[su_accordion] भारत ने किस राष्ट्र से कृषि क्षेत्र में विकास के लिए हरितक्रांति की प्रौद्योगिकी प्राप्त की? [/su_accordion]
(a) जी डी आर
(b) यू. एस. एस. आर
(c) यू के
(d) यू. एस. ए
[su_spoiler title=”Answer”]यू. एस. ए [/su_spoiler]
[su_accordion] महायुद्ध में भारत का सहयोग सुनिश्चित करने के लिएनिम्न में से किस वायसराय ने ‘ऑगस्ट ऑफर’ प्रस्तुतकिया था? [/su_accordion]
(a) लॉर्ड वेवल
(b) लॉर्ड हार्डिग्स
(c) लॉर्ड लिनलिथगो
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
[su_spoiler title=”Answer”] लॉर्ड लिनलिथगो [/su_spoiler]
[su_accordion] ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुईथी? [/su_accordion]
(a) 1918
b) 1920
(c) 1924
(d) 1926
[su_spoiler title=”Answer”]1920 [/su_spoiler]
[su_accordion] इतिहास लेखन के समय इतिहासकार की जवाबदेही केसंदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) इतिहासकार की मूल नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वहवस्तुनिष्ठ सत्य बताए।
(b) इतिहासकार की निष्ठा उस प्रयोजन के प्रति होनी चाहिए,जिसकी वह वकालत कर रहा है।
(c) ऐतिहासिक तथ्यों के लिए इतिहासकार न सिर्फ जीवितलोगों के प्रति जवाबदेह है, बल्कि मृत लोगों के प्रति भीहै।
(d) इतिहासकार को ऐतिहासिक तथ्यों में तोड़-मरोड़ नहींकरनी चाहिए।
[su_spoiler title=”Answer”]इतिहासकार की निष्ठा उस प्रयोजन के प्रति होनी चाहिए,जिसकी वह वकालत कर रहा है। [/su_spoiler]
[su_accordion] ‘इतिहास वर्तमान और अतीत के बीच होने वालाअंतहीन संवाद है’- यह उक्ति किसकी है? [/su_accordion]
(a) लॉर्ड एक्टन
(b) लियोपोल्ड वॉन रांके
(c) इ.एच. कार
(d) जी.आर. एल्टन
[su_spoiler title=”Answer”] इ.एच. कार [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्न में से कौन प्रबोधन काल का दार्शनिक नहीं है? [/su_accordion]
(a) डेनिस दीदेरो
(b) रूसो
(c) डेविस ह्यूम
(d) हर्बटै स्पेंसर
[su_spoiler title=”Answer”] हर्बटै स्पेंसर [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्न कथनों में से कौन पुनर्जागरण की विशेषता नहींहै? [/su_accordion]
(a) एक साहित्यिक विधा के रूप में धर्म निरपेक्ष आत्मक थालेखन का आरंभ।
(b) देसी भाषाओं में धर्मग्रंथों के अनुवाद ने समाज में धर्मनिरपेक्षता की प्रक्रिया तेज की।
(c) पुनर्जागरण ने मानवीय विषयों में चर्च के प्रभुत्व कोबढ़ाया।
(d) इसका टिकाऊ पाठ यह था कि ज्ञान की तलाश मनुष्य केलिए है और वह सिर्फ अधिकार नहीं, कर्तव्य भी है।
[su_spoiler title=”Answer”]पुनर्जागरण ने मानवीय विषयों में चर्च के प्रभुत्व कोबढ़ाया। [/su_spoiler]
[su_accordion] 1791-92 में ‘राइट्स ऑफ मैन’ नामक पुस्तक किसनेलिखी? [/su_accordion]
(a) बर्नार्ड शॉ
(b) जॉन रस्किन
(c) थॉमस पेन
(d) सिडनी वेब
