UP PGT History Mock Test in Hindi
यूपी पीजीटी इतिहास मॉक टेस्ट – UP PGT की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UP PGT History की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में up pgt mock test pgt history practice test UP PGT History Question Papers PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.. हमारी वेबसाइट पर UP PGT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
गांधी के नेतृत्व वाले किस आन्दोलन को “स्वस्फूर्तक्रान्ति” कहा गया है?
(A) चम्पारन आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
ब्रिटिश सरकार द्वारा सीमाशुल्क अवकाश की नीतिकिस दौरान अपनाई गई?
(A) 1858 से 1870
(B) 1870 से 1880
(C) 1882 से 1894
(D) 1898 से 1905
दादाभाई नौरोजी के अनुसार उन्नीसवीं शताब्दी उत्तरार्ध मेंधन-निष्क्रमण का सबसे अधिक चिन्ताजनक पक्ष था
(A) भारत से संचित सोने का स्थानान्तरण
(B) अप्रदत्त नियति
(C) शहरी सम्पत्ति का क्षय
(D) भारत में ब्रिटिश निवेश
प्रथम भारतीय रियासती राज्य, जिसने भारत संघ मेंविलय के लिए इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन पर हस्ताक्षरकिए
थे
(A) जयपुर
(B) पटियाला
(C) बीकानेर
(D) भोपाल
ऑल इण्डिया कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम अध्यक्षनिम्नलिखित में कौन से थे?
(A) अच्युत पटवर्धन
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) सम्पूर्णानन्द
1 नवम्बर, 1939 को कांग्रेस नेतृत्व वाले मन्त्रिमण्डल केत्यागपत्र को मुस्लिम लीग ने किस रूप में मनाया था?
(A) फुलफिलमेंट डे
(B) इमेसिपेशन डे
(C) डिलिवरेंस डे
(D) फ्रिडम डे
ऑल इण्डिया डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन के प्रथमअध्यक्ष कौन थे?
(A) बी.आर. अम्बेडकर
(B) शाहू महाराज
(C) ई.वी. रामस्वामी नाइकर
(D) एम.सी. राजा
दक्षिण अफ्रीका के नस्लवादी राज द्वारा पारित ‘संप्रेशनऑफ कम्युनिज्म एक्ट’ का उद्देश्य निम्नलिखित में सेक्या नहीं था?
(A) समस्त असहमतियों पर रोक लगाना।
(B) दक्षिण अफ्रीका की रंग-भेद वाले राज का समर्थन करनेके लिए पूंजीवादी देशों को तुष्ट करना।
(C) ‘काली’ और ‘गोरी’ आबादी को अलग-अलग करना।
(D) ‘काली’ आबादी पर सामाजिक प्रतिबन्ध लगाना।
Answer
दक्षिण अफ्रीका की रंग-भेद वाले राज का समर्थन करनेके लिए पूंजीवादी देशों को तुष्ट करना।
कांग्रेस ऑफ द पीपुल्स द्वारा “द फ्रीडम चार्टर”,निम्नलिखित में से किस वर्ष अंगीकृत किया गया था?
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1990
दक्षिण अफ्रीका में रंग-भेद विरोधी आन्दोलन कानेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(A) अफ्रीकन पीपुल्स पार्टी
(B) अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
(C) पीपुल्स यूनिटी फ्रंट
(D) नेशनल कांग्रेस ऑफ अफ्रीका
Answer
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
1947 में भारत और पाकिस्तान को विभाजित करनेवाली रेखा को चिह्नित करने का दायित्व किसकमीशन को सौंपा गया था?
(A) वेवल
(B) रेडक्लिफ
(C) एलेक्जेंडर
(D) मार्शल
निम्नलिखित में से विन्थ्य क्षेत्र में स्थित नवपाषाणयुगीन स्थल कौन-सा है?
(A) महगरा
(B) चिरांद
(C) बानगढ़
(D) खुन्ती
नेल्सन मंडेला के नेतृत्व वाली सरकार कोनिम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) गवर्नमेंट ऑफ द अफ्रीकन पीपुल
(B) गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी
(C) गवर्नमेंट ऑफ द ब्लैक पीपुल
(D) गवर्नमेंट ऑफ फ्री पीपुल
Answer
गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार लोकतान्त्रिक चुनावनिम्नलिखित में से किस वर्ष नेल्सन मंडेला ने जीता था?
