निर्देश (प्रश्न 76-78): निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ चुनें:
76. अंक में भरना
(A) गले लगाना
(B) लिखना
(C) छोड़ना
(D) लेना
Answer.गले लगाना
77. आँखों से गिरना
(A) आदर कम होना
(B) नीच
(C) आँख के नीचे
(D) आँख आना
Answer.आदर कम होना
78. आँच न आने देना
(A) हानि होना
(B) बचना
(C) हानि न होने देना
(D) भागना
Answer.हानि न होने देना
निर्देश (प्रश्न 79-80): निम्नलिखित प्रश्नों में सर्वनाम पहचानें:
79. ‘किसी’ का बैग गिर गया है:
(A) प्रश्नवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक
Answer. अनिश्चयवाचक
80. ‘यह’ तुम्हारा घर है:
(A) निश्यचवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निजवाचक
(D) प्रश्नवाचक
Answer. निश्यचवाचक
निर्देश (प्रश्न 81-85): निम्नलिखित प्रश्नों में कारक पहचानें:
81. छत ‘पर’ मत जाओ
(A) सम्बन्ध
(B) अधिकरण
(C) अपादान
(D) संप्रदान
Answer.अधिकरण
82. रेखा ‘के’ दो लड़के हैं
(A) सम्बन्ध
(B) संप्रदान
(C) अधिकरण
(D) अपादान
Answer.सम्बन्ध
83. पीड़ितों ‘को’ कंबल दो
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) अधिकरण
(D) संप्रदान
Answer.संप्रदान
84. दो शब्दों के मेल को कहते हैं
(A) समास
(B) संधि
(C) उपसर्ग
(D) समस्त पद
Answer.संधि
85. ‘यथाशक्ति’ किस समास का उदाहरण है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वंद्व
Answer. द्विगु
निर्देश (प्रश्न 86-89): निम्नलिखित प्रश्नों में विलोम शब्द को चुनें:
86. तटस्थ
(A) सज्जन
(B) पक्षधर
(C) पुण्य
(D) सवल
Answer.पक्षधर
87. बलवान
(A) निर्बल
(B) सबल
(C) विकल्प
(D) लाभ
Answer. निर्बल
88. भूषण
(A) भक्षक
(B) दूषण
(C) वियोग
(D) सुयोग्य
Answer.दूषण
89. मूक
(A) बंद
(B) नहीं बोलना
(C) वाचाल
(D) खाली
Answer. वाचाल
निर्देश (प्रश्न 90-93): निम्नलिखित प्रश्नों में पर्यायवाची शब्दों को चुनें:
90. अंबर
(A) गगन
(B) नीरज
(C) कमल
(D) लोचन
Answer.गगन
91. कमल
(A) अंबु
(B) प्रतीक
(C) पंकज
(D) सलिल
Answer.पंकज
92. इच्छा
(A) कामना
(B) सुत
(C) फूल
(D) तीर
Answer. कामना
93. सर्व
(A) संपूर्ण
(B) कुछ
(C) कमी
(D) नहीं
Answer.संपूर्ण
निर्देश (प्रश्न 94-96): निम्नलिखित प्रश्नों में सही संधि विच्छेद चुनें:
94. यशस्वी
(A) यश: + स्वी
(B) यशस्वी
(C) यश + स्वी
(D) यश + स्वी
Answer.यश: + स्वी
95. नीरव
(A) नि + रव
(B) निः + रव
(C) नी + रव
(D) निर + वः
Answer.निः + रव
96. किंकर
(A) कि + मकर
(B) किम + कर
(C) किम् + कर
(D) कि+ कर
Answer. किम् + कर
निर्देश (प्रश्न 97-100): निम्नलिखित प्रश्नों में शुद्ध शब्द को चुनें:
97.
(A) चाहिए
(B) चाहिए
(C) चाहीये
(D) चाहिये
Answer.चाहिए
98.
(A) वज्र
(B) वज़
(C) वृज्र
(D) बुढ़ा
Answer.वज्र
99.
(A) दूसरा
(B) दुसरा
(C) नुपुर
(D) अराधना
Answer.दूसरा
100.
(A) दुबोध
(B) दुर्बोध
(C) उत्तरदाई
(D) अन्तीम
Answer.दुर्बोध
इस पोस्ट में ssc gd online test in hindi 2022 ssc gd mock test 2022 free ssc gd constable mock test free ssc gd practice set online test ssc gd mock test 2023 ssc gd mock test exampur ssc gd online test in hindi free एसएससी जीडी रीजनिंग टेस्ट एसएससी जीडी ऑनलाइन टेस्ट एसएससी जीडी प्रैक्टिस सेट PDF एसएससी जीडी कांस्टेबल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.