UP PGT History Exam Paper In Hindi

[su_accordion] सुल्तान ने आदेश दिया, “वह जो भी पैदा करते हैं……. उसकी नपाई प्रति बिसवा पैदा हुई फसल के हिसाब सेकी जानी चाहिए, और सबको बिना किसी भेदभाव केउसका आधा जमा करना चाहिए।” उपरोक्त कथन में किस सुल्तान ने जमीन की नपाई कोफसल के मूल्यांकन का आधार बनाया? [/su_accordion]
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खलजी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
[su_spoiler title=”Answer”] अलाउद्दीन खलजी [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) अकबर ने अपने साम्राज्य को बाहर प्रादेशिक इकाइयों मेंविभाजित कर दिया गया था। इन्हें सूबा कहा जाता था।
(b) एक सूबा कई सरकारों में विभाजित होता था।
(c) एक सरकार को परगनों में विभाजित किया जाता था।
(d) एक परगने को शिक में विभाजित किया जाता था।
[su_spoiler title=”Answer”] एक परगने को शिक में विभाजित किया जाता था। [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित में से लेखक और स्त्रोतका कौन सा जोड़ानहीं है? लेखक स्त्रोत [/su_accordion]
(a) निजामुद्दीन अहमद – तबकात-ए-अकबरी
(b) मुहम्मद काज़िम – मुंतखब-उल- लुबाब
(c) अब्दुल हमीद लाहौरी – पादशाहनामा
(d) केवल राम – तजकीरत-उल उमरा
[su_spoiler title=”Answer”]मुहम्मद काज़िम – मुंतखब-उल- लुबाब [/su_spoiler]

[su_accordion] . निम्नलिखित में से किन सूफी संतों ने कादिरी सिलसिलेको पंजाब तथा सिंध में लोकप्रिय बनाया? [/su_accordion]
(a) शेख मुहम्मद अल-हुसैनी तथा शेख अब्दुल कादिर
(b) शेख वजहउद्दीन अहमद तथा शेख मुहम्मद गौस
(c) शेख अब्दुल्लाह तथा शेख काजिन
(d) शेख फूल तथा शेख बुरहानुद्दीन
[su_spoiler title=”Answer”]शेख मुहम्मद अल-हुसैनी तथा शेख अब्दुल कादिर [/su_spoiler]

[su_accordion] . निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) भेजी हुई रकम के भुगतान के लिए सर्राफों (मनी चेंजरों) कोहुन्डी जारी करने में विशेषज्ञता प्राप्त थी।
(b) हुन्डी एक विक्रेय दस्तावेज था जिसका सामान्यत: थोड़ी छूटदेकर हस्तांतरण हो जाता था।
(c) एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए बनाए गए बिलों केलिएभेजी गई रकम के भुगतान अथवा ऋण हेतु विनिमय की एक’ __ ही दर निर्धारित की जाती थी।
(d) हुन्डी में यह स्वत: ही स्पष्ट होता था कि वह तत्काल हीदेय है अथवा हुन्डी ग्राहक को प्रस्तुत करने के पश्चात् एकनिश्चित अवधि की समाप्ति पर देय है।
[su_spoiler title=”Answer”]एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए बनाए गए बिलों केलिएभेजी गई रकम के भुगतान अथवा ऋण हेतु विनिमय की एक’ __ ही दर निर्धारित की जाती थी। [/su_spoiler]

