SSC Economics Questions in Hindi

SSC Economics Questions in Hindi

अर्थव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने SSC की परीक्षा में पूछे गए Economics (अर्थव्यवस्था) के प्रश्नों के बारे में बताएँगे .SSC में हर साल किसी न किसी डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलती रहती है .इसलिए जो उम्मीदवार SSC के किसी भी डिपार्टमेंट की नौकरी की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अर्थव्यवस्था से संबन्धित जानकारी होना जरूरी है .इसलिए नीचे आपको इकोनॉमिक्स क्वेश्चन पेपर ,economics question and answer pdf,इकोनॉमिक्स का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा तैयारी को बहेतर बनाए .

1. निम्नलिखित में से वह मद कौन-सी है जो भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा नीति का उद्देश्य नहीं है?
(a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
(b) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट
(c) मुद्रास्फीति के दबाव को नियंत्रित करना
(d) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना
Answer
सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना
2. निम्नलिखित में से कौन कृषि ऋण के क्षेत्र में भारत में सर्वोच्च संस्था है ?
(a) नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
(b) सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक)
(c) एक्जिम बैंक
(d) नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृति सहकारी विपणन संघ लिमिटेड)
Answer
नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
3. विश्व बैंक के अनुसार कृषि प्रयोजनों के लिए भारत का अनुमानित भूमि उपयोग प्रतिशत वर्ष 2015 में लगभग क्या था?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 45%
Answer
60%
4. निम्नलिखित में से किस एजेंसी के माध्यम से वाणिज्यिक बैंक ग्राम ऋण के लिए पैसा देते हैं ?
(a) सहकारी समितियाँ
(b) नाबार्ड
(c) नेफेड
(d) रूरल बैंक (ग्राम बैंक)
Answer
नाबार्ड
5. निम्नलिखित में से कौन सा आर्थिक क्षेत्रकों का एक गलत युग्म है?
(a) मत्स्य-प्राथमिक क्षेत्रक
(b) परिवहन-द्वितीयक क्षेत्रक
(c) बैंकिंग-तृतीयक क्षेत्रक
(d) सॉफ्टवेयर कंपनी-तृतीयक क्षेत्रक
Answer
परिवहन-द्वितीयक क्षेत्रक
6. निम्नलिखित में से कौन भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) चीन उद्योग
(b) डेरी
(c) बैंकिंग
(d) वस्तुओं का परिवहन
Answer
डेरी
7. कर व्यवस्था में सुधारों का संबंध सरकार की कराधान तथा सार्वजनिक व्यय नीतियों से है, जिन्हें सामूहिक रूप से ……. कहा जाता है।
(a) निकासी नीति
(b) ऋण नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) लाभ नीति
Answer
राजकोषीय नीति
8. कौन सी संस्था भारत में सकल घरेलू उत्पाद का मापन करती है ?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय
9. निम्नलिखित में से वह बैंक कौन-सा है जिसका नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है?
(a) प्रथम बैंक
(b) वरदा ग्रामीण बैंक
(c) थार आंचलिक ग्रामीण बैंक
(d) अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Answer
वरदा ग्रामीण बैंक
10. ‘तेंदुलकर समिति का गठन किस लिये किया गया था ?
(a) बेरोजगारी को मापने के लिए
(b) विकास दर को मापने के लिए
(c) गरीबी को मापने के लिए
(d) कृषि उत्पादन को मापने के लिए
Answer
गरीबी को मापने के लिए
11.एनएनपी का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(a) सामान्य निवल उत्पादन
(b) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सामान्य राष्ट्रीय उत्पाद
(d) निवल सामान्य उत्पाद
Answer
निवल सामान्य उत्पाद
12. भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में कौन काम करता है ?
(a) केंद्रीय सरकार
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) योजना आयोग
Answer
भारतीय रिज़र्व बैंक
13. भारत में एक रुपए के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारत सरकार द्वारा
(c) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(d) भारतीय यूनिट ट्रस्ट द्वारा
Answer
भारत सरकार द्वारा
14. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
(a) 14
(b) 19
(c) 21
(d) 30
Answer
19
15. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर नहीं है?
(a) आयकर
(b) संपत्ति कर
(c) कॉर्पोरेट कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक आई.सी.आईसी.आई. बैंक में मिलाया गया था?
(a) ग्लोबल ट्रस्ट बैंक
(b) बैंक आफ मदुरा
(c) तमिलनाडु मर्केन्टाइल बैंक
(d) न्यू बैंक ऑफ इन्डिया
Answer
ग्लोबल ट्रस्ट बैंक
17. भारतीय रिजर्व बैंक के करेन्सी नोट के पीछे कुछ परिसम्पत्तियाँ होती हैं। ये परिसम्पत्तियाँ किसकी निर्धारित मात्रा/राशि से कम नहीं होनी चाहिए?