[su_spoiler title=”Answer”]थॉमस पेन [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ पर सबसे पहले | चित्रितधूसर मृद्धाण्ड (पी.जी.डब्लू) का प्रमाण मिला था? [/su_accordion]
(a) अहिच्छत्र
(b) अत्रजिखेड़ा
(c) हस्तिनापुर
(d) श्रावस्ती
[su_spoiler title=”Answer”]अहिच्छत्र [/su_spoiler]
[su_accordion] हड़प्पा सभ्यता की अधिकांश मुहरें निम्नलिखित से बनीहुई हैं [/su_accordion]
(a) चर्ट
(b) तांबा
(c) काचली मिट्टी
(d) सेलखड़ी
[su_spoiler title=”Answer”]सेलखड़ी [/su_spoiler]
[su_accordion] आन्ध्र प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक स्थल अमरावती कोनिम्न नाम से जाना जाता थाः [/su_accordion]
(a) चन्द्रवरम
(b) धरणीकोट
(c) धुलीकट्टा
(d) एलेश्वरम्
[su_spoiler title=”Answer”] धरणीकोट [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [/su_accordion]
(a) शिहाबुद्दीन सुहरावदी – अवारिफ उल मआरिफ
(b) अल-हुजवेरी – अश्फ-उफ महजूब
(c) इब्न अल-अरबी – फुसुस-अल हिकाम
(d) अल गज़ाली – तहज़ीब-अल अखलाक
[su_spoiler title=”Answer”] अल गज़ाली – तहज़ीब-अल अखलाक [/su_spoiler]
[su_accordion] कश्मीर के निम्नलिखित शासकों में से किसने अपनेराज्य को प्रलयंकारी बाढ़ से बचाने के लिये वितस्तानदी पर बाँध बनवाया था? [/su_accordion]
(a) अवन्तिवर्मन्
(b) दिद्दा
(c) हर्ष
(d) ललितादित्य मुक्तापीड़
[su_spoiler title=”Answer”]अवन्तिवर्मन् [/su_spoiler]
[su_accordion] दिलवाड़ा का विमल मन्दिर निम्नलिखित में एक कोसमर्पित है: [/su_accordion]
(a) आदिनाथ
(b) बाहुबली
(c) नेमनाथ
(d) पार्श्वनाथ
[su_spoiler title=”Answer”] आदिनाथ [/su_spoiler]
[su_accordion] सैयद और लोदी वास्तु-शिल्प के संबंध में निम्न में सेकौन सा कथन सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) ख़ाने जहां मकबूल के मकबरे ने सैयद और लोदी शासकों को अष्टभुजीय मकबरों के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
(b) सिकंदर के मकबरे में,भीतरी और बाहरी कवच के बीचछोड़ी गई जगह, दोहरे मकबरों के निर्माण की शैली केआरंभ की सूचक
(c) सैयद और लोदी शासकों ने वर्गाकार योजना वाला कोईमकबरा नहीं बनवाया।
(d) सासाराम स्थित सूर परिवार के सभी मकबरे अष्टभुजीय हैं।
[su_spoiler title=”Answer”] सैयद और लोदी शासकों ने वर्गाकार योजना वाला कोईमकबरा नहीं बनवाया। [/su_spoiler]
[su_accordion] “मैं और अन्य कोई नहीं।” “आप क्या हैं जो मैं नहीं हूँऔर आप क्या नहीं थे जो मैं नहीं रहा।”उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किस समूह/सुल्तान केद्वारा व्यक्त किया गया था? [/su_accordion]
(a) तुर्कान-ए-चिहलगानी
(b) रूक्नुद्दीन फिरोज़
(c) सुल्तान रज़िया
(d) आरामशाह
[su_spoiler title=”Answer”] तुर्कान-ए-चिहलगानी [/su_spoiler]