[su_accordion] मुगलों के समय में भवन निर्माण की तकनीक में एक जोनवीनता आई वह थी पूर्व-निर्मित लकड़ी के ढाँचों काइस्तेमाल। इन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक ले जानेयोग्य घरों को सत्रहवीं सदी में बंगला कहा जाता था, जिससे बाद में आंग्ल-भारतीय भाषाओं में ‘बंगलो’ नामचलन में आया। इस नई तकनीक का श्रेय किस मुगलबादशाह को जाता है? [/su_accordion]
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
[su_spoiler title=”Answer”]अकबर [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) फारसी सिर्फ मुगल साम्राज्य तथा दिल्ली सल्तनत में हीउच्च प्रशासन की भाषा नहीं थी, बल्कि वह राजपूत राज्योंके दरबारों तक भी फैली हुई थी।
(b) सिराजुद्दीन अली आरजू ने यह विचार प्रतिस्थापित किया किफारसी और हिन्दी में कुछ बुनियादी समानताएँ थीं
(c) 153940 में लिखित अपनी किताब बहार-ए-अजम मेंटेकचंद बहार ने ऐसे कवियों और गद्यात्मक रचनाओं केउद्धरण दिए हैं।
(d) फारसी के हिन्दी की स्थानीय बोलियों के संपर्क में आने सेनई भाषा उर्दू अस्तित्व में आई।
[su_spoiler title=”Answer”]153940 में लिखित अपनी किताब बहार-ए-अजम मेंटेकचंद बहार ने ऐसे कवियों और गद्यात्मक रचनाओं केउद्धरण दिए हैं। [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्न में से किसने अजमेर में ‘सरस्वती मंदिर’ नामकशिक्षण संस्था की स्थापना की? [/su_accordion]
(a) वाक्पतिराज
(b) दुर्लभराज
(c) विग्रहराज
(d) पृथ्वीराज
[su_spoiler title=”Answer”] विग्रहराज [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्न में से कौन सा मंदिर ईंटो से निर्मित है? [/su_accordion]
(a) खजुराहों का लक्ष्मण मंदिर
(b) सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर
(c) भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर
(d) कश्मीर का मार्तण्ड मंदिर
[su_spoiler title=”Answer”]सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्न में से कौन मुद्रा से संबंधित शब्द है? [/su_accordion]
(a) निवर्तन
(b) मर्तुर
(c) द्रम्म
(d) गोचर्म
[su_spoiler title=”Answer”]द्रम्म [/su_spoiler]

[su_accordion] चोल काल के उत्तरमेरूर सभा के निर्वाचन के संदर्भ मेंनिम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) ग्राम 30 उपखंडों (वार्ड) में बंटा हुआ था।
(b) प्रत्येक उपखंड से दो प्रतिनिधि चुने जाते थे।
(c) उम्मीदवारों की उम्र 35 से 70 वर्ष के बीच होती थी।
(d) उनके पास कुछ शैक्षिक योग्यता और अचल संपत्ति काहोना अनिवार्य था।
[su_spoiler title=”Answer”] प्रत्येक उपखंड से दो प्रतिनिधि चुने जाते थे। [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित मूर्तियों में से कौन पल्लव काल कीविशेषता है? [/su_accordion]
(a) सोमस्कंद
(b) गणेश
(c) नटराज
(d) अनंतशयन
[su_spoiler title=”Answer”] सोमस्कंद [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्न में से कौन तुर्कान-ए-चिहलगानी के साथ जुड़ाहुआ नहीं था? [/su_accordion]
(a) बहाउद्दीन तुगरिल
(b) कुतलग खान
(c) इमादुद्दीन रेहान
(d) बलबन
[su_spoiler title=”Answer”]इमादुद्दीन रेहान [/su_spoiler]

[su_accordion] शेख बहाउद्दीन जकरिया किस संप्रदाय से संबंधित थे? [/su_accordion]
(a) सुहरावर्दी सिलसिला
(b) ऋषि सिलसिला
(c) चिश्ती सिलसिला
(d) फिरदौसी सिलसिला
[su_spoiler title=”Answer”] सुहरावर्दी सिलसिला [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित में से किस सूफी ने लल्ल देद को अपनाआध्यात्मिक गुरू स्वीकार किया था? [/su_accordion]
(a) शेख नूर-अल दीन
(b) सैय्यद शैफ – अल दीन
(c) मीर सैय्यद अली हमदानी
(d) मीर सैय्यद मुहम्मद हमदानी
[su_spoiler title=”Answer”]शेख नूर-अल दीन [/su_spoiler]

[su_accordion] चचनामा और बाबरनामा क्रमशः किस भाषा में लिखेगए थेः [/su_accordion]
(a) अरबी और फारसी
(b) फारसी और तुर्की
(c) अरबी और तुर्की
(d) फारसी और पश्तो
[su_spoiler title=”Answer”]अरबी और तुर्की [/su_spoiler]

[su_accordion] मुगलों के प्रसिद्ध गोलाकार गुंबदों के पूर्वगामी कोवास्तुशिल्प की किस शैली के रूप में पहचाना जाता है? [/su_accordion]
(a) बीदर
(b) गुलबर्गा
(c) गोलकुंडा
(d) मांडू
[su_spoiler title=”Answer”]बीदर [/su_spoiler]

