SSC Constable GD Online Practice Test In Hindi

61. फाइब्रिनोजन किसके द्वारा फाइब्रिन मे परिवर्तित होता है?

⚪ थ्रॉम्बिन
⚪ प्रोथ्रेम्बिन
⚪ थ्रॉम्बोप्लैस्टिन
⚪ थ्रॉम्बोकाइनेज
Answer
थ्रॉम्बिन

62. एडी रेडमेन ने किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर 2015 जीता?

⚪ दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
⚪बर्डमेन
⚪ द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग
⚪ स्टिल एलाइस
Answer
द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग

63. कौन-सा शब्द ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है

⚪ सरिता
⚪ तरणी
⚪ तरंगिणी
⚪ निर्झरिणी
Answer
तरणी

64. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी?

⚪जुलाई 1962
⚪ जुलाई 1966
⚪ जुलाई 1964
⚪ जुलाई 1968
Answer
जुलाई 1964

65. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है-

⚪ वह महल पीले पत्थरों से बना है।
⚪ उसने प्राण की बाजी लगा दी
⚪ दहेज की लेने-देने बहुत बुरी रिवाज है
⚪ एक फूलों की माला ले आइए
Answer
वह महल पीले पत्थरों से बना है।

66. इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान सोमवार को बंद रहती है। सप्ताह के शेष 6 दिनों की औसत प्रतिदिन बिक्री 15640 रूपये है और मंगलवार से शनिवार की औसत बिक्री 14124 रूपये है। रविवार की बिक्री है

⚪ आँकड़े अपर्याप्त
⚪ 21704 रूपये
⚪ 20188 रूपये
⚪ 23220 रूपये
Answer
23220 रूपये

67. निम्नलिखित में से क्या सद्र उस संद्र से सम्बद्ध है?

⚪ गिरजे संबंधी मामले
⚪ भू-राजस्व
⚪ सैनिक प्रशासन
⚪ न्यायिक प्रशासन
Answer
गिरजे संबंधी मामले

68. मृदारहित कृषि को क्या कहते हैं?

⚪ आर्द्रता संवर्धन
⚪ अंतराल फसलन
⚪ रेशम उत्पादन
⚪ जल संवर्धन
Answer
जल संवर्धन

69. इनमें से किस शब्द मे कर्मधारय समास नहीं है-

⚪राजपुरुष
⚪ महापुरुष
⚪ महात्मा
⚪कालासाॅप
Answer
महात्मा

70. एक विमान 6000 किमी की दूरी 8 घंटे में तय कर सकता है। यदि उसकी गति 250 किमी प्रति घंटा बढा दी जाए तो 9000 किमी की दूरी तय करने मे विमान को कितना समय लगेगा?

⚪ 5 घंटे
⚪ 6 घंटे
⚪ 8 घंटे
⚪ 9 घंटे
Answer
9 घंटे

71. एक व्यक्ति 16000 रूपये की कीमत वाला एक टी.वी. खरीदता है। वह 4000 रूपये तुरंत दे देता है और शेष धनराशि 15 महीनों के बाद देता है। जिस पर उससे 12% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज लिया जाता है। वह टी.वी. के लिए कुल कितनी राशि अदा करता है?

⚪ 17,800 रूपये
⚪ 18,200 रूपये
⚪ 16,800 रूपये
⚪ 17,200 रूपये
Answer
17,800 रूपये

72. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का आरोही क्रम में सार्थक क्रम दर्शाता है? 1. परमाणु 2. पदार्थ 3. अणु 4. इलेक्ट्रॉन

⚪ 3 1 4 2
⚪ 1 2 3 4
⚪ 3 4 1 2
⚪ 4 1 3 2
Answer
3 4 1 2

73. एक गोलार्द्ध कटोरे की त्रिज्या 6 सेमी है। कटोरे की आर्द्रता की धारिता है (मान लें Π = 22/7)

⚪495.51 सेमी.3
⚪ 452 सेमी.3
⚪ 345.53 सेमी.3
⚪ 452.57 सेमी.3
Answer
452.57 सेमी.3

74. ऑस्कर जीतने वाला पहला ब्लैक कलाकार कौन था?

⚪ एडी मर्फी
⚪ सिडनी पोटियर
⚪ वेस्ले स्नाइप्स
⚪ मॉर्गन फ्रीमैन
Answer
सिडनी पोटियर

75. सायमन ने एक साइकिल 6810 रूपये में खरीदी। उसने 13.5% वैट अदा किया। साइकिल की सूचीबद्ध कीमत कितनी थी?

⚪ 6696.50 रूपये
⚪ 6000 रूपये
⚪ 5970.50 रूपये
⚪ 6140 रूपये
Answer
6000 रूपये

76. 800 रूपये की राशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 3 वर्ष में 956 रूपये हो जाती है। यदि ब्याज की दर 4% बढ़ा दी जाए तो वह राशि 3 वर्ष मे कितनी हो जाएगी?

⚪ 1024 रूपये
⚪ 1025 रूपये
⚪ 1042 रूपये
⚪ 1052 रूपये
Answer
1052 रूपये

77. पॉलिटिक्स शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?

