RRB NTPC Previous Year Question Paper in Hindi

RRB NTPC Previous Year Question Paper in Hindi

RRB ने अब हाल ही में NTPC के लिए भर्तिया निकाली है ,जिसके लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे इसलिए RRB NTPC की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RRB NTPC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb ntpc question paper 2017 pdf Download RRB NTPC Previous Papers pdf rrb ntpc previous year question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले भी आ चुके है आगे भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जाएँगे .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. संविधान का भाग IV ए, अनुच्छेद 51ए भारत के प्रत्येक नागरिक के मूलभूत कर्तव्य को सूचीबद्ध करता है. 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के बाद कितने मूलभूत कर्तव्य सूचीबद्ध हैं ?

· 10
· 8
· 11
· 12
उत्तर. 11

2. यदि विक्रय मूल्य ? 100 है तथा लाभ 25% है, तो क्रय मूल्य ज्ञात करे.

· ₹ 80
· ₹ 75
· ₹ 70
· ₹ 87:50
उत्तर. ₹ 80

3. निम्नलिखित में से एलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) द्वारा किसका आविष्कार किया गया था ?

· टेलीफोन
· बल्ब
· रडार
· रेल इंजन
उत्तर. टेलीफोन

4. यदि किसी भाषा में SCREEM को CSERME के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो DINING को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा ?

· IDGNIN
· GDININ
· IDINGN
· NINIDG
उत्तर. IDINGN

5. यदि किसी कोड भाषा में INCLUDE को 4790825 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और REVERT को 351536 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो DRIVER को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?

· 215343
· 251343
· 234315
· 234153
उत्तर. 234153

6. निम्नलिखित में से कौनसी भिन्न सबसे बड़ी है ?

· 8/19
· 9/22
· 10/23
· 11/24
उत्तर. 11/24

7. श्रीकांत किदाम्ब, उन दो भारतीयों में से एक है जिसने वर्ष के अन्त में दुबई में होने वाले BWF वर्ल्ड सुपरसीरिज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है, वह किस खेल के साथ जुड़ा हुआ

· बैडमिन्टन
· टेनिस
· स्नूकर
· शतरंज
उत्तर. बैडमिन्टन

8. अन्तर्राष्ट्रीय भूभौतिकीय वर्ष (International Geophysical Year-IGY) कब मनाया गया था ?

· 1957-58
· 1969
· 1969-70
· 1958
उत्तर. 1957-58

9. …….. मांसल नालिकाएं होती हैं, जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की तरफ आगे ढकेलती हैं.

· गर्भाशय
· मूत्रवाहिनी
· गुर्दे की श्रोणि
· पित्त नलिकाएँ
उत्तर. मूत्रवाहिनी

10. निम्नलिखित में से कौनसी भिन्न सबसे बड़ी है ?

· 8/19
· 9/22
· 10/23
· 11/24
उत्तर. 9/22

11. सफेद दाग (Lucoderma) का इलाज निम्नलिखित में से किस हर्बल दवा द्वारा किया जा सकता है ?

· लुकोसिन (Lukosin)
· लुकोजेन (Lukogen)
· लुकोप्सिन (Lucopsin)
· लुकोट्रेप्सिन (Lucotrepsin)
उत्तर. लुकोसिन (Lukosin)

12. वर्ष 2016 में महाकुम्भ की अगली श्रृंखला कहाँ आयोजित होगी ?

· इलाहाबाद
· उज्जैन
· हरिद्वार
· नासिक
उत्तर. उज्जैन

13. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द टेनिस से सम्बन्धित नहीं है ?

· बैकहैंड
· बाउंस
· डेड नेट कॉर्ड
· बैक हील
उत्तर. बैक हील

14. भूटान पर कूच बिहार के एक राजा संगल्दिप (Cooch-Behar King, Sangaldip) द्वारा शासन या नियन्त्रण कर किया गया था ?

· 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
· 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
· 9वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
· 4वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
उत्तर. 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास

15. यदि एक निश्चित राशि 3 वर्ष में 10% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹ 6655 हो जाती है, तो राशि ज्ञात करें.

