51. एम. एस. एक्सेल में एक फॉर्मूला सेल एड्रेस का प्रतिनिधित्व करता है।
⚪मिक्स्ड सेल रेफरेन्स
⚪एब्सोल्यूट सेल रेफरेन्स
⚪उपरोक्त सभी
52. माइक्रो प्रोसेसर के मुख्य भाग का/के है/हैं।
⚪अर्थमेटिक लोजिक यूनिट
⚪अ तथा ब दोनों
⚪कोई नहीं
53. डिस्क डीफ्रेगमेंट ऐसा प्रोग्राम है जो
⚪एंटी वायरस के रूप में कार्य
⚪ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना
⚪डिस्क का विभाजन
54. एम्. एस. वर्ड 2010 में डॉक्युमेन्ट का डिफॉल्ट व्यू होता है।
⚪हेड लाइन व्यू
⚪वेब लेआउट व्यू
⚪आउट लाइन व्यू
55. सभी विण्डोज में………होता है जो विण्डोज के शीर्ष पर स्थित होता है व प्रोग्राम के नाम को प्रदर्शित करता है।
⚪थम्बनेल
⚪डायलॉग बॉक्स
⚪टाइटल बार
56. निम्न में से कौन इंटरनेट के पिता के रूप में जाने जाते हैं?
⚪विलियम बिल गेट्स
⚪इसाक न्यूटन
⚪टीम ली
57. किसी भी कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है।
⚪ए.एल.यू.
⚪मेमोरी यूनिट
⚪सीपीयू
58. इनमें से कौन सा फाइल प्रारूप विंडोज पावरपॉइन्ट 2007 में जोड़ा जा सकता है।
⚪.Gif
⚪.Wav
⚪All Above
59. पॉवरप्वाइंट को हम ऐसे देख सकते हैं।
⚪ग्रेस्केल
⚪श्वेत एवं श्याम रंग में
⚪उपरोक्त सभी
60. निम्न में से कौन-सा एम्. एस. वर्ड 2010 में पेज मार्जिन नहीं है।
⚪दायां
⚪मध्य
⚪शीर्ष
61. किसी संग्रहण माध्यम के वृत के उस अंश का नाम है जहां आंकड़े लिखे जाते हैं?
⚪सेक्टर
⚪सिलेंडर
⚪स्पाइरल
62. निम्न में से कौन डिजिटल कैश प्रोवाइडर साइट है?
⚪Searchmsn.Com
⚪Www.Ebates.Com
⚪Checkout.Google.Com
63. शैल (Shell) एकमात्र किसकी विशिष्टता है।
⚪डॉस
⚪सिस्टम सॉफ्टवेयर
⚪एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
64. मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए विशेष कीबोर्ड जो कम स्थान इस्तेमाल करते हुए पूर्ण रूप से कीबोर्ड का अनुभव प्रदान करता है।
⚪वायरलेस कीबोर्ड
⚪पारंपरिक कीबोर्ड
⚪लचीला कीबोर्ड
65. डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी की उपयोगिता है।
⚪व्यर्थ की फाइल को हटाने के लिए
⚪फाइल साइज को देखने के लिए
⚪वायरस को हटाने के लिए
66. जब एक व्यवसायी अन्य व्यवसायियों को इन्टरनेट पर अपने उत्पाद बेचता है, तब इसे किस प्रकार का व्यापार कहते हैं।
⚪B2c
⚪C2B
⚪C2C
67. … …एक विशेष इनपुट और आउटपुट डिवाइस है जो ध्वनि संदेशों को प्राप्त करने और भेजने के काम आती है।
⚪इन्टरनेट टेलीफोन
⚪नेटवर्क टर्मिनल
⚪उपरोक्त में कोई नहीं
68. चयनित साईटों के एक्सेस को रोकने हेतू प्रयुक्त किया जाता है।
⚪फिल्टर्स
⚪डिवाईस ड्राइवर्स
⚪प्लग-इन्स
69. पी. सी. में संचार संभव करने हेतु जोड़ने वाले तारों को…. ………..कहा जाता है।
⚪वायर लाईन
⚪केबल लाईन
⚪उपरोक्त में कोई नहीं
70. ………..100 मील तक की पहुंच बनाने के लिए……..का प्रयोग घर और अपार्टमेंन्ट,जबकि……का प्रयोग देश व पूरे विश्व तक पहुँचाने के लिए किया जाता है।
⚪MAN,LAN,WAN
⚪WAN, MAN,LAN
⚪LAN, WAN, MAN
71. निम्नलिखित में से कौन-सा फॉण्ट स्टाइल (शैली) नहीं है।
⚪इटालिक
⚪रेगुलर
⚪सुपर स्क्रिप्ट
72. एक टेक्सट को स्ट्रइक्यू करने से तात्पर्य है।
⚪टेक्सट को हाईलाइट करना
⚪चयनित टेक्सट के मध्य भाग में एक रेखा खींचना
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
73. आसानी से पढ़ने के लिए…………….का उपयोग सूचना को हॉरिजोन्टल रॉ और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है।
⚪शीट
⚪बॉक्स
⚪टेबल
74. ई-मेल आईडी Rscit@Vmou.Ac.In में ”Rscit” है।
⚪ईमेल आईडी नाम/यूजर नाम
⚪इन्टरनेट सर्विस प्रदाता
⚪उपरोक्त में कोई नहीं
75. एनिमेशन के संदर्भ में, माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट 2010 में एक ट्रिगर क्या है?
⚪स्लाइड पर एक आइटम जो क्लिक होने पर एक कार्य करता है।
⚪एक प्रस्ताव मार्ग का नाम
⚪उपरोक्त सभी