51. मोहोरोविसिक असांतत्य अलग करता है
◉ आंतरिक और बाह्य क्रोड को
◉ सिमा और निफे को
◉ पर्पटी और मैंटल को
52. कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बन्धित जैविकी की शाखा को कहते हैं
◉ हिस्टोलॉजी
◉ साइकोलॉजी
◉ फिजिओलॉजी
53. दिए गए विकल्पों में से संबोधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए। आगरा: यमुना:: वाराणसी:
◉ बेतवा
◉ गंगा
◉ सोन
54. दिए गए विकल्पों में से संबोधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए। 12: 72:: 14: ?
◉ 91
◉ 42
◉ 60
55. हृदय : हृदयरोग विज्ञानी : : मस्तिष्क : ?
◉ नेत्र रोग विज्ञानी
◉ स्त्री रोग विज्ञानी
◉ वृक्क रोग विज्ञानी
56. P, Q, R और S कैरम खेल रहे हैं P, R और S, Q साझीदार है S, R के दांयी ओर बैठा जो पश्चिम की ओर मुख करके बैठा है तो Q किस दिशा में मुख करके बैठा है?
◉ पूर्व
◉ पश्चिम
◉ उत्तर
57. एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें से एक पद लुप्त है दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें ?, YV, BY, FC
◉ VS
◉ XU
◉ WT
58. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।
◉ 34,81
◉ 73,343
◉ 56,625
59. यदि P अर्थ + है Q का अर्थ गुणा है R का अर्थ भाग है और S का अर्थ – है तो Q 9 R 12 S 6 Q 4 P 16 = ?
◉ 124
◉ 25
◉ 112
60. कथन- सभी आदमी अविवाहित होते हैं। कुछ अविवाहित अध्यापक होते हैं। कुछ अध्यापक आध्यात्मिक होते हैं। निष्कर्ष- 1 सभी आदमी आध्यात्मिक होते हैं 2 कुछ अध्यापक आध्यात्मिक होते हैं 3 कुछ आदमी आध्यात्मिक होते हैं 4 सभी अध्यापक आध्यात्मिक होते हैं
◉ केवल निष्कर्ष 2 निकलता है
◉ केवल निष्कर्ष 3 निकलता है
◉ केवल निष्कर्ष 4 निकलता है
61. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
◉ न तो लावा में गैस होती है और न ही मैग्मा में
◉ मैग्मा में गैस होती है किंतु लावा में नहीं
◉ लावा में गैस होती है किंतु मैग्मा में नहीं
62. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।
◉ 538
◉ 189
◉ 318
63. राम आयु में श्याम से बड़ा है राम, सुरेश से छोटा है नरेश, राम से बड़ा है किन्तु सुरेश से छोटा है चारों में सबसे छोटा कौन है?
◉ सुरेश
◉ नरेश
◉ श्याम
64. आर्यन 20 मीटर दक्षिण की ओर जाता है, फिर बाएँ मुड़ जाता है और 35 मीटर चलता है, फिर दोबारा बाएँ मुड़कर 20 मीटर आगे चलता है। अब वह अपने मूल स्थान से कितनी दूरी पर है
◉ 25 मी
◉ 30 मी
◉ 40 मी
65. निम्नलिखित में से कौन सा एक अवसादी शैल का उदाहरण है?
◉ बैसाल्ट
◉ ग्रेनाइट
◉ गैब्रो
66. सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना निम्नलिखित से की जाती थी
◉ कैवूर
◉ गैरीबॉल्डी
◉ बिस्मार्क
67. यदि 1 जनवरी 2013 को मंगलवार था, तो 31 दिसंबर 2013 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा
◉ बृहस्पतिवार
◉ मंगलवार
◉ सोमवार
68. शब्द PRISON में कितने ऐसे अक्षर युग्म हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
◉ एक
◉ चार
◉ तीन
69. क लड़का अपने घर से मोटरसाइकल चलाना श्ंाुरू करता है और पश्चिम दिशा में 8 किमी जाता है, फिर बाँएं मुड़कर 10 किमी जाता है। वहाँ से, वह फिर मुड़कर 10 किमी जाता है। वहाँ से वह, फिर घड़ी की सुई से चलने की दिशा में 180 डिग्री घूमकर आगे 16 किमी जाता है। अंत में, वह अपने मूल स्थान से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
◉ 10 किमी दक्षिण
◉ 12 किमी पश्चिम
◉ 6 किमी पूर्व
70. 6 बच्चे T,K,V,O,M और W में T,M से मोटा है लेकिन W से मोटा नही है न ही K और न ही W सबसे मोटा है जबकि V से दुबला है तो उन सबमें सबसे मोटा कौन है?
◉ O
◉ M
◉ T
71. एक छात्रा कक्षा से पुस्तकालय की ओर चली वह बाँयी ओर 24 फीट दूर कैन्टीन गई एक कप चाय पीकर वह दांयी ओर मुड़ी और 13 फीट दूर प्रयोगशाला गई फिर वह 15 फीट बांयें भौतिकी ब्लॉक मे गई उसने 3 फीट बांयें एक उद्यान में अपनी सहेली से बातचीत की और उसी दिशा में 10 फीट और पुस्तकालय जाना शुरु किया पुस्तकालय और कक्षा के बीच वास्तविक दूरी कितनी थी?
◉ 65 फीट
◉ 39 फीट
◉ 34 फीट
72. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।
◉ HN
◉ SY
◉ PV
73. किसी वस्तु में पूँजी तथा उत्पादन का अनुपात किसका माप है?
◉ उत्पादन की प्रति इकाई में निविष्ट पूँजी की राशि
◉ पूँजी का मूल्यहृास तथा उत्पादन की मात्रा का अनुपात
◉ लगी हुई कार्यशील पूँजी तथा उत्पादन की मात्रा का अनुपात
74. 11, 57, 149, 333, 701, ?
◉ 1347
◉ 1368
◉ 1437
75. 8 : 50 बजे से 20 मिनट पहले बैठक स्थल पर पहुंचते हुए विवेक को यह मालूम हुआ कि वह 40 मिनट देर से आने वाले व्यक्ति से तीस मिनट पहले आ गया है यह बताइए कि बैठक का निर्धारित समय क्या था?
◉ 8 : 10
◉ 8 : 05
◉ 8 : 00