RSCIT कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण सवाल

41. कम्प्यूटर वायरस……………….के माध्यम से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में फैल सकता है।

⚪संक्रमित डिस्क
⚪नेटवर्क के लिंक
⚪बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंड प्रोग्राम
⚪उपर के सभी
Answer
बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंड प्रोग्राम

42. एम.एस. एक्सेल में निम्न में कौन सी एड्रेसिंग मान्य नहीं है?

⚪A1
⚪A1 : C3
⚪A1- 3:D4
⚪A1,D4
Answer
A1- 3:D4

43. ………….एक नेविगेशन सिस्टम है जोकि आपका फोन वायरलेस प्रदाता के नेटवर्क के जरिए आपको जगह-जगह लाने के लिए उपयोग होता है।

⚪जीपीएस
⚪वाईमैक्स
⚪ब्लूटूथ
⚪जीपीआरएस
Answer
जीपीएस

44. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।

⚪बूटिंग
⚪बर्निग
⚪रीडिंग
⚪राइटिंग
Answer
रीडिंग

45. किस सॉफ्टवेयर का उपयोग पी.डी.एफ. फाइल देखने के लिए किया जाता है?

⚪माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
⚪एडोब रीडर
⚪माइक्रोसॉफ्ट फायरवॉल
⚪फेसबुक
Answer
एडोब रीडर

46. ………..एक खोज प्रोग्राम है जो कि इन्टरनेट से अपने स्वयं के परिणाम का उत्पादन करने के लिए किसी अन्य सर्च इंजन के डेटा का उपयोग करता है।

⚪मेटा सर्च इंजन
⚪स्पाइडर
⚪सर्च इंजन
⚪हिट्स
Answer
मेटा सर्च इंजन

47. इनमें से पेन ड्राइव की विशेषता नहीं है।

⚪यह पोर्टेबल डिवाइस है
⚪यह यू.एस.बी. पोर्ट के माध्यम से जुड़ता है।
⚪यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है।
⚪इसे डिस्कनेक्ट करना आसान है तथा सुरक्षित रूप से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
Answer
यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है।

48. किसका उपयोग प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

⚪Unit
⚪Processor
⚪ClockSpeed
⚪Memory
Answer
clockSpeed

49. आपके कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शनों को सेट करने के लिए आप कम्प्यूटर में निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग करेंगे?

⚪माई नेटवर्क
⚪नेटवर्क तथा शेयरिंग सेन्टर
⚪वायरलेस नेटवर्क
⚪नेटवर्क सेट-अप
Answer
नेटवर्क तथा शेयरिंग सेन्टर

50. जब कोई एक्सेल फाइल ई-मेल से प्राप्त होती है या इंटरनेट से डाउनलोड होती है तो यह स्वचालित रूप से एमएस एक्सेल 2010 में संभावित खतरों को दूर करने ‘ के लिए……………….में खोलती हैं।

⚪ProtectedView
⚪AntivirusView
⚪RecoverView
⚪PublicView
Answer
ProtectedView

51. किसी टेक्स्ट के स्ट्राइक थू का तात्पर्य है।

⚪टेक्स्ट को तिरछा करना
⚪टेक्स्ट को हाईलाईट करना
⚪टेक्स्ट के बीचों बीच रेखा खींचना
⚪उपरोक्त सभी
Answer
टेक्स्ट के बीचों बीच रेखा खींचना

52. आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को…………पर क्लिक करके स्लीप मोड या सैटडाउन या रीस्टंट कर सकते हैं।

⚪पॉवर बटन
⚪कण्ट्रोल
⚪एंटर बटन
⚪बैकस्पेस की
Answer
पॉवर बटन

53. एक मेगाबाईट किस मान के बराबर होता है?

⚪1024 बाईट
⚪1024 किलोबाईट
⚪1024 गीगाबिट्स
⚪1024 बिट्स
Answer
1024 किलोबाईट

54. कार्य प्रबंधक (Task Manager) का उद्देश्य क्या है?

⚪ऑपरेटिंग सिस्टम में चल रहे सभी प्रोग्रामों को सूचीबद्ध करना
⚪स्क्रीन पर सभी विण्डोज की व्यवस्था करना।
⚪कार्यक्रम शुरू करना।
⚪अ और ब दोनों
Answer
अ और ब दोनों

55. कौन सा ऑपरेशन रैम के द्वारा सम्पन्न होता है?

⚪रीड
⚪राइट
⚪रीड और राईट
⚪कम्प्यूटर पर निर्भर
Answer
रीड और राईट

56. जब LAN इस तरह से व्यवस्थित है कि प्रत्येक कम्प्यूटर हब (HUB) से सीधे ही जुड़ा हुआ है तो उसे………….नेटवर्क के रूप में कहा जाता है।

⚪बस
⚪स्टार
⚪रिंग
⚪कोई नहीं
Answer
स्टार

57. निम्न में से कौन दुर्भावनापूर्ण (Malicious) प्रकृति का नहीं है।

⚪वर्म
⚪वायरस
⚪ट्रोजन हॉर्स
⚪सभी वायरस हैं
Answer
सभी वायरस हैं

58. एक्सेल में चयनित सेल्स फिल्टरिंग (Cell Filtering) किया जाता है।

⚪Ctrl+Shift + F
⚪Ctrl+Shift + C
⚪Ctrl+Shift + P
⚪Ctrl+Shift +L
Answer
Ctrl+Shift +L

59. एक बाईट कितने बिट्स के बराबर होता है?

⚪4 बिट्स
⚪8 बिट्स
⚪12 बिट्स
⚪16 बिट्स
Answer
8 बिट्स

60. निम्न प्रकार के चैनलों में कौन अपेक्षाकृत डेटा को धीरे भेजता है?

⚪वाईडबैंड चैनल
⚪वॉइसबैंड चैनल
⚪नैरोबैंड चैनल
⚪ब्रॉडबैंड चैनल
Answer
नैरोबैंड चैनल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top