RSCIT कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण सवाल

21. यूनिकोड है।

⚪4 बिट
⚪8 बिट
⚪16 बिट
⚪32 बिट
Answer
16 बिट

22. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में अंकिय मान को लेबल के रूप में माना जा सकता है यदि वह…………से शुरू हो

⚪Apostrophe (’)
⚪Hash (#)
⚪Exclamation (!)
⚪Ampersand (&)
Answer
Apostrophe (’)

23. एक्सेल में चार्ट बनाते समय, किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है?

⚪लीजेंड
⚪डेटा लेबल
⚪टाईटल
⚪शीट के नाम
Answer
लीजेंड

24. निम्न में से कौन सबसे अधिक स्टोरेज क्षमता वाला उपकरण है?

⚪हार्ड डिस्क
⚪फ्लॉपी डिस्क
⚪कॉम्पैक्ट डिस्क
⚪ब्लू रे डिस्क
Answer
हार्ड डिस्क

25. कन्ट्रोल पैनल (Control Panel) सुविधाएं प्रदान करता है।

⚪हार्डवेयर को जोड़ने
⚪सॉफ्टवेयर को जोड़ने/हटाने
⚪दिनांक और समय बदलने
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

26. …………दबाने से अनडु प्रक्रिया के प्रभाव से हम पूर्वावस्था में लौटते हैं।

⚪F4
⚪Ctrl+Y
⚪अ व ब दोनों
⚪उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
अ व ब दोनों

27. एस. एस. एक्सेल में पंक्ति और स्तंभ मिलने को आप क्या कहते हैं?

⚪सेल
⚪ब्लॉक
⚪बॉक्स
⚪उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
सेल

28. असेम्ब्ली भाषा किस स्तर की भाषा है?

⚪उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा
⚪मध्यम स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा
⚪निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा
⚪मशीन भाषा
Answer
निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा

29. माउस का उपयोग किए बिना टेक्स्ट का चयन कैसे कर सकते है।

⚪यह माउस के बिना कारवाई करने के लिए असंभव है।
⚪F4 कुंजी का प्रयोग करके
⚪Ctrl कुंजी दबाकर रखते हुए ऐरो कुंजी का प्रयोग करके
⚪Shift कुंजी दबाकर रखते हुए ऐरो कुंजी का प्रयोग करके
Answer
Shift कुंजी दबाकर रखते हुए ऐरो कुंजी का प्रयोग करके

30. …………..एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर,सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड पर डेटा एकत्र करने और विनिमय करने में सक्षम बनाता है।

⚪स्क्रीन रोटेशन
⚪सिंक सेंटर
⚪ब्राइटनेस
⚪इन्टरनेट ऑफ थिंग्स
Answer
इन्टरनेट ऑफ थिंग्स

31. आस्की कोड प्रत्येक कैरेक्टर स्टोर करने के लिए………….बिट्स का उपयोग किया जाता है।

⚪16
⚪4
⚪32
⚪8
Answer
8

32. निम्न में से संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) का उदाहरण है?

⚪एम.एस. पॉवरपॉइंट
⚪एम.एस. वर्ड
⚪एम.एस. एक्सेल
⚪गूगल ग्लास
Answer
गूगल ग्लास

33. निम्न में से कौनसा माइक्रो कम्प्यूटर का एक उदाहरण है?

⚪डेस्कटॉप
⚪PDA
⚪नेटबुक
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

34. Round (3.7544,2) का आउटपुट होगा।

⚪3.7
⚪3.75
⚪3.7500
⚪3.7000
Answer
3.75

35. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो असेम्ब्ली भाषा को मशीन भाषा को में बदलता है।

⚪कम्पाइलर
⚪इन्टरप्रेटर
⚪असेम्बलेर
⚪कम्पैरेटर
Answer
असेम्बलेर

36. सूचना सुरक्षा में प्रेषक की पहचान करने हेतु किसका उपयोग किया जाता है?

⚪Confidentiality
⚪Integrity
⚪Authentication
⚪None Of The Above
Answer
Authentication

37. विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कमाण्ड जिसे की वर्तमान स्थान पर मौजूद सभी डायरेक्टरी और फाइल की सूची में दर्शा सकते हैं।

⚪Is
⚪Dir
⚪List
⚪Md
Answer
dir

38. यदि एक कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर हैं तो उसे कहा जाता है?

⚪युनीप्रोसेस
⚪मल्टी प्रोसेसर
⚪मल्टीग्रेडेड
⚪मल्टी प्रोग्रामिंग
Answer
मल्टी प्रोसेसर

39. एम.एस. एक्सेल में छोटे चार्टस् एक में एम्बेडेड होते हैं जोकि दृश्य प्रवृत्ति सारांश देने के साथ-साथ डेटा को भी दर्शाते हैं।

⚪एम्बेडेड चार्ट
⚪स्पार्कलाइन्स
⚪चार्ट स्टाइल्स
⚪बॉर्डरलाइन
Answer
स्पार्कलाइन्स

40. …………एक एकल प्रोग्राम है, जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एवं डैटाबेस मैनेजर की सुविधा होती है।

⚪सॉफ्टवेयर सूट
⚪बेसिक एप्लीकेशन
⚪इन्टीग्रेटेड पैकेज
⚪स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन
Answer
इन्टीग्रेटेड पैकेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top