UKPSC की परीक्षा में पूछे गए Assistant Engineer के महत्वपूर्ण प्रश्न
UKPSC हर साल अलग अलग विभाग में नौकरी निकलता रहता है .अब हाल ही में UKPSC ने Assistant Engineer के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो उम्मीदवार UKPSC Assistant Engineer की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता भी चल जाता है कि पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए UKPSC Assistant Engineer की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Assistant Engineer के पीछे पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
• 1.14
• 1.70
• 2.00
2. एक आयताकार चैनल के एक अनुभाग पर क्रांतिक गहराई 1.5 मी है उस अनुभाग पर वशिष्ठ उर्जा है?
• 1.00 मी
• 1.50 मी
• 2.25 मी
3. प्रत्यास्थना आयतन मापक को किस अनुपात के रुप में प्रदर्शित किया जाता है?
• अनुदैर्य प्रतिबल और अपरूपण विकृति
• अपरूपण प्रतिबल और अपरूपण विकृति
• आयतनी प्रतिबल और आयतनी विकृति
4. एक तीन कब्जो अर्धवृत्ताकार आर्च की त्रिज्या R पर एक समवितरित भार W प्रति इकाई लंबाई संपूर्ण पाट पर लगा है अनुप्रस्थ प्रतिक्षेप निम्नलिखित होगा?
• WR/2
• 4WR/3π
• 2 WR/3π
5. इस्पात की धरन की अभिकल्पना निम्नलिखित के लिए की जाती है?
• दृढ्ता
• बकलिंग
• ये सभी
6. एक 0.30 मी व्यास के पाइप से 1.5 मी/से की गति से तेल प्रवाह कर रहा है जोकि सहसा 0.60 मी व्यास वाले पाइप में फैल जाता है तो 0.60 मी व्यास वाले पाइप में विसर्जन होगा?
• 0.112 मी3/से
• 0.219 मी3/से
• 0.106 मी3/से
7. निम्नलिखित में से कौन सी दबाव इकाई न्यूनतम दबाव का प्रतिनिधित्व करती है?
• मिमी पारे का
• न्यूटन/मिमी2
• किग्रा भार/सेमी2
8. प्रतिबल = दाब X …
• आयतन
• विकृति
• लम्बाई
9. यदि इस्पात और तांबे की संघटित छड मे गर्म की जाती है तांबे की छ्ड मे होगा?
• तनन
• सम्पीड्न
• उपरोक्त सभी
10. पीजोमीट्रिक ऊंचाई निमनलिखित का योग होती है?
• ऊंचाई एवं दाब ऊर्जा शीर्ष
• गतिज ऊर्जा एवं दाब ऊर्जा शीर्ष
• उपरोक्त मे से कोई नही
11. दो जलाशय दो समानांतर पाइपों से जुड़े हुए हैं दोनों पाइपों का व्यास और लंबाई एक सी है परंतु पहले पाइप का घर्षण गुणांक दूसरे पाइप से 4 गुना अधिक है पहले और दूसरे पाइप में विसर्जन का अनुपात होगा?
• 2
• 0.5
• 0.25
12. एक पाइप में पटलीय बहाव है जोकि एक निश्चित विसर्जन कर रहा है यदि पृष्ठ रुक्षता की ऊंचाई दोगुनी कर दी जाए तो डार्सी वेशबैक घर्षण गुणांक
• आधा हो जाएगा
• 2 गुना हो जाएगा
• 4 गुना हो जाएगा
13. यदि किसी संरचना के दोनों सिरों पर रोलर आलम्ब हो तो संरचना होगी?
• अस्थिर
• A तथा B दोनो
• उपरोक्त मे से कोई नही
14. यदि वेग वितरण एक सा हो तो गतिज ऊर्जा संशोधन गुणांक निम्नलिखित होगा?
• शुन्य होगा
• शुन्य से कम होगा
• एक होगा
15. चैनलो में बहाव को संक्रामी अवस्था में कहा जाता है यदि उसका रेनॉल्ड नंबर . . .. . होता है?
• 500 ओर 2000 के बीच
• 2000 ओर 4000 के बीच
• 4000 से अधिक
16. सीमांत परत का सिद्धांत सर्वप्रथम द्वारा प्रस्तुत किया गया?
• न्यूटन
• रेनॉल्ड
• कटर
17. यदि ऊंचे बाढ स्तर से निघर्षण गहराई D है और निघर्षण गहराई वास्तविक तली के स्तर से D है तो गाइड बैंक के टो पर प्रमोचन ऐप्रन की चौड़ाई … होगी?
