UGC NET भूगोल के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

UGC NET भूगोल के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

UGC NET Geography Important Question Answer in Hindi – University Grants Commission (UGC) ने CET के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इसलिए जो उम्मीदवार UGC NET Geography की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में ugc net geography important question दिए गए है .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .UGC NET Geography परीक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी होंगे . यह प्रश्न UGC NET Geography की परीक्षा में आते रहते है .

निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक आकृतियों का क्रम सही है?
(A) पहाड़, तराई, मैदान और भाबर
(B) मैदान, भाबर, तराई और पहाड़
(C) पहाड़, मैदान, भाबर और तराई
(D) मैदान, तराई, भाबर और पहाड़
Answer
मैदान, तराई, भाबर और पहाड़
निम्नलिखित में से किस डायग्राम का उपयोग गैर क्षेत्रीय विशेषता और डेटा को दर्शाने के लिए किया जाता है?
(A) प्रवाह रेखा
(B) स्तम्भ और घन
(C) वर्णमात्री
(D) सममान रेखा
Answer
स्तम्भ और घन
जून 2010 में किसी विशेष स्थान की मासिक वर्षा का वितरण नीचे दिया गया हैवर्षा (से.मी. में) 10-20 20 – 30 30-40 दिनों की संख्या 6 204 निम्नलिखित वितरण के परिकलित औसत मान में से कौन सा सही है?
कूट –
(A) 21.50
(B) 22.33
(C) 24.33
(D) 25.50
Answer
24.33
निम्नलिखित में से कौन बृहत् संचलन की अनाच्छादन क्रिया से संबंधित नहीं है?
(A) आधारी अध :खनन
(B) अपस्तरण
(C) भूस्खलन
(D) पंक प्रवाह
Answer
अपस्तरण
झंझावात की निम्नलिखित में से कौन सी ब्यूफोर्ट संख्या होती है?
(A)9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Answer
12
क्षोभमंडल के तापमान में गिरावट को किस रूप में जाना जाता है?
(A) रुद्धोष्म दर
(B) ह्रास दर
(C) ताप दर
(D) तापीय क्षति
Answer
ह्रास दर
औसत समुद्री तल से कितनी ऊँचाई पर वायुमण्डल का दाब आधा हो जाता है?
(A) 6 कि. मी.
(B) 8 कि. मी.
(C) 10 कि. मी.
(D) 12 कि. मी.
Answer
6 कि. मी.
निम्नलिखित में कहाँ कोपेन की ‘Bhwh’ जलवायु पाई जाती है?
(A) मंगोलिया
(B) थार रेगिस्तान
(C) पैटागोनिया
(D) श्रीलंका
Answer
थार रेगिस्तान
निम्नलिखित में से कौन सी झील/ समुद्र विश्व में सबसे अधिक खारा है?
(A) पचपद्रा झील
(B) सांभर झील
(C) लेक-वेन
(D) मृत सागर
Answer
मृत सागर
स्थल से समुद्र की ओर सही क्रम पहचानिए :
(A) उद्धावन, भग्नोर्मि, संक्रमण, फेनिल तरंग
(B) उद्धावन, संक्रमण, भग्नोर्मि, फेनिल तरंग
(C) उद्धावन, संक्रमण, फेनिल तरंग, भग्नोर्मि
(D) भग्नोर्मि, उद्धावन, फेनिल तरंग, संक्रमण
Answer
उद्धावन, भग्नोर्मि, संक्रमण, फेनिल तरंग
निम्नलिखित में से कौन सी वायुमंडलीय स्तरों से रेडियो तरंग परावर्तित होती है जो पृथ्वी से प्रेषित होकर पुन : पृथ्वी की ओर प्रेषित होती है?
(A) मध्यस्थ मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) समताप मंडल
Answer
आयन मंडल
निम्नलिखित में से कौन ‘मानसिक मानचित्र’ की अवधारणा से सम्बन्धित है?
