SSC GD Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

26. एक कमरा 16 मीटर लम्बा तथा 10 मीटर चौड़ा है। इसके फर्श पर 2 वर्ग मीटर के कितने पत्थर के टुकड़े बिछाये जा सकते
(A) 40
(B) 80
(C) 160
(D) 20
Answer.80

27. किसी कक्षा में 45 लड़के तथा 30 लड़कियाँ हैं कक्षा में लड़कियों का प्रतिशत क्या है?
(A) 30%
(B) 45%
(C) 40%
(D) 60%
Answer.40%

28. रानी को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक चाहिए। उसे 40 अंक मिले तथा वह 40 अंकों से फेल की गयी परीक्षा में कुल अंक थे
(A) 200
(B) 250
(C) 300
(D) 800
Answer.200

29. निम्नलिखित संख्या श्रेणी की अगली संख्या क्या होगी? 25,27,29,32, 33, 39,?
(A) 42
(B) 38
(C) 36
(D) 37
Answer. 37

30. खिलौना 15% हानि के बदले 15% लाभ पर बेची जाती, तो ₹8 अधिक मिलता है। इसका क्रय मूल्य बताएँ।
(A) ₹ 26 2/3
(B) ₹ 25
(C) ₹ 27
(D) ₹50
Answer.₹ 26 2/3

31. एक व्यापारी अपने सामान पर क्रय मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है। वह इस पर कुछ बट्टा देकर बेच देता है तथा 8% लाभ कमाता है। बट्टे की दर बताएँ।
(A) 12%
(B) 10%
(C) 6%
(D) 4%
Answer. 10%

32. किसी धन का साधारण ब्याज उस धन का 4/9 है तथा वर्षों की संख्या ब्याज दर के बराबर है, तो दर क्या है?
(A) 21/2%
(B) 4%
(C) 62/3%
(D) 51/4%
Answer. 62/3%

33. एक धन साधारण ब्याज की दर से 10 वर्षों में तीन गुना हो जाता है, ब्याज की दर क्या है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 30%
Answer. 20%

34. ₹400 दो साल में ₹ 441 हो जाता है। चक्रवृद्धि ब्याज की दर बताएं?
(A) 21/2%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 121/8%
Answer.5%

35. दो लगातार वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 110 तथा ₹ 121 है। ब्याज की दर निकालें:
(A) 4%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 10%
Answer.10%

36. यदि A: B= 1:2, B:C=3:4 तथा C:D=5:6 है, तो A: B:C: D का मान बताएं:
(A) 1:2:4:6
(B) 3:7:11:30
(C) 15:30:40:48
(D)2 : 12:30:72
Answer.15:30:40:48

37. वह कौनसी संख्या है जिसमें यदि उसी संख्या को 11 बार जोड़ा जाए तो योगफल 108 आता है?
(A) 9
(B) 8
(C)7
(D) 12
Answer. 9

38. A ने ₹75,000 लगाकर एक व्यापार प्रारंभ किया तीन माह के बाद B₹ 60,000 के साथ व्यापार में शामिल हो गया। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ ₹ 16,000 हुआ, तो B का किस्सा बताएँ?
(A) ₹6,000
(B) ₹10,000
(C) ₹8,000
(D) ₹4,500
Answer. ₹6,000

39. एक आदमी दरभंगा से सीतामढ़ी 5 किमी/घंटा की चाल से जाता है और फिर 3 किमी/घंटा की चाल से लौट जाता है, तो सम्पूर्ण यात्रा में उसकी चाल बताएं।
(A) 4 किमी/घंटा
(B) 15/4 किमी/घंटा
(C) 5 किमी/घंटा
(D) 51/2किमी/घंटा
Answer.15/4 किमी/घंटा

40. यदि 5, 3, x, 9 तथा 14 का औसत 10 है, तो x का मान बताएं।
(A)5
(B) 19
(C)7
(D)9
Answer. 19

41. दाउद तथा इब्राहिम किसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं। इब्राहिम तथा हामिद उसी काम को 15 दिनों में कर सकते हैं। इब्राहिम अकेला उस काम को कितने दिनों में कर लेगा?
(A) 16
(B) 20
(C) 24
(D) आँकडे अर्याप्त हैं
Answer.आँकडे अर्याप्त हैं

42. 12 आदमी 6 घंटा प्रतिदिन काम करते हुए 5 दिनों में ₹ 1440 कमा सकते हैं, तो कितने आदमी 3 घंटा प्रतिदिन काम करते हुए 21 दिन में ₹2540 कमाएंगे?
(A) 15
(B) 11
(C) 10
(D) 20
Answer. 10

43. वंशी 10-2 किमी की दूरी 3 घंटे में तय करता है, तो वह 5 घंटे में कितनी दूरी तय करेगा?
(A) 15 किमी
(B) 16 किमी
(C) 17 किमी
(D) 18 किमी
Answer.17 किमी

44. एक मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 3:2 है। यदि मिश्रण में 4 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध, पानी का अनुपात बराबर हो जाता है। मिश्रण में दूध की मात्रा बताएं।
(A) 18 ली.
(B) 4 ली.
(C) 6 ली.
(D) 12 ली.
Answer. 12 ली.

45. 6 साल पहले A तथा B की आयु का अनुपात 6 : 5 है। 4 साल बाद उनकी आयु का अनुपात 11 : 10 हो जाएगा, तो B की वर्तमान आयु बताएं।
(A) 20 साल
(B) 16 साल
(C) 18 साल
(D) 19 साल
Answer.16 साल

46. 31% का 1508+26% का 2018 का मान आसन्नत: है:
(A) 1500
(B) 2000
(C) 1000
(D) 1200
Answer.1000

50. 25 वस्तुओं का क्रय मूल्य 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत है:
(A) 20%
(B) 25%
(C) 40%
(D) 55%
Answer.25%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top