SSC GD एग्जाम के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी
SSC हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .अब हाल ही में SSC ने GD Constable के लिए बम्फर नौकरियां निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपने तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए.इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए आज इस पोस्ट में एसएससी जीडी प्रैक्टिस सेट Ssc Gd Question Paper 2015 In Hindi Free Online Mock Test Series For SSC GD से संबंधित प्रश्न उत्तर मोक टेस्ट में दिए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा
भाग A: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता
◉ कार्बन
◉ आयरन
◉ नाईट्रोजन
2. ओजोन परत निहित है?
◉ मध्य मंडल
◉ समताप मंडल
◉ अयन मंडल
3. हमारे शरीर में अम्लता और क्षारीयता के बीच संतुलन बनाए रखने वाला तत्व है?
◉ सोडियम
◉ पोटेषियम
◉ कैल्षियम
4. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2017-18 में_ मूल्य की 7,400 किलोमीटर लम्बी 150 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की?
◉ 1.32 लाख करोड़ रूपये
◉ 1.42 लाख करोड़ रूपये
◉ 1.52 लाख करोड़ रूपये
5. ओवन में क्या प्रयोग किया जाता है ?
◉ यू वी रे
◉ माईक्रोवेव्स
◉ रेडियो वेव्स
6. प्रसारण की शुरुआत किसने की
◉ बंबई सरकार
◉ बंगाल प्रेसीडेंसी की सरकार
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
7. हैजा के रोगाणु का पता किसने लगाया ?
◉ रेने लेनेक
◉ ड्रेसर
◉ हेनसेन
8. सीसा (लीड) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है?
◉ मैग्नेटाइट
◉ पाइरोलूसाइट
◉ साइडेराइट
9. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
◉ विटामिन B-2
◉ विटामिन B-6
◉ विटामिन B-12
10. यूरो निम्न में से किस देश की मुद्रा नहीं है ?
◉ जर्मनी
◉ फ्रांस
◉ स्विट्जरलैंड
11. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन है?
◉ बलरामजी दास टंडन
◉ ओम प्रकाश कोहली
◉ एन. एन. वोहरा
12. ज्ञानपीठ पुरस्कार कौन-से क्षेत्र में दिया जाता है?
◉ इतिहास
◉ नाटक
◉ नृत्य
13. प्रकाष संष्लेषण के दौरान मुक्त आक्सीजन आता है?
◉ जल
◉ क्लोरोफिल के टूटने से
◉ वातावरण
14. तारे का रंग किसका संकेत है?
◉ तापमान
◉ चमक
◉ सूर्य से दुरी
15. यात्री इब्न बतूता कहाँ से आया था ?
◉ पर्सिया
◉ टर्की
◉ मध्य एषिया
16. किसका हार्मोन लड़ने या उड़ान’ की अवधारणा के साथ जुड़ा हुआ है?
◉ एन्ट्रेलिन
◉ एस्ट्रोजन
◉ ऑक्सीटोसिन
17. मधुमेह के रोगियों द्वारा इस्तेमाल किया स्वीटेक्स ऊर्जा सामग्री है:
◉ दस कैलोरी
◉ सौ कैलोरी
◉ जीरो कैलोरी
18. दूध एक कोलोइडल प्रणाली है जिसमे :
◉ वसा पानी में छितरी हुई है
◉ वसा और पानी कला एक दूसरे में छितरी हुई है
◉ वसा घुलनशील है
19. वह एंजाईम जो ग्लूकोज को एथिल एल्कोहल में परिवर्तित कर देता है?
◉ माल्तेज
◉ जीमेज
◉ डायस्टेज
20. श्री हरिकोटा द्वीप स्थित है?
◉ पुलीकेट झील
◉ महानदी मुहाना
◉ गोदावरी मुहाना
21. सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है?
◉ मध्य प्रदेश
◉ पश्चिम बंगाल
◉ गुजरात
22. जैव विविधता के विनाष के कारण है?
◉ पर्यावरण प्रदूषण
◉ वनों का विनाष
◉ उपरोक्त सभी
23. पाइरोमीटर को क्या मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
◉ आद्रता
◉ उच्च तापमान
◉ भूकंप की तीव्रता
24. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
◉ जे राबर्ट ओप्पेन हिमर
◉ एडवर्ड टेलर
◉ सैमुएल कोहेन
25. ‘क्युरी’ किसकी इकाई है :
◉ तापमान
◉ गर्मी
◉ उर्जा
निर्देश (प्र.सं. 26-29): निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गए विकल्पों से संबंधित शब्द/अक्षर/ संख्या को चुनें
26. स्वाद : जीभ :: चलना ?