(A) पी. गेड्डेज
(B) एफ. पेराक्स
(C) लिन्च
(D) फ्राइडमैन
Answer
लिन्च
विकास के चरणों की अवधारणा किसने दी थी?
(A) ए. हेन्स
(B) जे.एच. प्राट
(C) एल. फेबुरे
(D) डब्ल्यू. डब्ल्यू. रोस्टोव
Answer
डब्ल्यू. डब्ल्यू. रोस्टोव
‘भूगोल’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले किया?
(A) इरेटोस्थनीज
(B) स्ट्रैबो
(C) हिपार्कस
(D) पोजीडोनियस
Answer
इरेटोस्थनीज
अल्पाइन वनस्पति औसत समुद्र तल से कितनी ऊँचाई पर पाई जाती है?
(A) 2200-3200 मीटर
(B) 3200-3700 मीटर
(C) 3200-4200 मीटर
(D) 4200-5200 मीटर
Answer
3200-3700 मीटर
निम्नलिखित में से कौन सा कूट किसी क्षेत्र की बस्तियों के वितरण के आधार की सही व्याख्या करता है?
(A) घनत्व
(B) अंतराल
(C) आकृति
(D) आकार
Answer
अंतराल
निम्नलिखित में से किस शहर को ‘माइल सिटी’ के रूप में जाना जाता है?
(A) सियटल
(B) फिनिक्स
(C) डेनेवर
(D) लंदन
Answer
डेनेवर
प्रवास का ‘गतिशीलता संक्रमण मॉडल’ किसने दिया था?
(A) क्लार्क, डब्ल्यू.ए.वी.
(B) ली, ई.
(C) रेवेन्सटाइन
(D) जेलिंसकी, डब्ल्यू.
Answer
जेलिंसकी, डब्ल्यू.
निम्नलिखित में से किस वर्ष विश्व की कुल जनसंख्या 500 मिलियन थी?
(A) 1550
(B) 1650
(C) 1750
(D) 1850
Answer
1650
विडाल-डी-ला ब्लाश निम्नलिखित में से किस विचारधारा से सम्बद्ध थीं?
(A) संभाव्यतावाद
(B) निश्चयवाद
(C) आधुनिक निश्चयवाद
(D) स्टॉप एंड गो निश्चयवाद
Answer
संभाव्यतावाद
निम्नलिखित में से विश्व में कौन सा क्षेत्र मूलरूप से कृषि पर निर्भर नहीं है?
(A) भूमध्यसागर का तटीय क्षेत्र
(B) मिदा की नील घाटी
(C) ब्रह्मपुत्र घाटी
(D) उत्तर पूर्व यू.एस.ए.
Answer
उत्तर पूर्व यू.एस.ए.
निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में गेहूँ की सबसे अधिक पैदावार के लिए जाना जाता है?
(A) चीन
(B) डेनमार्क
(C) भारत
(D) फ्रांस
Answer
चीन
निम्नलिखित में से कौन सा स्थान भारत में विश्व में दूसरा सबसे अधिक ठंडा आवासित स्थान है?
(A) कुल्लु घाटी (हिमाचल प्रदेश)
(B) मनाली घाटी (हिमाचल प्रदेश)
(C) ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
(D) द्रास (जम्मू व कश्मीर)
Answer
द्रास (जम्मू व कश्मीर)
निम्नलिखित में से कौन ‘प्राइमेट सिटी’ को इंगित नहीं करता है?
(A) हरारे
(B) रबात
(C) विंडहॉक
(D) गैबोरोने
Answer
रबात

Part 5.

निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल बद्ध राज्य नहीं है?
(A) लाटविया
(B) बोलीविया
(C) चाड
(D) मेसोडोनिया
Answer
लाटविया
‘सांस्कृतिक उद्गम’ की अवधारणा किसने दी थी?
(A) सी.सी. कोल्बी
(B) सी.ओ. सॉवर
(C) आर. जे. प्रायर
(D) एफ. डब्ल्यू. नोटेस्टीन
Answer
सी.ओ. सॉवर
महासागर शक्ति पर आधारित ‘भू-राजनीतिक’ की अवधारणा किसने प्रतिपादित की थी?
