SSC के लिए अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
SSC Economics Multiple Choice Question Answers – पिछले वर्षों में आयोजित की गयी SSC की परीक्षाओं में अर्थशास्त्र से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए SSC परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को अर्थशास्त्र के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसी बात को ध्यान में रखकर हमने इस पोस्ट में economics quiz questions and answers,अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर अर्थशास्त्र के नोट्स, महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .और अपनी SSC होने वाली परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाएं .हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास IAS/PCS/SSC/CDS के प्रतियोगियों के लिए सहयोगी होगा .
1.भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकारी (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोड़कर) निम्नलिखित में से किसके पास है?
(a) भारत सरकार
(b) योजना आयोग ।
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
2.SEBI’ का पूरा रूप है :
(a) सेविंग्स ऐंड एक्सचेंज बैंक ऑफ इंडिया
(b) सेक्यूरिटीज ऐंड एक्सचेंज बैंक ऑफ इंडिया
(c) सर्वे ऑफ इसेन्शल बिजनेस इन इंडिया
(d) सेक्यूरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
Answer
सर्वे ऑफ इसेन्शल बिजनेस इन इंडिया
3.बहुराष्ट्रीय निगम को यह भी कहा जाता है
(a) व्यापार निगम
(b) अन्तर्राष्ट्रीय निगम
(c) वित्त निगम
(d) राष्ट्रपार निगम (ट्रांसनेशनल कॉर्पोरेशन)
Answer
अन्तर्राष्ट्रीय निगम
4.निम्नलिखित में से कौन-सा एक्सिम बैंक ऑफ इण्डिया का एक कार्य नहीं
(a) विदेशों में संयुक्त उद्यमों का वित्तीयन
(b) विदेश में संयुक्त उद्यमों को शेयर पूँजी में योगदान करने के लिए भारतीय दलों (पार्टियों) को ऋण
(c) वस्तुओं और सेवाओं के आयात और निर्यात का वित्तीयन
(d) गुणवत्ता आश्वासन के लिए निर्यातित वस्तुओं का निरीक्षण
Answer
गुणवत्ता आश्वासन के लिए निर्यातित वस्तुओं का निरीक्षण
5.वह स्थान जहाँ बैंकर्स मिलते हैं और उनके पारस्परिक दावों और खातों को व्यवस्थित करते हैं, जाना जाता है:
(a) क्लीयरिंग हाउस
(b) कोषागार
(c) चेक स्कैनिंग
(d) कोई विकल्प सही नहीं हैं
6.कीमत प्रक्रिया इसकी एक विशेषता है
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) वस्तु-विनियम अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) समाजवादी अर्थव्यवस्था
Answer
पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
7.निम्नलिखित में से किस वर्ग के भारतीय स्टॉक एन ए एस डी ए क्यू पर स्टॉक कीमतों के उतार-चढ़ाव के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील रहे हैं?
(a) आई सी ई
(b) पण्य
(c) औषधियाँ (फार्मेस्यूटिकल्स)
(d) वस्त्र
8.रुपए की पूर्ण परिवर्तनीयता का अर्थ है :
(a) रुपए से विदेशी मुद्रा की मुक्त रूप से खरीद
(b) आयात के लिए रुपए के रुप में भुगतान
(c) ऋण की वापसी रुपए के रूप में
(d) माँग और पूर्ति के बाजार बलों द्वारा रुपए और विदेशी मुद्राओं के बीच विनिमय दर का मुक्त रूप से निर्धारण
Answer
माँग और पूर्ति के बाजार बलों द्वारा रुपए और विदेशी मुद्राओं के बीच विनिमय दर का मुक्त रूप से निर्धारण
9.अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है?
