RRB NTPC Model Paper in Hindi

41. दुर्लभ साइबेरियाई सारस :::::::::::’ में नियमित रूप से आया करते थे, जोकि एक वैश्विक विरासत स्थल भी है?

· कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
· वेदंथंगल पक्षी अभयारण्य
· केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
· रंगनाथिट्ट पक्षी विहार
उत्तर. – केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

42. पहला एंग्लो-बर्मी युद्ध कब हुआ था?

· 1892-93
· 1885-86
· 1824-26
· 1852-53
उत्तर. – 1824-26

43. एक व्यक्ति हैं ₹ 2,568 में एक कुकर बेचता है. यदि उसने इसे ₹ 2,400 में खरीदा था, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है?

· 4%
· 6%
· 7%
· 8%
उत्तर. – 7%

44. पोलियो वैक्सीन की खोज किसके द्वारा की गई थी?

· आइजेक न्यूटन (Issac Newton)
· मैरी क्यूरी (Marie Curie)
· जोनास सॉल्क (Jonas Salk)
· अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
उत्तर. – जोनास सॉल्क (Jonas Salk)

45. चार मीनार का निर्माण निम्नलिखित में से किस व्यापक रूप से फैली बीमारी के उन्मूलन की याद में किया गया था?

· पीत ज्वर
· प्लेग
· कुष्ठ रोग
· कैंसर
उत्तर. – प्लेग

46. प्रथम दो शब्दों के मध्य सम्बन्ध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात कीजिएTEMPERATURE : THERMOMETER : : SOLAR RADIATION :

· एनिमोमीटर (ANEMOMETER)
· हाइग्रोमीटर (HYGROMETER)
· थर्मोपाइल पाइरानोमीटर (THERMOPILE PYRANOMETER)
· स्फगमोमनामीटर (SPHYGMOMANAMETER)
उत्तर. – थर्मोपाइल पाइरानोमीटर (THERMOPILE PYRANOMETER)

47. यदि SHELF को 20-7-6-11-7 से कोडित किया जाता है, तो LEAVES का कोड क्या होगा?

· 13-4-2-21-6-18
· 13–6-2-23-6-20
· 11-6-1-21-6-20
· 11-6-1-23-4-18
उत्तर. – 13–6-2-23-6-20

48. रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा हैं.” वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार सम्बन्धित है?

· पति
· पिता
· ससुर
· दादा
उत्तर. – पति

49. एक तार के टुकड़े से 1207 सेंटीमीटर भुजा वाला एक वर्ग बनाया गया है. यदि उसी तार को मोड़कर एक वृत्त बनाया जाए, तो वृत्त की त्रिज्या क्या होगी?

· सेंटीमीटर
· 120 सेंटीमीटर
· 240 सेंटीमीटर
· 60 सेंटीमीटर
उत्तर. – 240 सेंटीमीटर

50. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे?

· चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (Chakravorti Rajagopalachari)
· वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
· लुइस माउंटबेटन (Louis Mountbatten)
· एडवर्ड लॉ (Edward Law)
उत्तर. – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (Chakravorti Rajagopalachari)

51. प्रथम दो शब्दों के मध्य सम्बन्ध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात कीजिए. CAT : KITTEN : : DONKEY:………..

· FOAL
· FAWN
· CUB
· KID
उत्तर. – FOAL

52. अनिल, विनय से दोगुना सक्षम है. यदि अनिल एक काम को विनय की तुलना में 20 दिन पहले पूरा कर सकता है, तो दोनों मिलकर इसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

· 11:11 दिन
· 13:33 दिन
· 13-83 दिन
· 14 दिन
उत्तर. – 13:33 दिन

53. अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन किसके द्वारा लॉन्च किया गया था?

· नरेन्द्र मोदी
· नवाज शरीफ
· बराक ओबामा
· जेम्स कैमरून
उत्तर. – नरेन्द्र मोदी

54. 126 किलोमीटर/घण्टा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी, 72 किलोमीटर/घण्टा की चाल से चल रही एक कार को 40 सेकण्ड में पार करती है. रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में क्या होगी?

· 500 मीटर
· 600 मीटर
· 900 मीटर
· 450 मीटर
उत्तर. – 600 मीटर

55. भारतीय पुरुषों की वाटर पोलो टीम ने एशियाई खेलों में किस वर्ष स्वर्ण पदक जीता?

· 1970
· 2010
· 1951
· 1982
उत्तर. – 1951

56. यदि A = 26 और STOP = 38 है, तो POSTMAN = ?

· 99
· 97
· 91
· 93
उत्तर. – 91

57. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य संविधान की छठी अनुसूची का पालन नहीं करता, जो जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन एवं नियंत्रण से सम्बन्धित है?

· असम
· नगालैण्ड
· मेघालय
· त्रिपुरा
उत्तर. – नगालैण्ड

58. दुनिया का पहला कृत्रिम उपग्रह, जो 83.6 किलोग्राम के एक बीच बॉल के आकार का था, किसके द्वारा लॉन्च किया गया था?

· अमरीका
· चीन
· सोवियत संघ
· फ्रांस
उत्तर. – सोवियत संघ

59. नीचे एक वाक्य के अंश दिए गए हैं. एक अर्थपूर्ण वाक्य बनाने के लिए इन अंशों के सही क्रम को चुनिएP: Strategic Interventions On BuildingQ: India Must AccelerateR: Human Talent, Quality And TechnologyS: Its Productivity Attainments Through

· PQRS
· SRQP
· PRQS
· QSPR
उत्तर. – QSPR

60. निम्नलिखित में से कौनसा जानवरों का एक तीव्र वायरल रोग है, जो मनुष्यों में एक संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है?

· हीमोफीलिया
· कैंसर
· रेबीज
· गलसुआ
उत्तर. – रेबीज

1 thought on “RRB NTPC Model Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top