1835 में एलफिंस्टन इंस्ट्यूिट, बम्बई में नियुक्त होनेवाला भारत का पहला प्रोफेसर निम्न में से कौन था?
(a) दादोबा पांडुरंग तरखड़कर(b) बाल गंगाधर जांभेकर
(c) परशुराम बलवंत गोडबोले
(d) सदाशिव काशीनाथ छतरे
औरंगजेब के पोते शाहज़ादा मोईज्जुद्दीन जहांदार शाह केलिए मिर्जा मुहम्मद द्वारा लिखित पुस्तक तुहफतुल हिंदकी विषय-वस्तु क्या है?
(a) संगीत(b) एक सूफी रचना
(c) पाक शास्त्र
(d) पेड़-पौधों और जीव जगत
ग्राम समुदाय के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सहीनहीं है?
(a) दक्षिण भारत का बुकानन का सर्वेक्षण ‘भारतीय ग्रामसमुदाय’ से संबंधित सिद्धांतों का आधार बना।(b) बी.एच.बेडेन-पावेल ने ‘ग्राम समुदाय’ को एक मूल स्वामीके उत्तराधिकारियों द्वारा अपनी संपत्ति के संचालन कीअभिव्यक्ति के रूप में देखा।
(c) डब्ल्यू.एच.वाइजर का विचार था कि ग्राम सेवक औरकारीगर गांवों से जुड़े थे।
(d) हिरोशी फुकाजावा ने पाया कि ग्रामीण और सेवकव्यक्तियों की अपेक्षा पूरे गांव से बंधे हुए थे।
1884-88 में एक बाईस वर्षीय हिंदू महिला को उसका पतिबंबई हाई कोर्ट में ले गया। उस केस का नाम क्या था?
(a) रूक्मिणी- माधवजी केस(b) रूक्माबाई – दादाजी केस
(c) रूक्माबाई – बाबाजी केस
(d) रमाबाई – केशवजी केस
1878 का द. वर्नाकुलर प्रेस IX 14 मार्च को पारित हुआऔर मद्रास को छोड़ कर बाकी सभी प्रांतों में लागू होगया क्योंकि
(a) मद्रास के स्थानीय बाशिंदे ब्रिटिश समर्थक थे।(b) उस समय मद्रास से सिर्फ अंग्रेजी अखबार प्रकाशित होरहे थे।
(c) अभी वहाँ भारतीय भाषाओं का प्रेस मजबूत नहीं हुआ था।
(d) मद्रास में अधिकतर भाषाई छापाखानों की मिल्कियतअंग्रेजों के पास थी।
हमारी समझ राजा (राजा राम मोहन राय) के कार्यों कासबसे महत्वपूर्ण मूल्य भारत में मध्य कालीन शक्तियों केविरूद्ध उनके संघर्ष में निहित था और यही कारण है किहम उनके लिए वर्तमान भारत के पुनर्जागरण का जनकहोने के सम्मान का दावा करते हैं।”-ये पंक्तियाँ किसनेलिखी हैं?
(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी(b) द्वारकानाथ टैगोर
(c) अरबिंदो घोष
(d) बिपिन चंद्र पाल
ताराबाई शिंदे की प्रसिद्ध पुस्तक ‘स्त्री-पुरूष तुलना किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1880(b) 1883
(c) 1882
(d) 1885
रावलपिंडी में महिलाओं के लिए पहले विद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) फर. 1856(b) जून 1856
(c) दिसं. 1856
(d) अग. 1856
निम्नलिखित में से किसने ‘द लेक ऑफ पाम्स’ नामकउपन्यास लिखा था और अंग्रेजी में रचित जिनकेरामायण
और महाभारत ने इंडो-एंगलियन साहित्य में उन्हें स्थायी जगह दिलाई?
(a) रोमेश चंद्र दत्तऔर महाभारत ने इंडो-एंगलियन साहित्य में उन्हें स्थायी जगह दिलाई?
(b) माइकेल मधुसूदन दत्त
(c) अरू दत्त
(d) रजनी पाम दत्त
इंडियन नेशनल सोशल कांफ्रेस और इंडियन नेशनल कांग्रेसने किस वर्ष अपना अधिवेशन अलग-अलग किया?