(a) स्वैच्छिक निष्क्रियता
(b) आय की असमानता
(c) सांस्कृतिक गतिविधियों का आवाज
(d) लोगों में बुद्धि का अभाव
10.काला बाजार वह स्थिति है जिसमें
(a) माल को उत्पादकों द्वारा लादा जाता है
(b) माल को गोपनीय ढंग से बेचा जाता है
(c) माल को सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक पर बेचा जाता है
(d) माल को तभी उपलब्ध कराया (बेचा) जाता है जबकि कीमतों में वृद्धि हो चुकी हो
Answer
माल को तभी उपलब्ध कराया (बेचा) जाता है जबकि कीमतों में वृद्धि हो चुकी हो
11.आरआरबी का स्वामित्व किसके पास है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) प्रायोजित बैंक
(d) उपर्युक्त सभी संयुक्त रूप से
Answer
उपर्युक्त सभी संयुक्त रूप से
12.भारत सरकार के फसल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित में से किन वाणिज्यिक फसलों का समूह आता है?
(a) कपास, जूट और गन्ना
(b) चाय, कॉफी और मसाले
(c) जूट, चाय और कॉफी
(d) चाय, कपास और रबड़
13.सकल राष्ट्रीय उत्पाद से तात्पर्य है
(a) तैयार माल का सकल मूल्य
(b) किसी नियत अवधि के लिए कुल राष्ट्रीय उत्पादन का मुद्रा मूल्य
(c) कच्चे माल तथा अर्धनिर्मित उत्पादों का सकल मूल्य
(d) आगत और निर्गत का मुद्रा मूल्य
Answer
किसी नियत अवधि के लिए कुल राष्ट्रीय उत्पादन का मुद्रा मूल्य
14.एनएनपी का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(a) सामान्य निवल उत्पादन
(b) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सामान्य राष्ट्रीय उत्पाद
(d) निवल सामान्य उत्पाद
Answer
निवल सामान्य उत्पाद
15.भारत की निर्यात मद के रूप में कौन से मसाले की मूल्य में सर्वोच्च स्थिति है?
(a) मिर्च
(b) सूखी लाल मिर्च
(c) हल्दी
(d) इलायची
16.“संकुचित मुद्रा’—निम्नलिखित में से क्या होती है ?
(a) प्रचलन मुद्रा तथा बैंकों में माँग जमाओं का योग
(b) M1 राशि तथा मियादी जमाओं का योग
(c) जनता में प्रचलन मुद्रा और बैंकों में रखा नकदी रिजर्व का योग
(d) प्रवर्तकों को छोड़कर धारकों द्वारा रखे गए स्टॉकों का बाजार मूल्य
Answer
प्रचलन मुद्रा तथा बैंकों में माँग जमाओं का योग
17.श्रेणी-II में कितनी मिनी रत्न कंपनियाँ हैं?
(a)17
(b) 15
(c) 13
(d) 16
18.किसी मुद्रा (करेंसी) के अधिकीलन का अर्थ है, मुद्रा के मूल्य को इस पर निर्धारित करना
(a) स्थिर स्तर पर
(b) निम्नतर स्तर पर
(c) उच्चतर स्तर पर
(d) इसको बाजार शक्तियों पर छोड़ देने पर
19.मुद्रा (धन/पूँजी) किसका उदाहरण है?
(a) डूबी हुई पूँजी
(b) चलायमान पूँजी
(c) ठोस पूँजी
(d) सामाजिक पूँजी
20.भारत में कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप है
(a) केवल मौसमी
(b) केवल प्रच्छन्न
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21.उपादान लागत पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) होता है
(a)GDP में से अप्रत्यक्ष-कर घटाकर और इमदाद (subsidies) जोड़कर
(b)GDP में से मूल्यह्रास भत्ते घटाकर
(c) NNP में मूल्यह्रास भत्ते जोड़कर
(d) GDP में से इमदाद घटाकर और अप्रत्यक्ष कर जोड़कर
Answer
GDP में से अप्रत्यक्ष-कर घटाकर और इमदाद (subsidies) जोड़कर
22.सार्वजनिक क्षेत्र के निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा ‘नवरत्न’ नहीं है ?