(a) सोना और विदेशी प्रतिभूतियां
(b) सोना
(c) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(d) सोना, विदेशी प्रतिभूतियाँ और सरकारी प्रतिभूतियाँ
Answer
सोना और विदेशी प्रतिभूतियां
18. निम्नलिखित में से कौन-सा महारत्नों की सूची में नहीं आता?
(a) कोल इंडिया लिमिटेड
(b) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
(c) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Answer
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
19. भारत की मुद्रा प्रणाली का दशमिकीकरण कब हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1957
(d) 1960
Answer
1957
20.भारतीय जीवन बीमा निगम की निम्नलिखित में से कौन-सी योजना से एक नियमित वृद्धावस्था पेंशन आश्वस्त होती है ?
(a) जीवन किशोर
(b) जीवन छाया ।
(c) जीवन संचय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
21.दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है ?
(a) भारत सरकार का
(b) भारतीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपर्युक्त सभी का
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक का
22. मर्चेट बैंक ऐसी संस्थाएं हैं जिनका मुख्य प्रयोजन वित्त उपलब्ध कराना है :
(a) घरेलू थोक व्यापार के लिए
(b) देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए
(c) घरेलू खुदरा व्यापार के लिए
(d) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता एजेन्सियों के लिए
Answer
देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए
23. निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक को हाल ही में ‘यूनिवर्सल बैंक’ में परिवर्तित किया गया?
(a) पंजाब नैशनल बैंक
(b) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(c) यू.टी.आई. बैंक
(d) इण्डस-इण्ड बैंक
Answer
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
24. चेलैया समिति किस क्षेत्र के जाँच हेतु गठित की गई थी?
(a) केंद्र राज्य संबंध
(b) औद्योगिक रुग्णता
(c) कर
(d) बीमा
Answer
कर
25.भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार का लेन-देन नहीं करता है?
(a) नगालैंड
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) राजस्थान
Answer
जम्मू और कश्मीर
26.राजस्व व्यय तथा राजस्व आय का अंतर क्या कहलाता है?
(a) राजस्व
(b) कुल व्यय
(c) राजस्व घाटा
(d) कुल राजस्व
Answer
राजस्व घाटा
27. किसी भी देश के आर्थिक विकास का सबसे अच्छा सूचकहै।
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) प्रति व्यक्ति व्यय
(c) कैलोरी खपत
(d) महिला सशक्तीकरण
Answer
प्रति व्यक्ति आय
28. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का प्रतीक (चिह्न) क्या है?
(a) अशोक स्तम्भ का शीर्ष
(b) धन की थैली लिए कुबेर
(c) ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ
(d) रक्षात्मक मुद्रा में बैठा एक कुत्ता
Answer
ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ
29. भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) आनुपातिक रिजर्व पद्धति
(b) नियत रिजर्व पद्धति
(c) न्यूनतम रिजर्व पद्धति
(d) परिवर्ती रिजर्व पद्धति
Answer
न्यूनतम रिजर्व पद्धति
30. भारत सरकार ने सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए यह बाध्यकारी कर दिया है कि वे सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदने के लिए अपनी नकदी का कुछ अंश खर्च करें। इसको निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) सांविधिक नकदी अनुपात
(b) नकदी रिजर्व अनुपात
(c) न्यूनतम रिजर्व अनुपात
(d) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
Answer
सांविधिक नकदी अनुपात
31. कपास के रेशों का उपयोग कर कपड़े बनाने की आर्थिक गतिविधि किस क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(a) द्वितीयक क्षेत्रक
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c) तृतीयक क्षेत्रक
(d) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
Answer
चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
32. म्यूचुअल फंडों और स्टॉकमाकिटों का आधारभूत नियंत्रण अधिकार किसके पास है ?
(a) भारत सरकार
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) स्टॉक एक्सचेंज
Answer
सेबी
33.निम्नलिखित में से कौन जी.डी.पी. अपस्फीतिकारक कहलाता है?
(a) अवास्तविक से वास्तविक जी.डी.पी. का अनुपात
(b) अवास्तविक से वास्तविक जी.एन.पी. का अनुपात
(c) अवास्तविक से वास्तविक सी.पी.आई. का अनुपात
(d) वास्तविक से अवास्तविक जी.एन.पी. का अनुपात
Answer
वाविक से अवास्तविक जी.एन.पी. का अनुपात
34. भारतवर्ष में खातेदारों की अधिकतम संख्या को, बचत बैंक सुविधा किसने प्रदान की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) पंजाब नैशनल बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) डाकघर
Answer
डाकघर
35. निम्नलिखित में से किस आय को राष्ट्रीय आय की गणना में शामिल नहीं किया जाएगा?
