SSC GD मॉडल पेपर इन हिंदी
SSC GD Model Paper in Hindi – अगर आप SSC GD के एग्जाम की तैयारी कर रहे तो इस पोस्ट में आपको SSC GD मॉडल पेपर दिया गया है ,जो पहले आ चूका है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार SSC GD की परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तो इस मॉडल पेपर से उन्हें अंदाजा हो जाएगा की SSC GD का पेपर किस तरह का आता है .और इससे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर एसएससी गद क्वेश्चन पेपर इन हिंदी एसएससी गद मॉडल पेपर SSC GD Constable Previous Paper In Hindi ,SSC Constable Old Paper से संबंधित ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है .इन्हें आप अच्छे से करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
भाग A: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता
⚪मौलिक कर्तव्य
⚪प्रस्तावना
⚪राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
2. प्रकाश का कौन-सा रंग जब एक प्रिज्म के माध्यम से गुजरता है। तो सबसे ज्यादा विचलन दिखाता है?
⚪लाल
⚪वायलेट (बैंगनी)
⚪हरा
3. धातु जो प्रकृति में गैर विषैला है?
⚪सोना
⚪कैडमियम
⚪कोबाल्ट
4. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी नाइट्रेट दूषित भोजन और पानी की वजह से होती है?
⚪ऑस्टियोपोरोसिस
⚪व्यू बेबी सिंड्रोम
⚪एडबेसटोसिस
5. भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की दो दिवसीय बैठक हाल ही में में हुई थी?
⚪गुवाहाटी
⚪जम्मू
⚪नई दिल्ली
6. भारत में सबसे बड़ी जनजाति है?
⚪गोंड
⚪संथाल
⚪थारस
7. निम्न में से किसके कारण मलेरिया होता है?
⚪जीवाणु
⚪प्रोटोजोआ
⚪वायरस
8. एक नाभिक का मास नंबरः
⚪उसकी परमाणु संख्या से हमेशा ज्यादा होता है
⚪उसकी परमाणु संख्या से हमेशा बराबर होता है
⚪उसकी परमाणु संख्या से कभी कम हो कभी ज्यादा होता है
9. वन क्षेत्र के नुकसान का कारण हैं?
⚪उद्योग
⚪ बढ़ती हुई जनसंख्या
⚪टूयरिजम और तीर्थयात्रा
10. एक परमाणु में परिक्रमी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जाः
⚪शून्य से ऊपर कोई भी मूल्य हो सकती है
⚪कभी भी सकारात्मक नहीं होती
⚪हमेशा सकारात्मक होती है
11. एक परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है:
⚪नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या पर
⚪नाभिक के इर्दगिर्द परिक्रमा लगाने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
⚪ नाभिक में न्यूक्लीयोन की संख्या पर
12. निम्न में से साइटोप्लास्मिक ओर्गनेल्स यूकेरियोटिक कोशिकाओं के भीतर प्रोकारियोटिक कोशिकाओं के रूप में होते है?
⚪गोल्गी बोडिज
⚪लाइसोसोम
⚪ग्लाइओक्सिजोम
13. कोहरे में एक असरदार उत्तेजन पदार्थ जो आंखों को नुकसान करता है?
⚪सल्फर डाइऑक्साइड
⚪ पैरोसाइसेटाइल नाइट्रेट
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
14. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ का अर्थ है?
⚪वायुमण्डलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का फँसना
⚪वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का हँसना
⚪ प्रदूषण जांच के लिए ग्रीण हाउस में खेती
15. चालन बैंड इलेक्ट्रॉन छेदों से अधिक गतिशील है क्योंकि वे
⚪कम अंतराल में टक्कर महसूस करते है
⚪नकारात्मक चार्ज होते है
⚪उन्हें ले जाने के लिए कम ऊर्जा की जरूरत होती है
16. गैस जो आमतौर पर कोयला खदानों में विस्फोट का कारण बनती है?
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड
⚪हवा
⚪मीथेन
17. आयोडिन को किसके द्वारा आयोडीन और पोटेशियम क्लोराइड के मिश्रण से अलग किया जा सकता है?
⚪निस्पंदन
⚪सबलीमेशन
⚪आसवन
18. निम्न में से किसे भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न दिया गया था?
⚪डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
⚪डॉ. एस. राधकृष्णन
⚪वी.वी. गिडॉ. जाकिर हुसैनरी
19. निम्न में से किस जीव में तंत्रिका तंत्र होता है?
⚪टैपवार्म
⚪अमीबा
⚪घोंघा (स्नेल)
20. जोड़ों पर यूरिक एसिड क्रिस्टल किसके कारण होता है?
⚪ऑस्टियोपोरोसिस
⚪ऑस्टियोमलेसिया
⚪रिकेट्स
SSC GD maths model paper in hindi pls i req. 2021 new model paper