SSC GD Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

निर्देश (प्रश्न 76-80): दिए गए शब्दों के विलोमार्थक शब्द चुनें।

76. अपमान
(A) आदर
(B) सम्मान
(C) मान
(D) अभिनन्दन
Answer.सम्मान

77. अबला
(A) पुरुष
(B) नर
(C) शक्तिरूप
(D) सबला
Answer.सबला

78. इकाई
(A) दहाई
(B) अनेकता
(C) बहुमत
(D) सैकड़ा
Answer.अनेकता

79. आस्था
(A) विश्वास
(B) तत्परता
(C) अनास्था
(D) लगन
Answer.अनास्था

80. उगलना
(A) थूकना
(B) खेलना
(C) निगलना
(D) चबाना
Answer.निगलना

81. ‘उत्पात’ का उपसर्ग है
(A) आत
(B) उद्
(C) उत्
(D) अ
Answer.उत्

82. ‘निकृष्ट’ का उपसर्ग है
(A) नि
(B) निर
(C) न
(D) निक
Answer.नि

83. ‘वर्धमान’ का प्रत्यय है
(A) न
(B) अ
(C) आन
(D) मान
Answer. मान

84. ‘दैत्य’ का प्रत्यय है
(A) य
(B) अ
(C) अय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer. य

85. ‘चेहरे पर हवाईयाँ उड़ना’ का अर्थ है
(A) डर से घबराना
(B) स्वास्थ्य ठीक न होना
(C) अत्यधिक सुन्दर होना
(D) कुरूप होना
Answer. डर से घबराना

86. अधिक काम से मनुष्य नहीं थकता, थकता है ………… और अस्त-व्यस्तता से।
(A) परिश्रम
(B) आलस्य
(C) अन्यमनस्कता
(D) असफलता
Answer.अन्यमनस्कता

87. निर्धनता की समस्या आर्थिक …………. का परिणाम है।
(A) पिछड़ेपन
(B) अभाव
(C) संघर्ष
(D) विषमता
Answer.विषमता

88. कश्मीर की समस्या अब शीघ्र ……….. योग्य हो गई है।
(A) विचारने
(B) समाधान
(C) सुधारने
(D) हटाने
Answer. समाधान

89. ……………. बुरी बला है।
(A) लड़ाई
(B) अज्ञानता
(C) मूर्खता
(D) लालच
Answer.लालच

90. कीट पतंग तो ………… ही है दीपक भी जलता है।
(A) मरता
(B) उड़ता
(C) जलता
(D) जीता
Answer. मरता

96. सही वाक्य का चयन कीजिए।
(A) देश सदा महात्मा गाँधी का ऋणी रहेगा
(B) महात्मा गाँधी का देश सदा ऋणी रहेगा
(C) महात्मा गाँधी का सदा देश ऋणी रहेगा
(D) देश महात्मा गाँधी का सदा ऋणी रहेगा
Answer.देश महात्मा गाँधी का सदा ऋणी रहेगा

97. सही वाक्य का चयन कीजिए।
(A) परिवर्तन का यह अर्थ नहीं कि कदापि अतीत की सर्वथा उपेक्षा की जाए
(B) परिवर्तन का अर्थ यह कदापि नहीं कि सर्वथा अतीत की उपेक्षा की जाए
(C) परिवर्तन का अर्थ यह कदापि नहीं कि अतीत की सर्वथा अपेक्षा की जाए
(D) परिवर्तन का अर्थ यह कदापि नहीं कि अतीत की सर्वथा उपेक्षा की जाए
Answer.परिवर्तन का अर्थ यह कदापि नहीं कि अतीत की सर्वथा उपेक्षा की जाए

98. निम्नलिखित वाक्यों में सही वाक्य का चयन कीजिए।
(A) जानते हैं किसी को इस बात को सताया न जाए
(B) जानते हैं इस बात को कि किसी को सताया न जाए
(C) इस बात को जानते हैं कि किसी को कि सताया नहीं जाए
(D) इस बात को जानते हैं कि किसी को सताना न जाए
Answer.इस बात को जानते हैं कि किसी को सताना न जाए

99. ‘लुटिया डुबोना’ से तात्पर्य है
(A) काम बर्बाद करना
(B) खो देना
(C) ऋण लेना
(D) नहाना
Answer.काम बर्बाद करना

100. ‘विज्ञान’ में ‘इक’ प्रत्यय लगाने से शब्द बनेगा
(A) वेज्ञानिक
(B) विज्ञानीक
(C) विज्ञानिक
(D) वैज्ञानिक
Answer. वैज्ञानिक

इस पोस्ट में आपको SSC GD Constable Important Question PDF SSC GD Constable Question Paper SSC GD Constable 2023 Important Questions ssc gd question paper pdf SSC Constable GD Exam Paper PDF Hindi Download SSC GD Previous Year Question Paper एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न उत्तर एसएससी जीडी पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top