· ₹ 5000
· ₹ 5500
· ₹ 4500
· ₹ 4800
उत्तर. ₹ 5000

16. 24625 को 31 से विभाजित करने पर शेष कितना बचेगा ?

· 15
· 7
· 13
· 11
उत्तर. 11

17. तीन अलार्म क्रमशः 10, 15, 30 मिनट के अन्तराल पर बजते हैं. यदि वे एक साथ सुबह 9:00 पर बजे हो, तो वे फिर कितने बजे बजेंगे ?

· सुबह 9:30 बजे
· सुबह 10:00 बजे
· सुबह 10:30 बजे
· सुबह 11:00 बजे
उत्तर. सुबह 9:30 बजे

18. एक फुटबाल टूर्नामेंट में रियल मेड्रिड ने 33 गोल किए और 22 छोड़ दिए. तो प्रत्येक खिलाड़ी ने औसतन कितने गोल छोड़े ?

· 2
· 3
· 4
· 1
उत्तर. 2

19. दो संख्याओं का अनुपात 2:3 है तथा उनका योगफल 210 है, छोटी संख्या ज्ञात करें.

· 84
· 42
· 126
· 70
उत्तर. 84

20. दो संख्याओं का योगफल 30 है तथा उनका LCM 25 है. बड़ी संख्या ज्ञात करें.

· 5
· 25
· 1
· 15
उत्तर. 25

21. Tan A का विपरीत क्या होगा ?

· Sin A
· Cos A
· Cot A
· Cosec A
उत्तर. Cot A

22. गोविन्द पाँच वर्ष पहले एक लैपटॉप ₹ 40,000 में खरीदता है. यदि मूल्य ह्रास की निर्धारित वार्षिक दर 10% है और उसने इसे ₹ 25,000 में बेचा हो तो इसका लाभ-हानि प्रतिशत क्या

· न लाभ – न हानि
· हानि, 25%
· लाभ, 25%
· लाभ, 20%
उत्तर. लाभ, 25%

23. किसमें सभी भुजाओं की लम्बाई समान होती है ?

· आयत
· समलम्ब (Trapezium)
· समानान्तर चतुर्भुज
· वर्ग
उत्तर. वर्ग

24. इनमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

· कैल्सियम कार्बाइड
· अमोनियम नाइट्रेट
· एसिटिलीन
· कैल्सियम कार्बाइड और एसिटिलीन दोनों
उत्तर. कैल्सियम कार्बाइड और एसिटिलीन दोनों

25. अधिकतर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में होने वाली निम्नलिखित में से किस फसल को 35 डिग्री सेल्सियस तापमान और 200 सेमी से अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है ?

· रबर
· चावल
· कॉफी
· कपास
उत्तर. रबर

26. एक बुजुर्ग की तरफ इशारा करते हुए कमल ने कहा, “उसका बेटा मेरे बेटे का चाचा है.” उस बुजुर्ग का कमल से क्या रिश्ता

· भाई (Brother)
· चाचा (Uncle)
· Fa (Father)
· GTGT (Grandfather)
उत्तर. Fa (Father)

27. ऋषि की माँ मारिया के पिता की इकलौती बेटी है. मारिया के पति और ऋषि में क्या रिश्ता है ?

· चाचा (Uncle)
· पिता (Father)
· दादा (Grandfather)
· भाई (Brother)
उत्तर. भाई (Brother)

28. Dhar आयोग और JVP समिति के गठन का उद्देश्य क्या था ?

· निर्वाचक बनाने के कार्यों के निपटान के लिए
· देश को राज्यों और संघशासित प्रदेशों में विभाजित करने की व्यवहार्यता देखना ।
· भाषाई आधार पर आधारित राज्यों के पुनर्गठन की व्यवहार्यता देखना
· प्रशासनिक सुविधा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की व्यवहार्यता देखना
उत्तर. भाषाई आधार पर आधारित राज्यों के पुनर्गठन की व्यवहार्यता देखना

29. यदि कोई कैंसर से पीड़ित है, तो उसे किसे दिखाना चाहिए ?