(A) 1989
(B) 1991
(C) 1994
(D) 1996
निम्नलिखित में से किसने पहली बार टिप्पणी की थीकि कबीर ने अपनी भक्ति से आम लोगों में व्याप्तनिराशावाद को कम करने का प्रयास किया है?
(A) सावित्री चंद्रा
(B) युसूफ हुसैन
(C) जे.एन. फरकुहर
(D) रोमिला थापर
अबवाब से तात्पर्य है
(A) मुस्लिम प्राधिकारियों द्वारा दावाकृत भू-राजस्व
(B) राजस्व को ठेके पर देने की प्रणाली
(C) राजस्व अदा करने वाला राज्य
(D) सामंतों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त कानूनी प्रभार
Answer
सामंतों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त कानूनी प्रभार
निम्नलिखित में से किसने ‘मनोवैज्ञानिक इतिहास’ काउपयोग करते हुए यह सिद्ध किया था कि मुहम्मदबिनतुगलक ‘पागल’ नहीं था, जैसा कि पहली बारएल्फिस्टन ने कहा था?
(A) आगा मेंहदी हुसैन
(B) आर.सी. जौहरी
(C) ईश्वरी प्रसाद
(D) शफात अहमद खान
निम्ननांकित किस स्थल पर स्थित स्तूप अवशेषों सेअशोक की प्रस्तर पर उभृत-प्रतिमा प्राप्त हुई है जिसपर उनका नाम उत्कीर्ण है?
(A) सांची
(B) अमरावती
(C) देहर-कुठार
(D) कनगनहल्ली
मेगस्थनीज की ‘इण्डिका’ परवर्ती ग्रीक यात्रियों केविवरणों में सुरक्षित थी। निम्नलिखित ग्रीक यात्री विवरणोंमें से किसका विवरण ‘इण्डिका’ से सम्बद्ध नहीं है :
(a) टेसियस
(b) स्ट्रेबो
(c) एरियन
(d) प्लिनि
निम्नलिखित में से कौन-सा इतिहासकार सवल्टर्नअध्ययनों में अपने योगदान के लिए सुप्रसिद्ध है?
(A) सुमित सरकार
(B) बिपन चन्द्र
(C) रनजीत गुहा
(D) के.एन. पणिकर
सिविल अवज्ञा आन्दोलन के दौरान धरसाना नमकडिपो में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह के खिलाफ अंग्रेजों कीबर्बरतापूर्ण कार्रवाई के बारे में निम्नलिखित में से किसविदेशी पत्रकार ने रिपोर्ट लिखी थी?
(A) वेल्स मिल्लर
(B) सी.एफ. एण्ड्रज
(C) पाल्मर
(D) फिशर
निम्नलिखित साक्ष्यों में से कौन-सा रामगुप्त सम्बन्धीपरवर्ती साक्ष्य नहीं है?
(a) सोमेश्वर का मानसोल्लास
(b) हर्षचरित पर शंकराचार्य की टीका
(c) अबुल हसन अली का मजमत-उल तवारीख
(d) अमोघवर्ष का संजान ताम्रपत्र
Answer
सोमेश्वर का मानसोल्लास
निम्नलिखित आरोहण क्रम की प्रशासनिक संरचना में सेकिसका क्रम सही है?
(a) द्रोणमुख, स्थानीय, संग्रहण, कर्वतिक
(b) स्थानीय, कर्वतिक, द्रोणमुख, संग्रहण
(c) स्थानीय, द्रोणमुख, कर्वतिक, संग्रहण
(d) स्थानीय, द्रोणमुख, संग्रहण, कर्वतिक
Answer
स्थानीय, द्रोणमुख, कर्वतिक, संग्रहण
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) शिलालेख : सारनाथ
(b) लघु शिलालेख : बहापुर
(c) स्तम्भ लेख : रामपुरवा
(d) लघुस्तम्भ लेख : सांची
निम्नांकित प्राचीन साहित्यिक ग्रंथों में से किसमेंचित्रकला सम्बन्धित एक स्वतंत्र अध्याय है?
(a) पंचसिद्धान्तिका
(b) विष्णुधर्मोत्तर पुराण
(c) पंचतन्त्र
(d) नाट्यशास्त्र
Answer
विष्णुधर्मोत्तर पुराण
रुद्रमादेवी किस वंश की रानी थी, पहचानिये :
(a) बादामी के चालुक्य
(b) मदुरा के पाण्ड्य
(c) वारंगल के काकतीय
(d) वेंगी के पूर्वी चालुक्य
नाथमुनि ने आलवार कविताओं का संग्रह किस ग्रंथ मेंकिया है?
