51. वेतन निधि सिद्धांत इनके द्वारा प्रतिपादित किया गया:
(A) जे. बी. से
(B) जे. एस. मिल
(C) जे.आर. हिक्स
(D) जे.एम. केंस
Answer.जे. एस. मिल
52. विज्ञापन देने के लिए होने वाले खर्च को कहते हैं:
(A) निहित लागत
(B) अधिशेष लागत
(C) नियत लागत
(D) विक्रय लागत
Answer. विक्रय लागत
53. कीमत प्रक्रिया इसकी एक विशेषता है:
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) वस्तु-विनिमय अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) समाजवादी अर्थव्यवस्था
Answer.पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
54. संघ सरकार में मंत्री इनके प्रसाद के दौरान कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते हैं:
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Answer.राष्ट्रपति
55. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) राज्य के मुख्यमंत्री
Answer.भारत के राष्ट्रपति
56. किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है?
(A) लरकाना
(B) मोंटगोमेरी
(C) सिंध
(D) ऊधमपुर
Answer.लरकाना
57. प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन, इनके दरबार में थे:
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Answer.अकबर
58. राज्य-अपहरण की नीति को किसने प्रारंभ किया?
(A) लॉर्ड हार्डिग
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) विलियम बेंटिक
(D) लार्ड डलहौजी
Answer.लार्ड डलहौजी
59. बाड़ बनाना, एकत्रित करना और ऊन कटाई जैसी कुछ गतिविधियाँ इससे सम्बन्धित हैं:
(A) लामा का पालन-पोषण
(B) कपास (सूत) की खेती
(C) भेड़ पालन
(D) कुक्कुट पालन
Answer.भेड़ पालन
60. रबड़ के बगीचे यहाँ पाए जाते हैं:
(A) शीतोष्ण वन
(B) पर्वतीय क्षेत्र
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
Answer.भूमध्यरेखीय क्षेत्र
61. एक माइक्रोन इसके बराबर है:
(A) 0.1 मिमी
(B) 0.01 मिमी
(C) 0-001 मिमी
(D) 0.0001 मिमी
Answer.0-001 मिमी
62. इटाई-इटाई रोग इसके द्वारा होने वाली विषक्तता के कारण होता
(A) मर्करी (पारा)
(B) आर्सेनिक (संखिया)
(C) कैडमियम
(D) ऐस्बेस्टॉस
Answer.कैडमियम
63. नीला-हरा शैवाल (काई) इस समूह में सम्मिलित किया गया
(A) यूबैक्टीरिया (यूजीवाणु)
(B) सायनोबैक्टीरिया (नील जीवाणु)
(C) प्रोटोजोआ (आदिजीव)
(D) फफूंदी
Answer.सायनोबैक्टीरिया (नील जीवाणु)
64. निकट-दृष्टिता से पीड़ित लोगों को इनका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
(A) कॉन्वेक्स लेंस (उत्तल लेंस)
(B) कॉन्केव लेंस (अवतल लेंस)
(C) प्लेनो-कॉन्वेक्स लेंस (समोत्तल लेंस)
(D) प्लेनो-कॉन्केव लेंस (सम-अवतल लेंस)
Answer. कॉन्केव लेंस (अवतल लेंस)
65. एक प्रकाश वर्ष इसकी एक यूनिट है:
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश की गति
(D) प्रकाश की तीव्रता
Answer.दूरी
66. ‘बिट’ इससे सम्बन्ध रखता है:
(A) द्वि-आधारी सूचना-विज्ञान
(B) द्विभाषी सूचना
(C) द्वि-आधारी समापक
(D) द्वि-आधारी अंक
Answer.द्वि-आधारी अंक
67. लोहा इससे निकाला जाता है:
(A) हिंगुल
(B) हैमाटाइट
(C) बॉक्साइट
(D) डोलोमाइट
Answer.हैमाटाइट
68. काँच को नीला रंग निम्नलिखित में से कौन प्रदान करता है?
(A) कोबाल्ट ऑक्साइड
(B) कॉपर ऑक्साइड
(C) आयरन ऑक्साइड
(D) निकिल ऑक्साइड
Answer. कोबाल्ट ऑक्साइड
69. समुद्र में ज्वार-भाटा इसके कारण होता है:
(A) सूर्य का प्रभाव
(B) चंद्रमा का प्रभाव
(C) सूर्य और चंद्रमा का संयुक्त प्रभाव
(D) पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षी बल
Answer.सूर्य और चंद्रमा का संयुक्त प्रभाव
70. उत्तरध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश (टुंड्रा) हैं:
(A) पतझड़ी वन
(B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(C) ठंडे रेगिस्तान
(D) गर्म रेगिस्तान
Answer. ठंडे रेगिस्तान
71. इस समय भारतीय कागजी मुद्रा कितने मूल्यवर्ग में मुद्रित की जाती है?
(A)9
(B)8
(C) 7
(D) 6
Answer. 7
72. वह कौन-से भारतीय हैं जिन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त राज्य (यू.एस.) के अल गोर के साथ नोबल शांति पुरस्कार की भागीदारी की?
(A) राजेंद्र पचौरी
(B) विश्वनाथन सुब्रमण्यन
(C) आर.एन. टैगोर
(D) मदर टेरेसा 24 | एस.एस.सी. कॉन्सटेबल (प्रैक्टिस वर्कबुक)
Answer. राजेंद्र पचौरी
73. समाज सेवा के लिए मैग्सेसे पुरस्कार इनके द्वारा प्रारंभ किया गया:
(A) भारत सरकार
(B) यू. एन. ओ.
(C) आई. एल. ओ.
(D) फिलीपींस की सरकार
Answer.फिलीपींस की सरकार
74. कावेरी जल की भागीदारी इनके बीच एक विवाद है:
(A) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु और कर्नाटक
(D) कर्नाटक और महाराष्ट्र
Answer.तमिलनाडु और कर्नाटक
75. रॉड लेवर का नाम आप किस खेल के साथ जोड़ते हैं?
(A) फील्ड हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) वॉटर-पोलो
(D) लॉन-टेनिस
Answer.लॉन-टेनिस