· ओस्टियोलॉजिस्ट (Osteologist)
· रोगाकारण विज्ञानी (Etiologist)
· अबुर्द विशेषज्ञ (Oncologist)
· मूत्रविज्ञानी (Urologist)
उत्तर. अबुर्द विशेषज्ञ (Oncologist)

30. टेस्ट इतिहास में कौनसा भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाला पाँचवाँ बल्लेबाज बन गया है ?

· रोहित शर्मा ।
· एम. एस. धोनी
· विराट कोहली
· अजिंक्य रहाणे
उत्तर. अजिंक्य रहाणे

31. 2015 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में बिल गेट्स ने स्वच्छ ऊर्जा क्रान्ति में तेजी लाने के लिए किस वैश्विक पहल की घोषणा की थी ?

· मिशन ग्रीन
· मिशन क्लीन
· मिशन अभिनव
· मिशन संरक्षण
उत्तर. मिशन अभिनव

32. मानव शरीर की पल्स दर की जाँच क्यों की जाती है ?

· दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए
· मस्तिष्क की फंक्शनिंग जाँचने के लिए
· रक्त की मात्रा जाँचने के लिए
· फेफड़ों की स्थिति जाँचने के लिए
उत्तर. दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए

33. निम्नलिखित में से कौनसी धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष दोनों रूप से प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी शहर में नहीं है ?

· बुलंद दरवाजा (Buland Darwaza)
· सलीम चिश्मी की दरगाह (Tomb Of Salim Chishti)
· दीवान-ए-खास (Diwan-I-Khas)
· कुतुबशाही मकबरे (Qutb Shahi Tombs)
उत्तर. कुतुबशाही मकबरे (Qutb Shahi Tombs)

34. वाकी-टाकी (Walki-Talkie) किस संचार चैनल का एक उदाहरण है ?

· सिंप्लेक्स
· मीडियम डुप्लेक्स
· हाफ डुप्लेक्स
· फुल डुप्लेक्स।
उत्तर. हाफ डुप्लेक्स

35. निम्नलिखित में से कौनसी मात्रा और उसकी SI इकाई सही रूप में सुमेलित नहीं है ?

· फ्रीक्वंसी-हर्ट्ज़ (Frequency-Hertz)
· मैग्नेटिक फ्लक्स-टेस्ला (Magnetic Flux-Tesla)
· प्रेशर-पास्कल (Pressure-Pascal)
· इलेक्ट्रिक कंडक्टन्स-सीमेंस (Electric Conductance Siemens)
उत्तर. मैग्नेटिक फ्लक्स-टेस्ला (Magnetic Flux-Tesla)

36. निषेचन, विकास, विभाजन और विभिन्नता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है ?

· भ्रूणविज्ञान (Embryology)
· फिजियोलॉजी (Physiology)
· आनुवंशिकी (Genetics)
· क्रमागम उन्नति (Evolution)
उत्तर. भ्रूणविज्ञान (Embryology)

37. वर्ष 2000 में P, Q और T मॉडल में निर्मित सैमसंग टीवी की कुल संख्या कितनी है ?

· 2,45,000
· 2,27,500
· 2,10,000
· 1,92,000
उत्तर. 2,10,000

38. गणगौर (Gangaur) भारत के किस राज्य का एक प्रसिद्ध त्योहार है ?

· राजस्थान
· गुजरात
· महाराष्ट्र
· छत्तीसगढ़
उत्तर. राजस्थान

39. 5 क्रमागत संख्याओं का औसत 100 है, तो पहली संख्या ज्ञात कीजिए.

· 98
· 99
· 100
· 101
उत्तर. 98

40. विषम चुनिए

· स्पाइवेयर (Spyware)
· रूटकिटस् (Rootkits)
· रैनसमवेयर (Ransomware)
· एंटीवायरस (Antivirus)
उत्तर. एंटीवायरस (Antivirus)

41. ग्रेव रोग (Exophthalmic Goitre) थायरॉइड में वृद्धि के कारण ….. के अतिस्राव के कारण होता है.

