SSC GD Constable Question Paper In Hindi
एसएससी जीडी कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी – SSC Constable GD की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को पीछे के पेपरों को देखकर तैयारी करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को अंदाजा हो जाता है की SSC GD की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आते है और इससे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार SSC GD Constable की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में SSC GD Constable Question Paper Pdf हिन्दी में SSC GD Constable Question Paper Pdf 2012, SC GD Previous Model Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
⚪डबल स्ट्रेनडेड RNA
⚪सिंगल स्ट्रेनडेड DNA
⚪डबल स्ट्रेनडेड DNA
2. अधिकतम संश्लेषित गतिविधि होती है:
⚪प्रकाष के हरे और पीले क्षेत्र में
⚪प्रकाष के नीले और नारंगी क्षेत्र में
⚪प्रकाष के बैंगनी और नारंगी क्षेत्र में
3. निम्न में से किस शहर में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विश्व कांग्रेस के 22 वें संस्करण का उद्घाटन किया?
⚪बेंगलुरु
⚪ चेन्नई
⚪हैदराबाद
4. गैल्विनीकरण है:
⚪तिन और लोहे का निक्षेपण
⚪ताम्बे और लोहे का निक्षेपण
⚪अल्यूमीनियम और लोहे का निक्षेपण
5. निम्न में से बीमा क्षेत्र का नियंत्रण कौन करता है?
⚪ IBA
⚪SEBI
⚪ IRDA
6. किण्वन, कार्बनिक यौगिक द्वारा किसके विघटन की प्रक्रिया है:
⚪एन्ज़ायिम
⚪कर्वेनियंस
⚪मुक्त मूलक
7. बार निम्न में से किसकी इकाई हैं?
⚪ऊर्जा
⚪दबाव
⚪आवृत्ति
8. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में मुक्त होने वाली गैस का नाम है
⚪ऑक्सीजन
⚪ नाइट्रोजन
⚪हाइड्रोजन
9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कितनी ग्रामीण आबादी थी?
⚪73.3 करोड
⚪83.3 करोड़
⚪ 23.3 करोड़
10. परमाणु का ढेर प्रयोग किया जाता है
⚪परमाणु का आयोजन करने के लिए
⚪थर्मोन्यूक्लियर के आयोजन के लिए
⚪परमाणुओं की तीव्र करने के लिए
11. आंग्लो न्यूबियन एक नस्ल है
⚪ बकरी
⚪मुर्गी
⚪जानवर
12. सेक्स हार्मोन्स की खोज किसने की?
⚪युजेन स्तानेच
⚪एडवर्ड कैल्विन
⚪सेम्युअल कोहन
13. किण्वन प्रक्रिया द्वारा दूध का दही बनना कारण है।
⚪ स्टेफेलोकोकस
⚪लैक्टोबैसिलस
⚪ खमीर
14. गर्भाशय की जाँच एक प्रक्रिया है:
⚪अमीनो एसिड अनुक्रम के निश्चय के लिए
⚪उत्प्रेरक गर्भपात
⚪कृत्रिम गर्भाधान
15. किस राज्य में हाल ही में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) शुरू की गयी है?
⚪तमिलनाडु
⚪ तेलंगाना
⚪केरल
16. सबसे स्वच्छ जल वाली झील, ‘लेक सुपीरियर’ विश्व में कहां स्थित है?
⚪कनाडा
⚪ब्राजील
⚪रूस
17. जब दो परमाणु एक ही कक्षा में होते हैं तो वें
⚪विपरीत प्रकार से घूमते हैं।
⚪ एक ही अथवा विपरीत प्रकार से घूमते हैं।
⚪नहीं घूमते
18. निम्न में से कौन-सी बीमारी के लिए अब तक टीका उपलब्ध नहीं है?
⚪मलेरिया
⚪खसरा
⚪मम्प्स
19. मनुष्यों में त्वचा सबसे मोटी होती है?
⚪ स्कन्ध
⚪एडी
⚪सिर
20. लौंग का प्रयोग आमतौर पर मसाले के लिए किया जाता है, यह प्राप्त किया जाता है
⚪ तना
⚪कली
⚪ फल
Online test kariye sir
Nyc question
very very good job SSC Gd previous year Question