Sharirik Shiksha Objective Questions For DSSSB In Hindi

Sharirik Shiksha Objective Questions For DSSSB In Hindi

DSSSB के लिए शारीरिक शिक्षा प्रश्न – जो उम्मीदवार DSSSB एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें शारीरिक शिक्षा से रिलेटिड जानकारी जरुर होनी चाहिए .क्योंकि इसकी परीक्षा में शारीरिक शिक्षा के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में DSSSB PGT Physical Education Question,शारीरिक शिक्षा से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर दिए गए है .यहाँ पर दिए गए प्रश्न पहले भी DSSSB की परीक्षा पूछे जा चुके और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .हमारी वेबसाइट पर Physical Education के और भी टेस्ट दिए गए जिनसे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

भारत में पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया ?
(a) 1961 में
(b) 1952 में
(c) 1976 में
(d) 1962 में
Answer
1952 में
शिक्षा में शारीरिक शिक्षा के महत्व की शुरूआत कब से मानी जाती है ?
(a) 17वीं शताब्दी
(b) 18वीं शताब्दी
(C) 19वीं शताब्दी
(d) 20वीं शताब्दी
Answer
18वीं शताब्दी
N.C.C. की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1948
(d) 1952
Answer
1948
‘गीता पढ़ने की अपेक्षा फुटबाल खेलने से आत्मज्ञान की प्राप्ति ज्यादा सुगमता से होगी।’ यह उक्ति है:
(a) महात्मा गाँधी की
(b) जवाहरलाल नेहरू की
(c) रविंद्र नाथ टैगोर की
(d) स्वामी विवेकानंद की
Answer
स्वामी विवेकानंद की
भारत में खुले प्रथम शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का नाम है ?
(a) लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फीजिकल एजूकेशन, ग्वालियर
(b) वाई. एम. सी. ए. कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, मद्रास
(c) गवर्नमेण्ट कॉलेज ऑफ फीजिकल एजूकेशन, पटियाला
(d) लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ
Answer
वाई. एम. सी. ए. कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, मद्रास
व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्व क्या है ?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) वंशानुक्रम तथा वातावरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
वंशानुक्रम तथा वातावरण
शारीरिक शिक्षा में व्यक्तित्व का क्या सम्बन्ध है?
(a) बगैर व्यक्तित्व के लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है।
(b) व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा का एक हिस्सा है।
(c) व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक है।
(d) व्यक्तित्व की मांग शारीरिक शिक्षा में होती है।
Answer
व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा का एक हिस्सा है।
व्यक्तिगत भेद किसके कारण होते हैं ?
(a) वंशानुक्रम वातावरण प्रभाव
(b) वातावरण प्रभाव
(c) वंशानुक्रम प्रभाव
(d) सामुदायिक प्रभाव
Answer
वंशानुक्रम वातावरण प्रभाव
मनोविनोद से आप क्या समझते हैं ?
(a) खेलकूद
(b) वैयक्तिक आनन्द
(c) छोट खेल
(d) बड़े खेल
Answer
वैयक्तिक आनन्द
11 से 14 की आयु ‘विकास एवं वर्द्धन’ की होती है, जिसे कहते हैं:
(a) प्यूबटी
(b) एडोलेस्सेन्स
(c) लैटर एडोलेस्सेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्यूबटी
आप शोधकर्ता के परिकल्पना के बारे में क्या निष्कर्ष निकाल सकते हैं?
(a) परिकल्पना को अस्वीकार किया गया
(b) परिकल्पना का सत्यापन किया गया
(c) आँकड़े शोधकर्ता की परिकल्पना का मूल्यांकन करने के। लिए अपर्याप्त है।
(d) परिकल्पना की अंशतः जाँच की गई।
Answer
परिकल्पना को अस्वीकार किया गया
कौन सा सांख्यिकीय परीक्षण उपयुक्त माध्य मूल्यांकन है?
(a) स्वतंत्र समूहों के लिए एक रास्ता है।
(b) काई स्कैयर परीक्षण
(c) स्वतंत्र नमूने टी. – परीक्षण (T-test)
(d) युग्म नमूने टी.- परीक्षण (T-test)
Answer
युग्म नमूने टी.- परीक्षण (T-test)
इस प्रयोग में आश्रित परिवर्तनीय है
(a) औषधि खुराक
(b) कार्य सीखने के लिए अवसर आपेक्षित है
(c) शरीर भार
(d) औषधि देने एवं दूसरे कार्य को सीखने के बीच में अवधि अंतराल
Answer
कार्य सीखने के लिए अवसर आपेक्षित है
यह किस प्रकार का अध्ययन है?
(a) सिंगल – ब्लाइंड
(b) डबल -ब्लाइंड
(c) त्रिपल -ब्लाइंड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न क्रिया कार्यक्रमों में से कौन सा कार्यक्रम बालकों एवं बालिकाओं के शिविर का महत्त्वपूण अंग है?