· थायरॉइड हॉर्मोन (Thyroid Hormones)
· परथोर्मोन (Parathormone)
· एल्डोस्टेरोन (Aldosterone)
· टेस्टोस्टेरोन (Testosterone)
उत्तर. थायरॉइड हॉर्मोन (Thyroid Hormones)

42. एक आदमी ताड़ के 24 मीटर ऊँचे पेड़ पर चढ़ता है. यह पहले सेकण्ड में 4 मीटर चढ़ता है और अगले 2 मीटर सरक जाता है. यह प्रक्रिया बार-बार दोहरायी जाती है जब तक कि वह शीर्ष पर नहीं पहुँच जाता. वह शीर्ष पर किस सेकण्ड में पहुँचेगा ?

· 21वें
· 20वें
· 22वें
· 24वें”
उत्तर. 21वें

43. यदि किसी कोड भाषा में NAILS को 13592 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और STYLE को 27498 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो LITTLE को उस कोड भाषा में लिखा जाएगा ?

· 957789
· 957879
· 957798
· 597789
उत्तर. 957789

44. डेविड अनिश का भाई है, डेविड चार्ली का पुत्र है. बिमल चार्ली का पिता है. रिश्ते में अनिश, बिमल का क्या लगता है ?

· बेटा (Son)
· पौता (Grandson)
· भाई (Brother)
· दादा (Grandfather)
उत्तर. पौता (Grandson)

45. ‘फूलों की घाटी’ (Valley Of Flowers’) राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में है, जो UNESCO की विश्व धरोहर की सूची में भी है और अपनी स्थानिक अल्पाइन फूलों और वनस्पतियों की विविधता वाले मैदान के लिए भी जाना जाता है ?

· कर्नाटक
· जम्मू-कश्मीर
· सिक्किम
· उत्तराखण्ड
उत्तर. उत्तराखण्ड

46. यदि 14,X, 56 एक क्रमागत अनुपात में हैं, तो ज्ञात करें.

· 28
· 21
· 8
· 42
उत्तर. 28

47. अंकगणितीय श्रेणी का 125वाँ पद ज्ञात करें.5, 10, 15, 20, ……

· 615
· 620
· 625
· 630
उत्तर. 625

48. निम्नलिखित में से कौनसी ग्रीनहाउस गैस नहीं हैं ?

· कार्बन डाइआक्साइड
· नाइट्रस ऑक्साइड
· ऑक्सीजन
· कार्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर. ऑक्सीजन

49. यदि कम्पनी द्वारा प्रतिवर्ष निर्मित S टाइप सैमसंग टीवी में से 85% को बेच दिया गया था, तो कितने S टाइप सैमसंग टीवी की बिक्री नहीं हुई ?

· 7650
· 9350
· 11,850
· 12,250
उत्तर. 11,850

50. यदि किसी भाषा में PLAY को LPYA के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो SLEW को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा ?

· SEWL
· LESW
· WLES
· LSWE
उत्तर. LSWE

RRB NTPC General Science Questions PDF
RRB NTPC GK Quiz in Hindi
RRB NTPC GK Notes Pdf in Hindi
RRB NTPC Solved Paper in Hindi PDF
Railway NTPC GK Question in Hindi 2019 PDF
RRB NTPC Old Paper in Hindi Pdf
RRB NTPC Study Materials PDF in Hindi

51. एक बुलेट ट्रेन 240 किमी प्रति घण्टा की गति से 5 घण्टे में एक निश्चित दूरी तय करती है. समान दूरी 2 घण्टे में तय करने के लिए इसकी गति (किमी/घण्टा) क्या होनी चाहिए ?

· 420
· 540
· 480
· 600
उत्तर. 600

52. वास्तविक सूर्योदय से 2 मिनट पहले सूर्य दिखना और वास्तविक सूर्यास्त के लगभग 2 मिनट बाद तक सूर्य दिखने के कारण के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है ?

· वायुमण्डलीय प्रतिबिम्ब
· वायुमण्डलीय पानी की बूंदों में उत्पन्न होने वाले आन्तरिक प्रतिबिम्ब
· वातावरण में मौजूद पानी की छोटी बूंदों से सूर्य के प्रकाश के फैलाव
· प्रकाश का अपवर्तन
उत्तर. प्रकाश का अपवर्तन

53. निम्नलिखित में से 2015 में खोजे गए अणु एंटीबायोटिक का नाम क्या है ?