(a) SAIL
(b) LIC
(c) IOC
(d) ONGC
23.जन्म दर में अचानक कमी के कारण होगी।
(a) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
(b) निवेश में वृद्धि
(c) बचत में वृद्धि
(d) ऋण अनुरोधों में वृद्धि
Answer
प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
24.अवमूल्यन मुख्यत: के लिए किया जाता है।
(a) निर्यात को बढ़ाने के लिए
(b) आयात को बढ़ाने के लिए
(c) आयात को कम करने के लिए
(d) निर्यात तथा आयात दोनों को बढ़ाने के लिए
Answer
निर्यात को बढ़ाने के लिए
25.सस्ती मुद्रा का अर्थ है
(a) ब्याज की कम दर
(b) बचत का निम्न स्तर
(c) आय का निम्न स्तर
(d) निम्न जीवन स्तर
26.विदेशों में कार्य कर रहे भारतीय बैंक का लाभ किसका भाग है ?
(a) विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति से आय
(b) भारत में घरेलू घटक आय
(c) भारत की आंतरिक सीमा में कार्य कर रहे उद्यमी को होने वाला लाभ
(d) भारत में स्थित बैंक का प्रचालन अधिशेष
Answer
विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति से आय
27.निम्नलिखित में से कौन-सी बात प्रमुख ऋण दर में कमी होने का परिणाम नहीं है ?
(a) बैंक ऋण का अधिक उठाना
(b) बचत दर में गिरावट
(c) उत्पादकता में गिरावट
(d) उपभोक्ता वस्तुओं के लिए बढ़ी हुई माँग
Answer
उत्पादकता में गिरावट .
28.’बैंक दर’ में कमी का ऋण की उपलब्धता पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a)ऋण बढ़ जाएगा
(b) ऋण नहीं बढ़ेगा
(c) ऋण कम हो जाएगा
(d) इनमें से कोई नहीं
29.निम्नलिखित में से कौन कृषि ऋण के क्षेत्र में भारत में सर्वोच्च संस्था है ?
(a) नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
(b) सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक)
(c) एक्जिम बैंक
(d) नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृति सहकारी विपणन संघ लिमिटेड)
Answer
नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
30.निम्नलिखित में से वह मद कौन-सी है जो भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा नीति का उद्देश्य नहीं है?
(a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
(b) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट
(c) मुद्रास्फीति के दबाव को नियंत्रित करना
(d) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना
Answer
सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना
31.निम्न में से एनपीएस का विनियमन कौन करता है?
(a) आईआरडीए
(b) पीएफआरडीए
(c) सीएजी
(d) सेबी
32.राष्ट्रीय आय की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल किया जाता है?
(a) गृहणियों की सेवाएँ
(b) पेंशन
(c) तस्करों की आय
(d) चौकीदारों की आय
33.निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था निर्यात संवर्धन से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) व्यापार विकास प्राधिकरण
(b) खनिज तथा धात व्यापार निगम
(c) सहकारी विपणन समितियाँ
(d) भारतीय राज्य व्यापार निगम
Answer
सहकारी विपणन समितियाँ
34.सेंट्रल बैंक द्वारा ऋणाधारों (जमानतों) की खरीद और बिक्री को क्या कहा जाता है?
(a) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
(b) बैंक दर
(c) खुला बाजार कार्रवाई
(d) निवल नकदी अनुपात
Answer
खुला बाजार कार्रवाई
35.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का प्रायोजन कौन करता है?
(a) राष्ट्रीयकृत वाणिज्य बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारत सरकार
Answer
राष्ट्रीयकृत वाणिज्य बैंक
36.जो देश अपनी आय के लिए मुख्यत: प्राथमिक उत्पादों के निर्यात पर निर्भर करते हैं वे निम्नलिखित में से किसकी ओर प्रवृत्त होते हैं?
