RRB Group D Physics Question in Hindi

RRB Group D Physics Question in Hindi

जो उम्मीदवार RRB Group D के एग्जाम की तैयारी कर है उन्हें बतादे की RRB Group D की परीक्षा में विज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .जिसमे Physics से रिलेटिड भी काफी प्रश्न पुछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार रेलवे के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो उन्हें Physics से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में railway group d physics question in hindi pdf RRB Group D Physics Questions PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

1.जब कुण्डली के गति की दिशा विद्युत चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत होती है तो उत्पन्न प्रेरित धारा का मान…………………………
(A) सबसे कम होता है
(B) सबसे अधिक होता है
(C) ना सबसे कम न सबसे अधिक होता है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
Answer
सबसे अधिक होता है
2.विद्युत् उत्पादन के लिए प्रयुक्त नाभिकीय रिएक्टर आधारित हैं
(A) नाभिकीय विखण्डन पर
(B) नाभिकीय संलयन पर
(C) शीत संलयन पर
(D) अतिचालकता पर
Answer
नाभिकीय विखण्डन पर
3.डायोड का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है ?
(A) मॉडुलेशन
(B) दोलन
(C) प्रवर्धन
(D) परिशोधन
Answer
परिशोधन
4.जब दो प्रतिरोधकों को पार्यक्रम में संयोजित किया जाता है, तो उनमें …………………………रहता/ रहती है।
(A) विद्युत धारा समान
(B) विभवांतर समान
(C) विभवांतर अलग
(D) विद्युत धारा समान तथा विभवांतर अलग दोनों
Answer
विभवांतर समान
5.इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी के माध्यम से क्या देखा जाता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन तथा अन्य मूल कण
(B) जीवाणुओं तथा विषाणुओं (वाइरस) की संरचना
(C) मानव आमाशय का भीतरी भाग
(D) मानव नेत्र का भीतरी भाग
Answer
जीवाणुओं तथा विषाणुओं (वाइरस) की संरचना
6.कमरों को गर्म रखने या खाना पकाने में उपयोग होने वाले विद्युत तापक में तारों की जो कुंडली होती है उसे कहते हैं।
(A) परिपथ
(B) अवयव
(C) तंतु
(D) सेल
Answer
अवयव
7.एक तारे की संहति (Mass) सूर्य की संहति से दोगुनी है, वह अन्तत: कैसे समाप्त होगा?
(A) न्यूट्रॉन स्टार
(B) ब्लैक होल
(C) व्हाइट ड्वार्फ
(D) रेड जायंट
Answer
न्यूट्रॉन स्टार
8.निम्नोक्त में से किसका प्रयोग नियंत्रित विद्युत प्रदाय करने के लिए किया जाता है?
(A) जेनर डायोड
(B) जंक्शन डायोड
(C) गन डायोड
(D) टनेल डायोड
Answer
जंक्शन डायोड
9.निम्नलिखित तकनीकों में से किस पर फोटोस्टेट मशी-
(A) मैग्नेटिक इमेज-मेकिंग (चुम्बकीय प्रतिबिम्ब निर्धारण)
(B) थर्मल इमेज-मेकिंग (तापीय प्रतिबिम्ब – निर्धारण)
(C) इलेक्ट्रोस्टेटिक इमेज-मेकिंग (स्थिर-वैद्युत् प्रतिबिम्ब निर्धारण)
(D) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इमेज-मेकिंग (वैद्युत-चुम्बकीय प्रतिबिम्ब-निर्धारण)
Answer
इलेक्ट्रोस्टेटिक इमेज-मेकिंग (स्थिर-वैद्युत् प्रतिबिम्ब निर्धारण)
10.नॉट (Knot) एक माप है :
(A) जलयान की गति का
(B) गोल वस्तुओं की वक्रता का
(C) सौर विकिरण का
(D) भूकंप के झटके की तीव्रता का
Answer
जलयान की गति का
11.निम्नलिखित में से कौन प्रति इकाई सबसे अधिक ऊष्मा की मात्रा देता है ?