(a) पेरियपुराणम्
(b) तिरुमुरै
(c) नलयिर दिव्य प्रबंधन
(d) तिरुतोण्डल तिरुवन्तति
Answer
नलयिर दिव्य प्रबंधन
मुहम्मद तुगलक के शासन क्षेत्र के लिये ‘हिन्द एवं सिन्य’ शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) अब्दल मलिका इसामी
(c) इब्न बतूता
(d) याहिया बिन अहमद सिरहिंदी
निम्नलिखित में से चोल वंश का राजस्व अधिकारी कौन था?
(a) ऑलनायक
(b) शेरुन्दरम्
(c) वरित्प्पोतगक्क
(d) पेरुमक्कल
निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक सुधार अकबरद्वारा नहीं किया गया?
(a) विधवा विवाह को वैधता प्रदान करना
(b) विवाह का पंजीकरण
(c) सती-प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध
(d) खतना करने की आयु सीमा बारह वर्ष करना
Answer
सती-प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध
मुगल प्रशासनिक व्यवस्था में मीरबख्शी का क्या पद था?
(a) मुगल सेना का प्रमुख सेनाध्यक्ष
(b) शाही टकसाल का प्रभारी
(c) खजाने का प्रभारी मन्त्री
(d) प्रमुख वेतनाधिकारी
Answer
प्रमुख वेतनाधिकारी
किसके कथनानुसार मुगल हरम ‘सच्चरित्रता का मंडप’ था?
(a) निजामुद्दीन अहमद
(b) अबुल फजल
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहौरी
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) मुगलकालीन भारत में नील का उत्पादन दिल्ली एवं आगराप्रान्तों तक सीमित था।
(b) मदद-ए-माश अनुदानों को औरंगजेब ने वंशानुगत बना दिया।
(c) जहांगीर ने अलतमगा जागीरों के स्थानान्तरण की प्रथा आरम्भकी।
(d) काश्मीर में भू-राजस्व निर्धारण की जब्ती प्रणाली को लागूकिया गया।
Answer
मदद-ए-माश अनुदानों को औरंगजेब ने वंशानुगत बना दिया।
बेसिन सन्धि (1802) किस-किस के बीच हुई थी?
(a) इंगलिश और पेशवा बाजी राव II
(b) इंगलिश और टीपू सुल्तान
(c) इंगलिश और होल्कर
(d) इंगलिश और गायकवाड़
Answer
इंगलिश और पेशवा बाजी राव II
रॉबर्ट क्लाइव ने मुगल शासक से बंगाल, बिहार औरओडिशा की दीवानी किस वर्ष में स्वीकार की थी?
(a) 1761
(b) 1765
(c) 1778
(d) 1781
भारतीय इतिहास में अगस्त 8, 1942 का दिन किस लिएमहत्वपूर्ण है?
(a) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा सिंगापुर में इण्डियन नेशनल कांग्रेसकी स्थापना
(b) औपनिवेशिक राज्य के लिए क्रिप्स के प्रस्ताव
(c) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया असहयोग आन्दोलन
(d) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer
महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया भारत छोड़ो आन्दोलन
‘पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामकपुस्तक किसने लिखी?
(a) दादाभाई नारोजी
(b) आर.सी. दत्त
(c) चार्ल्स वुड
(d) एम.एन. रॉय
इण्डियन नेशनल (भारतीय राष्ट्रीय) कांग्रेस की प्रथममहिला अध्यक्ष कौन थीं?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) ऐनी बेसन्ट
(c) सुचेता कृपलानी
(d) मैडम कामा
ऐनी बेसन्ट द्वारा प्रारम्भ किया गया स्वराज शासनआन्दोलन का लक्ष्य क्या था?
(a) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(b) भारतीय जनता को शिक्षित करना
(c) भारत के लिए स्वशासन प्राप्त करना
(d) प्रशासन में ब्रिटिश एकाधिकार के विरुद्ध आन्दोलन करना
Answer
भारत के लिए स्वशासन प्राप्त करना
कौन-सा सही सुमेलित है :
(a) ‘करो या मरो’ – जवाहरलाल नेहरू
(b) ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध – महात्मा गांधी अधिकार है
‘ (c) “मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें – सुभाषचन्द्र बोसस्वतन्त्रता दूंगा”
(d) “अहिंसा के जरिए – बी.जी. तिलकस्वतन्त्रता हमारा लक्ष्यहोना चाहिए”
Answer
“मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें – सुभाषचन्द्र बोसस्वतन्त्रता दूंगा”
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) निम्न पुरापाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
(b) उच्च पुरापाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
(c) मध्यपाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
(d) नवपाषाण काल : खाद्य उत्पादन
Answer
मध्यपाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
राजा सुदास जिसके विषय में ऋग्वेद में वर्णन है किउसने दस राजाओं को पराजित किया, किस जन सेसम्बद्ध था?