(a) मुद्रास्फीति
(b) आर्थिक अस्थिरता
(c) बेरोजगारी का बढ़ना
(d) स्थिर आर्थिक संवृद्धि
Answer
बेरोजगारी का बढ़ना
37.जिस क्षेत्र पर किसी समुद्री बंदरगाह के निर्यात व्यापार और अर्थव्यस्था टिकी होती होती है उसे क्या कहते हैं?
(a) निर्यात बेसिन
(b) भीतरी प्रदेश
(c)आर्थिक क्षेत्र
(d) परिनगर
38.निम्नलिखित में से कौन-सी ‘पूँजीवादी अर्थव्यवस्था’ की विशेषता नहीं है?
(a) निजी सम्पत्ति का अधिकार
(b) प्रतियोगिता होना
(c) सेवा-प्रयोजन
(d) उपभोक्ताओं को चुनाव की स्वतंत्रता
39.जिस बाजार से ऋण के रूप में धन प्राप्त किया जा सकता है उसे क्या कहते हैं?
(a) आरक्षित बाजार
(b) संस्थागत बाजार
(c) मुद्रा बाजार
(d) विनिमय बाजार
40.निम्नलिखित में से कौन-सा फॉर्मूला किसी देश की प्रति व्यक्ति आय की गणना करने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है?
(a) विविध उद्योगों की कुल आय औद्योगिक कामगारों की कुल संख्या
(b) कुल सरकारी राजस्व कुल जनसंख्या
(c) कुल पारिवारिक आय परिवार के सदस्यों की संख्या
(d) राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
Answer
राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
41.निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?
(a) बैकं ऑफ राजस्थान
(b) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) सिटी बैंक
42.अंतर्राष्ट्रीय समुद्र (पानी) में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियाँ निम्न में से किसकी जी.डी.पी. का हिस्सा है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत तथा श्रीलंका
(c) भारत
(d) भारत तथा इंडोनेशिया
43.भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना रिजर्व बैंक अधि नियम के अंतर्गत किस वर्ष हुई थी?
(a) 1960
(b) 1947
(c) 1935
(d) 1957
44.भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?
(a) सी.डी. देशमुख
(b) सचिन्द्र रॉय
(c) एस. मुखर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
45.तरलता अधिमान का अर्थ है :
(a) बंधपत्रों (बाँड) और शेयरों के रूप में परिसम्पत्तियाँ रखना
(b) नकदी के रूप में परिसम्पत्तियाँ रखना
(c) अचल सम्पत्ति का सृजन
(d) आभूषणों के रूप में परिसम्पत्तियाँ
Answer
नकदी के रूप में परिसम्पत्तियाँ रखना
46.पूँजी बाजार का संबंध किससे है ?
(a) अल्पकालिक निधि
(b) दीर्घकालिक निधि
(c) नकदी
(d) दोनों दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक निधि
47.भारत के निम्नलिखित किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है?
(a) सिक्किम और गोवा
(b) बिहार और राजस्थान
(c) सिक्किम और असम
(d) मणिपुर और नगालैण्ड
48.’कोटा’ क्या है
(a) आयात में लगाए गए कर
(b) पूँजीगत पदार्थ का आयात
(c) आयात की मात्रा की सीमा
(d) निर्यात की मात्रा की सीमा
Answer
आयात की मात्रा की सीमा
49.NIFTY किससे सम्बद्ध है?
(a) कपड़ा बाजार के कीमत सूचकांक से
(b) उपभोक्ता कीमत सूचकांक से
(c) BSE Habich À
(d) NSE सूचकांक से
50.निम्नलिखित में से राष्ट्रीय आय को जनसंख्या के आकार से विभाजित करने पर क्या प्राप्त होता है ?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) निर्वाह स्तर
(c) निर्वाह व्यय
(d) प्रति व्यक्ति उत्पादन
इस पोस्ट में आपको economics objective questions and answers pdf in hindi economics objective questions अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF ,Economics GK questions and answers अर्थशास्त्र प्रश्न उत्तर मराठी अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल 2019, basic economics questions for interview Economics Quiz Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.