Sharirik Shiksha 8th Class Model Test Paper
शारीरिक शिक्षा 8वीं कक्षा का मॉडल टेस्ट पेपर – – हर साल लाखों विद्यार्थी कक्षा 8 वीं की तैयारी करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी कक्षा 8वीं अच्छे अंको से पास नहीं होता है तो जो विद्यार्थी कक्षा 8वीं शारीरिक शिक्षा के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में class 8 Physical Education question paper , कक्षा 8 शारीरिक शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप कक्षा 8 वीं शारीरिक शिक्षा पेपर की तैयारी कर सकते हैं. हमारी वेबसाइट शारीरिक शिक्षा से रिलेटिड से महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए. जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
निम्नलिखित में से कौन-सा नियम अधिगम का गौण नियम है ?
(a) तत्परता नियम
(b) आसन्नकाल नियम
(c) अभ्यास नियम
(d) प्रभाव नियम
अधिगम जो निविष्ट का प्रतिफल है सूचना की उत्तम प्रक्रिया जो कि निविष्ट तथा फीडबैक के संदर्भ में है, कहलाती है?
(a) अधिगम का मनोविश्लेषण सिद्धान्त
(b) अधिगम का साइबरनेटिक सिद्धान्त
(c) अधिगम का पुनःशक्तिकरण सिद्धान्त
(d) अधिगम का ऑपरेन्ट अनुकूलन का सिद्धान्त
Answer
अधिगम का साइबरनेटिक सिद्धान्त
कुर्टोसिस शब्द परर्शित करता है:
(a) कर्व की ऊँचाई
(b) कर्व का आकार
(c) कर्व की लम्बाई
(d) कर्व का स्तर
निम्न में से स्टॅन्डर्ड स्कोर की पहचान कीजियेः
(a) 1′ स्कोर, सिगमा स्कोर, परसेन्टाईल, F – स्कोर
(b) T – स्कोर, सिगमा स्कोर, हल स्केल, परसेन्टाईल
(c) सिगमा स्कोर, हल स्केल, F – स्कार, स्केल
(d) ‘t’ स्कोर, परसेन्टाईल, सिगमा स्कोर, हल स्केल
Answer
सिगमा स्कोर, हल स्केल, F – स्कार, स्केल
खेलकूद सांख्यिकी के अनुसार, ज्यादा से ज्यादा रिकार्ड तैराकी में पुनः लिखे जा रहें हैं बजाय ट्रैक एवं क्षेत्रीय नतीजों के, क्योंकिः
(a) तैराक वजन के प्रशिक्षा में अत्याधिक परिश्रम करते हैं।
(b) टीम प्रबन्धन द्वारा खिलाड़ियों को अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया जाता है।
(c) प्रशिक्षण के दौरान जैव यांत्रिकी सम्बद्धी/नियमों का ज्यादा इस्तेमाल होता है।
(d) लगभग सभी जगह पर तैराकी की बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता।
Answer
प्रशिक्षण के
दौरान जैव यांत्रिकी सम्बद्धी/नियमों का ज्यादा इस्तेमाल होता है।
सहप्रसरण विश्लेषण किस के बीच सहसम्बद्ध को सम्भव बनाने के लिये विश्लेषण प्रसरण का विस्तार निरूपित करता है?
(a) द्वि समूह अंक
(b) कई समूह अंक
(c) प्रारम्भिक और अन्तिम अंक
(d) दो भिन्न चर
कौन सा माप माध्यिका के आसपास बिखरेपन को दर्शाता है?
(a) मानक विचलन
(b) माध्य विचलन
(c) चतुर्थाश विचलन
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
केवल एक प्रायोगिक समूह में अनेक समूहों क माध्य के बीच सार्थकता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?
(a) सहप्रसरण
(b) एक दिशा – एनोवा
(c) द्वि – दिशा – एनोवा
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer
द्वि – दिशा – एनोवा
. वह एक स्वस्थ और खुशहाल ज़िदगी चुनने और उसके बारे में जागरूक बनने की एक सक्रिय प्रक्रिया है। इसे क्या कहा जाता है?
(a) शारीरिक पुष्टि
(b) तुदुरूस्ती
(c) स्वास्थ्य शिक्षा
(d) सामाजिक कार्यक्रम
जब आप शराब पीते हैं उसका लगभग 10-15 प्रतिशत आपके निम्न में से किस में अवशोषित होता है?
(a) बड़ी आँत
(b) फेफड़े
(c) पेट
(d) छोटी आँत
. मिचली, उल्टी और दस्त किस का सबसे आम लक्षण हैं?
