलतकथन को चिह्नित कीजिए
(A) बाबर के जीवनवृत्त में समकालीन कार्यों पर प्रकाशडाला गया(B) इसमें प्रकृति के प्रति बाबर की रुचि को प्रदर्शित कियागया है।
(C) इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोईजानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समयबिताया था।
(D) उसने अपने एवं समकालीन लोगों, उनकी अच्छी औरबुरी बातों पर प्रकाश डाला है।
अलाउद्दीन खिलजी के संबंध में निम्नलिखित में सेकौनसा कथन सही नहीं है?
(A) उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।(B) जियाउद्दीन बर्नी ने अलाउद्दीन की कराधान नीति कीआलोचना की थी।
(C) कोतवाल मलिक फखुरुद्दीन उसका वफादार था।
(D) उसके पुत्र कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने अपने आप को”खलीफा’ घोषित कर दिया था।
निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रथम अफगानसाम्राज्य के संबंध में यह टिप्पणी की थी कि “भारतमें सांविधिक राजतंत्र स्थापित करने का संयोग था,लेकिन अफगान अभिजात्य वर्ग में व्याप्त असंतोष केकारण यह संयोग टल गया।”
(A) के.ए. निजामी(B) पीटर जैकसन
(C) आर.पी. त्रिपाठी
(D) जॉन एफ. रिचर्ड्स
उस गवर्नर जनरल का नाम बताइए, जिसने नौकरशाहीका यूरोपीयकरण और ऊंचे पदों पर भारतीयों कोशामिल न करने की नीति अपनाई थी
(A) वारेन हेस्टिंग(B) कॉर्नवालिस
(C) वेल्सली
(D) डलहौजी
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान सहायक संधिका भाग नहीं है?
(A) राज्यों को अंग्रेज जनरल के कमान में अंग्रेज बल रखना होता था(B) राज्य को अन्य राज्य के साथ युद्ध करने या शांति करनेके लिए कंपनी की पूर्व अनुमति लेनी होगी।
(C) राज्य अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी के सिवाय । किसीयूरोपियन शक्ति के साथ संबंध नहीं रखने होंगे।
(D) यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो,वह दत्तक-ग्रहण कर सकता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्र भारत में डच वाणिज्यिक केंद्र नहीं था?
(A) मसुलिपटम(B) करीकल
(C) हुगली
(D) बालासोर
17 वीं शताब्दी में मुगल शासक वर्ग के संगठन के प्रसंगमें निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिएगए विकल्पों से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) सामासिक शाही वर्ग का एक पहलू प्रशासनिक सेवाओं केसदस्यों की छोटी सी संख्या का धीरे-धीरे प्रोन्नयन था। (B) ये सदस्य सामान्यत: खत्री और कायस्थ जातियों सेलिए गए(C) कुछ ब्राह्मण भी इस शासक वर्ग में शामिल थे।
(D) उपर्युक्त सभी।
निम्नलिखित स्थानों में से वर्ष 1906 में किस स्थान परप्रथम स्वदेशी डकैती या लूट हुई थी?
(A) मणिकतला(B) रंगापुर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) मिदनापुर
उस शासक का नाम बताइए, जिसे वर्ष 1875 में ‘भारीकुशासन’ के आरोप के कारण हटाया गया था
(A) गंगासिंह, बीकानेर(B) भूपेंद्रनाथ सिंह, पटियाला
(C) कृष्णा राजा वाडियार, मैसूर
(D) मल्हार राव गायकवाड़ बड़ौदा
कर्जन-किचनर का वर्ष 1904-05 का विवादनिम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) बंगाल का विभाजन(B) वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
(C) पुलिस बल की सीधी भर्ती
(D) कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्वायत्तता
“1857 का विद्रोह एक आंदोलन नहीं था……..ये कईआंदोलन थे।” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में सेकिसका था?
(A) एस.एन. सेन(B) आर.सी. मजुमदार
(C) सी.ए. बेली
(D) इरिक स्टोक्स
“यह न भूलें कि निम्न वर्गों, उपेक्षितों, गरीबों,अशिक्षितों, मोची, सफाईकर्मी में भी आपकी भांतिरक्त और मांस है, वे आपके भाई हैं।” ये शब्द किसनेकहे थे?
(A) ज्योतिबा फूले(B) महात्मा गांधी
(C) बी.आर. अंबेडकर
(D) स्वामी विवेकानन्द
मद्रास से प्रकाशित किए गए प्रथम अंग्रेजी सांध्यदैनिक समाचार-पत्र का नाम था
(A) द मद्रास मेल(B) द मद्रास क्रॉनिकल
(C) द मद्रास हेराल्ड
(D) द मद्रास स्टेंडर्ड
वेवल योजना का ठोस परिणाम था
(A) संविधान सभा का गठन(B) धीरे-धीरे भारत को पूर्ण स्वतंत्रता
(C) उत्तर-पश्चिम प्रांत में जनमत-संग्रह
(D) शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
निम्नलिखित में से कौन-सा कांग्रेसी नेता भारतीय राष्ट्रीयकांग्रेस के किसी अधिवेशन का सभापति नहीं था?
(A) सुरेंद्र नाथ बैनर्जी(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
‘कोल्ड वार’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसनेकिया था?
(A) विन्सटन चर्चिल(B) बर्नार्ड बारुच
(C) मार्शल
(D) स्ट्रेशमैन
धर्म सुधार आंदोलन का ‘मॉर्निंग स्टार’ किसे कहा जाता
(A) मार्टिन लूथर(B) जॉन कैल्विन
(C) जिंग्ली
(D) जॉन विक्लिफ
उस अंग्रेज अधिकारी का नाम बताएं, जिसने चन्द्रागिरिके शासक से वर्ष 1639 में मद्रास को पट्टे पर लिया था
(A) सर टॉमस रो(B) फ्रांसिस डे
(C) सर जॉर्ज ऑक्सिडन
(D) सर जॉन चाइल्ड
भर्ती और चयन की विधि के मुद्दे पर विचार करने केलिए वर्ष 1974 में संघ लोक सेवा योगद्वारानिम्नलिखित में से कौन-सी समिति नियुक्त की गई थी?
(A) भगवती समिति(B) डी.एस. कोठारी समिति
(C) ए.डी. गोरवाला समिति
(D) संथानम समिति
उत्तर आधुनिकतावादियों में समय की विचारधारा कौनसी नहीं है?
(A) इतिहास की व्याख्या में इसका अध्ययन नहीं किया जाना चाहिए।(B) यह इस सिद्धांत पर बल देता है कि घटनाओं कीव्याख्याओं का महत्त्व दिया जाना चाहिए।
(C) समय का संबंध अतीत से है।
(D) समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
उत्तर आधुनिकतावादी ऐतिहासिक कारणता के संबंधों क्या विचार रखते हैं?
(A) इसकी खोज करना व्यर्थ है।(B) यह इतिहासकार को सीमा में बांधता है।
(C) कार्यकारण संबंधों से अधिक आवश्यक व्याख्या है।
(D) इस संबंध में अनेक विचारधाराएं हैं।
Pages: 1 2