SSC सिविल इंजीनियरिंग क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

SSC सिविल इंजीनियरिंग क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित बहुत सारी नौकरियां हर साल अलग-अलग क्षेत्र में निकाली जाती है क्योंकि सिविल इंजीनियर का काम किसी बिल्डिंग के नक्शे को बनाना और फिर उस बिल्डिंग को बनाना और उसकी मेंटेनेंस करना होता है इसीलिए सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित बहुत सारी नौकरियां आती है. और रेलवे विभाग में भी टेक्नीशियन कि जब नौकरी निकाली जाती है तो सिविल इंजीनियरिंग की नौकरीभी निकाली जाती है. तो अगर आप आरआरबी लोको पायलट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज इस पोस्ट में आपको ssc je civil question paper in hindi ssc je civil question paper 2019 in hindi pdf ssc je civil question paper in hindi pdf ssc je question paper in hindi pdf download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं.इन्हें आप ध्यान से पढिए

1. कांट्राफ्लेक्चर के बिंदु पर

· नमन आघूर्ण निम्नतम होता है
· नमन आघूर्ण अधिकतम होता है
· नमन आघूर्ण शुन्य होता है
· नमन आघूर्ण शुन्य एवं चिह्न परिवर्तित होते है
उत्तर. नमन आघूर्ण शुन्य एवं चिह्न परिवर्तित होते है

2. इमारत पिर्यस हेतु सर्वाधिक उपयुक्त पत्थर है?

· ग्रेनाइट
· लाइम स्टोन
· मार्बल
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ग्रेनाइट

3. एक पतले बेलन सैल में लंबवत प्रतिबल से हूप का अनुपात होता है?

· 0.5
· 1.0
· 1.5
· 2.0
उत्तर. 0.5

4. जड़त्व बल एवं ….. के मध्य अनुपात को रेनॉल्ड नंबर करते हैं?

· सतह तनाव बल
· श्याम बल
· गुरुत्व बल
· प्रत्यास्थ बल
उत्तर. श्याम बल

5. प्लास्टिकता के कारण मोल्ड ईंटो का उपयुक्त आकार में ढलना किसके कारण संभव है?

· एल्यूमिना
· मैगनेसिआ
· लाइम
· सिलिका
उत्तर. एल्यूमिना

6. मोजेइक फर्श की पॉलिशिंग में प्रयुक्त करते हैं?

· कार्बोलिक अम्ल
· मुरिएटिक अम्ल
· एसीटिक अम्ल
· ऑक्सेलिक अम्ल
उत्तर. ऑक्सेलिक अम्ल

7. सीमेंट उत्पादन में प्रयुक्त जिप्सम निम्नलिखित में से किसकी भूमिका निभाता है?

· उत्प्रेरक
· ऐयर ट्रेनिंग एजेंट
· इनमें से कोई नहीं
· रिर्टाडर
उत्तर. रिर्टाडर

8. सामान्य पोर्टलैंड सीमेंट का प्रारंभिक सेटिंग समय है?

· 10 मिनट
· 30 मिनट
· 45 मिनट
· 60 मिनट
उत्तर. 30 मिनट

9. सीमेंट है?

· बंधक पदार्थ
· अग्निरोधक पदार्थ
· A तथा B दोनो
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. बंधक पदार्थ

10. एक साधारण शुध्दालंब लम्ब शुन्य का वितरित भार वहन करते हैं एवं प्रथम स्पोर्ट पर तीव्रता रेखीय परिवर्ति तथा दूसरे सपोर्ट पर तीव्रता W है,तो BMD का आकार होगा?

· रेखीय
· परवलय
· A और B दोनों
· शुन्य
उत्तर. परवलय

11. स्टेयर स्टैप्स को टेक देने वाली धरन को कहते हैं?

