UGC NET Geography Practice SET In Hindi
यूजीसी नेट भूगोल प्रैक्टिस सेट पीडीएफ – आज हम आप के लिए UGC NET Geography Practice Setलेकर आयें है। जो कि सभी UGC NET Geography Exam के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। .जो छात्र UGC NET Geography परीक्षा की तैयारी कर हें उन्हें इस पोस्ट में ugc net geography practice set pdf download ugc net geography mock test 2022 दिए गए है . यह प्रश्न हर बार UGC NET Geography की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगायह आपके UGC NET Geography के लिए फायदेमंद होगा .
‘सिफ्टिग कल्टीवेशन’ (स्थानांतरी कृषि) को ओडिशा में | किस नाम से जाना जाता है?
(a) पोडू(b) बेवार
(c) पेंडू
(d) झूम
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक भारत के वर्तमान मतदान व्यवहार को अधिक प्रभावित कर रहा है?
(a) विकास(b) जाति प्रथा
(c) धार्मिक आधार
(d) राजनीतिक दलों का पुराना आधार
राजनीतिक भूगोल में ‘वास स्थान’ से आपका क्या तात्पर्य है?
(a) अवास स्थल(b) वास स्थल
(c) प्रशासनिक इकाई
(d) धार्मिक संगठन
पीर पंजाल श्रेणी स्थित है
(a) बाह्य हिमालय में(b) ट्रांस हिमालय में
(c) वृहत् हिमालय में
(d) मध्य हिमालय में
आर्थिक विकास का क्षेत्रीय असंतुलन निम्नलिखित में से किस कारक द्वारा मुख्यत : प्रभावित होता है?
(a) संसाधनों में क्षेत्रीय असमानता(b) निम्न संसाधन उपयोग
(c) शिक्षा की कमी
(d) व्यक्तियों द्वारा कम माँग
‘द अर्डकुंडे’ वर्ष 1817 में प्रकाशित हुई थी। इसके लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) ओ. पास्कल(b) कार्ल रिटर
(c) डब्ल्यू.एम. डेविस
(d) जी. टेलर
निम्नलिखित में से कौन-सा औसत केंद्रीय प्रवृत्ति का माप नहीं है?
(a) सुसंगत माध्य(b) भौगोलिक माध्य केंद्र
(c) ज्यामितिक माध्य
(d) अंकगणितीय माध्य
निम्नलिखित में कौन-सी सांख्यिकीय तकनीक में अनेक विचरणों को लघु आयामों में संक्षिप्तिकरण करना पड़ता है?
(a) काई-स्क्वायर(b) सहसंबंध
(c) घटक विश्लेषण
(d) समाश्रयण
निम्नलिखित में से राज्यों की कौन-सी संख्या भारत के ‘एम्पावर्ड एक्शन-ग्रुप-स्टेट्स’ के संदर्भ में सही है?
(a) 5(b) 12
(c) 8
(d) 16
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बहुकेन्द्रित शहर की मुख्य विशेषता दर्शाता है?
(a) परिधिगत शहरी पट्टी(b) उप-शहरी को शहरी से प्रतिस्थापित करना
(c) सभी सड़कें व्यापार केंद्राभिमुख की ओर जाती है
(d) अनेक व्यापार केंद्राभिमुख
निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख नगरीय केंद्रों के स्थानिक विस्तार के नगरीय भूमि उपयोग के प्रकारों के वितरण को सर्वाधिक उपयुक्त रूप से चित्रित करता है?
(a) आयतचित्र(b) गोलाकार
(c) बार
(d) पाई
समुद्र अध :स्तल के प्रसार का सिद्धांत प्रस्तुत किया गया
(a) होम्स और डेविस(b) एरी और प्रैट्टस
(c) हेस और डाइट्ज
(d) वेगनर और रेटजेल
निम्नलिखित में से किसने “दृश्यभूमि प्रक्रम,संरचना और चरण का प्रकार्य है” अवधारणा को अभिव्यक्त किया?
(a) डब्ल्यू.एम.डेविस(b) एल. सी. किंग
(c) ए.एन. स्ट्रालर
(d) थॉर्नबरी
भू-विज्ञान का सर्वाधिक मौलिक सिद्धांत ‘एकरूपतावाद’ सर्वप्रथम किस किताब में प्रस्तुत किया गया?
(a) प्रिंसिपल्स ऑफ जिओलॉजी।(b) जिओमॉर्कोलॉजी फ्रॉम द अर्थ
(c) अनस्टेबल अर्थ
(d) थ्योरी ऑफ द अर्थ
1/50, 000 पैमाने वाले मानचित्र के आकार में 5-गुना वृद्धि की जाती है, बड़े मानचित्र के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पैमाना सही है?