· मिनीडाइन (Minidyne)
· बीटाडाइन (Betadine)
· टेक्सोबैक्टिन (Teixobactin)
· बायोपैच (Biopatch)
उत्तर. टेक्सोबैक्टिन (Teixobactin)

54. 2015 में कन्फ्यूशियस शान्ति पुरस्कार (Confucius Peace Prize) से किसे सम्मानित किया गया था, जोकि नोबेल शान्ति पुरस्कार का चीनी विकल्प है ?

· रॉबर्ट मुगाबे (Robert Mugabe)
· व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)
· कोफी अन्नान (Kofi Annan)
· युआन लॉन्गपिंग (Yuan Longping)
उत्तर. रॉबर्ट मुगाबे (Robert Mugabe)

55. भारत के 46वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपनी फिल्म ‘मेजर ऑफ ए मैन’ (Measure Of A Man) के लिए। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार किसे मिला था ?

· सिरो गुएरा (Ciro Guerra)
· विन्सेंट लिंडन (Vincent Lindon)
· गोरान रैडोवेनोविक (Goran Radovaovic)
· पीटर ग्रीनवे (Peter Greenway)
उत्तर. विन्सेंट लिंडन (Vincent Lindon)

56. ……… खदाई खिदमतगार आन्दोलन का संस्थापक था और उसने 1947 में दृढ़ता से भारत और पाकिस्तान के विभाजन का विरोध किया था.

· महात्मा गांधी
· मुहम्मद अली जिन्ना
· खान अब्दुल गफ्फार खान
· जवाहरलाल नेहरू
उत्तर. खान अब्दुल गफ्फार खान

57. X2- 6x+8 के गुणनखण्ड हैं|

· (X +4) (X-2)
· (X-4) (X + 2)
· (X-3)2
· (X-4) (X-2)
उत्तर. (X-4) (X-2)

58. पौधों के विकास के लिए मिट्टी की PH की कितनी अनुमानित मात्रा सबसे अनुकूल है ?

· 5-5 से 7-5 के बीच
· 2.5 से 3-5 के बीच
· 9 से 10 के बीच
· 10 से ऊपर
उत्तर. 5-5 से 7-5 के बीच

59. . ……….. को हमारे समय में दुःख और साहस के यादगार पॉलीफोनिक (Polyphonic) लेखन के लिए 2015 में साहित्य के नोबल पुरस्कर से सम्मानित किया.

· एंगस डियोटोन (Angus Deaton)
· यूयू टू (Youyou Tu)
· Throat Afstat (Takaaki Kajita)
· स्वेतलाना एलेक्सविक (Svetlana Alexievich)
उत्तर. स्वेतलाना एलेक्सविक (Svetlana Alexievich)

60. सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय

· बृहस्पति
· बुध
· शुक्र
· पृथ्वी
उत्तर. शुक्र

61. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद भी 26% लाभ कमाता है. यदि क्रय मूल्य ₹ 400 है, तो अंकित मूल्य ज्ञात करें.

· ₹ 560
· ₹ 550
· ₹ 500
· ₹ 504
उत्तर. ₹ 560

62. एक ड्रम में पानी भरने की क्षमता 0-6 है. जब इसमें से 38 लिटर पानी निकाल लिया जाता है, तो वह 0:125 भरा रहता है. इसकी क्षमता (लिटर में) क्या होगी ?

· 40
· 120
· 80
· 160
उत्तर. 80

63. हुबली, कर्नाटक में मुख्यालय वाले ……… में मुख्यालय वाले ……. ने अपने क्षेत्र के तहत आने वाली गाड़ियों में हरित ईंधन, बायोडीजल का प्रयोग शुरू किया है ?

· दक्षिण रेलवे
· दक्षिण पूर्व रेलवे
· दक्षिण मध्य रेलवे
· दक्षिण पश्चिम रेलवे
उत्तर. दक्षिण पश्चिम रेलवे

64. दूसरा भारतीय गोलमेज सम्मेलन कब शुरू हुआ था ?

· नवम्बर 1930
· जुलाई 1931
· सितम्बर 1931
· नवम्बर 1932
उत्तर. सितम्बर 1931

65. …….. के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फूल उत्पादक है.