(A) ए.टी. माहन
(B) सी. रिटर
(C) स्पाइकमैन
(D) मैकिन्डर
Answer
ए.टी. माहन
‘थ्यौरी ऑफ इन्टरविनिंग अपारच्यूनटीज’ का प्रतिपादन किसने किया?
(A) बी. थॉमस
(B) बी. बेन्जामिन
(C) एस. स्टाऊफर
(D) आर. टामलिन्सन
Answer
एस. स्टाऊफर
निम्नलिखित भारत के राज्यों के समूह में से किसने 2005-2014 के दौरान सबसे कम विकास दर दर्ज की?
(A) तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और ओडिशा
(B) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल
(C) असम, मणिपुर, जम्मू व कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा
(D) असम, मेघालय, मणिपुर, गुजरात और बिहार
Answer
असम, मणिपुर, जम्मू व कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा
एन एस डी पी प्रति व्यक्ति के अनुसार 2013-14 में निम्नलिखित राज्यों के समूह में वर्तमान में प्रथम पाँच सबसे गरीब राज्य कौन से हैं?
(A) मणिपुर, नागालैंड, असम, झारखण्ड और मेघालय
(B) बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखण्ड और राजस्थान
(C) बिहार, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, असम और झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश
Answer
बिहार, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, असम और झारखण्ड
निम्नलिखित में किन आयामों को आप विकास के सूचक और भारत की ‘समावेशी विकास’ और क्षेत्रीय असमानता को मापने के लिए संयुक्त सूचकांक मानते हैं?
(A) जनसंख्या घनत्व और विकास, सामाजिक संरचना और कामगारों का वर्गीकरण
(B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि, उद्योग, सेवाओं का अंशदान
(C) जनसंख्या सम्बन्धी विशेषताएं, मृत्यु एवं प्रजनन दर और प्रवास
(D) आर्थिक विकास, आधारभूत सुविधाएँ और सामाजिक विकास
Answer
आर्थिक विकास, आधारभूत सुविधाएँ और सामाजिक विकास
भारत के निम्नलिखित किस राज्य में सबसे अधिक गेहूँ का उत्पादन होता है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Answer
उत्तर प्रदेश
भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक आप्रवासन होता है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
Answer
महाराष्ट्र
जम्मू एवं कश्मीर में कौन सी प्रमुख नदी प्रवाहित होती
(A) झेलम
(B) चेनाब
(C) सिन्धु
(D) नुबरा
Answer
सिन्धु
निम्नलिखित में से कौन भारत के संबंध में सही नहीं
(A) लाल मृदा में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
(B) काली मृदा में फास्फोरस, नाइट्रोजन और जैविक पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
(C) जलोढ मृदा में पोटाश पर्याप्त मात्रा में होता है लेकिन इसमें फास्फोरस काफी कम मात्रा में होता है।
(D) लाल मृदा दलहन और मोटे अनाजों की पैदावार के लिए उपयुक्त होती है।
Answer
काली मृदा में फास्फोरस, नाइट्रोजन और जैविक पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
निम्नलिखित में से किन राज्यों का सकल घरेलू उत्पाद 2013-14 में क्षेत्रफल से अधिक लेकिन जनसंख्या के अंश से कम है?
(A) महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब, राजस्थान और हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश, झारखण्ड और छत्तीसगढ़
Answer
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल
किस वर्ष जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में मुजफ्फराबाद के समीप एक बड़ा भूकम्प आया था?
(A) 2005
(B) 1905
(C) 2001
(D) 2013
Answer
2005
निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है?
(A) अगहिल
(B) बोम-डी ला
(C) बनिहाल
(D) चांगला
Answer
बोम-डी ला
निम्नलिखित में से किसे अंतरापर्वतीय पठार कहा जा सकता है?