(a) तैराकी
(b) आखेट (शिकार)
(c) आरोहण
(d) कैम्प फायर
Answer
कैम्प फायर
शरीर के बिल्डिंग घटक है:
(a) विटामिन
(b) मिनरल्स
(c) कार्बोहाइड्रेटस
(d) प्रोटीन
Answer
प्रोटीन
. निम्न में से कौन सा युग्म सही जोड़ा है
(a) पसीने की क्रियाविधि रूकने का परिणाम होता है – हीट केम्प
(b) ठन्ड के दशा में उष्मा का क्षरण अधिक होता है – हाइपोथेरमिक इफेक्ट
(c) पेशीय कार्य के लिये पुनर्निवेशन व्यवस्था – न्यूरोमस्कुलर जक्शन
(d) शारीरिक द्रव्यमान निर्देशिका मापक है – लीन बाडी फैट
Answer
शारीरिक द्रव्यमान निर्देशिका मापक है – लीन बाडी फैट
. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई?
(a) 07 अप्रैल 1948
(b) 04 मई 1966
(c) 01 मई 1955
(d) 08 मार्च 1955
Answer
07 अप्रैल 1948
. वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाला तत्व कौनसा है?
(a) वंशानक्रम
(b) विटामिन
(c) लिंग
(d) सभी
Answer
सभी
निम्नलिखित में से कौन शारीरिक दक्षता एवं स्वस्थता के विकास में सहयोग नहीं करता?
(a) प्रतिदिन व्यायाम करना
(b) खेल खेलना
(c) शारीरिक शिक्षा के विषय में लिखना एवं पढ़ना
(d) योग व्यायाम करना
Answer
शारीरिक शिक्षा के विषय में लिखना एवं पढ़ना
शारीरिक दक्षता का महत्वपूर्ण घटक कौन-सा है?
(a) आराम करना
(b) गति
(c) जॉगिंग
(d) स्प्रिंट
Answer
गति
. कौन-सा कारक शारीरिक स्वस्थता पर प्रभाव नहीं डालता?
(a) गहरी निद्रा और आराम
(b) प्रतिदिन व्यायाम
(c) सन्तुलित भोजन
(d) लिखाई और पढ़ाई
Answer
लिखाई और पढ़ाई
ट्रैकिया का सम्बन्ध है
(a) पाचन तंत्र से
(b) श्वसन तंत्र से
(c) उत्सर्जन तंत्र से
(d) परिसंचरण तंत्र से
Answer
श्वसन तंत्र से
श्वास लेते समय हमारे फेफड़ों के अन्दर का दबाव :
(a) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
(b) घटता है
(c) बढ़ता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
घटता है
ऑक्सीजन कर्ज शब्द का आविष्कार किया थाः
(a) दलीप तिरकी
(b) के. पी. सिंह दिपोल
(c) एच. सी. बैक
(d) ए. वी. हिल
Answer
ए. वी. हिल
वायुक्षमता कुल हैं:
(a) स्वसन वायु + दान वायु
(b) दान वायु + अनुपूरक वायु
(c) स्वसन वायु+दान वायु + अनुपूरक वायु
(d) स्वसन वायु + दान वायु+अनुपूरक वायु+ अवशिष्ट वायु
Answer
स्वसन वायु+दान वायु + अनुपूरक वायु
अल्प ऑक्सीजनरक्तता में ऑक्सीजन कम पहुँचती है
(a) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(b) हृदय
(c) फेफड़े
(d) ऊतक
Answer
ऊतक
न्यूनतम प्रश्वास के बाद छोड़ी गयी वायु की महत्तम मात्रा क्या है?