· चीन
· अमरीका
· नाइजीरिया
· फिलीपींस
उत्तर. चीन

66. एक समकोण त्रिभुज में, आधार इसके कर्ण के आधे से 1 सेमी ज्यादा लम्बा है और लम्बवतू की लम्बाई, आधार से 2 सेमी ज्यादा है. इसके कर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए.

· 6 सेमी
· 9 सेमी
· 10 सेमी
· 8 सेमी
उत्तर. 10 सेमी

67. कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप्स बनाने में बनाने में निम्नलिखित में से कौनसे रासायनिक तत्व, एक टेट्रावालेंट उपधातु का इस्तेमाल किया जाता है ?

· सोना (Gold)
· चाँदी (Silver)
· सिलिकॉन (Silicon)
· कॉपर (Copper)
उत्तर. सिलिकॉन (Silicon)

68. एक कक्षा में 30 छात्रों का औसत वजन 15 किलो है. यदि कक्षा अध्यापक का भी वजन इसमें शामिल कर लिया जाए, तो औसत वजन 1 किलो बढ़ जाता है. कक्षा के अध्यापक का वजन (किलो में) कितना है ?

· 46
· 45
· 16
· 92
उत्तर. 46

69. यदि X+Vx = 90 है, तो X का मान ज्ञात करें.

· 80
· 81
· 75
· 45
उत्तर. 81

70. …… बाह्य अन्तरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला बन्दर था.

· अल्बर्ट 1 (Albert 1)
· जॉनी 1 (Johny 1)
· रॉबर्ट 1 (Robert 1)
· टोनी 1 (Tonny 1)
उत्तर. अल्बर्ट 1 (Albert 1)

71. Cosec 60° का मान है

· V3/2
· V2
· 2/V3
· 1/V2
उत्तर. 2/V3

72. राहुल और राघव एक साथ मिलकर 1 घण्टे में 260 फूल तोड़ सकते हैं. उनके फूल तोड़ने की क्षमताओं का अनुपात 8 : 5 है. राघव द्वारा तोड़े जाने वाले फूलों की संख्या ज्ञात करें.

· 100
· 130
· 78
· 80
उत्तर. 100

73. मोहित ने ₹ 10,000 की राशि दो अलग-अलग स्कीमों NSC तथा PPF में क्रमशः 14% और 11% के वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से निवेश किए. यदि 2 वर्ष में प्राप्त ब्याज की कुल रकम ₹ 2726 है तो PPF में निवेश की गई राशि कितनी थी ?

· ₹ 5,000
· ₹ 4,000
· ₹ 6,000
· ₹ 7,000
उत्तर. ₹ 4,000

74. यदि वर्ष 2001 में P टाइप सैमसंग टीवी के उत्पादन का प्रतिशत वही था, जो वर्ष 2000 में था तब वर्ष 2001 में P टाइप सैमसंग टीवी के उत्पादन की संख्या क्या रही होगी ?

· 1,40,000
· 1,32,000
· 1,17,000
· 1,05,000
उत्तर. 1,32,000

75. UNFCCC का पूरा नाम क्या है ?

· यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (United Nations Framework Convention On Climate Change)
· यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क ऑन क्लाइमेट चेंज कन्वेंशन (United Nations Framework On Climate Change Convention)
· यूनाइटेड नेशन्स फेडरेशन ऑफ क्लाइमेट चेंज कन्वेंशन (United Nations Federation Of Climate Change Convention)
· यूनाइटेड नेशन्स फेडरेशन कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (United Nations Federation Convention On Climate Change)
उत्तर. यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (United Nations Framework Convention On Climate Change)

इस पोस्ट में आपको railway ntpc previous year question paper in hindi rrb ntpc question paper 2017 in hindi rrb ntpc mains question paper in hindi pdf RRB NTPC Solved Exam Paper RRB NTPC Question Paper with Answers in Hindi आरआरबी एनटीपीसी पिछले वर्ष के पेपर आरआरबी एनटीपीसी मॉडल प्रश्न पत्र 2019 आरआरबी एनटीपीसी ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

4 thoughts on “RRB NTPC Previous Year Question Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top