◉ बैसाखी
◉ पांव
◉ वाकिंग स्टिक
◉ घर : छत
◉ कीचड़ : सिरामिक
◉ चाय : केटली
◉ NMRQ
◉ ONTS
◉ QPUT
◉ 343
◉ 248
◉ 125
30. 5,9, 13, 17,?,25
◉ 23
◉ 21
◉ 19
_op_mo_n_pnmop_
◉ Mnpomn
◉ Mpnmop
◉ Mnpmon
◉ TIRED
◉ TRAILER
◉ IRRIGATE
◉ 19
◉ 20
◉ 21
◉ 10
◉ 14
◉ 13
◉ प्रेमा
◉ सुमा
◉ मधु
◉ पुत्र
◉ कजिन
◉ ग्रेन्ड्सन
◉ D
◉ E
◉ B
38. 3 पुरुष एक काम को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। 6 बच्चे भी उसी काम को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। 4 पुरुष एवं 4 बच्चे मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा कर पायेंगे?
◉ 6 दिन
◉ 12 दिन
◉ 9 दिन
39. पांच विषम संख्याएँ A, B, C, D और E का औसत 41 है। A और E का गुणनफल क्या है?
◉ 1517
◉ 1665
◉ 1591
40. दो संख्याएँ 1 : 2 के अनुपात में हैं, जब प्रत्येक में 4 जोड़ा जाता है,तो अनुपात 2 : 3 होगा। संख्याएँ क्या होगी?
◉ 6 और 8
◉ 4 और 8
◉ 6 और 9
41. PQRS चतुर्भुज में कोण Q कोण P से दुगुना है। कोण R कोण P से तिगुना है। कोण R का मूल्य 150° है। कोण Qऔर कोण S के बीच कितना अंतर है?
◉ 60°
◉ 40°
◉ 50°
42. एक स्कूल में 2000 विद्यार्थी हैं। इनमें से 36% लड़कियां हैं। प्रत्येक लड़के की मासिक फीस 480 है और प्रत्येक लड़की की लड़के से 25% कम्। लड़कियों और लड़कों की मासिक फीस का योग कितना है ?
◉ ₹ 8,67,300
◉ ₹ 8,76,300
◉ ₹ 8,73,600
43. मानिनी, मोहिनी और मानवी एक वृत्ताकार स्टेडियम के गिर्द जॉगिंग शुरू करती हैं। वे अपनी परिक्रमा क्रमशः 56, 48 और 42 सेकंड में पूरी करती हैं। कितने सेकंड के बाद ये आरंभिक स्थान पर एक साथ होंगी?
◉ 450
◉ 336
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
44. दो उत्तरोत्तर संख्याओं का गुणनफल 3192 है। छोटी वाली संख्या कौन-सी है?
◉ 58
◉ 57
◉ 56
45. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच 7 सेमी का अंतर है और आयत का परिमाप 50 सेमी है। आयत का क्षेत्रफल कितना है?
◉ 154 वर्ग सेमी
◉ 288 वर्ग सेमी
◉ 216 वर्ग सेमी
46. यदि 16a +16b = 672 है, तो A और B का औसत क्या है?
◉ 21
◉ 24
◉ 42
47. 4 लड़कियां एक काम 8 दिन में कर सकती हैं, यही काम 3 लड़के 9 दिन में और 7 पुरुष 2 दिन में और 5 महिलाएं 4 दिन में कर सकती हैं। सबसे कम कार्यदक्ष कौन है ?
◉ लड़कियां
◉ महिलाएं
◉ पुरुष
48. राजू रोज 550 मिली. ली. दूध खरीदता है। एक लीटर दूध की कीमत 44 है तो 45 दिन में वह कितनी राशि अदा करेगा ?
◉ 1,079
◉ 1,099
◉ इनमें से कोई नही
49. यदि (74) को एक संख्या के वर्ग से घटाया जाए, तो उत्तर 3740 मिलता है। संख्या कितनी है?
◉ 98
◉ 9604
◉ 96
50. एक सामानांतर चतुर्भुज के संलग्न कोणों के बीच का अनुपात क्रमशः 2: 3 है। समांतर चतुर्भुज के छोटे कोण का आधा एक चतुर्भुज के सबसे छोटे कोण के समान है। चतुर्भुज का सबसे बड़ा कोण उसके सबसे छोटे कोण का चौगुना है। चतुर्भुज के सबसे बड़े कोण और समानांतर चतुर्भुज के छोटे कोण का योग क्या है ?