(A) अनु
(B) द्रुह्यु
(C) त्रित्सु
(D) यदु
एशिया माइनर के बोगज कुई अभिलेख मेंनिम्नलिखित वैदिक देवताओं का उल्लेख है
(A) इन्द्र, वरुण, अग्नि एवं सूर्य
(B) इन्द्र, वरुण, मित्र एवं अग्नि
(C) इन्द्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य
(D) इन्द्र, मित्र, द्यौस एवं नासत्य
Answer
इन्द्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) शैलाश्रय : लंघनाज
(b) लघुपाषाण : महदहा
(c) बूचड़खाने से सम्बन्धित स्थल : लेखकिया
(d) प्रस्तर उपकरण बनाने की कार्यशाला : इसमपुर
Answer
प्रस्तर उपकरण बनाने की कार्यशाला : इसमपुर
निम्नलिखित में से किस संगम कवि ने नन्द वंश केशासकों के संचित धन का उल्लेख किया है?
(A) अव्वैयार
(B) मामूलनर
(C) परनर
(D) इलगो अडिंगल
किसने निम्न वक्तव्य दिया था-‘भगवापि खत्रियो अहम्पि खत्रियो’ (भगवान (बुद्ध) भीक्षत्रिय थे मैं भी क्षत्रिय हूं)?
(A) बिम्बिसार
(B) प्रसेनजित
(C) अजातशत्रु
(D) शिशुनाग
शैलेन्द्र नरेश श्री बालपुत्र द्वारा नालन्दा निर्मित एकविहार के लिए निम्नलिखित में से किस भारतीयशासक ने पांच ग्राम गांव दान में दिये थे?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) देवपाल
(D) भाष्करवर्मन्
निम्नलिखित में से किसने ‘धर्ममहाराज’ की उपाधिधारण की थी जिसका औचित्य उसके द्वारा अश्वमेघसहित अनेक वैदिक यज्ञों के सम्पादित करने से सिद्धहोता है?
(A) पुष्यमित्र
(B) सर्वतात
(C) समुद्रगुप्त
(D) प्रवरसेन प्रथम
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? (शासक) (उसके सिक्के पर प्रदर्शितआकृति)
(A) कुमारगुप्त प्रथम – चक्रपुरुष
(B) कनिष्क – अरदोक्षो
(C) अगथो क्लीज – बलराम
(D) क्षत्रप राजुवुल – पल्लस
Answer
कुमारगुप्त प्रथम – चक्रपुरुष
200 ई. पू. से 300 ई. के मध्य की अवधि की एकविशेषता विदेशी व्यापार की वृद्धि को प्रायः स्वीकारकिया जाता है। निम्न कारणों में कौन कारण उस वृद्धिमें सहायक नहीं हुआ था?
(A) भारत राजनीतिक दृष्टि से एक हो गया था
(B) मौर्य शासकों ने विभिन्न सड़कों का निर्माण करके औरसमान प्रशासकीय व्यवस्था लागू करके व्यापार कीउन्नति में सहायता दी थी।
(C) इण्डो-यूनानी शासकों ने पश्चिमी एशिया औरभूमध्यसागरीय देशों से घनिष्ट सम्पर्क स्थापित करने मेंसहयोग दिया था।
(D) शक, पलव एवं कुषाण शासकों ने मध्य एशिया केदेशों से घनिष्ट सम्पर्क स्थापित करने में सहयोग दिया था।
Answer
भारत राजनीतिक दृष्टि से एक हो गया था
इस पोस्ट में UP PGT History Online Test Series 2022 UP PGT History Free Online Mock Test UP PGT-TGT history mock test up pgt history mock test in hindi PGT History Mock Test in Hindi UP PGT History Previous Year Question Paper pgt history online test in hindi यूपी पीजीटी इतिहास ऑनलान क्विज मॉक टेस्ट सीरीज history practice set for TGT PGT up pgt history notes in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.