(A) बिटुमेनी कोयला
(B) लिग्नाइट
(C) एंथ्रासाइट
(D) पीट
Answer
एंथ्रासाइट
12.निम्नलिखित में से कौन सा फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम है?
(A) चालक में प्रेरित धारा, चालक की गति की दिशा में होती है।
(B) चुंबकीय क्षेत्र चालक की गति की दिशा में होता है।
(C) चुंबकीय क्षेत्र, प्रेरित धारा की दिशा में होता है।
(D) चालक की गति, चुंबकीय क्षेत्र तथा प्रेरित धारा आपस में लंबवत होते हैं।
Answer
चालक की गति, चुंबकीय क्षेत्र तथा प्रेरित धारा आपस में लंबवत होते हैं।
13.जब दो प्रतिरोधी RJएवं Rको श्रेणी में जोड़ा जाता है तो उनका तुल्य प्रतिरोध क्या होगा?
(A) R1– R2
(B) R1+ R2
(C) (R2+ R1)/R1R2
(D) (2R1R2)/R1+ R2
Answer
R1+ R2
14.’क्रायोजोनिक’ किससे सम्बन्धित विज्ञान है?
(A) उच्च तापमान
(B) निम्न तापमान
(C) घर्षण और टूट-फूट
(D) क्रिस्टलों की वृद्धि
Answer
निम्न तापमान
15.n फेरों वाली कोई कुण्डली से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र एकल फेरे द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में कितना गुना होता है? .
(A) n
(B) n2
(C) n/2
(D) n2/2
Answer
n
16.नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से एक ईंधन का काम करता है
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल
Answer
यूरेनियम
17.परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) विखण्डन
(B) संलयन
(C) तापीय दहन
(D) उपर्युक्त तीनों का संयुक्त प्रभाव
Answer
विखण्डन
18.एक धातु के चालक का प्रतिरोध…………………… ।
(A) उसकी लम्बाई के समानुपाती होता है
(B) उसके अनुप्रस्थकाट के क्षेत्रफल के समानुपाती होता है
(C) उसकी लम्बाई के असमानुपाती होता है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।
Answer
उसकी लम्बाई के समानुपाती होता है
19.अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) पल्सर
(B) क्वार्ट्ज घड़ियाँ
(C) परमाणु घड़ियाँ
(D) श्वेत वामन
Answer
परमाणु घड़ियाँ
20.निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(A) राडार
(B) सोनार
(C) क्वासार
(D) पल्सार
Answer
सोनार
21.प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है:
(A) इरेजर
(B) ग्रेजर
(C) मेसर
(D) लेसर
Answer
लेसर
22.p – तथा n – प्रकार के दो अर्धचालक, जब संपर्क में लाए जाते हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करती है?
(A) चालक
(B) दोलित्र
(C) दिष्टकारी
(D) प्रवर्धक
Answer
दिष्टकारी
23.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) एक विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है
(B) एक विद्युत जनित विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है
(C) किसी लम्बी वृत्ताकार, विद्युत धारावाही कुण्डली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होती हैं।
(D) हरे विद्युतरोधन वाली तार प्राय: विद्युयुन्मय तार होती है
Answer
हरे विद्युतरोधन वाली तार प्राय: विद्युयुन्मय तार होती है
24.मेसॉन कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) अंतरिक्ष किरणों में
(B) एक्स-किरणों में
(C) गामा-किरणों में
(D) लेजर बीम में
Answer
लेजर बीम में
25.निम्नलिखित में से कौन-सा एक विद्युत का चालक नहीं है?
(A) पारा
(B) मैंगनीज
(C) लोहा
(D) ऐबोनाइट
Answer
ऐबोनाइट
26.गामा किरणों से क्या हो सकता है?
