UGC NET Geography की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

भारत में जनसंख्या की गणना का कार्य शुरू होने के समय से ही किस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र ने लगातार अनुकूल लिंग अनुपात बनाए रखा है?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) केरल
(D) पुडुचेरी
Answer
केरल
राजस्थान नहर (इंदिरा गाँधी नहर) को निम्नलिखित नदियों से पानी प्राप्त होता है :
(A) यमुना नदी
(B) चम्बल नदी
(C) रावी
(D) सतलुज और ब्यास
Answer
सतलुज और ब्यास
निम्नलिखित में से किन आरेखों को वृत्तारेख कहा जाता
(A) चित्रीय आरेख
(B) वृत्त और वृत्तखंड आरेख
(C) वलय आरेख
(D) गोला आरेख
Answer
वृत्त और वृत्तखंड आरेख
निम्नलिखित में से कौन सा आँकड़ा वर्णमात्री विधि मानचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है?
(A) स्थान विशिष्ट
(B) बिन्दु विशिष्ट
(C) भौगोलिक क्षेत्र विशिष्ट
(D) रेखा विशिष्ट
Answer
भौगोलिक क्षेत्र विशिष्ट
भारत का कौन सा क्षेत्र ‘चावल का कटोरा’ के रूप में विख्यात है?
(A) सिन्धु – गंगा का मैदान
(B) कृष्णा – गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(C) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(D) केरल और तमिलनाडु
Answer
कृष्णा – गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
वर्ष 2011 की जनगणना में निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या रिकार्ड की गई थी?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
Answer
उत्तर प्रदेश
निम्नलिखित में से किसका पता लगाने के लिए लारेंज वक्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) किसी तथ्य का सापेक्ष संकेन्द्रण
(B) किसी तथ्य का अनन्य संकेन्द्रण
(C) किसी तथ्य के सापेक्ष और अनन्य दोनों संकेन्द्रण
(D) किसी तथ्य के प्रकीर्णन की संभाव्यता
Answer
किसी तथ्य का सापेक्ष संकेन्द्रण
सैटेलाइट बिम्बों के भू-संदर्भित होने पर निम्नलिखित में से क्या घटित होगा?
(A) बिम्बों के विपर्यास में सुधार होता है।
(B) स्थिति विषयक त्रुटियाँ दूर हो जाती है।
(C) डी.एन.मूल्यों की त्रुटियाँ समाप्त हो जाती है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Answer
स्थिति विषयक त्रुटियाँ दूर हो जाती है।
निम्नलिखित में से किस प्रकार के जल का दृश्य पट्टी में सबसे अधिक प्रतिबिम्बन होगा?
(A) निर्मल जल
(B) चिकनी मिट्टीयुक्त/निलंबित जल
(C) शैवाल मिश्रित जल
(D) तलछट और शैवाल मिश्रित जल
Answer
चिकनी मिट्टीयुक्त/निलंबित जल
“इलस्ट्रेशन ऑफ दि हट्टोनियन थियरी ऑफ द अर्थ’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) जेम्स हट्टन
(B) जोन प्लेफेयर
(C) विडाल डि ला ब्लाश
(D) डब्ल्यू. एम. डेविस
Answer
जोन प्लेफेयर
‘प्रोग्रेसिव वेव थियरी ऑफ टाइड्स’ का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) सी. डार्विन
(B) विलियम ह्वेविल
(C) आर.ए. हेरिस
(D) डॉली
Answer
विलियम ह्वेविल
रिया निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) निक्षेपित भूमि
(B) निमग्न उच्चभूमि तटरेखा
(C) उभरी हुई उच्चभूमि तटरेखा
(D) अपरदित स्थलाकृति
Answer
-निमग्न उच्चभूमि तटरेखा
मौसमविद उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को निम्नलिखित के अनुसार तीन मुख्य श्रेणियों में वर्गीकृत करते हैं
(A) चक्रवात के केन्द्र में वायुदाब
(B) वर्षण
(C) चक्रवात का व्यास
(D) पवन वेग
Answer
पवन वेग
जब जल वाष्पीकृत होता है तो जल को वाष्पीकृत करने में प्रयुक्त ऊर्जा
(A) वाष्पीकरण होने पर अगल-बगल की हवा को गर्म करती है
(B) पुन : कभी भी उपलब्ध नहीं होगी
(C) वाष्पीकृत जल अणु में प्रच्छन्न उष्मा के रूप में जमा होती है
(D) नष्ट हो जाती है
Answer
वाष्पीकृत जल अणु में प्रच्छन्न उष्मा के रूप में जमा होती है
पछुवा हवाएँ और व्यापारिक हवाएँ निम्नलिखित में से किन ‘हवाओं के’ उदाहरण हैं?
(A) मेसोस्केल
(B) टोपोस्केल
(C) मैक्रोस्केल
(D) माइक्रोस्केल
Answer
मैक्रोस्केल
जॉर्ज हेडले द्वारा प्रतिपादित ‘सिंगल-सेल सर्कुलेशन मॉडल’ के अनुसार वैश्विक वायुमंडलीय परिसंचरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है
(A) पृथ्वी की घूर्णन
(B) जेट स्ट्रीम
(C) विषुवत रेखा पर अवतलन
(D) विषुवत रेखा और ध्रुव के बीच तापमान में अंतर का होना
Answer
विषुवत रेखा और ध्रुव के बीच तापमान में अंतर का होना
आधार-तल संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था
(A) वाल्थर फेंक
(B) डब्ल्यू. एम. डेविस
(C) जे. डब्ल्यू. पॉवेल
(D) जेम्स हट्टन
Answer
जे. डब्ल्यू. पॉवेल
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समोद्भिदों की बहुलता होती है?
(A) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
(B) उप-ध्रुवीय क्षेत्र
(C) शीतोष्ण क्षेत्र
(D) ध्रुवीय क्षेत्र
Answer
शीतोष्ण क्षेत्र
पौधों को उनकी वृद्धि-जरूरतों को पूरा करने हेतु कितने आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है?
(A) 24
(B) 22
(C) 20
(D) 18
Answer
18

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top