⚪ अरस्तू
⚪ प्लेटो
⚪ सुकरात
⚪जॉन लॉक
Answer
अरस्तू

78. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार अन्य शब्द दिए गए हैं। उनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता। उस शब्द को ज्ञात कीजिए। CHEMOTHERAPY

⚪REMOTE
⚪ PANTHER
⚪ THERAPY
⚪ MOTHER
Answer
PANTHER

79. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची नहीं है

⚪ मोहन
⚪ राजीव
⚪ माधव
⚪केशव
Answer
राजीव

80. अगस्त वीजमैन ने क्या प्रस्तावित किया?

⚪ उपार्जित लक्षणो की वंशागति
⚪ प्राकृतिक वरण सिद्वांत
⚪ आधुनिक संश्लिष्ट सिंद्वात
⚪ जननद्रव्य सिंद्वात
Answer
जननद्रव्य सिंद्वात

81. इंटरनेट टेक्नोलोजी में प्रयुक्त शब्द ‘यू आर एल’ का क्या अभिप्राय है?

⚪ यूनिक रिसोर्स लोकेटर
⚪ यूनिफॉर्म रिमोट लोकेटर
⚪ यूनिक रिमोट लोकेटर
⚪ यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
Answer
यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

82. गणित की एक काल्पनिक संक्रिया में ‘-‘ से भाग का अभिप्राय हो, ‘+‘ का अर्थ गुणा करना हो, ‘÷‘ का अर्थ घटाना हो और ‘ב का अर्थ जोड़ना हो, तो नीचे दिये गए समीकरणें में से कौन-सा सही है?

⚪ 6 + 20 – 12 ÷ 7 – 1 = 38
⚪ 6 ÷ 20 X 12 + 7 – 1 = 70
⚪ 6 + 20 – 12 ÷ 7 X 1 = 62
⚪ 6 – 20 ÷ 12 X 7 + 1 = 57
Answer
6 ÷ 20 X 12 + 7 – 1 = 70

83. यदि 0° ⚪ 0
⚪2
⚪1
⚪ 3

Answer
0

84. ‘नि + ऊन’ शब्दो का सही संधि रूप है –

⚪ नियून
⚪ न्यून
⚪ नयन
⚪ न्युन
Answer
न्यून

85. एक दुकानदार टीवी सेटों के पूरे स्टॉक को खत्म करने के लिए टीवी सेट पर 12% की छूट देता है। यदि टीवी सेट का अंकित मूल्य 6500 रूपये है तो टीवी सेट का बिक्री मूल्य कितना है?

⚪ 5400 रूपये
⚪ 5700 रूपये
⚪ 5720 रूपये
⚪ 6000 रूपये
Answer
5720 रूपये

86. दो कथन दिए गए है जिसके बाद दो निष्कर्ष/मान्यताएं और निकाले गये है। आपको विचार करना है कि कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता है। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथन में से कौनसा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यताएं निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए। कथन: 1. सभी बच्चे विद्यार्थी हैं। 2. सभी विद्यार्थी खिलाड़ी है। निष्कर्ष: I सभी क्रिकेट खिलाड़ी विद्यार्थी है। II सभी बच्चे खिलाड़ी है।

⚪ केवल निष्कर्ष I निकलता II
⚪ न निष्कर्ष I निकलता है और न निष्कर्ष II
⚪ निष्कर्ष I और II दोनो निकलते है
⚪ केवल निष्कर्ष II निकलता है
Answer
केवल निष्कर्ष II निकलता है

87. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?

⚪ सैलिक्स परप्यूरिया
⚪ मोरस एल्बा
⚪ लिनन यूसीटेटिसोइम
⚪सेड्रस देवदार
Answer
सैलिक्स परप्यूरिया

88. ’रामायण’ शब्द का सही संधि विच्छेद क्या होगा

⚪ राम + अयण
⚪ राम + आयन
⚪ राम + अयन
⚪ राम + आयण
Answer
राम + अयन

89. इनमें से किस शब्द में ‘अक’ प्रत्यय नहीं है

⚪ बालक
⚪ चालक
⚪ पालक
⚪ कारक
Answer
बालक

90. यदि ‘÷’, ‘×’ के लिए है, ‘×’, ‘-’ के लिए है, ‘-’, ‘+’ के लिए है और ‘+’, ‘÷’ के लिए है तो 48 + 6 × 12 ÷ 2 – 10 = ? बोडमास के नियम के तहत नहीं बल्कि क्रम के अनुसार हल कीजिए

⚪ 2
⚪ 9
⚪ 14
⚪ 16
Answer
2

इस पोस्ट में आपको SSC GD Constable Online Test in Hindi 2022 ssc gd online test in hindi 2022 ssc gd online free mock test in hindi Ssc Constable Gd In Hindi Pdf एसएससी जीडी प्रैक्टिस सेट एसएससी गद प्रैक्टिस सेट Ssc Gd Constable Book In Hindi Ssc Gd Practice Set In Hindi Pdf Ssc Constable Gd Practice Set Ssc Gd Online Exam Practice Ssc Gd Online Test In Hindi Free Ssc Gd Constable Mock Test Freeसे संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

3 thoughts on “SSC Constable GD Online Practice Test In Hindi”

  1. This questions are very important for me and this questions will be help to me when I will sit for exam ssc gd 2019
    So….. thank you so much..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top