UP PGT History Exam Paper In Hindi
यूपी पीजीटी इतिहास परीक्षा पेपर पीडीएफ – UP PGT History की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UP PGT History की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में up pgt history question paper with solution PGT History Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न UP PGT History की परीक्षा में आते रहते है . इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए फायदेमंद होंगें .
आर्य समाजी नेता श्री हरविलास शारदा का संबंध भारतके किस भाग से था?
(a) राजस्थान(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पंजाब
‘सोसायटी फॉर ट्रांसलेटिंग यूरोपीयन साईंस’ की स्थापनाकब और कहाँ हुई?
(a) बॉम्बे में 1825 में(b) पुणे में 1830 में
(c) कलकत्ता में 1825 में
(d) लाहौर में 1824 में
कांग्रेस ने किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्तावपारित किया था?
(a) लाहौर अधिवेशन(b) कलकत्ता अधिवेशन
(c) मद्रास अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन
इंडियन नेशनल कांग्रेस के किस अधिवेशन में देशीरियासतों के बारे में पहली बार किसी नीति का प्रतिपादनकिया गया?
(a) नागपुर, 1920(b) त्रिपुरा, 1939
(c) हरिपुरा, 1938
(d) कराची, 1931
बंगाल के स्थायी बंदोबस्त पर विचार आगे बढ़ाने मेंनिम्नलिखित में से कौन एक शामिल नहीं था?
(a) एलेक्जेंडर डो(b) थॉमस लॉ
(c) मोंटगोमरी मार्टिन
(d) फिलिप फ्रांसिस
बंगाल के बटाईदार किसानों (शेयर-क्रॉपर) का तेभागा संघर्षसबसे जोरदार था, जिसमें किसानों ने घोषणा की थी कि वेजमींदारों को फसल का भाग अदा नहीं करेंगे।
(a)31(b)41
(c)61
(d)21
खुदाई खिदमतगारों को आम लोग किस नाम से जानते थे?
(a) हरी कुर्ती वाले(b) लाल कुर्ती वाले
(c) काली कुर्ती वाले
(d) सफेद कुर्ती वाले
निम्नलिखित में से कौन इंडियन कांग्रेस की पहलीभारतीय महिला अध्यक्ष थीं?
(a) अरुणा आसफ अली(b) सुचेता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) लतिका घोष
बंगाल की वामपंथी महिला नेताओं ने 1942 में निम्न में सेकिस संगठन की स्थापना की थी?
(a) महिला सुधारणा समिति(b) महिला समाजवादी समिति
(c) महिला सुरक्षा समिति
(d) महिला आत्मरक्षण समिति
निम्नलिखित में से कौन रंगभेद की नीति का घोषित अंगनहीं था?
(a) नस्ली पृथक्करण(b) अफ्रीकियों का अलग पर समान विकास
(c) अंतर्वणीय विवाहों पर प्रतिबंध के लिए कानून
(d) अफ्रीकियों की मूल संस्कृति का संरक्षण
निम्नलिखित में से किसने भाषायी आधार पर प्रांतों केपुनः विवरण को ‘राष्ट्रीयता की हत्या के समान बताया?
(a) के.एम. मुंशी(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) जमनालाल बजाज
‘वे चाहे खुद को मुसलमान, हिन्द्र या कुछ भी और बतातेहों, जब वे बर्बर होकर निर्मम हत्याएँ करते हैं, तो उसेअसहाय भाव से देखने की जगह मैं सर्वशक्तिमान सेप्रार्थना करूँगा कि वह मुझे इस दुख भरी दुनिया से लेजाए।’ ये पंक्तियाँ निम्नलिखित में से किसकी हैं?
(a) एम. के. गाँधी(b) अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) विनोबा भावे
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
‘जापानी वस्तुओं का प्रस्ताव राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस वर्ष पारितकिया था, जिसमें इसके लिए भारतीयों से अपील की गई थी?
(a) 1936(b) 1937
(c) 1938
(d) 1939
‘नॉन-प्रोलीफरेशन’ संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए?
(a) 1956(b) 1963
(c) 1982
(d) 1990
निम्नलिखित में किसने रांके के ‘वस्तुपरक’ एवं निष्पक्ष’ इतिहासके ऊँचे दावे के संबंध में गंभीर संशय व्यक्त किया?
(a) जॉर्ज वैट्ज(b) ई.एच. कार
(c) हेनरिक वान साइबेल
(d) डोव
निम्नलिखित में से कौन नवपाषाण कालीन स्थल नहींहै?
(a) ब्रह्मगिरि(b) संगनकुल्लु
(c) अरिकमेडु
(d) पिक्लिहाल
‘भूमिपुत्रवाद’ का सिद्धांत किससे संबंधित है?
(a) राष्ट्रवाद(b) क्षेत्रवाद
(c) पर्यटन
(d) उद्योगवाद
किस ग्रन्थ से यह स्पष्ट हो जाता है कि वैदिक सभा औरसमिति दो भिन्न संस्थाएँ थीं?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण(b) अथर्ववेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) यजुर्वेद
ऋग्वेद के अत्यन्त उपयोगी और साथ ही अत्यन्त भयावहदेवता के रूप में किसका अधिक बार आह्वान किया गया है?
(a) अग्नि(b) द्यौस्
(c) इन्द्र
(d) मरुत
अशोक के रूम्मिनदेई स्तंभ अभिलेख के संबंध में निम्नमें से कौन सा कथन सही है?
(a) राजा के धर्म के संबंध में उल्लेख(b) कलिंग विजय के संबंध में उल्लेख
(c) ग्राम से प्राप्त कर में कमी लाने के संबंध में
(d) राजकीय भोजनशाला में पशु वध निषेध के संबंध में
निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ तमिल व्याकरण सेसंबंधित है?
(a) अहनानूरू(b) कुरल
(c) तोल्काप्पियम
(d) पदिलैप्पत्तु
सामान्य रूप से किसके सिक्कों के पृष्ठ भाग पर अंकितचिह्न अग्रभाग पर दिए राजा के नाम से मेल खाते हैं?
(a) अर्जुनायन(b) मघ
(c) मालव
(d) पंचाल
निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक पहली है, जोअधिकारियों को वेतन के रूप में नकद देने का सझावदेती
(a) कादंमक नीतिसार(b) अर्थशास्त्र
(c) मनुस्मृति
(d) नीतिवाक्यामृत
निम्न में से किसे ‘परम सौगत’ की उपाधि प्राप्त थी?
(a) भास्करवर्मन्(b) हर्ष
(c) राज्यवर्द्धन
(d) शशांक
शैलेंद्रो द्वारा निर्मित स्तूप किस जगह स्थित हैं?
(a) अनुराधपुर(b) बोरोबुदुर
(c) अंगकोरवाट
(d) अंगकोर थोम
निम्नलिखित में से उस स्थान की पहचान कीजिए जहाँसुल्तान अलाउद्दीन खलजी ने स्वयं को सुल्तान घोषितकिया अथवा सिंहासन पर स्वयं को आसीन किया :
(a) अवध(b) दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) कड़ा