(a) 1/250,000(b) 1/100,000
(c) 1/10,000
(d)/2,500
निम्नलिखित में से कौन-सा पृथ्वी पर एक स्थान सर्वाधिक गर्म है?
(a) क्वेटा(b) अल-अजीजा
(c) जकोबाबाद
(d) जैसलमेर
. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति चूना पत्थर दृश्यभूमि के कार्ट-स्थलाकृति में परिणित होने के लिए आवश्यक नहीं
(a) चूना पत्थर के निर्माण के लिए विलय प्रक्रमों हेतु 100% कैल्सियम काबोंनेट का होना जरूरी है(b) भिन्न अपारगम्य चूना पत्थर के जोड़ों की जटिल संरचना
(c) भू-तल तथा भौम जलस्तर के बीच वातित जोन अवश्य होना चाहिए
(d) समुचित वनस्पति आच्छादन
पृथ्वी के जलमंडल में जल का अंतर्वाह और जल का बहिर्वाह का निवल परिणाम है
(a) स्थायी-अवस्था संतुलन(b) गतिक संतुलन
(c) अर्द्ध-स्थायी -अवस्था संतुलन
(d) अर्द्ध-गतिक संतुलन
निम्नलिखित में से गलत कथन का पता लगाएँ
(a) विषुवतीय क्षेत्र अत्यधिक संवहनी वर्षा प्राप्त करता है(b) कुल अत्यधिक वर्षा दोनों गोलार्डों में पश्चिमी पवनों से जुड़ी है
(c) 2 किमी से अधिक की ऊँचाई पर प्रबलता में बढ़ोतरी होती है
(d) उपोष्ण क्षेत्र में महासागर के पूर्व की ओर शुष्क क्षेत्र है
1874 में ‘चैलेंजर’ अभियान का नेतृत्व किस देश द्वारा किया गया था?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यू.एस.एस. आर.
(d) भारत
‘लवणजल’ शब्द सम्बान्धत है
(a) अरब सागर(b) बाल्टिक सागर
(c) चीन सागर
(d) सारगासो सागर
निम्नलिखित में से किसे शीत धारा कहा जाता है?
(a) ब्राजील धारा(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) बेंग्यूला धारा
(d) अगुल्हास धारा
‘मानवभौगोलिक’ शब्द को रेटजेल ने गढ़ा और उनके द्वारा इसका प्रयोग निम्नलिखित के लिए किया गया था
(a) व्यक्तियों और प्रजातियों के मद्देनजर का भूगोल(b) पृथवी की सतह के संबंध में मानव और उसके कार्यों का भूगोल
(c) समाज और राज्य का जैव सिद्धांत
(d) मानव और प्रकृति के बीच मैत्रीपूर्ण व्युत्क्रम संबंध का अध्ययन
‘सिविलाइजेशन एंड क्लाइमेट’ पुस्तक किसने लिखी
(a) जैफसन(b) सेम्पल
(c) ट्रैवार्था
(d) हंटिंग्टन
हैकिस्टोथर्मल पौधे कहाँ पाए जाते हैं?
(a) भू-मध्यसागरीय जलवायु(b) उष्ण मरूस्थल
(c) विषुवतीय जलवायु
(d) शीत मरूस्थल
निम्नलिखित में से कौन-से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र में सर्वाधिक प्राथमिक उत्पादन होता है?
(a) खुला सागर(b) ज्वारनदमुख
(c) महाद्वीपीय शेल्फ
(d) शैवाल तल और भित्ति
2011 जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जनसंख्या सघनता अधिकतम है?
(a) पंजाब का मैदान(b) गंगा का ऊपरी मैदान
(c) गंगा का डेल्टा
(d) ब्रह्मपुत्र घाटी
‘कॉस्मॉस’ के लेखक कौन थे?
(a) रिटर(b) हम्बोल्ट
(c) रेटजेल
(d) बंस
निम्नलिखित में से कौन नव-निश्चयवाद के समर्थक
(a) ब्लेच(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) बूंस
(d) सौर
Part 8. NET/JRF Geography Previous Year Questions
विश्व के निम्नलिखित सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों में से मूल रूप से कौन-सा क्षेत्र कृषि पर निर्भर नहीं है?
(a) मिन की नील घाटी(b) मेनलैंड चीन के मैदान
(c) जावा द्वीप
(d) उत्तर-पूर्वी यू.एस.ए.
Pages: 1 2