· स्ट्रिंगर
· हैडर
· ट्रिमर
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्ट्रिंगर

12. सामान्यता: नदी प्रशिक्षण कार्य आवश्यक है,जब नदी

· एग्रेडिंग टाइप होती है
· मीनाडेरिंग टाइप होती है
· डिग्रेडिंग टाइप होती है
· A तथा B दोनो
उत्तर. मीनाडेरिंग टाइप होती है

13. किसी फसल विशेष के लिए उसके आधारकाल में दिन-रात प्रवाहित होने वाली इकाई पानी द्वारा सिंचित क्षेत्र उस फसल का क्या कहलाता है?

· डेल्टा
· आधारकाल
· फसलकाल
· पानी की ड्यूटी
उत्तर. पानी की ड्यूटी

14. आयताकार नोच के ऊपर से डिस्चार्ज होता है?

· H3/2 से व्युत्क्रमानुपाती
· H3/2 से समानुपाती
· H5/2 से व्युत्क्रमानुपाती
· H5/2 से समानुपाती
उत्तर. H5/2 से व्युत्क्रमानुपाती

15. खुले चैनल प्रवाह में रेनॉल्ड नंबर को परिभाषित करने हेतु सामान्य अभिलक्षण लंबाई है?

· प्रवाह की गहराई
· आर्द्र परिमाप
· हाइड्रोलिक त्रिज्या
· क्षेत्रफल/चौड़ाई
उत्तर. हाइड्रोलिक त्रिज्या

16. यदि किसी खंड में शुद्ध वेंडिंग होती है तो तब उदासीन सतह आरोपित होती है?

· संपीड़न विकृति
· तनाव विकृति
· शुन्य विकृति
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. शुन्य विकृति

17. कैण्टीलीवर रिटेनिंग दीवार निम्न में से कितनी ऊंचाई से अधिक नहीं होना चाहिए?

· 4 मी
· 6 मी
· 8 मी
· 10 मी
उत्तर. 6 मी

18. किसी शहर के जनगणना वर्ष 1981, वर्ष 1991 एवं वर्ष 2001 के अनुसार एवं जयामिति औसत विधि के अनुसार वर्ष 2009 में शहर की जनसंख्या होगी?

· 244872
· 245872
· 246820
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 245872

19. शक्तिशाली डैम हेतु आप किस प्रकार की सीमेंट का चुनाव करेंगे?

· सामान्य पोर्टलैंड सीमेंट
· रैपिड हार्डनिंग पोर्टलैंड सीमेंट
· निम्न बीट सीमेंट
· ब्लास्ट फर्नेस फ्लैग सीमेंट
उत्तर. निम्न बीट सीमेंट

20. कैण्टीलीवर धरन के मुक्त और पर सकेंद्रित भार आरोपित है तो कर्तन आरेख होगा?

· त्रिभुज
· आयतन
· परवलय
· दीर्घवृत्त
उत्तर. आयतन

21. यदि एक धरन दोनों ओर से स्थायी है एवं उसकी पूर्ण लंबाई पर एकसमान वितरित भार आरोपित है तो मध्य स्पैन पर नमन आघूर्ण एवं सपोर्ट पर नमन आघूर्ण का अनुपात होगा?

· 0.5
· 1.0
· 1.5
· 2.0
उत्तर. 2.0

22. यदि MS या स्टील बार हेतु व्यास D Mm में हो,तो बार का मानक भार प्रति मीटर होगा?

· 0.00618 D2
· 0.00618 D
· 0.00816 D2
· 0.00816 D
उत्तर. 0.00816 D2

23. कंक्रीट कितने प्रकार की होती है?

· 2
· 3
· 4
· 1
उत्तर. 3

24. पॉयसन अनुपात को परिभाषित कर रहे हैं?