◉ 226°
◉ 144°
◉ इनमें से कोई नहीं
51. सेट-A की सतत आठ संख्याओं का योग 376 है। सतत पांच संख्या वाले एक दूसरे सेट का योग क्या है जिसकी न्यूनतम संख्या सेटA के औसत से 15 अधिक है ?
◉ 320
◉ 324
◉ 284
52. 21 कि.ग्रा. चीनी की कीमत ₹ 546 और 19 कि.ग्रा. चाय की कीमत ₹ 342 है। 34 कि.ग्रा. चीनी और 63 कि.ग्रा. चाय की कुल कीमत कितनी होगी?
◉ ₹ 1998
◉ ₹ 2018
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
53. एक द्विअंकीय संख्या के दोनों अंकों का योग 6 है और उनके बीच का अंतर 2 है। इस द्विअंकीय संख्या के दोनों अंकों का गुणनफल क्या है?
◉ 63
◉ 56
◉ इनमें से कोई नहीं
54. प्रश्न में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मूल आएगा?
◉ 47126
◉ 47256
◉ 47148
55. 250 ग्राम के एक पार्सल को बुक करने के डाक प्रभार 75 रुपये हैं। 1.8 किलोग्राम के एक पार्सल को बुक करने के डाक प्रभार कितने होंगे?
◉ 540 रुपये
◉ 500 रुपये
◉ 560 रुपये
56. 456 392 360 344 336 ?
◉ 328
◉ 340
◉ 324
57. रवि ने एक वस्तु ₹ 5,600 में खरीद कर उसे लागत कीमत के तीन चौथाई दाम पर बेच दी तो उसे क्या लाभ/हानि हुआ/ हुई ?
◉ लाभ 25 प्रतिशत
◉ न लाभ न हानि
◉ हानि 25 प्रतिशत
58. विक्रांत ने एक निश्चित अवधि के लिए 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ₹ 19,845 की राशि का निवेश किया। कितने वर्ष बाद उसे दी गई ब्याज दर पर ₹ 9525.6 का साधारण ब्याज मिलेगा?
◉ 5 वर्ष
◉ 6 वर्ष
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
भाग-D: हिन्दी भाषा
निर्देश (प्र.सं. 59-61): दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए उचित विकल्प चुनिए।
59. मनोज
◉ कुबेर
◉ कामदेव
◉ ब्रह्मा
◉ नाई
◉ केवट
◉ चिड़ीमार
◉ कल्पतरू
◉ देववृक्ष
◉ ये सभी
निर्देश (प्र.सं. 62-64); दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
◉ अन्त:पुर
◉ मंत्रणा भवन
◉ पूजा-स्थल
◉ औरस
◉ दूरस्थ
◉ अन्योदर
◉ नपूता
◉ सुष्क
◉ असर
निर्देश (प्र.सं. 65-66): दिए गए मुहावरा और लोकोक्तियों के अर्थ बताएं |
65. टेढ़ी खीर होना
◉ कठिन कार्य होना
◉ निश्चित विजय
◉ असमंजस की स्थिति
◉ जड़ हो जाना
◉ टस से मस न होना
◉ अहिल्या बनना
निर्देश (प्र.सं. 67-71 ): दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताएं |
67. सगुण
◉ अगुण
◉ दुर्गुण
◉ निर्गुण
◉ शकुन
◉ पुण्य
◉ पावन
◉ चिन्ता नहीं करने वाला
◉ नश्वर
◉ चिता
◉ संकलन
◉ समाकलन
◉ प्राक्कलन
◉ आतिथेयी
◉ आतप
◉ आतिथ्य
◉ मण्य
◉ मर्त्य
◉ मृत्यु
निर्देश (प्र.सं. 72-75): दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
◉ न्याय
◉ प्रशासन
◉ यश
◉ कर-स्वरूप
◉ धन-स्वरूप
◉ ऋण-स्वरूप
◉ भविष्य
◉ रोजगार
◉ मंदिर
इस पोस्ट में आ[को Ssc Gd Online Exam Practice Ssc Gd Free Online Test Ssc Gd Online Test Paper Ssc Gd Online Exam Test Ssc Gd Online Practice Set Ssc Gd Online Test Paper In Hindi Ssc Gd Mock Test In Hindi एसएससी जीडी ऑनलाइन परीक्षा ऑनलाइन तैयारी से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.