(A) ब्राजिलयी
(B) भारतीय
(C) तिब्बतीय
(D) अरेबीयाई
Answer
तिब्बतीय
निम्नलिखित में से कौन सा लेखक भू-अभिनति की अवधारणा से सम्बंधित है?
(A) पेंक और डेविस
(B) बुलरिज और मोरगन
(C) हॉल और डाना
(D) वुलरिज ओर लैपिचोन
Answer
हॉल और डाना
निम्नलिखित दूर संवेदी सेंसरों में से कौन सा वनस्पति आच्छादन में भेदन करता है?
(A) ऑप्टिकल सेंसर
(B) इनफ्रारेड सेंसर
(C) थर्मल सेंसर
(D) सभी प्रकार के सेंसर
Answer
ऑप्टिकल सेंसर
निम्नलिखित उपग्रह सीरीज़ में किसके पास सबसे पुराना दूर संवेदी प्रोग्राम है?
(A) आई आर एस सीरीज़
(B) लैंडसैट सीरीज़
(C) स्पॉट सीरीज़
(D) नोआ सीरीज़
Answer
लैंडसैट सीरीज़
तलस्तरीय नकारात्मक गतियों का परिणाम है :
(A) पुनर्युवन
(B) स्थिरीकरण
(C) संनिघर्षण
(D) साल्टेशन
Answer
पुनर्युवन
निम्नलिखित में से कौन सा वायुमंडल का हिस्सा नहीं
(A) मध्यस्थ मंडल
(B) समताप मंडल
(C) चुम्बकत्व नियंत्रण क्षेत्र
(D) बाह्य
Answer
चुम्बकत्व नियंत्रण क्षेत्र
जब एक चूनापत्थर कंदरा ढह जाती है तो निम्नलिखित में से कौन सी आकृति बनती है?
(A) टार्न
(B) पोलजे
(C) विलय रंध्र
(D) डोलाइन
Answer
विलय रंध्र
निम्नलिखित में से वाताग्री अवदाब का सामान्य जीवन चक्र की सही पहचान कीजिए :
(A) 1 – 2 दिन
(B) 2 – 3 दिन
(C)3 – 4 दिन
(D) 4-5 दिन
Answer
4-5 दिन
निम्नलिखित में से किस ऊँचाई पर ओजोन सघन रूप में पाई जाती है?
(A) 10 – 25 कि.मी.
(B) 15 – 35 कि.मी.
(C) 35 – 50 कि.मी.
(D) 50 – 65 कि.मी.
Answer
15 – 35 कि.मी.
निम्नलिखित में से कौन स्थानीय शीत पवन है?
(A) चिनूक
(B) बोरा
(C) फोलीन
(D) खमसिन
Answer
बोरा
कोपेन के अनुसार वह जलवायु जिसमें वर्षण की मात्रा समस्त वर्ष लगभग समान रहती है परन्तु सबसे शुष्क मास में वर्षण की मात्रा 6 से.मी. से अधिक हो तथा दैनिक तापान्तर न्यूनतम हो, किस के द्वारा अंकित की जाती है?
(A) Aw
(B) Af
(C) Am
(D) As
Answer
Af
विषुवतीय पछुवा हवाओं के बनने के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?
(A) भूमध्यरेखा के ऊपर बड़े पैमाने पर भूकम्प
(B) ध्रुवों की ओर ट्रेड – विंड बेल्ट का विस्थापन होना
(C) भूमध्यरेखा की ओर ध्रुवीय पूर्वी पवन का विस्थापन
(D) विषुवतीय वर्षा वन में बड़े पैमाने पर दावानल
Answer
ध्रुवों की ओर ट्रेड – विंड बेल्ट का विस्थापन होना
समुद्री लहरें निम्नलिखित में से कहाँ से ऊर्जा प्राप्त करती हैं?
(A) सौर प्रणाली
(B) गर्म पानी का चशमा
(C) नदी जल
(D) बहती हवा
Answer
बहती हवा
निम्नलिखित में उनके आकार के अनुसार बढ़ते क्रम में महासागरों का कौन सा क्रम सही है?
