SSC GD Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

51. हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में ऑटोमोबाइल इंजनों में प्रयोग किया जा सकता है इस सम्बन्ध में मुख्य कठिनाई क्या है?
(A) वायुमण्डल में हाइड्रोजन की अनुपलब्धता
(B) अभिकारकों द्वारा अल्प मात्रा में प्रति द्रव्यमान उत्सर्जित ऊर्जा
(C) ईंधन मिश्रण का अत्यधिक विस्फोट होना
(D) प्रतिक्रिया से पैदा हुए पदार्थों से उत्पन्न प्रदूषीकरण की समस्या
Answer. अभिकारकों द्वारा अल्प मात्रा में प्रति द्रव्यमान उत्सर्जित ऊर्जा

52. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निर्धारक कहा जाता है?
(A) अतिरिक्त आमदनी
(B) कार्य की प्रकृति
(C) पदोन्नति की सम्भावना
(D) मुद्रा की क्रय-शक्ति
Answer.मुद्रा की क्रय-शक्ति

53. कश्मीर में श्रीनगर किसने बनाया था?
(A) हर्ष
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) बिन्दुसार
Answer.अशोक

54. वेदों को ‘अपौरूषेय’ क्यों कहा जाता है?
(A) क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गयी है
(B) क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गयी है
(C) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गयी है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer. क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गयी है

55. भारत में रबर का सर्वाधिक उत्पादन (देश के कुल उत्पाद का 90%) करने वाला राज्य कौनसा है?
(A) तमिनलाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह
Answer. केरल

56. जन्म-दर मापती है एक वर्ष के दौरान जन्मों की संख्या प्रतिः
(A) 100 आबादी
(B) 1000 आबादी
(C) 10000 आबादी
(D) 100000 आबादी
Answer.1000 आबादी

57. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है?
(A) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) लॉटरी जीतना
(D) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेन्ट को दिया गया कमीशन
Answer.लॉटरी जीतना

58. दूध को दही में बदलते समय दुग्ध शर्करा एक जीवाणु द्वारा दुग्ध अम्ल में बदल जाता है। इस जीवाणु का नाम क्या है?
(A) लैक्टोबैसीलस
(B) स्पाइरिला ।
(C) कोकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer. लैक्टोबैसीलस

59. जनवरी 2017 में किस शहर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 104वाँ अधिवेशन सम्पन्न हुआ?
(A) तिरूपति
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) कोच्ची
Answer.तिरूपति

60. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ‘दाण्डी यात्रा’ को किसकी शुरूआत माना जाता है?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) स्वदेशी आन्दोलन
(D) होमरूल आन्दोलन
Answer.सविनय अवज्ञा आन्दोलन

61. ‘द मैजिक सीड’ के लेखक कौन हैं?
(A) सलमान रुश्दी
(B) अरुधंती राय
(C) वी एस नॉयपाल
(D) विक्रम सेठ
Answer.वी एस नॉयपाल

62. बांग्लादेश में गंगा नदी किस नाम से जानी जाती है?
(A) श्वेता
(B) पद्मा
(C) भागीरथी
(D) मेघना
Answer.पद्मा

63. दिसम्बर 2016 को स्वदेश में विकसित लम्बी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का कहाँ पर परीक्षण किया गया ?
(A) जैसलमेर
(B) चांदीपुर
(C) लेह
(D) विशाखापत्तनम
Answer.चांदीपुर

64. किस ग्रंथ में चाणक्य की पत्नी का नाम ‘यशेमती’ मिलता है?
(A) अर्थशास्त्र
(B) मुद्राराक्षस
(C) बृहत्कथाकोश
(D) महापरिनिब्बानसुत्त
Answer.बृहत्कथाकोश

65. भूमिदान का प्रथम उल्लेख कब मिला?
(A) मौर्यों के समय में
(B) शुंगों के समय में
(C) सातवाहनों के समय में
(D) गुप्तों के समय में
Answer.सातवाहनों के समय में

66. सम्प्रभुता के विविध सिद्धान्त की सर्वाधिक सुस्पष्ट व्याख्या किसने की?
(A) मैकियावलि ने
(B) टॉमस हॉब्स ने ।
(C) जॉन ऑस्टिन ने
(D) जीन बोदां ने
Answer.जॉन ऑस्टिन ने

67. मार्क्सवादी व्याख्या के अनुसार समानता का अभिप्राय क्या है?
(A) अवसर की समानता
(B) कानून के समक्ष सबकी समानता
(C) विशेषाधिकारयुक्त वर्ग की समाप्ति
(D) समान आर्थिक स्तर
Answer.समान आर्थिक स्तर

68. जब विनिमय दरें स्थिर हों और देश के भुगतान सन्तुलन में पूर्ण रोजगार के स्तर पर आधिक्य हो, तो यह परिणत होगा:
(A) कीमत स्तर में कमी में
(B) मौद्रिक आय में कमी में
(C) कीमत स्तर में वृद्धि में |
(D) मौद्रिक आय में वृद्धि में
Answer.कीमत स्तर में कमी में

69. भारत में कुल रोजगार में कृषि क्षेत्र का लगभग कितना अंश है?
(A) 65 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 45 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
Answer. 65 प्रतिशत

70. निम्नलिखित अभिकरणों में कौनसा एक भारत में राष्ट्रीय आय के अभिकलन के लिए उत्तरदायी है?
(A) एन.सी.ए.ई.आर.
(B) सी.एम.ओ.
(C) एन.एस.एस.
(D) आर.बी.आई.
Answer. सी.एम.ओ.

71. कैटरपिलर ट्रेन (C-Train) की परिकल्पना का श्रेय किसे जाता
(A) अश्विनी कुमार उपाध्याय
(B) एमिल जैकब
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer. (A) और (B) दोनों

72. भारत का एकमात्र राज्य जिसने केन्द्र सरकार की विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) नीति को स्वीकार नहीं किया है:
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) गुजरात
Answer.बिहार

73. अशोक का सबसे छोटा स्तम्भलेख कौनसा है?
(A) रूम्मिनदेई
(B) मास्की
(C) निगलीवा
(D) धौली
Answer.रूम्मिनदेई

74. प्राचीन पाषाण युग के निवासियों को निम्नलिखित में से किस विषय का ज्ञान था?
(A) चित्रांकन
(B) कृषि कार्य
(C) शिकार
(D) पशुपालन
Answer.शिकार

75. ग्रीक राजाओं द्वारा पाटलिपुत्र में तीन राजदूत भेजे गए थे। उनके नाम थे मेगस्थनीज, डेइमेकस और……….
(A) सेल्यूकस
(B) टॉलमी
(C) पैट्रोक्लिस
(D) डायोनिसियस
Answer.डायोनिसियस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top