(a) शेयर ब्रोकर की कमीशन से आय
(b) शेयरों की बिक्री से हुई व्यक्तिगत आय
(c) सर्कस कंपनी के जोकर की आय
(d) व्यावसायिक कलाकार की आय
Answer
शेयरों की बिक्री से हुई व्यक्तिगत आय
36. “खुले बाजार प्रचालन” क्या होते हैं?
(a) एस.ई.बी.आई. (सेबी)-पंजीकृत दलालों की गतिविधियाँ
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा की बिक्री
(c) सरकार द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभूतियों का बेचा जाना
(d) एफ आई आई (FII) द्वारा शेयरों की बिक्री
Answer
सरकार द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभूतियों का बेचा जाना
37. राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसकी गणना नहीं की जाती है?
(a) निजी सचिव की सेवाएँ
(b) गृहिणी की सेवाएँ
(c) कार चालक की सेवाएँ
(d) पर्यटक गाइड की सेवाएँ
Answer
पर्यटक गाइड की सेवाएँ
38. बैंक को हानि से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है
(a) केवल उन्हीं लोगों को ऋण देना जो बैंक के परिचित हों
(b) पक्का समर्थक ऋणाधार स्वीकार करना
(c) केवल अल्पकालिक ऋण देना
(d) बैंक के केवल पुराने ग्राहकों को ही ऋण देना
Answer
केवल अल्पकालिक ऋण देना
39. आय और व्यय लेखा होता है?
(a) संपत्ति लेखा
(b) वैयक्तिक लेखा
(c) आय-व्यय लेखा
(d) पूँजीगत लेखा
Answer
पूँजीगत लेखा
40. निम्नलिखित में से किस वर्ग के भारतीय स्टॉक एन ए एस डी ए क्यू पर स्टॉक कीमतों के उतार-चढ़ाव के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील रहे हैं?
(a) आई सी ई
(b) पण्य
(c) औषधियाँ (फार्मेस्यूटिकल्स)
(d) वस्त्र
Answer
पण्य
41. भारत सरकार के फसल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित में से किन वाणिज्यिक फसलों का समूह आता है?
(a) कपास, जूट और गन्ना
(b) चाय, कॉफी और मसाले
(c) जूट, चाय और कॉफी
(d) चाय, कपास और रबड़
Answer
कपास, जूट और गन्ना
42. निम्नलिखित में से कौन सा राजकोषीय नीति का घटक नहीं है?
(a) सरकारी व्यय
(b) सार्वजनिक ऋण
(c) कराधान
(d) व्यापार
Answer
व्यापार
43. भारत में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से राष्ट्रीय आय की गणना करने वाले अर्थशास्त्री हैं।
(a) जगदीश भगवती
(b) वी.के.आर.वी. राव
(c) कौशिक बसु
(d) मनमोहन सिंह
Answer
वी.के.आर.वी. राव
44. निम्न में से किस अनुसूची में शामिल बैंक को ‘अनुसूचित बैंक’ कहा जाता
(a) बैंकिंग नियमन अधिनियमन की दूसरी अनुसूची
(b) संविधान की दूसरी अनुसूची
(c) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बैंकिंग नियमन अधिनियमन की दूसरी अनुसूची
45. निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक को हाल ही में ‘यूनिवर्सल बैंक’ में परिवर्तित किया गया?
(a) कॉर्पोरेशन बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) आई डी बी आई बैंक
(d) केनरा बैंक
Answer
आई डी बी आई बैंक
46. जन्म दर में अचानक कमी के कारण होगी।
(a) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
(b) निवेश में वृद्धि
(c) बचत में वृद्धि
(d) ऋण अनुरोधों में वृद्धि
Answer
प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
47. सबसे पहले, विभागीय जीवन-बीमा किसके लिए प्रारम्भ किया गया?
(a) फौज
(b) केन्द्र सरकार के नागरिक कर्मचारी
(c) डाक-विभाग के कर्मचारी
(d) जीवन-बीमा निगम
Answer
डाक-विभाग के कर्मचारी
48. जीएनआई का असंक्षिप्त रूप क्या है ?
(a) सकल राष्ट्रीय ब्याज
(b) सकल राष्ट्रीय आय
(c) सकल निवल ब्याज
(d) सकल निवल ब्याज
Answer
सकल राष्ट्रीय आय
49. डेयरी किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(a) तृतीयक क्षेत्रक
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c) द्वितीयक क्षेत्रक
(d) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
Answer
चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
50. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) भूमि-उत्पादन का पहला कारक
(b) श्रम-उत्पादन का तीसरा कारक
(c) श्रम-उत्पादन का दुसरा कारक
(d) सभी विकल्प सही हैं
Answer
श्रम-उत्पादन का तीसरा कारक

इस पोस्ट में आपको ssc economics questions pdf in hindi ssc अर्थशास्त्र के प्रश्न, अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF ,economics important question in hindi pdf, economics question in hindi pdf ,economics objective questions and answers pdf in hindi, economics mcq in hindi pdf ,economics objective question paper in hindi, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top