SSC CHSL 10+2 ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

101. अरूण रोहित का पिता है रोहित माला का भाई है माला दिलीप की पत्नी है तो दिलीप का रोहित से क्या रिश्ता है?

◉ पिता
◉ चाचा
◉ पुत्र
◉ जीजा
Answer
जीजा

102. विलुप्त प्राणियों के अध्ययन को कहते हैं

◉ हर्पेटोलॉजी
◉ ऑर्निथोलॉजी
◉ जियोलॉजी
◉ पैलियोऑन्टोलॉजी
Answer
पैलियोऑन्टोलॉजी

103. निम्न षब्दो को षब्द योग मे दिए गये क्रम के अनुसार लिखे 1 Consume 2 Consciousness 3 Conscience 4 Conservation 5 Consequence

◉ 4, 3, 2, 5, 1
◉ 3, 1, 2, 5, 4
◉ 3, 5, 2, 4, 1
◉ 3, 2, 5, 4, 1
Answer
3, 2, 5, 4, 1

104. निम्नलिखित में से असंगत का चयन कीजिए।

◉ मौज
◉ दुर्बलता
◉ सनक
◉ विशिष्टता
Answer
विशिष्टता

105. छः सहेलियॉ एक वृत्ताकार पथ पर बैठकर केन्द्र की ओर मॅुह करके बातें कर रही हैं सुशीला, सुधा और पुष्पा के मध्य नहीं बैठी है पूनम, पुष्पा की पड़ोसी है और रिंकी के ठीक बाएॅ बैठी है पिंकी, सुशीला के दाएं स्थान पर बैठी है रिंकी के ठीक सामने पिंकी बैठी है पुष्पा के ठीक सामने बैठी है?

◉ पिंकी
◉ पूनम
◉ सुधा
◉ सुशीला
Answer
सुशीला

106. AYRRJC : CATTLE : : NCPDCAR : ?

◉ SUBJECT
◉ NEGLECT
◉ PERFECT
◉ OPERATE
Answer
PERFECT

107. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।

◉ 4312
◉ 4216
◉ 9218
◉ 3618
Answer
4216

108. दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए। नुकसानदेह: घातक : : अभियोग लगाना: ?

◉ ढीठ
◉ बेशर्म
◉ लूटना
◉ अपराधी ठहराना
Answer
अपराधी ठहराना

109. दिए गये प्रश्न में लुप्त संख्या छांटिए? 16, 36, 64, 100, 144, ?

◉ 144
◉ 196
◉ 254
◉ 184
Answer
196

110. निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रंखला को पूरा करेगा? M_o_mn_p_no_

◉ Mmmnno
◉ Ooppn
◉ Mnooo
◉ Npomp
Answer
npomp

111. निम्न प्रश्नो मे X का मान बताओ गुर्दे: नेफॅ्रान :: केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र :X

◉ प्रमस्त्ष्कि
◉ मस्तिष्क
◉ न्यूरोन्स
◉ म् रूरज्जू
Answer
न्यूरोन्स

112. इलाहाबाद के स्तम्भ में किसकी उपलब्धियाँ उत्कीर्ण हैं?

◉ चन्द्र गुप्त मौर्य
◉ समुद्र गुप्त
◉ विक्रमादित्य
◉ स्कंद गुप्त
Answer
समुद्र गुप्त

113. मनुष्य की लार मे पाया जाने वाला एन्जाइम है

◉ पेप्सिन
◉ रेनिन
◉ एमिलेस
◉ ट्रिप्सिन
Answer
एमिलेस

114. दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए। 4 : 44 :: ? : 77

◉ 3
◉ 6
◉ 5
◉ 7
Answer
5

115. निम्नलिखित में से असंगत का चयन कीजिए।

◉ मोटा
◉ गोल – मटोल
◉ थाह
◉ ठोस
Answer
थाह

116. विषम शब्दो का चयन करो

◉ वुडापेस्ट
◉ लीमा
◉ कोलम्बो
◉ आयरलैण्ड
Answer
आयरलैण्ड

117. माइका निम्नलिखित शैलों के कौन से एक युग्म में पाया जाता है?

◉ स्लेट – बालू पत्थर
◉ शिस्ट – नाइस
◉ चूना पत्थर – बालू पत्थर
◉ शेल – चूना पत्थर
Answer
शिस्ट – नाइस

118. DEF, HIJ, MNO, ?

◉ SRQ
◉ RTV
◉ STU
◉ RST
Answer
STU

119. एक व्यक्ति 5 किमी. पूर्व की ओर जाता है तब वह दक्षिण – पश्चिम दिशा में मुड़कर 5 किमी. जाता है वह फिर से उत्तर-पश्चिम में मुड़कर 5 किमी. जाता है इस समय वह प्रस्थान स्थल से कहाँ होगा?

◉ पश्चिम में
◉ पूर्व में
◉ प्रस्थान बिंदु पर
◉ उत्तर – पूर्व में
Answer
पश्चिम में

120. यदि ‘A‘ का अर्थ गुणा है, C का घटाना है, D का अर्थ जोड़ है और B का अर्थ भाग है, तो – 8 C 45 D 180 B 9A 11 = 17?

◉ 141
◉ 142
◉ 183
◉ 143
Answer
183

इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी Ssc Online Test In Hindi Ssc Mock Test In Hindi फ्री ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी Online Test For Ssc 10+2 In Hindi Ssc Online Test In Hindi Free Ssc Online Free Mock Test In Hindi Online Mock Test For Ssc Higher Secondary Level Ssc Mock Test Online Free Ssc Chsl Mock Test Papers से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top