• 1.5 D
• 2.0 D
• 2.0 D
18. गतिक श्यानता की विमा होगी?
• M/LT
• MT/L
• T/L2
19. निम्नलिखित में से अविम प्राचल कौन सा है?
• मैनिंग का गुणांक
• कोणीय वेग
• आपेक्षिक भार
20. संरचनात्मक इस्पात के लिए प्रत्यास्था रेंज में मापक का मान निम्नलिखित में लिया जाएगा?
• 0.2
• 0.15
• 0.50
21. लचीली विधि को निम्नलिखित से भी जाना जाता है?
• विस्थापन
• सुसंगत विधि
• इनमें से कोई नहीं
22. चरम संकुचित धारा पर पानी के जेट के परिच्छेद का क्षेत्रफल न्यूनतम होता है तथा प्रवाह वेग …… होता है?
• औसत
• अधिकतम
• शून्य
23. बरनौली का समीकरण इस मान्यता पर आधारित है कि बहते द्रव पर …….. बल के अतिरिक्त अन्य कोई बाह्य बल कार्य नहीं होता
• गुरुत्वीय दाब
• वायुदाब
• घर्षण बल
24. 110 Mm X 16 Mm तथा 110 Mm X 12 Mm कि दो चपटी पत्तीयो दोहरे V बट वेल्ड से जोडी गई है यदि अनुज्ञेय प्रतिबल का मान 142 N/Mm2 हो,तो वेल्ड की सामर्थ्य होगी?
• 195.56 KN
• 187.44 KN
• 210.25 KN
25. यदि एक धरन बंधन में विफल होती है तब बंधन सामर्थ्य के सबसे कम व्यय में निम्नलिखित से बढ़ाया जा सकता है.
• धरण की गहराई बढ़ाकर
• मोटी छ्डे प्रयोग कर परंतु संख्या घटाकर
• ऊर्ध्वाधर स्टरपस लगाकर
26. वंकन आघूर्ण के लिए खींची गई प्रभावी रेखा आरेख से निम्नलिखित के लिए वंकन आघूर्ण ज्ञात किया जा सकता है?
• केवल संवितरित बल
• केवल कई बिंदु बल
• कोई भी बल सम्मिश्रण
27. एक स्तंभ की प्रभावी लंबाई जोकी दिशा तथा स्थिति में एक सिरे पर बाधित है और दूसरे सिरे में मुक्त है निम्नलिखित के बराबर है?
• L
• 1.2 L
• 2.00L
28. पाइप लाइन में द्रविल ढाल रेखा सदैव निम्नलिखित होती है?
• पाइप अक्ष के नीचे
• प्रवाह दिशा में ढालू
• सकल उर्जा रेखा के नीचे
29. एक प्रास धरन की लंबाई I है तथा उसके मुक्त सिरे पर बंकन आघूर्ण M लगा है मुफ्त सिर पर विक्षेप क्या हुगा?
• MI2/EI
• MI2/EI
• MI/2EI
30. आयताकार काट वाले धरन में क्षैतिज अपरूपण प्रतिबल के वितरण की प्रकृति निम्नलिखित होती है?
• दीर्घवृत्तीय
• अतिपरवलयकार
• रेखीय
31. आयताकार काट की साधारणतया आधारित धरम के मध्य में एक केंद्रित भर लगा है यदि धरन की चौड़ाई व गहराई दोगुनी कर दी जाती है तब मध्य बिंदु पर झुकाव कितना कम हो जाएगा?
• 12.5%
• 50%
• 25%
32. एक धरन के कार्ड पर अपरूपण प्रतिबल अधिकतम होगा?
• कीट कि उदासीन अक्ष पर
• स्वतंत्र कोरो पर
• सर्वोच्च सतह रेशो पर
33. कालम एनोलोजी विधि में,एक एनेलोगस कालम का क्षेत्रफल,स्थिर धरन के लिए जिसका स्पान L तथा फलेकचरल दृढ्ता EI है लिया जाता है?
• L/2EI
• L/3EI
• L/4EI
34. विकर्ण तनन प्रबलन धरन मे निम्नलिखित रुप में लगाया जाता है?
• नत छडे ओर वर्टिकल स्ट्रप्स
• हेलिकल प्रबलन
• उपरोक्त मे से कोई नही
35. यदि Vs प्रवाह का स्पर्शीय वेग जोकि एक वक्रीय परिपथ में हो रहा है R प्रवाह की वक्रता त्रिज्या है इस प्रवाह के लिए लंबवत त्वरण का मान होगा?