(A) हिन्द → आर्कटिक → अटलांटिक → प्रशांत
(B) आर्कटिक → हिन्द → अटलांटिक → प्रशांत
(C) प्रशांत → अटलांटिक → हिन्द → आर्कटिक
(D) अटलांटिक → प्रशांत → आर्कटिक → हिन्द
Answer
आर्कटिक → हिन्द → अटलांटिक → प्रशांत
निम्नलिखित में से किस तापमान पर समुद्री जल का घनत्व सबसे अधिक होता है?
(A)2°C
(B)4°C
(C) 6°C
(D) 25°c
Answer
4°C
गणितीय भूगोल के संस्थापक किन्हें माना जाता है?
(A) प्लेटो और अरस्तू
(B) थेल्स और एनेक्सीमेंडर
(C) हेक्टेयस और हीरोडोटस
(D) टोलेमी
Answer
थेल्स और एनेक्सीमेंडर
‘पर्यावरण, प्रतिबिम्ब और निर्णय लेने के बीच एक सशक्त सम्बन्ध होता है’। यह कथन किससे सम्बन्धित है?
(A) मानवतावाद
(B) व्यवहारवाद
(C) अतिवाद
(D) कल्याणकारी दृष्टिकोण
Answer
व्यवहारवाद
वृत्त को 360 डिग्री विभाजित करने वाले सबसे प्रथम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) टॉलमी
(B) हेरोडोटस
(C) इरेटोसेनस
(D) हिपारक्स
Answer
हिपारक्स
निम्नलिखित में से पर्वतीय पर्यावरण में बढ़ते हुए क्रम में वानस्पतिक मेखला का सही क्रम पहचानिए :
(A) अध :पर्वतीय, पर्वतीय, अध :अल्पाइन, अल्पाइन
(B) अल्पाइन, अध :अल्पाइन, पर्वतीय, अध :पर्वतीय
(C) पर्वतीय, अध :पर्वतीय, अल्पाइन, अध :अल्पाइन
(D) अल्पाइन, पर्वतीय, अध :अल्पाइन, अध :पर्वतीय
Answer
अध :पर्वतीय, पर्वतीय, अध :अल्पाइन, अल्पाइन
विगत शताब्दी के दौरान विश्व में समुद्र के स्तर में लगभग कितनी वृद्धि हुई है?
(A) 15 से.मी.
(B) 25 से.मी.
(C) 35 स
(D) 45 से.मी.
Answer
15 से.मी.
निम्नलिखित में से कौन सी अवधारणा एक बड़े शहर की 75 कि.मी. की परिधि के अन्तर्गत शहरों और कस्बों की अनुपस्थिति को वर्णित करती है?
(A) नगर पुंज
(B) नगरीय प्रकीर्णन
(C) नगर समूह
(D) नगरीय छाया
Answer
नगरीय छाया
निम्नलिखित में कालक्रमानुसार यूनानियों का सही क्रम क्या है जिन्होंने प्राचीन काल में भौगोलिक विचारधारा के विकास में अत्याधिक योगदान किया?
(A) अरस्तू, ईरेटोस्थनीज, एनेक्सीमैंडर, टोलेमी
(B) ईरेटोस्थनीज, एनेक्सीमैंडर, टोलेमी, अरस्तू
(C) एनेक्सीमैंडर, अरस्तू, ईरेटोस्थनीज, टोलेमी
(D) टोलेमी, एनेक्सीमैंडर, अरस्त, ईरटोस्थनीज
Answer
एनेक्सीमैंडर, अरस्तू, ईरेटोस्थनीज, टोलेमी

इस पोस्ट में आपको ugc net geography question paper 2022 pdf ugc net geography mcq pdf ugc net geography mock test free UGC NET/JRF Geography Paper यूजीसी नेट प्रश्न पत्र Geography ugc net geography question in hindi ugc net geography question with answer यूजीसी नेट भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top