UGC NET Geography की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

झंझा महोर्मि द्वारा अधिकाधिक प्रभावित होने वाला तटीय क्षेत्र है
(A) आंध्र तट
(B) पश्चिम बंगाल तट
(C) चेन्नई तट
(D) केरल तट
Answer
पश्चिम बंगाल तट
तटीय बालू टिब्बा के निर्माण हेतु बालू-कण का आदर्श व्यास होता है :
(A) 0.15 मि.मी.
(B) 0.50मि.मी.
(C) 0.25 मि. मी.
(D) 0.75 मि.मी.
Answer
0.25 मि. मी.
महासागर के जल का पृष्ठीय परिसंचरण निम्न से संचालित होता है
(A) प्रतिरोधक बल
(B) ज्वारीय बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) प्रवाहित पवन
Answer
प्रवाहित पवन
ई.सी. सेम्पुल निम्नलिखित में से किस स्कूल ऑफ ज्योग्राफी से संबंध रखती हैं?
(A) अमेरिकन स्कूल ऑफ ज्योग्राफी
(B) रसियन स्कूल ऑफ ज्योग्राफी
(C) ब्रिटिश स्कूल ऑफ ज्योग्राफी
(D) फ्रेंच स्कूल ऑफ ज्योग्राफी
Answer
अमेरिकन स्कूल ऑफ ज्योग्राफी
निम्नलिखित दार्शनिकों में से किसने अनेकता में एकता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) कार्ल रिट्टर
(B) इमैनुएल कान्ट
(C) एलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
(D) ओ.एच. के. स्पेट
Answer
कार्ल रिट्टर
वाणिज्यिक भूगोल के प्रणेता कौन है?
(A) एच.जे. मेकिण्डर
(B) जी.जी. चिशोल्म
(C) पेट्रिक गिडिस
(D) ए.जे. हर्बन
Answer
जी.जी. चिशोल्म
किसे ‘मानव भूगोल का जनक’ कहा जाता है?
(A) रैटजेल
(B) ब्लाश
(C) ट्रिवार्था
(D) वलाक्स
Answer
रैटजेल
हॉरवूड और बॉयस ने निम्नलिखित में किस पद को “जनता, कागजी कार्य और पार्सल को समर्पित” जैसी सुक्ति के रूप में उल्लेख किया था?
(A) ढाँचा
(B) क्रोड
(C) परिधि
(D) उपांत
Answer
क्रोड
निम्नलिखित में से किस शहर में ‘सिटी इम्प्रूवमेण्ट ट्रस्ट’ स्थापित किया गया था?
(A) बंबई
(B) कलकत्ता
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Answer
बंबई
जनगणना वर्ष 2011 में भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ में नगरीकरण का स्तर क्या था?
(A) 33.16%
(B) 32.16%
(C) 30.16%
(D) 31.16%
Answer
31.16%
निम्नलिखित में से किस राज्य में बच्चों (0-6 वर्ष) में सर्वाधिक लिंगानुपात दर्ज किया गया है?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer
अरुणाचल प्रदेश
2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या की सबसे कम दशकीय वृद्धि दर रही है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) नागालैंड
Answer
नागालैंड
निम्नांकित में किसके आयात के कारण मध्य पूर्व देशों के साथ भारत का व्यापार संतुलन हमेशा ऋणात्मक होता है?
(A) खाद्य पदार्थ
(B) सूती वस्त्र ।
(C) कोयला और लोहा
(D) पेट्रोलियम
Answer
पेट्रोलियम
निम्नांकित में से कौन व्यस्ततम महासागरीय व्यापार मार्ग
(A) पनामा
(B) उत्तर अटलांटिक मार्ग
(C) स्वेज नहर
(D) केप मार्ग
Answer
उत्तर अटलांटिक मार्ग
निम्नांकित में किन देशों के समूह को अपनी माँग की पूर्ति के लिए लौह के आयात की आवश्यकता होती है?
(A) पश्चिमी यूरोप, ब्राजील तथा कनाडा
(B) जापान, पश्चिमी यूरोप तथा संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका, पश्चिमी यूरोप तथा मेक्सिको
Answer
जापान, पश्चिमी यूरोप तथा संयुक्त राज्य अमेरिका
निम्नांकित में देशों का कौन सा समूह विश्व में खाद्य की कमी वाले क्षेत्रों में खाद्यान्नों के प्रवाह का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) उत्तरी अमेरिका, अर्जेन्टीना, भारतीय उपमहाद्वीप और चीन से पश्चिमी यूरोप, पूर्वोत्तर और जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण, अफ्रीका, भारत से मध्यपूर्व, पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अफ्रीका
(C) उत्तरी अमेरिका, अर्जेन्टीना, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से जापान, रूस तथा पश्चिमी यूरोप
(D) उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस से तीन, जापान तथा मध्यपूर्व
Answer
उत्तरी अमेरिका, अर्जेन्टीना, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से जापान, रूस तथा पश्चिमी यूरोप
भारतीय लोगों द्वारा लोक सभा के लिए अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) एक अधिमानी बैलट द्वारा
(B) ग्राम सभा में जनता की पसन्द द्वारा
(C) विशेषज्ञों के पैनल द्वारा
(D) राज्य विधानमंडल द्वारा चुनाव के माध्यम से
Answer
एक अधिमानी बैलट द्वारा
“संस्कृति वह सम्मिश्र समष्टि है जिसमें समाज के सदस्य के रूप में व्यक्ति द्वारा अर्जित ज्ञान, विश्वास, कला, नैतिकता, कानून, प्रथाएँ शामिल होती है।” संस्कृति की यह परिभाषा किस लेखक द्वारा दी गई?
(A) ई.बी. टेलर
(B) आर. एच. लॉवी
(C) क्रोबर
(D) गोल्डेनवाइजर
Answer
ई.बी. टेलर
हृदयस्थल सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) पी.ई. जेम्स
(B) एच.जे. मैकिन्डर
(C) जी.जी. चिशोल्म
(D) एच.आर. मिल
Answer
एच.जे. मैकिन्डर
निम्नांकित में किस लेखक ने भारतीय प्रजातियों का वर्गीकरण किया है?
(A) आर.एल. सिंह
(B) सर हर्बर्ट रिसले
(C) हंटिंगटन
(D) ट्रिवार्था
Answer
सर हर्बर्ट रिसले
निम्नांकित में किसने चंडीगढ़ शहर की योजना का डिजाइन तैयार किया है?
(A) अर्नस्ट में
(B) ली-कार्बुजियर
(C) सोरिया-वाइ-मट्टे
(D) चार्ल्स एडवर्ड जेनेरेट
Answer
ली-कार्बुजियर
निम्नांकित में कौन-सा नियोजन क्षेत्र परिवहन रेखा अथवा सिंचाई चैनलों के साथ विकसित होता है? ।
(A) सांक्रांतिक क्षेत्र
(B) नदी घाटी क्षेत्र
(C) अक्षीय विकास क्षेत्र
(D) सिटी क्षेत्र
Answer
अक्षीय विकास क्षेत्र
निम्नांकित में किस क्षेत्र की विशेषता विभिन्न महत्व वाले सेवा केंद्रों के अनुक्रम के माध्यम से ऊर्ध्वगामी तथा अधोगामी प्रवाही संचार तंत्र है?
(A) विषमांगी
(B) समांगी
(C) नोडल
(D) प्रशासनिक
Answer
नोडल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top