· अक्षीय विकृति से तिर्यक विकृति का अनुपात
· अक्षीय विकृति से कर्तन विकृति का अनुपात
· तिर्यक विकृति से अक्षीय विकृति का अनुपात
· कर्तन विकृति से अक्षीय विकृति का अनुपात
उत्तर. तिर्यक विकृति से अक्षीय विकृति का अनुपात

25. पुनर्बलन कंक्रीट धरन में विकर्ण तनन

· न्यूट्रल अक्ष पर अधिकतम होता है
· न्यूट्रल अक्ष के ऊपर बड़ता है एवं न्यूट्रल अक्ष के नीचे बढ़ता है
· न्यूट्रल अक्ष के नीचे बढ़ता है एवं न्यूट्रल अक्ष के ऊपर घटता है
· उपरोक्त सभी
उत्तर. न्यूट्रल अक्ष के नीचे बढ़ता है एवं न्यूट्रल अक्ष के ऊपर घटता है

26. धातु का वह गुण जिसके कारण वे चोट को सहन करती है तथा मोड़ने,तोड़ने-मरोड़ने पर आसानी से टूटती नहीं है कहलाता है?

· भंगुरता
· चीमडपन
· तन्यता
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. चीमडपन

27. सीमेंट का संघनता का परीक्षण किया जाता है?

· विकार उपकरण से
· सूक्ष्म दर्शी से
· ली-चैटिलियर उपकरण से
· सूक्ष्म दर्शी से
उत्तर. विकार उपकरण से

28. WHO के निर्देश अनुसार पीने के पानी में आर्सेनिककी पर्मिसबल लिमिट होती है?

· 0.01 PPm
· 0.01 PPb
· 0.05 PPm
· 0.05 PPb
उत्तर. 0.01 PPm

29. लकड़ी से संबंधित कार्य का मापन किया जाता है?

· 0.001 मी
· 0.002 मी
· 0.003 मी
· 0.004 मी
उत्तर. 0.002 मी

30. डिस्टम्पर हेतु बेस पदार्थ है?

· चॉक
· लाइम
· क्ले
· लाइम पुट्टी
उत्तर. चॉक

31. मृदा वातावरण अनावरण हेतु अधिकतम स्वीकृत जल सीमेंट अनुपात होना चाहिए?

· 0.55
· 0.50
· 0.45
· 0.40
उत्तर. 0.55

32. शुध्दालंब धरन हेतु,मान्य वितरण अधिक नहीं होना चाहिए?

· लम्बाई के 1/325 से
· लम्बाई के 1/350 से
· लम्बाई के 1/375 से
· लम्बाई के 1/400 से
उत्तर. लम्बाई के 1/325 से

33. सीमेंट के आरंभिक जमाव काल को बढ़ाता है?

· चूना
· जिप्सम
· सिलिका
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. जिप्सम

34. तरल का बल्क मापक अनुपात है?

· कर्तन प्रतिबल एवं कर्तन विकृति
· आयतन वृद्धि एवं तरल श्यानता
· दाब वृद्धि एवं आयतन विकृति
· उपरोक्त सभी
उत्तर. दाब वृद्धि एवं आयतन विकृति

35. द्विअक्षीय प्रतिबल स्थिति में कर्तन प्रतिबल का अधिकतम मान होगा?

· सामान्य प्रतिबलो का अन्तर
· सामान्य प्रतिबलो के अन्तर का आधा
· सामान्य प्रतिबलो का जोड
· सामान्य प्रतिबलो के जोड का आधा
उत्तर. सामान्य प्रतिबलो के अन्तर का आधा

36. आयताकार चैनल का अत्यधिक मितव्ययी खंड का वह होता है जो हाइड्रोलिक त्रिज्या को निम्न के बराबर रखता है?

· गहराई का दोगुना
· चौड़ाई का आधा
· गहराई का आधा
· चौड़ाई का दोगुना
उत्तर. गहराई का आधा

37. प्लांट द्वारा प्रयोग किए जाने वाला जल निम्न में से किस रूप में उपलब्ध रहता है?

· गुरुत्व जल
· हाइड्रोस्कोपिक जल
· केपिलरी जल
· रासायनिक जल
उत्तर. हाइड्रोस्कोपिक जल

38. हाइड्रोपॉवर स्कीम मे सर्ज मुस्तैद कराए जाते हैं?