(a) 1894(b) 1895
(c) 1896
(d) 1901
“कोई सरकार तब तक सेवा का उपकरण है, जब तकवह लोगों की इच्छा और सहमति पर आधारित है। जबवह जनता को जबर्दस्ती झुकाने का प्रयास करती है, तबवह दमन का औजार बन जाती है। इसलिए जिस समयजनता में उस आतंक का भय समाप्त हो जाता हैचाहेवह कानून का हो या अस्त्र-शस्त्रों का, तब वह दमन भीसमाप्त हो जाता है।”- यह कथन किसका है?
(a) बी.जी. तिलक(b) डॉ. एनी बेसेंट
(c) महात्मा गांधी
(d) एम.एन.राय
निम्नलिखित में से किसने 1908 में अमेरिका में पहलानियमित प्रचार पत्र ‘द फ्री हिंदुस्तान’ निकालना शुरू किया?
(a) सरदार सिंह राणा(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(c) तारकनाथ दास
(d) मैडम कामा
लाला लाजपत राय और अजित सिंह को किस वर्ष देशनिकाला दिया गया था?
(a) 1907(b) 1908
(c) 1909
(d) 1910
स्वामी श्रद्धानंद ने हरिद्वार में गुरूकुल कांगड़ी कीस्थापना कब की थी?
(a) 1902(b) 1904
(c) 1906
(d) 1908
निम्न में से किसने इंडियन नेशनल कांग्रेस के आविर्भावके संबंध में ‘सेफ्टी वॉल्व का सिद्धांत’ स्वीकार किया था?
(a) लाला लाजपत राय(b) सी.एफ. एंड्यूज और गिरिजा मुखर्जी
(c) आर.पाम दत्त
(d) एम.एस. गोलवलकर
किस राष्ट्रीय नेता ने 1929 में कहा था कि कांग्रेस कोई श्रमिक संगठन नहीं बल्कि ‘हर तरह के लोगों का एकबड़ा समूह है’ ?
(a) एन.एम.जोशी(b) एम.एन.राय
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाषचंद्र बोस
1922 में मुल्शी डैम सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था
(a) एम.के.गांधी(b) एन.सी. केलकर
(c) पी.एम.बापट
(d) विनोबा भावे
निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी के आरंभिककाल में उन पर कोई प्रभाव नहीं डाला?
(a) रायचंद्र मेहता(b) जॉन स्टुअर्ट मिल
(c) जॉन रस्किन
(d) लियो टाल्सटॉय
निम्न में से ‘बांबे क्रानिकल’ का संपादक कौन था, जिसेदेश निकाला दिया गया?
(a) स्टेनली रीड फ्रेजर(b) बेंजमिन गाय होर्निमैन
(c) एस.के. रेडक्लिफ
(d) सी.एफ.एंड्रयूनज
अभी पिछले कुछ समय पहले कहाँ पर एक अश्मीकृतशिशु-कपाल प्राप्त हुआ है?
(a) बोरी(b) हथनोरा
(c) लखनिया
(d) ओदै
किस संवैधानिक सुधार द्वारा प्रांतीय स्तर पर द्वैध शासनकी शुरूआत हुई?
(a) मोले-मिंटो सुधार (1909)(b) माटेस्क्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (1919)
(c) साइमन कमीशन की रिपोर्ट (1927)
(d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935)
प्रधान मंत्री नेहरू द्वारा राज्य पुनर्गठन आयोग कीस्थापना कब की गई थी?
(a) 1948(b) 1951
(c) 1953
(d) 1955
किस भारतीय क्रांतिकारी ने 1943 में विदेश मेंआई.एन.ए. की कमान सुभाष चंद्र बोस को सौपी?
(a) कैप्टेन मोहन सिंह(b) सरदार प्रीतम सिंह
(c) कैप्टेन शाहनवाज खान
(d) रासबिहारी बोस
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) राखीगढ़ी – मध्य शहर(b) हड़प्पा – शवाधान-एच
(c) मोहनजो-दड़ो – शवाधान आर -37
(d) कालीबंगा – पुरुष और स्त्री का युग्म शवाधान
.
भारत में प्राचीनतम चूल्हे का पुरातात्त्विक अवशेष मिला
(a) बिला सुरगाम से(b) हुंगी से
(c) भीमबैठका से
(d) महगरा से
इस पोस्ट में आपको up pgt history question paper pdf download up pgt history question paper pgt history question paper pdf in hindi UP PGT History Model Paper UP TGT PGT Previous Year Paper with Solutions यूपी पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र यूपी पीजीटी इतिहास परीक्षा का पेपर PGT Itihas Solved Question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.