SSC Constable GD Online Exam Practice Test
एसएससी कांस्टेबल जीडी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट – SSC Constable GD की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. SSC Constable GD की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में SSC Constable GD Free फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट Ssc Gd Online Practice Set Online Test Ssc Gd Ssc Gd Online Test Paper Ssc Gd Practice Set In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
भाग A : सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी
◉ मैरी कॉम
◉ का ताई टेलर
◉ नताशा जोनास
2. एम्फोटेरिक पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है?
◉ अम्ल
◉ अम्ल और क्षार दोनों
◉ दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
3. रक्त समूह ‘O’ वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है?
◉ केवल A, B
◉ O और AB
◉ A, B और O
4. निम्नलिखित में से क्या एयरोसोल नहीं है?
◉ धुआं
◉ बादल
◉ कोहरा
5. जनगणना कितने वर्ष में एक बार की जाती है?
◉ 15 वर्ष
◉ 10 वर्ष
◉ प्रतिवर्ष
6. दक्षिण आफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आइकॉन नेल्सन मंडेला की मृत्यु कब हुई?
◉ 6 दिसंबर, 2014
◉ 9 दिसंबर, 2014
◉ 5 दिसंबर, 2013
7. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
◉ एशिया
◉ अंटार्कटिका
◉ अफ्रीका
8. जिन देशों को सामान्यता ‘बाल्टिक देश’ कहा जाता है, उनके समूह में कौन-कौन से देश शामिल हैं?
◉ स्वीडेन, फिनलैंड और एस्टोनिया
◉ पोलैंड, बैलारूस और लिथुआनिया
◉ डेनमार्क, पोलैंड और लातविया
9. लाभ के गत्यात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
◉ वाकर
◉ हाउले
◉ क्लार्क
10. उस नाभिकीय प्रतिक्रिया को क्या कहते है जिसमें द्रव्यमान ऊर्जा में परिणत हो जाता है?
◉ एंडो एर्जिक
◉ एक्सो एर्जिक
◉ एक्सो थर्मिक
11. ‘कॉन्टिनेंट ऑफ कॉन्ट्रास्टस’ किसे कहते है?
◉ ऑस्ट्रेलिया
◉ अंटार्कटिका
◉ एशिया
12. लुई पास्चर ने किसकी खोज की?
◉ पोलियो
◉ रेबीजरोधी टीका
◉ इंसुलिन
13. प्रथम इलैक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर में निम्नलिखित में से क्या था?
◉ इलैक्ट्रॉनिक वाल्व
◉ वैक्यूम ट्युब
◉ सेमी कंडक्टर मेमोरी
14. निम्नलिखित में से किस देश ने सर्वप्रथम महिलाओं को मताधिकार दिया?
◉ अमेरिका
◉ भारत
◉ न्यूजीलैंड
15. ऐसे घने धूसरी बादलों को क्या कहते हैं जो वर्षा करते हैं?
◉ प्रभा मंडल
◉ कपासी मेघ
◉ पक्षाभ मेघ
16. 1857 के विद्रोह के समय भारत का बायसरॉय निम्नलिखित में से कौन था?
◉ मिन्टो
◉ डलहौजी
◉ केनिंग
17. कौन से मौर्य शासक भद्र बाहु के साथ श्रवणबेलगोला गए थे?
◉ बिंदुसार
◉ दशरथ
◉ चंद्रगुप्त
18. वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्याग पत्र दे दिया था?
◉ लाल बहादुर शास्त्री
◉ चरण सिंह
◉ मोरारजी देसाई
19. दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत द्वारा कौन-सी क्रांति शुरू की गई?
◉ श्वेत क्रांति
◉ हरित क्रांति
◉ पीली क्रांति
20. पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए कौन सी विधि का प्रयोग नहीं किया जा सकता?
◉ आसवन
◉ उबालना
◉ सोडियम कार्बोनेट मिलाना
This app is very nice I like it
Nice sir