UGC NET Geography की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

निम्नांकित किस अवधारणा में निर्णय प्रक्रिया में पर्यावरणीय, सामाजिक तथा आर्थिक कारकों के महत्व को दर्शाने वाला ‘ट्रिपल बॉटम लाइन’ (टी.बी.एल.) शब्द परिभाषित किया गया है?
(A) समावेशिता
(B) संवहनीयता
(C) बहु-केंद्रिकता
(D) एकल केंद्रिक
Answer
संवहनीयता
किसके सिद्धान्त में यह प्रतिपादित किया गया है कि ‘कोई क्षेत्र गरीब है क्योंकि यह गरीब है”?
(A) मिर्डाल
(B) बेरी
(C) हिसमान
(D) बाउडविले
Answer
मिर्डाल
निम्नांकित में कौन सही है?
(A) अंकगणितीय माध्य एक संख्यात्मक मूल्य है
(B) अंकगणितीय माध्य डाटा समूह में परिवर्तनशीलता से प्रभावित नहीं होता है
(C) अंकगणितीय माध्य सदैव एक धनात्मक अंक होता है।
(D) अंकगणितीय माध्य डाटा किसी और सांख्यिकीय विश्लेषण में उपयोगी नहीं होता है
Answer
अंकगणितीय माध्य एक संख्यात्मक मूल्य है
भारत के लगभग सभी संचलनीय तेल निक्षेप निम्नांकित में किस शैल में अवस्थित हैं?
(A) प्राचीन ग्रेनाइट जमाव क्षेत्र
(B) प्राचीन अवसादित जमाव क्षेत्र
(C) कायान्तरी जमाव क्षेत्र
(D) तृतीयक अवसादित क्षेत्र
Answer
तृतीयक अवसादित क्षेत्र
भारत के किस राज्य में सागौन वन का अधिक जमाव
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
Answer
कर्नाटक
तिस्ता नदी निम्न की सहायक नदी है :
(A) सुबान्सीरी
(B) मेघना
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र
Answer
ब्रह्मपुत्र
भारत के किस क्षेत्र में दण्डकारण्य स्थित है?
(A) पूर्वोत्तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) मध्य
(D) उत्तर
Answer
दक्षिण-पूर्व
विवर्तनिक बलों के कारण निम्नांकित में किसका निर्माण होता है?
(A) भ्रंश घाटी
(B) निलंबी घाटी
(C) अध्यारोपित घाटी
(D) पूर्ववर्ती घाटी
Answer
भ्रंश घाटी
समगभीरता रेखाओं की सहायता से निम्नांकित में क्या दर्शाया जाता है?
(A) समुद्री जल की लवणता
(B) महासगरीय जल की गहराई
(C) महासागरीय कटकों की ऊँचाई
(D) लहर की आयाम
Answer
महासगरीय जल की गहराई
निम्नांकित में कौन-सी मानचित्रण तकनीक क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की विभिन्न विशेषताओं के मध्य स्थानिक सहबद्धता की माप के लिए उपयुक्त है?
(A) दण्ड आरेख
(B) पाई आरेख
(C) वर्णमात्री
(D) सममान रेखा
Answer
पाई आरेख
निम्नांकित कौन-सी केंद्रीय प्रवृत्ति परिक्षेपण के अध्ययन की उपयुक्त विधि है?
(A) अंकगणितीय माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) ज्यामितीय माध्य
Answer
माध्यिका
गुटेनबर्ग डिस्कान्ट्यूनिटी निम्नांकित में किसके मध्य पाया जाता है :
(A) ऊपरी क्रोड तथा निचला क्रोड
(B) मैंटल तथा क्रोड
(C) पर्पटी और मैंटल
(D) ऊपरी मैंटल तथा निचला मैंटल
Answer
मैंटल तथा क्रोड
“सभी प्रवाल भित्तियां आरम्भ में किसी द्वीप के निकट उपान्त भित्तियां थी।” यह किस सिद्धान्त में दर्शाया गया है
(A) डे का हिमनदीय नियंत्रण सिद्धांत
(B) डेली का सब्सिडेन्स सिद्धान्त
(C) डार्विन का हिमनदीय नियंत्रण सिद्धान्त
(D) डार्विन का सब्सिडेन्स सिद्धान्त
Answer
डार्विन का सब्सिडेन्स सिद्धान्त
अत्यधिक वलन के परिणामस्वरूप होता है
(A) विलोम भ्रंश
(B) भूसन्नत
(C) नैपे निर्माण
(D) विखण्डित ब्लाक
Answer
नैपे निर्माण
उच्च अक्षांश क्षेत्रों में निम्मंजित हिमनदीय घाटियों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) महासागरीय खाई
(B) अंत : सागरीय कटक
(C) फियोर्ड
(D) अंत : समुद्री केनियन
Answer
फियोर्ड
कौन-से दो वैश्विक पवन उपोष्ण हाई से उत्पन्न होते
(A) ध्रुवीय पूर्वी और पछुवा हवाएं
(B) व्यापारिक पवन और ध्रुवीय पूर्वी हवाएं
(C) व्यापारिक पवन और पछुवा हवाएं
(D) चिनूक और फॉन
Answer
व्यापारिक पवन और पछुवा हवाएं
पृथ्वी पर एकमात्र वास्तविक रूप से अनवरत दाब कटिबंध है
(A) दक्षिणी गोलार्ध उपोष्ण उच्च
(B) उत्तरी गोलार्थ उपोष्ण उच्च
(C) विषुवतीय निम्न
(D) दक्षिणी गोलार्थ उपध्रुवीय निम्न
Answer
दक्षिणी गोलार्थ उपध्रुवीय निम्न
हवाई में मौना लोवा किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) बोटेनिकल गार्डन के लिए
(B) 1950 से समुद्र तल में वृद्धि की मॉनीटरिंग के लिए
(C) वर्षा की मॉनीटरिंग के लिए
(D) 1957 से वायुमंडलीय कार्बनडाइआक्साइड की निरंतर मॉनीटरिंग के लिए
Answer
1957 से वायुमंडलीय कार्बनडाइआक्साइड की निरंतर मॉनीटरिंग के लिए
समुद्र अधस्थल विस्तार की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?
(A) डब्ल्यू.जे. मार्गन
(B) टी.जे. विल्सन
(C) ली पिचॉन
(D) हैरी हेस
Answer
हैरी हेस
महासागरीय धारा की गति लगभग है
(A) विद्यमान हवा की गति का 2%
(B) विद्यमान हवा की गति का 4%
(C) विद्यमान हवा की गति का 6%
(D) विद्यमान हवा की गति का 8%
Answer
विद्यमान हवा की गति का 2%

इस पोस्ट में आपको ugc net geography question paper 2022 pdf ugc net geography topic wise questions ugc net geography question paper pdf in hindi UGC NET Geography Previous Year Paper with Solution यूजीसी नेट भूगोल के प्रश्न उत्तर UGC Net Geography Question Answer यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब यूजीसी नेट भूगोल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top