26. एस.एस.सी. कॉन्सटेबल (प्रैक्टिस वर्कबुक) | 21 25. 3 155 5 35 7 9 ? 5
(A) 54
(B) 50
(C) 49
(D) 45
Answer.49
27. एक धन पूर्णाक और उसके वर्ग का योगफल पहली तीन अभाज्य संख्याओं के गुणनफल के बराबर है। वह संख्या है:
(A)2
(B)3
(C) 5
(D) 6
Answer.5
28. A, B, C एक ही समय एक वृत्ताकार स्टेडियम में एक ही बिन्दु से एक ही दिशा में भागना शुरू करते हैं। A एक चक्कर 252 सेकेंड में पूरा कर लेता है, B308 सेकेंड में और C 198 सेकेंड में। वे आरंभिक बिन्दु पर कितने समय बाद फिर मिलेंगे?
(A) 26 मिनट 18 सेकण्ड
(B) 42 मिनट 36 सेकण्ड
(C) 45 मिनट
(D) 46 मिनट 12 सेकण्ड
Answer. 46 मिनट 12 सेकण्ड
29. 1000 में किस न्यूनतम पूर्णाक को जोड़ा जाए कि वह पूर्ण वर्ग बन जाए?
(A) 10
(B) 18
(C) 24
(D) 89
Answer. 24
30. सीसा के ठोस घन से, जिसके किनारे का माप 44 सेमी है, 4 सेमी व्यास की कितनी गोलाकार गोलियाँ बन सकती हैं? 22 T = -लें
(A) 2,541
(B) 2,451
(C) 2,514
(D) 2,415
Answer.2,541
31. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 40% अधिक अंकित करता है और उन्हें 15% छूट पर बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है:
(A) 25%
(B) 22%
(C) 19%
(D) 20%
Answer.19%
32. एक पुस्तक के अंकित मूल्य पर 16% की छूट से एक आदमी ₹80 की लागत वाला एक पेन खरीद सकता है। पुस्तक के लिए उसने कितना भुगतान किया?
(A) ₹500
(B) ₹480
(C) ₹420
(D) ₹340
Answer.₹420
33. एक आदमी के पास कुछ मुर्गियाँ और कुछ गायें हैं। यदि सिरों की संख्या और पैरों की संख्या का अनुपात 12:35 हो, तो मुर्गियों की संख्या ज्ञात कीजिए, यदि केवल सिरों की संख्या 48 है:
(A) 28
(B) 26
(C) 24
(D) 22
Answer.26
34. दो संख्याओं के बीच अनुपात 4:7 है। यदि प्रत्येक में 4 की वृद्धि कर दी जाए, तो अनुपात 3 : 5 हो जाता है। बड़ी संख्या
(A) 36
(B) 48
(C) 56
(D) 64
Answer.56
35. 7 क्रमागत संख्याओं का औसत 20 हो, तो उन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या है:
(A) 24
(B) 23
(C) 22
(D) 20
Answer. 23
36. एक आदमी ने 13 वस्तुएँ ₹70 दाम वाली खरीदीं, 15 वस्तुएँ ₹60 दाम वाली और 12 वस्तुएँ 65 दाम वाली। प्रति वस्तु औसत दाम है:
(A) ₹ 60-25
(B) ₹ 64.75
(C) ₹65-75
(D) ₹62-25
Answer.₹ 64.75
37. यदि किसी वस्तु को ₹ 425 में बेचने से उतना ही लाभ होता है जितनी उसे ₹355 में बेचने से हानि होती है, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य है:
(A) ₹ 370
(B) ₹380
(C) ₹ 390
(D) ₹400
Answer.₹ 390
38. यदि 18 वस्तुओं का क्रय मूल्य 16 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि है:
(A) 25% लाभ
(B) 25% हानि
(C) 12-% हानि
(D) 12-% लाभ
Answer.12-% लाभ
39. यदि a का x% उतना ही है जितना b का y%, तो b का 2% होगा :
(A) a का 2%
(B) a का 2%
(C) a का %
(D) a का 2%
Answer. a का 2%
40. किसी मशीन के मूल्य में प्रतिवर्ष 5% का ह्रास होता है। यदि उसका वर्तमान मूल्य₹2,00,000 है, तो 2 वर्ष बाद उसका मूल्य होगाः
(A) ₹1,80,500
(B) ₹1,99,000
(C) ₹1,80,000
(D) ₹2,10,000
Answer.₹1,80,500
41. राम ने बाजार जाकर एक गणित पुस्तक की एक प्रति और दो पेंसिलें ₹165 में खरीदीं। रहीम ने उसी बाजार में जाकर उसी पुस्तक की एक प्रति और उसी प्रकार की दस पेंसिलें ₹ 169 में खरीदी। प्रत्येक पेंसिल का दाम था:
(A) ₹0.50
(B) ₹1
(C) ₹0.75
(D) ₹2
Answer.) ₹0.50
42. 45 आदमी एक काम को 16 दिन में पूरा कर सकते हैं। उनके काम शुरू करने के चार दिन बाद उनके साथ 36 आदमी और मिल गए। उन्हें शेष काम पूरा करने में अब और कितने दिन लगेंगे?
(B) 8 दिन
(A) 6 दिन
(C) 65 दिन
(D) 7 दिन
Answer. 65 दिन
43. कुछ आदमी एक काम को 12 दिन में कर सकते हैं। उनसे दो गुना आदमी आधे काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 9 दिन
(B) 6 दिन
(C) 5 दिन
(D) 3 दिन
Answer. 3 दिन
44. 10 मीटर चौड़ाई की एक गली 200 मी x 180 मी के माप वाले एक आयताकार उद्यान को बाहर से घेरती है। पथ का क्षेत्रफल (वर्ग मीटरों में) है:
(A) 8,000
(B) 7,000
(C) 7,500
(D) 8,200
Answer.8,000
45. प्रवाह की दिशा में किसी नौका की चाल 12 किमी/घंटा है और प्रवाह के विपरीत 8 किमी/घंटा। स्थिर पानी में 24 किमी चलने के लिए नौका द्वारा लिया जाने वाला समय है:
(A) 2 घंटे
(B) 3 घंटे
(C) 2-4 घंटे
(D) 1-2 घंटे
Answer. 2-4 घंटे
46. कौनसी राशि चक्रवृद्धि बयाज द्वारा एक वर्ष के अंत में ₹ 650 और दो वर्ष के अंत में ₹ 676 हो जाएगी?
(A) ₹600
(B) ₹ 620
(C) ₹ 625
(D) ₹ 630
Answer.₹ 625
निर्देश (प्रश्न 47-50): निम्नलिखित दंड आरेख नगर के किसी विशिष्ट इलाके में छात्रों द्वारा स्कूल तक जाने के लिए प्रयोग की जाने वाली विभिन्न विधियों को निरूपित करता है। आरेख का अध्ययन करें और उत्तर दें: Y छात्रों की संख्या (1 फीट = 10 छात्र) →x कार बस मोपेड बाइसिकल रिक्शा यात्रा की विधि
47. नगर के विशिष्ट इलाके से कितने छात्र आते हैं?
(A) 500
(B) 600
(C) 560
(D) 660
Answer. 660
48. कितने छात्र मिलकर बाइसाकिल और रिक्शा का प्रयोग करते हैं?
(A) 240
(B) 340
(C) 140
(D) 440
Answer.340
50. परिवहन के अपने साधन रूप में कार का और रिक्शा का प्रयोग करने वाले छात्रों का अनुपात है:
(A) 7:2
(B) 8:3
(C) 2:7
(D) 3:8
Answer. 3:8