UGC NET Geography की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Questions asked in UGC NET Geography exam – जो उम्मीदवार UGC NET Geography के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में UGC NET Geography के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UGC NET Geography की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की Haryana CET के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UGC NET Geography Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
आधुनिक भौगोलिक विचारधारा की आधार शिला किसने रखी?
(A) हमबोल्ट और रिटर(B) कांट और वेरीनियस
(C) हेटनर और रिचथोपेन
(D) हम्बोल्ट और डेविस
मीटीयोरोलोजिका किताब किसने लिखी थी?
(A) अरस्तू(B) पोजीडोनियस
(C) प्लेटो
(D) थालेस
“क्षेत्र का संचयी प्रतिशत के मुकाबले जनसंख्या के संचयी” निम्नलिखित में से किसे प्रदर्शित करता है?
(A) ग्रेवीटी मॉडल(B) बीटा सूचकांक
(C) ओजइव कर्व
(D) लोरेंज कर्व
योजना आबंटनों के लिए किसी क्षेत्र में जनसंख्या की आवश्यकताओं के अनुमान के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीक पर आप विचार करेंगे?
(A) क्षमता विश्लेषण करना(B) लागत – लाभ विश्लेषण
(C) जनसंख्या अनुमान
(D) कोटि क्रम नियम
ग्रामीण बस्तियों का ‘त्रिकोणीय प्रतिरूप आमतौर पर निम्न में से कहाँ विकसित होता है?
(A) सीधी नदियों के किनारे पर(B) दो नदियों के संगम पर
(C) दो पहाड़ियों के बीच
(D) दो नदियों और एक पहाड़ी के संगम पर
2014 के अनुमान के अनुसार, विश्व की कितनी जनसंख्या अफ्रीका में पाई जाती है?
(A) लगभग 12%(B) लगभग 14%
(C) लगभग 16%
(D) लगभग 18%
जनसंख्या के फिजियोलोजिकल घनत्व को निम्न में से कैसे परिभाषित किया जाता है?
(A) कुल जनसंख्या और कुल क्षेत्र के बीच अनुपात।(B) कुल ग्रामीण जनसंख्या और कुल ग्रामीण क्षेत्र के बीच अनुपात
(C) कुल जनसंख्या और कुल कृष्य क्षेत्र के बीच अनुपात।
(D) (B) और (C) दोनों।
किस द्वीप में जापान का ‘चावल का कटोरा’ स्थित है?
(A) क्यूश(B) होशू
(C) शी कोकू
(D) रियूकू
भारत में निम्नलिखित औद्योगिक क्षेत्रों में किसे ‘रूर ऑफ इंडिया’ कहा जाता है?
(A) बेंगलुरू – तमिलनाडु औद्योगिक क्षेत्र(B) छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र
(C) विशाखापट्टनम – गुंटूर औद्योगिक क्षेत्र
(D) हुगली औद्योगिक क्षेत्र
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का सबसे अधिक घनत्व निम्नलिखित में से किस में है?
(A) बिहार(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
एच. जे. मैकिन्डर लंदन विश्वविद्यालय में निम्नलिखित में से किस विषय के प्रोफेसर थे?
(A) राजनीति विज्ञान(B) अर्थशाध
(C) भूगोल
(D) सामाजिक नृविज्ञान
निम्नलिखित में से किस जलमार्ग का अधिक राजनीतिक – आर्थिक महत्व है?
(A) पाक जलडमरूमध्य(B) मलक्का जलडमरूमध्य
(C) स्वेज नहर
(D) पनामा नहर
निम्नलिखित में से किस लेखक ने ‘द प्रि-इंडस्ट्रियल सिटी पास्ट ऐंड प्रेजेंट’ नामक पुस्तक में औद्योगीकरण के व्यापक प्रभाव से पूर्व नगरीय बस्तियों की संरचना की जाँच की?
(A) एम. पैसिओ(B) जी. जोबर्ग
(C) पी. हल
(D) डी. डायर
निम्नलिखित में से कौन सी शक्ती में विस्तारवादी गति होती है जो आर्थिक विस्तार के केन्द्रों से प्रारम्भ होकर अन्य क्षेत्रों तक जाती है?
(A) केन्द्राभिमुखी(B) बहिर्मुखी
(C) गुरूत्वाकर्षक
(D) कर्षण
निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि सूखा प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आती है?
(A) सिंचाई संसाधनों का विकास और प्रबंधन(B) मृदा और आर्द्रता संरक्षण और वानिकी
(C) फसल प्रतिरूप का पुनर्विन्यास तथा चारागाह विकास
(D) बाढ़ नियंत्रण और मृदा अपरदन
निम्नलिखित में से किस लेखक के प्राइमेट सिटी के सिद्धान्त में बड़े शहरों के विकास में समूहन की शक्तियों तथा समूहन के संचयी प्रभावों पर सबसे अधिक बल दिया गया
(A) वाल्टर क्रिस्टलर(B) जी. के. जिफ
(C) सी. राबर्ट मेफील्ड
(D) मार्क जेफर्सन
निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से सुमेलित नहीं हैं?
(A) बतवा जनजाति और कांगो बेसिन(B) रूवाला जनजाति और मध्य ईरान
(C) इनयूट और कनाडा
(D) युखागीर और साइबेरिया
पानी के जहाजों तथा तटवर्ती प्लेटफार्मों से होने वाले प्रदूषण पर भारत सरकार के निम्नलिखित किस अधिनियम के प्रावधान द्वारा नियन्त्रण रखा जाता है?
(A) मुख्य पत्तन न्यास अधिनियम, 1963 ई0(B) वाणिज्यिक पोत परिवहन अधिनियम, 1958 ई0
(C) सामुद्रिक क्षेत्र अधिनियम, 1976 ई0
(D) भारतीय पत्तन अधिनियम, 1908 ई0
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा निम्नलिखित में से कौन से बृहत और मध्यम क्षेत्रों के समूहों को सीमाबद्ध किया गया है?
(A) 13 बृहत क्षेत्र और 32 मध्यम क्षेत्र(B) 15 बृहत क्षेत्र और 61 मध्यम क्षेत्र
(C) 7 बृहत क्षेत्र और 42 मध्यम क्षेत्र
(D) 13 बृहत क्षेत्र और 35 मध्यम क्षेत्र
ग्रोथ पोल मॉडल की अवधारणा निम्नलिखित में से किसकी है?
(A) स्मिथ(B) पेरोक्स
(C) एरेटोस्थनीज
(D) हैगरस्टैंड
वर्ष 2013-14 में किस राज्य समूह का सकल घरेलू उत्पाद (जी. डी. पी.) हिस्सा, जनसंख्या के हिस्से और भौगोलिक क्षेत्र के हिस्से से अधिक था?
(A) अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़ और राजस्थान(B) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड और मणिपुर
(C) महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, केरल और गुजरात ।
(D) जम्मु और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और केरल