• Vs/R2
• V2s/R
• V2s/R2
36. एक D व्यास वाले पाइप में से गुरुत्व बल से आधी ऊंचाई से भरकर पानी बह रहा है तब पाइप की द्रवीय माध्य गहराई होगी?
• Πd/4
• 4/D
• D/2
37. एक गुरुत्व बांध में जिसकी आधार चौड़ाई B है यदि परिणामी बल की उत्केंद्रता से निकलता है तो अधिकतम संपीड़न प्रतिबल और अधिकतम तनन प्रतिबल का अनुपात कितना होगा?
• 0
• 1
• 6
38. एक L लंबाई के दृढ आबध्द धरन के मध्य में W भार लगा है इस धरन के मध्य में कितना विक्षेप होगा?
• शुद्ध आलम्बित धरन के मध्य में विक्षेप के आधे भाग के बराबर
• A तथा B दोनो
• उपरोक्त मे से कोई नही
39. जड़त्व बल और श्यानता बल के अनुपात को क्या कहते हैं?
• फ्राउड संख्या
• आइलर संख्या
• वेबर संख्या
40. भार गुणांक को निम्न रूप से परिभाषित किया जा सकता है?
• यील्ड भार/वर्किंग भार
• अल्टीमेट भार/वर्किंग भार
• उपरोक्त मे से कोई नही
41. पाइप में प्रवाह स्तरित होगा यदि रेनॉल्ड संख्या का मान निम्नलिखित होगा?
• 3000 से अधिक
• 4000 से अधिक
• 2000 से अधिक
42. L लंबाई की एक प्रास धरन के मुक्त सिरे पर बंकन आघूर्ण M लगा है मुफ्त सिरे पर ढाल निम्नलिखित होगी?
• ML/EI
• ML/2EI
• ML/3EI
43. सिप्पोलेट्टी वियर एक समलम्बाकार वियर है …..
• जिसका पार्श्व ढाल 1 क्षैतिज व 4 ऊर्ध्वाधर होता है
• जिसका पार्श्व ढाल 1 ऊर्ध्वाधर व 4 क्षैतिज होता है
• जिसका पार्श्व ढाल 1 ऊर्ध्वाधर व 1 क्षैतिज होता है
44. एक आयताकार खुला चैनल जिसकी चौड़ाई 5.0 मी है 100 मी3/से का विसर्जन ले जा रहा है इस प्रवाह की फ्राउंड संख्या 0.8 है इस चैनल में प्रवाह की गहराई निम्नलिखित है?
• 8 मी
• 16 मी
• 20 मी
45. सुरक्षा गुणांक निम्नलिखित के बीच अनुपात है?
• तन्य तनाव व कार्यरत तनाव
• संपीड़न तनाव व कार्यरत तनाव
• उपरोक्त मे से कोई नही
46. एक हेलिकल प्रबलित सतंभ कि भार वहन क्षमता एक सहबध्द स्तम्भ के मुकाबले में करीबन कितनी होती है?
• 5% कम
• 10% ज्यादा
• 10% कम
47. किसी 30 सेमी व्यास वाले पाइप में पानी का प्रवाह 100 मी/से हो,तो यदि इस पाइप का व्यास 15 सेमी कर दिया जाए,तो पाइप में प्रवाह वेग होगा?
• 25 मी/से
• 200 मी/से
• 400 मी /से
48. प्रत्यास्थ सीमा में इस्पात के लिए प्वासो अनुपात का मान होता है?
• 0.30
• 0.35
• 0.50
49. विस्तृति की दोनों सिरों पर स्थिर धरन,जिस पर W प्रति इकाई लंबाई का समवितरित बल लगा हो फिक्सड एंड आघूर्ण निम्नलिखित होता है?
• WI2/24
• WI2/20
• WI2/12
50. 2 मी. व्यास की गोलियां प्लेट के लिए दबाव केंद्र की क्या स्थिति होगी जब इसे ऊर्ध्वाधर पानी में इस प्रकार डुबाया जाता है कि इसका शीर्ष किनारा जल सतर से 1.0 मी नीचे हो?
• 2.000 मी
• 1.215 मी
• 2.125 मी
इस पोस्ट में आपको उत्तराखंड Pcs का हल प्रश्नपत्र 2017 उत्तराखंड पीसी हिंदी में पेपर हल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हल प्रश्न पत्र उत्तराखंड लत क्वेश्चन पेपर २०११ उत्तराखंड ग्रुप स साल्व्ड पेपर इन हिंदी पीडीएफ उत्तराखंड पीसी पूर्व परीक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल Assistant Engineer Civil Previous Question Papers With Answers Assistant Engineer Civil Previous Question Papers Pdf Psc Civil Engineering Question Papers Pdf से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.