SSC MTS Previous Year Question Papers In Hindi

81. अक्षरों का कौनसा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गयी श्रंखला को पूरा करेगा –Bbm-Amb-M-A-Bb

⚪Mbabm
⚪Abmab
⚪Maban
⚪Ambbm
Answer
maban

82. M,P का पुत्र है। Q पौत्री है O की जो P का पति है। M का O से क्या संबंध है

⚪पुत्र
⚪पुत्री
⚪माता
⚪पिता
Answer
पुत्र

83. निम्नलिखित में से किसे ‘गुरूजी‘ के उपनाम से जाना जाता था?

⚪रवीन्द्रनाथ टैगोर
⚪एम.एस. गोलवलकर
⚪अनुग्रह नारायण सिंह
⚪मदन मोहन मालवीय
Answer
एम.एस. गोलवलकर

84. X और Y भाई भाई है। R, V का पिता है।S, T का भाई है और X का मामा है। T का R से क्या सम्बन्ध है ?

⚪माता
⚪पत्नी
⚪बहन
⚪भाई
Answer
पत्नी

85. लड़को की एक पंक्ती में श्रीनाथ बांये से 7 वां है तथा वेकट दाये से 12 वां । यदि वे अपना स्थान बदल ले तो श्रीनाथ बायें से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के है

⚪19
⚪31
⚪33
⚪34
Answer
33

86. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है

⚪तन्त्रिका कोशिका
⚪अस्थि कोशिका
⚪रक्त कोशिका
⚪पेशी कोशिका
Answer
तन्त्रिका कोशिका

87. 25 X 2 X 6 = 4 X 11x 0 निम्न प्रतीको में से किस सेट को X के स्थान पर रखा जा सकता है

⚪X, -, X, +
⚪+, -, X, +
⚪X, +, X, –
⚪X, +, +, X
Answer
x, -, X, +

88. भारत वर्ष का सर्वोच्च शिखर है

⚪कंचनजंघा
⚪गाडविन ऑस्टिन
⚪माउण्ट ऐवरेस्ट
⚪नन्दा देवी
Answer
गाडविन ऑस्टिन

89. पांच लड़के वृताकार घेरा बनाकर खडे़ है। अभिनव, आलोक और अकुंर के बीच में है। अपूर्व, अभिषेक के बाई और है। आलोक अपूर्व के बाई ओर है। बताइये कि अभिनव के ठीक दाई और कौन है

⚪अपूर्व
⚪अकुंर
⚪अभिषेक
⚪आलोक
Answer
आलोक

90. निम्नलिखित में से कहाँ तेल शोधशाला नहीं हैं?

⚪बीना
⚪मथुरा
⚪कोयली
⚪नई दिल्ली
Answer
नई दिल्ली

91. दी गयी श्रंखला में कौनसी संख्या गलत है 1, 9, 25, 50, 81

⚪1
⚪25
⚪50
⚪81
Answer
50

92. सिनेबार किसका अयस्क है

⚪पारा
⚪कॉपर
⚪जस्ता
⚪जिंक
Answer
पारा

93. ‘विज्ञान दिवस‘ कब मनाया जाता है।

⚪21 फरवरी
⚪24 फरवरी
⚪28 फरवरी
⚪29 फरवरी
Answer
28 फरवरी

94. विश्व व्यापार संगठन का गठन हुआ

⚪1.जनवरी.1991
⚪1.जनवरी.1995
⚪1.अप्रैल.2001
⚪1.अप्रैल.2005
Answer
1.जनवरी.1995

95. भारत में अनवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?

⚪वुलर झील
⚪नैनीताल झील
⚪डल झील
⚪भीमताल झील
Answer
वुलर झील

96. ‘रोजी, रोटी, एवं उत्पादकता‘ कौनसी पंचवर्षीय योजना का नारा था –

⚪पहली
⚪तीसरी
⚪पाँचवी
⚪सातवीं
Answer
सातवीं

97. निम्न में से कौन, एक प्रवर्धक उपकरण है?

⚪प्रतिरोधक
⚪ट्राजिस्टर
⚪डायोड
⚪ट्रासफार्मर
Answer
ट्राजिस्टर

98. इस्पात में कार्बन का प्रतिशत होता है

⚪3.5-4.5 प्रतिशत
⚪0.5-1.5 प्रतिशत
⚪1.12-1.25 प्रतिशत
⚪10-20 प्रतिशत
Answer
0.5-1.5 प्रतिशत

99. सुप्रीम कोर्ट ने जनप्रतिधित्व कानून की किस धारा की व्याख्या करते हुए जाति, धर्म, भाषा और समुदाय के नाम पर वोट माँगने को गैर-कानूनी करार दिया हैं?

⚪123(1)
⚪123(2)
⚪123(3)
⚪123(4)
Answer
123(3)

100. अभय घाट‘ किसके समाधि-स्थल का नाम है?

⚪लाल बहादुर शास्त्री
⚪मोरारजी देसाई
⚪चौधरी चारण सिंह
⚪राजीव गाँधी
Answer
मोरारजी देसाई

इस पोस्ट में आपको Ssc Mts Model Paper 2017 Pdf Ssc Mts Model Paper Download 2017 Ssc Mts Question Paper 2016 Mts Post Office Exam Model Question Paper With Answers एसएससी एमटीएस हिंदी में पिछले कागज एसएससी एलडीसी प्रश्न पत्र हिन्दी पीडीएफ के हल एसएससी मल्टीटास्किंग हिंदी में पेपर हल किया एसएससी एमटीएस 2017 एस एस सी मॉडल पेपर से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top