[su_accordion] मैसूर की कवयित्री, जिसने अपनी किताब हदीबदेया धर्म (पवित्र और पतिव्रता स्त्रियों का धर्म) में महिलाओं कोपुरूषों से | कमतर समझे जाने का विरोध कियाः [/su_accordion]
(a) तिरूमलम्मा
(b) सांची होनम्मा
(c) लाल देद
(d) जना बाई
[su_spoiler title=”Answer”] सांची होनम्मा [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित में से किस यूरोपीय यात्री ने यह टिप्पणीकी कि नूरजहां ने अपनी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ाने केलिए पूरे राज्य में जगह-जगह विहार उद्यान, महल और सरायें बनावाई? [/su_accordion]
(a) एफ.पेलसर्ट
(b) सर थॉमस रो
(c) करेरी
(d) मानुक्की
[su_spoiler title=”Answer”] एफ.पेलसर्ट [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है? [/su_accordion]
(a) अकबर के शासन में दाम ने धीरे-धीरे तांबे के टंके कास्थान ले लिया।
(b) दाम को पैसा के नाम से भी जाना जाता था
(c) आधे दाम को अधेला कहा जाता था।
(d) अकबर ने एक रूपए के लिए 40 दामों का अनुपात तयकिया जो वास्तविक भुगतानों के उद्देश्य के लिए मानकबन गया।
[su_spoiler title=”Answer”] अकबर ने एक रूपए के लिए 40 दामों का अनुपात तयकिया जो वास्तविक भुगतानों के उद्देश्य के लिए मानकबन गया। [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्न में से किस ऐतिहासिक स्थल पर इबादतखाना,बीरबल भवन, तानसेन की बारादरी और खाने खाना काआवास स्थित है? [/su_accordion]
(a) फतेहपुर सीकरी
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) लाहौर
[su_spoiler title=”Answer”]फतेहपुर सीकरी [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित शब्द किसके हैं? ‘जब तक लाखों लोग भूख और अज्ञान में जी रहे हैं, मैंहर उस आदमी को विश्वासघाती मानता हूँ, जिसने उनकीकीमत पर शिक्षा प्राप्त की, लेकिन उनकी दशा परतनिक भी ध्यान नहीं देता है।’ [/su_accordion]
(a) केशव चंद्र सेन
(b) अरबिन्दो घोष
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) बाल गंगाधर तिलक
[su_spoiler title=”Answer”]स्वामी विवेकानंद [/su_spoiler]

[su_accordion] नीचे दिए कूट से सही उत्तर बताएँ: यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता जिस एक्ट द्वारा अस्तित्व में आया, वह — को पारित हुआ, यूनिवर्सिटी ऑफबांबं एक्ट को पारित हुआ और यूनिवर्सिटी ऑफमद्रास एक्ट को पारित हुआ। [/su_accordion]
(a) 24 जनवरी 1857, 5 सितंबर 1857 और 18 जुलाई1857
(b) 18 जुलाई 1857, 24 जनवरी 1857 और 5 सितंबर1857
(c) 24 जनवरी 1857, 18 जुलाई 1857 और 5 सितंबर1857
(d) 5 सितंबर 1857, 18 जुलाई 1857 और 24 जनवरी1857
[su_spoiler title=”Answer”]24 जनवरी 1857, 18 जुलाई 1857 और 5 सितंबर1857 [/su_spoiler]

[su_accordion] मुगल बादशाह अमीरों को कई प्रकार की दंड पताकायेंप्रदान किया करते थे। शाहजहाँ ने निम्नलिखित में । सेकिस दंड पताका को इस सूची में शामिल किया? [/su_accordion]
(a) अलम
(b) छत्रतोक
(c) तूमानतोक
(d) माही-मरात्तिब
[su_spoiler title=”Answer”] माही-मरात्तिब [/su_spoiler]

[su_accordion] निम्नलिखित में से किस शहर का जहांगीर ने गर्दाबाद (धूल-गर्द वाला शहर) और जहन्नुमाबाद (नारकीय शहर)बताकर तिरस्कृत किया था? [/su_accordion]
(a) अहमदाबाद
(b) मांडू
(c) जौनपुर
(d) गौड़
[su_spoiler title=”Answer”] अहमदाबाद [/su_spoiler]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top