(a) स्ट्रोक वॉल्यूम
(b) टाइडल वॉल्यूम
(c) वाइटल केपैसिटी
(d) मिनट वॉल्यूम
Answer
टाइडल वॉल्यूम
श्वसन को नियन्त्रित करने वाला श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) छोटा मस्तिष्क
(b) बड़ा मस्तिष्क
(c) मध्य मस्तिष्क
(d) मेरुरज्जु शीर्ष
Answer
मेरुरज्जु शीर्ष
उत्तक ऑक्सीडेशन के दौरान रक्त में प्रवाहित होने वाली कार्बन डाईऑक्साइड होती है
(a) कार्बोनिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) ऑक्सी-हीमोग्लोबिन
(d) कार्बोक्सी-हीमोग्लोबिन
Answer
कार्बोक्सी-हीमोग्लोबिन
फुटबॉल मैच में खिलाड़ी को चेतावनी बिन्दु दिखाया जाने वाला कार्ड होता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) सफेद
Answer
पीला
‘नेहरू कप जुड़ा हुआ है।
(a) बास्केटबॉल से
(b) बालीबॉल से
(c) फुटबॉल से
(d) इनमें से किसी से नहीं
Answer
फुटबॉल से
‘पॉपिंग क्रीज’ जुड़ा हुआ हैं:
(a) बालीबॉल से
(b) क्रिकेट से
(c) बास्केटबॉल से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
क्रिकेट से
फुटबॉल के खेल में ‘मैचमेकर होता है:
(a) मिडफील्ड प्लेयर
(b) राइट विंगर
(c) लेफ्ट विंगर
(d) गोल कीपर
Answer
मिडफील्ड प्लेयर
‘चोकोला गोल्ड’ ट्रॉफी संबंधित है:
(a) पोलो से
(b) हॉकी से
(c) बास्केटबॉल से
(d) फुटबॉल से
Answer
फुटबॉल से
निम्नलिखित में से फुटबॉल की सबसे पुरानी प्रतियोगिता है :
(a) डुरण्ड कप
(b) रोवर्स कप
(c) मर्डका कप
(d) डी सी एम कप
Answer
डुरण्ड कप
1991 में ‘मर्डका कप जीतने वाला दल थाः
(a) केरल पुलिस
(b) एडमिरा वाकर (आस्ट्रिया)
(c) मोहन बागान
(d) आस्ट्रिया क्लब
Answer
एडमिरा वाकर (आस्ट्रिया)
बेम्बली स्टेडियम (लंदन) से जुड़ा हुआ है।
(a) क्रिकेट से
(b) गोल्फ से
(c) बेसबॉल से
(d) फुटबॉल से
Answer
फुटबॉल से
किस देश ने विश्व कप फुटबाल सबसे अधिक बार जीता है?
(a) ब्राजील
(b) फ्रांस
(c) अर्जेन्टीना
(d) जर्मनी
Answer
ब्राजील
‘सुबत कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) हॉकी से
(b) तैराकी से
(c) टेबिल टेनिस से
(d) फुटबॉल से
Answer
फुटबॉल से
फुटबाल में आप गोल-पोस्ट का रंग कैसा देखते है:
(a) लाल
(b) हरा
(c) हल्का नीला
(d) सफेद
Answer
सफेद
फुटबॉल में विरोधी टीम को प्रत्यक्ष किक कब नहीं दी जाती है?
(a) अनजाने में बॉल हाथ से छूने पर
(b) विरोधी को धक्का देने पर
(c) विरोधी को मारने पर
(d) विरोधी के ऊपर कूदने पर
Answer
अनजाने में बॉल हाथ से छूने पर
किस खेल के खिलाड़ी के द्वारा शिनगार्ड का प्रयोग किया जाता है?
(a) वालीबॉल
(b) बैडमिन्टन
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल
Answer
फुटबॉल
फुटबॉल के खेल की अवधि कितनी होती है?
(a) 45 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 90 मिनट
(d) 120 मिनट
Answer
90 मिनट
फुटबॉल मैच में श्री इन’ के समय अन्य खिलाड़ी कितनी दूरी पर खड़े होंगे?
(a) 5 गज
(b) 10 गज
(c) 15 गज
(d) किसी भी दूरी पर
Answer
किसी भी दूरी पर
‘स्ट्राइकर’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) टेबिल टेनिस
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट
Answer
फुटबॉल
फेडरेशन कप प्रतियोगिता किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी से
(b) फुटबॉल से
(c) बेसबॉल से
(d) बालीबॉल से
Answer
फुटबॉल से
निम्न से कौन-सा फुटबॉल क्लब सबसे पुराना है?
(a) डलहौजी क्लब
(b) शेफील्ड फुटबाल क्लब
(c) क्लाइव क्लब
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
शेफील्ड फुटबाल क्लब
भारत का सर्वाधिक प्राचीन फुटबाल क्लब है
(a) डलहौजी क्लब
(b) मोहन बागान
(c) स्पोर्टिंग क्लब
(d) ईस्ट बंगाल
Answer
डलहौजी क्लब
फुटबाल के खेल में जब अतिरिक्त समय देने के बाद मैच का कोई निर्णय नहीं निकलता है, तो रेफरी निम्न में किसके द्वारा मैच का फैसला करवाता है?
(a) कार्नर किक के द्वारा
(b) पेनाल्टी किक के द्वारा
(c) गोल किक के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer
पेनाल्टी किक के द्वारा

इस पोस्ट में आपको dsssb शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर DSSSB Sharirik Shiksha MCQs शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर DSSSB Physical Education Question Paper Solution DSSSB PGT Physical Education Online Mock Test 2020 Download DSSSB PGT Physical Education Question Paper dsssb physical education paper pdf tgt physical education question paper pdf tgt physical education notes in hindi pdf kvs tgt physical education question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “Sharirik Shiksha Objective Questions For DSSSB In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top