RRB NTPC Model Paper in Hindi

21. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है?

· अग्न्याशय में
· यकृत में
· छोटी आँत में
· गुर्दे में
उत्तर. – यकृत में

22. एक त्रिभुज POR की भुजा के मध्यबिन्दु D, E तथा F के रूप में चिह्नित हैं. यदि त्रिभुज का परिमाप 480 मीटर है, तो त्रिभुज DEF का परिमाप क्या होगा?

· 480 मीटर
· 720 मीटर
· 960 मीटर
· 120 मीटर
उत्तर. – 960 मीटर

23. आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व हैं

· संक्रमण धातु
· क्षारीय भू-धातु
· उत्कृष्ट गैस
· क्षारीय धातु
उत्तर. – क्षारीय भू-धातु

24. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवम्बर 2015 में अपनी ब्रिटेन की यात्रा के दौरान. किस भारतीय दार्शनिक और सुधारक की प्रतिमा का अनावरण किया?

· दयानन्द सरस्वती
· विनोबा भावे
· बसवेश्वर
· स्वामी विवेकानन्द
उत्तर. – बसवेश्वर

25. इनमें से एक सामाजिक सिद्धान्त क्या है जो यह समझाने का प्रयास करता है कि, क्यों समाज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के बीच सम्बन्धों पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य करता है कि समाज का निर्माण हो?

· संरचनात्मक व्यावहारिकता (StructuralFunctionalism)
· प्रतीकात्मक अन्योन्यक्रिया (Symbolic Interaction)
· संघर्ष (Conflicts)
· निश्चयात्मकता (Positivism)
उत्तर. – संरचनात्मक व्यावहारिकता (StructuralFunctionalism)

26. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी न किसी प्रकार एक समान हैं और एक भिन्न है. वह कौनसा है जो अन्य तीन से भिन्न है?

· Polaris
· Rigel
· Vega
· Europa
उत्तर. – Europa

27. एक दोहरे घनत्व वाली 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की भण्डारण क्षमता कितनी है?

· 1.44 MB
· 1.44 GB
· 1.40 KB
· 1.40 GB
उत्तर. – 1.44 MB

28. 1939 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress-INC) छोड़ने के बाद, सुभाष चन्द्र बोस ने किसका गठन किया?

· फॉरवर्ड ब्लॉक (Forward Bloc)
· स्वराज पार्टी (Swaraj Party)
· सोशलिस्ट पार्टी (Socialist Party)
· गदर पार्टी (Ghadar Party)
उत्तर. – फॉरवर्ड ब्लॉक (Forward Bloc)

29. ISRO द्वारा निर्मित पहला विशिष्ट मौसम उपग्रह, METSAT क्या है?

· भूसमकालिक उपग्रह
· पृथ्वी की निचली कक्षा में रहने वाला उपग्रह
· ध्रुवीय कक्षा उपग्रह
· डीप स्पेस प्रोब सैटेलाइट
उत्तर. – भूसमकालिक उपग्रह

30. भारत में स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (Space Application Center, SAC) कहाँ स्थित है?

· मुम्बई
· अहमदाबाद
· त्रिवेंद्रम
· बेंगलूरू
उत्तर. – अहमदाबाद

31. 2015 में हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी में भारतीय पर्वतारोहियों द्वारा विजय प्राप्त की जाने वाली चोटी को क्या नाम दिया गया है?

· माउट गांधी
· माउट कमाल
· माउट मोदी
· माउट इन्दिरा
उत्तर. – माउट कमाल

32. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?

· रश्मि शर्मा
· रूपाली रेपाले
· आरती साहा
· शिखा टंडन
उत्तर. – आरती साहा

33. निम्नलिखित में से किस देश में सिंधु नदी प्रवाहित नहीं होती है?

· भारत
· पाकिस्तान
· चीन
· अफगानिस्तान
उत्तर. – अफगानिस्तान

34. गणना कीजिए? 237.43 + 7453.3 + 54.12 – 987 – 23

· 6757.64
· 6666.64
· 7676.64
· 6587.64
उत्तर. – 6757.64

35. निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को परस्पर बदलना होगा?63 ÷ 7 + 5 X 3 – 46 = 2

· ÷ और –
· X और +
· ÷ और X
· X और –
उत्तर. – X और +

36. यदि CLOUD को XOLFW से कोडित किया जाता है, तो आप SUNSET को कैसे कोडित करेंगे ?

· TVOTFU
· HFMHVG
· HVMTVU
· TTMRVS
उत्तर. – HFMHVG

37. एक टीम 45 खेल जीतती है, जो खेले गए खेलों का 60% था. टीम ने कितने खेल खेले?

· 50 खेल
· 75 खेल
· 60 खेल
· 65 खेल
उत्तर. – 75 खेल

38. जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

· प्राकृतिक चयन (Natural Selection)
· परिवर्तन (Mutation)
· पुनःसंयोजन (Recombination)
· नॉन रैंडम मैटिंग (Non-Random Mating)
उत्तर. – प्राकृतिक चयन (Natural Selection)

39. एक तेल के टैंक को भरने में 15 मिनट लगते हैं. हालांकि तेल टैंक एक निकास पाइप के माध्यम से खाली किया जा रहा है, जो इसे 30 मिनट में खाली कर सकता है. यदि यह निकास पाइप खुला रहता है, तो इस टैंक को पूरी तरह से भरने में कितना समय लगेगा?

· 20 मिनट
· 25 मिनट
· 30 मिनट
· 40 मिनट
उत्तर. – 30 मिनट

40. गणना कीजिए 76567 X 99999

· 7656624333
· 7656623433
· 7857624333
· 7656624423
उत्तर. – 7656623433

1 thought on “RRB NTPC Model Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top