(a) भोजन सहिष्णुता
(b) भोजन एलर्जी
(c) भोजन मिथ
(d) विषाक्त भोजन
. स्वास्थ्य शिक्षा किससे संबंधित है? ,
(a) स्वास्थ्य की उन्नति, अनुरक्षण और पुनःस्थापन से
(b) केवल रोगों के निदान से
(c) केवल दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन से
(d) केवल घायल के पुनर्वासन से
Answer
स्वास्थ्य की उन्नति, अनुरक्षण और पुनःस्थापन से
. ISDR एक समाज के स्वस्थ जीविता के लिए उपयोगी है। ISDR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) इंटरनेशनल स्ट्रैटजि फ़ॉर डिज़ास्टर रिडक्शन
(b) इंटरनेशनल सिग्रिफिकेन्ट फ़ॉर डिजास्टर रिसोर्सस
(c) इंटरनेशनल सस्टेनेबल फॉर डेवलपमेंट रिपोर्ट
(d) इंटरगवर्नमेंटल स्ट्रैटजि फ़ॉर डेवलपिंग रिक्रिएशन
Answer
इंटरनेशनल स्ट्रैटजि फ़ॉर डिज़ास्टर रिडक्शन
. इसमें हमारी भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक खुशहाली शामिल है: हम जैसे जैसे जिंदगी का सामना करते हैं, ये हमारी सोच, भावना और क्रिया को प्रभावित करता है। यह किस के रूप में जाना जाता है?
(a) सामाजिक स्वास्थ्य
(b) शारीरिक स्वास्थ्य
(c) आध्यात्मिक स्वास्थ्य
(d) मानसिक स्वास्थ्य
. जो महिलाएं गर्भावस्था के समय शराब का उपभोग करती हैं, गर्भ में पल रहे भ्रूण को निम्नलिखित में से कौन से सबसे बड़े खतरे में डालती है?
(a) मधुमेह
(b) गर्भपात
(c) गैस्ट्रोएन्टराइटिस
(d) हापीज़ सिंप्लेक्स
खेल मैदान में एथलीट के हृदय के धड़कन की दर जानने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता है?
(a) स्पाइरोमीटर
(b) रेडियोटेलीमेट्री
(c) स्फिग्मोमैनोमीटर
(d) इनमें से सभी
फेंफड़ों की कुल वायु क्षमता होती है
(a) 2 से 3 लीटर
(b) 6 से 8 लीटर
(c) 4.5 से 5 लीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त कहाँ ऑक्सीकृत होता है?
(a) लीवर में
(b) आमाशय में
(c) फेंफड़ों में
(d) किडनी में
किस खिलाड़ी में कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस सर्वाधिक होता है?
(a) धावक
(b) तैराक
(c) जिमनास्ट
(d) मैराथन धावक
हमारा हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है
(a) 60-70 बार / मिनट
(b) 72-75 बार / मिनट
(c) 70-80 बार / मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
मुख्य श्वसन अंग कौन सा है
(a) नाक
(b) हृदय
(c) कण्ठ
(d) फेफड़े
बोलने में श्वसन क्रिया का कौन भाग जिम्मेवार होता है?
(a) नेसल कैविटी
(b) ट्रैकिया
(c) लैरिक्स
(d) फेरिक्स
यदि एक नॉक-आउट प्रतियोगिता में टीमों की संख्या 35 है, तो कुल कितने मैच खेले जाएँगे?
(a) 22
(b) 34
(c) 18
(d) 36
अंर्तविश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी की आयु अधिक से अधिक होनी चाहिए।
(a) 20 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 30 वर्ष
इन्टराम्युरल (Intramural) प्रतियोगिता से आप क्या समझते है?
(a) संस्थान के भीतर आयोजित प्रतियोगिता
(b) संस्थान के बाहर आयोजित प्रतियोगिता
(c) जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता
(d) राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता
Answer
संस्थान के भीतर आयोजित प्रतियोगिता
कमाण्ड विधि का उपयोग आप कहाँ करेंगे?
(a) ट्रैक और फिल्ड इवेन्ट्स
(b) हॉकी
(c) माचिंग
(d) तैराकी
कम्बिनेशन टुर्नामेंट में हम देख सकते है
(a) सिंगल नॉक-आउट
(b) लीग-कम-नॉक-आउट
(c) बैगनल वाइल्ड टुर्नामेंट
(d) लीग
प्रतियोगिताओं में तैराकी के कितने प्रकार होते है?
(a) 10
(b) 6
(c) 4
(d) 2
एक नॉक आउट टूर्नामेण्ट में भाग लेने वाले दलों की कुल संख्या यदि 14 हो तो फाइनल मैच को मिलाकर खेले जाने वाले कुल मैचों की संख्या होगीः
(a) 12
(b) 13
(c) 15
(d) 20
सभी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायें इसके नियमों के अधीन होनी चाहिए
(a) आई.ए.ए.एफ.
(b) आई.ओ.ए.
(c) ए.ए.एफ.आई.
(d) इनमें से कोई नहीं
कई पिरामिडों को मिलाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और बीच में अच्छा खिलाड़ी होता है। यह कौन-सी विधि है?
(a) स्पाईडर वेब विधि
(b) साईक्लिक विधि
(c) लैडर विधि
(d) टेबुलर विधि
राष्ट्रीय स्तर की स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कौन करता है?
(a) ए.आई.यू.
(b) एस.जी.एफ.आई.
(c) एस.ए.आई.
(d) आई.ओ.ए.
पांच टीमों के लीग फिक्सचर में कुल कितने मैच होंगे?