· वाटर हैयर दाब को कम करने हेतु
· घर्षण संबंधी हानियां कम करने हेतु
· नेट हैड को बढ़ाने हेतु
· उपरोक्त सभी
उत्तर. वाटर हैयर दाब को कम करने हेतु

39. आयताकार चैनल में,क्रांतिक गहराई Ec पर विशिष्ट ऊर्जा से क्रांतिक गहराई Yc का अनुपात होता है?

· 2.0
· 1.0
· 1.5
· 1.25
उत्तर. 1.5

40. कंक्रीट में वायु एंट्रेनमेण्ट बढ़ाता है?

· कार्यशीलता
· सामर्थ्य
· ताप परिवर्तन का प्रभाव
· भार इकाई
उत्तर. कार्यशीलता

41. एक रेखा की पूर्ण वृत बियरिंग 287°15’ है तो रेखा की रिड्यूस्ड बियरिंग होगी?

· S 107°15’W
· S 17°15’W
· S 72°45’W
· S 107°15’E
उत्तर. S 107°15’E

42. यदि किसी वाहन की रुकने कि दूरी एवं औसत लम्बाई क्रमश: 18 मी एवं 6 मी हो,तो 10 M/S कि चाल पर ट्रेफिक लेन कि सैध्दांतिक अधिकतम क्षमता होगी?

· 1500
· 2000
· 2500
· 3000
उत्तर. 1500

43. सीमेंट में चूना होता है?

· 50-60% तक
· 60-65% तक
· 70-80% तक
· 40% तक
उत्तर. 60-65% तक

44. एक ऐसा ढाँचा जो किसी भी बिंदु पर नमन की स्थिति में नगण्य शुन्य प्रतिरोध प्रस्तुत करता है कहलाता है?

· धरन
· गिरडर
· लिण्टेल
· केबल
उत्तर. केबल

45. ब्रिक मेसोनरी के 1 घन मी हेतु मोडुलर ब्रिक की कितनी संख्या आवश्यक है?

· 400
· 450
· 550
· 500
उत्तर. 500

46. हाईवे निर्माण में सुपरलिलिवेटेड वक्रो पर रोलिंग चलायमान जाता है?

· साइड से केंद्र की ओर
· केंद्र से साइड की ओर
· निम्न एज से उच्च एज की ओर
· उच्च एज से निम्न एज की ओर
उत्तर. निम्न एज से उच्च एज की ओर

47. सीमेंट के निष्पादन स्थापन काल में पानी की मात्रा होती है?

· 0.60 P
· 0.65 P
· 0.80 P
· 0.85 P
उत्तर. 0.80 P

48. IS 456 के अनुसार,कैण्टीलीवर सैल की प्रभावी लंबाई ली जाती है?

· क्लीयर स्पैन
· क्लीयर स्पैन + प्रभावी गहराई /2
· क्लीयर स्पैन + प्रभावी गहराई
· उपरोक्त सभी
उत्तर. क्लीयर स्पैन + प्रभावी गहराई

49. कंक्रीट के ग्रेड M 20 से तात्पर्य है कि 28 दिनों के पश्चात है 15 सेमी की अभिलक्षण संपीडन सामर्थ्य निम्न होगी?

· 10 N/Mm2
· 15 N/Mm2
· 20 N/Mm2
· 25 N/Mm2
उत्तर. 20 N/Mm2

50. क्षेत्र सर्वेक्षण का मुख्य सिद्धांत है?

· उच्च स्तर से निम्न स्तर पर कार्य करना
· निम्न स्तर से उच्च स्तर पर कार्य करना
· भागों से पूर्ण पर कार्य करना
· पूर्ण से भागो पर कार्य करना
उत्तर. पूर्ण से भागो पर कार्य करना

इस पोस्ट में आपको एसएससी जे क्वेश्चन पेपर इन हिंदी एसएससी जे सिविल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी एसएससी जे पेपर इन हिंदी एसएससी जे क्वेश्चन पेपर इन हिंदी pdf ssc je books for civil engineering in hindi pdf ssc je civil question paper 2017 pdf ssc je 2017 question paper download ssc je 2017 question paper pdf download से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

2 thoughts on “SSC सिविल इंजीनियरिंग क्वेश्चन पेपर इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top