[su_accordion] ‘सूहा भट्ट ने सुल्तान पर इतना दबाव बनाया कि उसकीसलाह पर सुल्तान ने सभी ब्राह्मणों और शिक्षित हिंदुओंको आदेश दिया कि उन्हें मुसलमान बन जाना चहिएऔर जो इस्लाम नहीं कबूल करना चाहते उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए।’उपर्युक्त कथन में फरिश्ता ने किस सुल्तान के बारे में यहजिक्र किया है? [/su_accordion]
(a) कश्मीर का सुल्तान सिकंदर
(b) जैनुल आबिदीन
(c) फीरोज शाह तुगलक
(d) सुल्तान हुसैन शाह शर्की
[su_spoiler title=”Answer”]कश्मीर का सुल्तान सिकंदर [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) उदयपुर के पिछोला झील का उत्खनन मेवाड़ पर लाखाके शासनकाल (1382-1421) के दौरान किया गया। (b) मोकल (1421-33) ने चित्तौड़ में समिधेश्वर मंदिर कीमरम्मत कराई
(c) राणा कुंभा (1433-68) ने सिंचाई के उद्देश्य से अनेकझीले बनवाई तथा जल संग्रह के लिए कुंड तथा बावड़ियांखुदवाई।
(d) राणा उदा (1468-73) ने उदयपुर में उदयसागर झीलका निर्माण कराया।
[su_spoiler title=”Answer”]राणा उदा (1468-73) ने उदयपुर में उदयसागर झीलका निर्माण कराया। [/su_spoiler]
[su_accordion] “जैसे तेज हवाएँ पेड़ों को बर्बाद कर देती हैं औरटिड्डियों के दल शाली की फसल को तहस नहस करदेती हैं, उसी तरह यवनों ने कश्मीरी परंपराओं को नष्टकर दिया ….. कश्मीर राज्य म्लेच्छों के दुष्टतापूर्ण व्यवहारसे ग्रस्त हैं कश्मीर के बारे में उपर्युक्त कथन किस कश्मीरीइतिहासकार का है? [/su_accordion]
(a) कल्हण
(b) जोनराज
(c) श्रीवर
(d) भट्टावतार
[su_spoiler title=”Answer”] जोनराज [/su_spoiler]
[su_accordion] 1679 में औरंगजेब द्वारा जजिया पुनः लागू किया गया।औरंगजेब द्वारा दुबारा जजिया लागू करने के बारे मेंसतीश चंद्र का क्या तर्क है? [/su_accordion]
(a) हिंदुओं के विरोध और शासकों के लालच की वजह सेजजिया लगाया गया
(b) औरंगजेब ने जजिया इसलिए लगाया था ताकि गैरमुसलमानोंको इस्लाम कबूल करने के लिए बाध्य कियाजा सके
(c) जजिया का आरोपण गहराते हुए राजनीतिक संकट कासूचक था, विशेष कर दक्कन में बिगड़ते हुए हालात कीवजह से
(d) जजिया राजकोष पर बढ़ते हुए दबाव को कम करने काएक उपाय था।
[su_spoiler title=”Answer”] जजिया का आरोपण गहराते हुए राजनीतिक संकट कासूचक था, विशेष कर दक्कन में बिगड़ते हुए हालात कीवजह से [/su_spoiler]
[su_accordion]. माहदवियों ने नवाचारों (बिदा) से ऐतिहासिक इस्लाम कीशुद्धि पर जोर दिया। निम्नलिखित में से विद्वानों का कौनसा विचार सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) मोहम्मद यासीन ने इसे ‘सरल हृदय वालों का निम्नवर्गीयविद्रोह’ कहा है।
(b) के.ए.निज़ामी ने माहदवी आंदोलन को ‘निचले समुदाय केसंकट और हुल्लड़’ के रूप में देखा।
(c) डैरी मैक्लीन का तर्क था कि शुरूआती माहदवी शांतिऔर नम्रता रखना चाहते थे, बाद वालों ने लगभगहठधर्मिता वाला रूख अख्तियार कर लिया।
(d) ए.एस.बी. अंसारी ने माहदवियों की तुलना ‘तलवार धर्मवालों’ और ‘इस्लामी हत्यारों’ से की।
[su_spoiler title=”Answer”] डैरी मैक्लीन का तर्क था कि शुरूआती माहदवी शांतिऔर नम्रता रखना चाहते थे, बाद वालों ने लगभगहठधर्मिता वाला रूख अख्तियार कर लिया। [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है? मुद्रा प्रकार [/su_accordion]
(a) सिक्का – ताजा मुद्रित रूपया
(b) चलनी – पिछले वर्षों में मुद्रित सिक्के
(c) खज़ाना – पूर्व शासकों के समय से प्रचलित सिक्के
(d) पेठ – वह सिक्का जिसके प्रत्यक्ष मूल्य सेउसका वास्तविक वजन कम हो
[su_spoiler title=”Answer”]पेठ – वह सिक्का जिसके प्रत्यक्ष मूल्य सेउसका वास्तविक वजन कम हो [/su_spoiler]
[su_accordion]. चित्र कला के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एककथन सही नहीं है। [/su_accordion]
(a) मुगल सम्राट हुमायूँ 1555 में ईरान से प्रमुख चित्रकारोंअब्दुसमसद और मीर सैयद अली को लाया।
(b) अकबर ने एक विशाल चित्रशाला की स्थापना की जिसमें1560 के दशक में हमज़ानामा को चित्रित किया गया।
(c) जहाँगीर के काल में चित्रकला में यूरोप के प्रभाव कोअस्वीकार किया गया।
(d) 18वीं शताब्दी में, विशेषकर कृष्ण लीलाओं को प्रदर्शितकरने वाली क्षेत्रीय चित्रकलाएँ अस्तित्व में आयीं।
[su_spoiler title=”Answer”] जहाँगीर के काल में चित्रकला में यूरोप के प्रभाव कोअस्वीकार किया गया। [/su_spoiler]
[su_accordion] निम्नलिखित में से किस यूरोपीय यात्री ने यह टिप्पणीकी थी कि ‘भारत में शिक्षा की कोई व्यवस्था (धार्मिकशिक्षा के लिए मदरसों को छोड़ कर) नहीं है, जहां पश्चिमके विज्ञान के अध्ययन को व्यवस्थित ढंग से पढ़ा जासके। इसलिए यहां पश्चिमी विज्ञान तथा दर्शन मेंअभिरूचि किसी व्यक्ति विशेष के साथ ही पैदा होती है,और उसी के साथ समाप्त हो जाती है।’? [/su_accordion]
(a) फादर मांसरेट
(b) बर्नियर
(c) टेवर्नियर
(d) मानुक्की
[su_spoiler title=”Answer”]बर्नियर [/su_spoiler]
[su_accordion] मध्यकालीन स्मारकों के निर्माण में प्रयुक्त लगभग हरपत्थर पर बड़े पैमाने पर चिह्न, प्रतीक और यहां तक किव्यक्तियों के नाम तक उत्कीर्णित हैं। इन चिह्नों और प्रतीकों के पीछे कुछ उद्देश्य थे। उनउत्कीर्ण अभिलेखों के उद्देश्य के संबंध में निम्न में सेकौन सा उद्देश्य सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) निर्माणकर्ता की पहचान बताना ।
(b) उत्कीर्णित चिह्न निर्माणकर्ता के लिए विशिष्ट होना चाहिए।
(c) वे चिह्न पत्थरों के आपूर्तिकर्ता और कारीगर डालते थे।
(d) किसी भवन तथा भवन निर्माता की पहचान के लिए वेचिह्न डाले जाते थे।
[su_spoiler title=”Answer”]किसी भवन तथा भवन निर्माता की पहचान के लिए वेचिह्न डाले जाते थे। [/su_spoiler]