(a) दस
(b) बीस
(c) पंद्रह
प्रतियोगिता कितनी प्रकार की होती है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) इनमें से कोई नहीं
लीग प्रतियोगिता को कहते हैं
(a) नाक आउट टूर्नामेन्ट
(b) सम्मिलित टूर्नामेन्ट
(c) राउन्ड रॉबिन टूर्नामेन्ट
(d) चुनौती टूर्नामेन्ट
Answer
राउन्ड रॉबिन टूर्नामेन्ट
इसमें से किस संस्था को प्रतिवर्ष अन्तरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता कराने का उत्तर दायित्व होता है
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) भारतीय खेल प्राधिकरण
(c) राष्ट्रीय खेल संस्थान
(d) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन का खेल प्रकोष्ट
Answer
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन का खेल प्रकोष्ट
किसी संस्थान की चार दीवारों के अन्दर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता
(a) एथलिटिक मीट
(b) इन्ट्राम्यूरलस
(c) एक्ट्राम्यूरलस
(d) इलेक्शन
भारत सरकार द्वारा ग्रामीण खेल विकास कार्यक्रम की वास्तविक शुरुआत कब हुई?
(a) 1960-61
(b) 1970-71
(c) 1980-81
(d) 2001-02
इनमें से किनको स्कूल में होने वाले इन्ट्राम्यूरल समिति| (कमेटी) का चेयरमैन होना चाहिए?
(a) प्रधानाध्यापक
(b) उप-प्राचार्य
(c) इन्ट्राम्यूरल के निदेशक
(d) अध्यक्ष, छात्र संघ
Answer
इन्ट्राम्यूरल के निदेशक
सभी भारतीय खेल दल किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता किस बैनर के अन्तर्गत भाग लेती है?
(a) अखिल भारतीय खेल समिति (कौंसिल)
(b) भारत सरकार
(c) अपने-अपने खेल संगठन
(d) भारतीय ओलम्पिक संघ
इन्ट्रामुराल कार्यक्रम से विद्यार्थी के मन में यह उत्पन्न होता है
(a) उपलब्धि
(b) आवेष्टन
(c) विनोद
(d) खुशी
खेल कार्यक्रम का पहला कदम कौनसा है?
(a) निर्देशन करना
(b) कर्मचारी बन्दोबस्त
(c) आयोजन
(d) बजेटिंग
खेल कार्यक्रम के लिए वित्त को इसके द्वारा संचित किया जा सकता है
(a) एल्युमनी संस्था
(b) दान
(c) सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग
(d) ऊपरी सभी
खेल प्रदर्शन इसका अर्ध-उत्पाद है
(a) कौशल
(b) सप्रतिबन्ध क्षमता
(c) संपूर्ण व्यक्तित्व
(d) सामरिक क्षमता
Answer
संपूर्ण व्यक्तित्व
जहाँ खेलों में सामाजिक मूल्यों के मापन का आधार प्रतियोगिता में सफलता माना जाता है वहाँ पर खिलाड़ी अधिक महत्व देते हैं
(a) सामाजिक पहचान को
(b) उपलब्धि की आवश्यकता को
(c) आन्तरिक सन्तुष्टि को
(d) अवार्ड तथा रिवार्ड को
Answer
उपलब्धि की आवश्यकता को
एक राष्ट्रीय टीम का खिलाड़ी उत्तम परिणाम देने के लिए निरन्तर प्रयास करे, इसके लिए उस टीम के कप्तान को विशेष रूप से कैसा होना चाहिए?
(a) सत्तावादी
(b) अनुमतिबोधक
(c) साधिकार
(d) लोकतान्त्रिक (प्रजातान्त्रिक)
Answer
लोकतान्त्रिक (प्रजातान्त्रिक)
जब एक समूह के सदस्यों में आपस में आकर्षण देखा जाता है, तो वह समूह कहलाता है
(a) भीड़
(b) संसक्तिशील
(c) टीम
(d) प्राथमिक समूह
कौन-सी टेनिस प्रतियोगिता दूसरी सबसे पुरानी ग्रैन्ड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता है?
(a) ऑस्ट्रेलियाई ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) अमेरिकी ओपन
(d) विम्बल्डन
राउंड रोबिन…………..को दिया गया एक नाम है।
(a) नॉकआउट टूर्नामेंट
(b) लैडर टूर्नामेंट
(c) लीग किस्म की प्रतियोगिता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
.लीग किस्म की प्रतियोगिता
आई ए ए एफ का पूरा नाम क्या है?
(a) इंटरनेशनल एमट्यूर एथलेटिक्स फेडरेशन
(b) इंडियन एमट्यूर एथलेटिक्स फेडरेशन
(c) इंडियन एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स एण्ड फील्ड इवेंटस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इंटरनेशनल एमट्यूर एथलेटिक्स फेडरेशन
इस पोस्ट में आपको physical education class 8 question answers,सीबीएसई फिजिकल एजुकेशन क्वेश्चन पेपर फिजिकल एजुकेशन के क्वेश्चन आंसर sharirik shiksha question paper class 5 sharirik shiksha question paper class 10 शारीरिक शिक्षा कक्षा 8 paper ,Physical Education Class 8 Model Paper ,8th physical education question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे