81. अक्षरों का कौनसा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गयी श्रंखला को पूरा करेगा –Bbm-Amb-M-A-Bb
⚪Abmab
⚪Maban
⚪Ambbm
82. M,P का पुत्र है। Q पौत्री है O की जो P का पति है। M का O से क्या संबंध है
⚪पुत्री
⚪माता
⚪पिता
83. निम्नलिखित में से किसे ‘गुरूजी‘ के उपनाम से जाना जाता था?
⚪एम.एस. गोलवलकर
⚪अनुग्रह नारायण सिंह
⚪मदन मोहन मालवीय
84. X और Y भाई भाई है। R, V का पिता है।S, T का भाई है और X का मामा है। T का R से क्या सम्बन्ध है ?
⚪पत्नी
⚪बहन
⚪भाई
85. लड़को की एक पंक्ती में श्रीनाथ बांये से 7 वां है तथा वेकट दाये से 12 वां । यदि वे अपना स्थान बदल ले तो श्रीनाथ बायें से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के है
⚪31
⚪33
⚪34
86. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है
⚪अस्थि कोशिका
⚪रक्त कोशिका
⚪पेशी कोशिका
87. 25 X 2 X 6 = 4 X 11x 0 निम्न प्रतीको में से किस सेट को X के स्थान पर रखा जा सकता है
⚪+, -, X, +
⚪X, +, X, –
⚪X, +, +, X
88. भारत वर्ष का सर्वोच्च शिखर है
⚪गाडविन ऑस्टिन
⚪माउण्ट ऐवरेस्ट
⚪नन्दा देवी
89. पांच लड़के वृताकार घेरा बनाकर खडे़ है। अभिनव, आलोक और अकुंर के बीच में है। अपूर्व, अभिषेक के बाई और है। आलोक अपूर्व के बाई ओर है। बताइये कि अभिनव के ठीक दाई और कौन है
⚪अकुंर
⚪अभिषेक
⚪आलोक
90. निम्नलिखित में से कहाँ तेल शोधशाला नहीं हैं?
⚪मथुरा
⚪कोयली
⚪नई दिल्ली
91. दी गयी श्रंखला में कौनसी संख्या गलत है 1, 9, 25, 50, 81
⚪25
⚪50
⚪81
92. सिनेबार किसका अयस्क है
⚪कॉपर
⚪जस्ता
⚪जिंक
93. ‘विज्ञान दिवस‘ कब मनाया जाता है।
⚪24 फरवरी
⚪28 फरवरी
⚪29 फरवरी
94. विश्व व्यापार संगठन का गठन हुआ
⚪1.जनवरी.1995
⚪1.अप्रैल.2001
⚪1.अप्रैल.2005
95. भारत में अनवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
⚪नैनीताल झील
⚪डल झील
⚪भीमताल झील
96. ‘रोजी, रोटी, एवं उत्पादकता‘ कौनसी पंचवर्षीय योजना का नारा था –
⚪तीसरी
⚪पाँचवी
⚪सातवीं
97. निम्न में से कौन, एक प्रवर्धक उपकरण है?
⚪ट्राजिस्टर
⚪डायोड
⚪ट्रासफार्मर
98. इस्पात में कार्बन का प्रतिशत होता है
⚪0.5-1.5 प्रतिशत
⚪1.12-1.25 प्रतिशत
⚪10-20 प्रतिशत
99. सुप्रीम कोर्ट ने जनप्रतिधित्व कानून की किस धारा की व्याख्या करते हुए जाति, धर्म, भाषा और समुदाय के नाम पर वोट माँगने को गैर-कानूनी करार दिया हैं?
⚪123(2)
⚪123(3)
⚪123(4)
100. अभय घाट‘ किसके समाधि-स्थल का नाम है?
⚪मोरारजी देसाई
⚪चौधरी चारण सिंह
⚪राजीव गाँधी
इस पोस्ट में आपको Ssc Mts Model Paper 2017 Pdf Ssc Mts Model Paper Download 2017 Ssc Mts Question Paper 2016 Mts Post Office Exam Model Question Paper With Answers एसएससी एमटीएस हिंदी में पिछले कागज एसएससी एलडीसी प्रश्न पत्र हिन्दी पीडीएफ के हल एसएससी मल्टीटास्किंग हिंदी में पेपर हल किया एसएससी एमटीएस 2017 एस एस सी मॉडल पेपर से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.