(A) जीन-म्यूटेशन
(B) छींकना
(C) जलन
(D) ज्वर
Answer
जीन-म्यूटेशन
27.हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी?
(A) डाल्टन
(B) एविन श्रोडिंजर
(C) नील्स बोर
(D) रदरफोर्ड
Answer
नील्स बोर
28.किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है?
(A) स्पेक्ट्रम मापी
(B) कैथोड किरण दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप)
(C) p-n जंक्शन डायोड
(D) स्वरमापी/सोनोमीटर
Answer
स्वरमापी/सोनोमीटर
29.विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)
(B) ओम-क्यू (Ohm-cu)
(C) म्हो (mho)
(D) म्हो-क्यू (mho-cu)-1
Answer
म्हो (mho)
30.निम्नलिखित में से कौन तार के प्रतिरोध पर प्रभाव डालता है?
(A) प्रतिरोधकता
(B) तार की लंबाई
(C) तार के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(D) सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं
31.घरेलू विद्युत सर्किट के अतिभारण को रोकने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
(A) फ्यूज सर्किट से जुड़ा होना चाहिए
(B) बहुत सारे उपकरणों को एकल सर्किट में नहीं जोड़ा जाना चाहिए
(C) खराब उपकरणों को सर्किट में नहीं जोड़ा जाना चाहिए
(D) सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं
32.रेक्टीफायर्स का उपयोग में कनवर्ट करने के लिए किया जाता है?
(A) कम वोल्टेज के लिए उच्च वोल्टेज
(B) उच्च वोल्टेज के लिए कम वोल्टेज
(C) डीसी से एसी
(D) एसी से डीसी
Answer
एसी से डीसी
33.किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होने से उत्पन्न ऊष्मा का परिणाम पर निर्भर नहीं करता।
(A) पदार्थ
(B) लंबाई
(C) मोटाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
34.विद्युत सेल की धातु की टोपी आम तौर पर विद्युत सेल का टर्मिनल है।
(A) निगेटिव
(B) पॉजिटिव
(C) न्यूट्रल
(D) रहित
Answer
पॉजिटिव
35.किसी परिनालिका के भीतर एक छोर से दूसरे छोर पर जाने पर चुंबकीय क्षेत्र……………………… ।
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) समान रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
Answer
समान रहता है
36.हमारी आकाशगंगा की आकृति है
(A) वृत्ताकार
(B) दीर्घवृत्ताकार
(C) स्पाइरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
स्पाइरल
37.समांतर श्रेणी में जुड़े हुए 20: तथा 30: वाले दो प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोधक (: में) कितना होगा?
(A) 50
(B) 12
(C) 24
(D) 25
Answer
12
38.इलेक्ट्रिक हीटर कॉइल के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) निकेल
(D) नाइक्रोम
Answer
नाइक्रोम
39.चुंबक में चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) पूर्वी ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(B) पश्चिमी ध्रुव से पूर्वी ध्रुव
(C) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव
(D) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव
Answer
उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव
40.सूर्य में ऊर्जा का निरन्तर सृजन किस कारण होता रहता है?
(A) नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन)
(B) नाभिकीय विखण्डन (न्यूक्लियर फिशन)
(C) विघटनाभिकता (रेडियोएक्टिवता)
(D) कृत्रिम विघटनाभिकता
Answer
नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन)
41.भारत में किसने परमाणु अंतर्मुखी विस्फोट की तकनीकी (टेक्नोलॉजी) विकसित की थी?
(A) डॉ. होमी जे. भाभा
(B) डॉ. विक्रम साराभाई
(C) डॉ. राजा रमण
(D) डॉ. पी. के. आयंगर
Answer
डॉ. होमी जे. भाभा
42.ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात बदलाव होता है ?
(A) दो घूर्णन
(B) एक घूर्णन ।
(C) आधा घूर्णन
(D) एक चौथाई घूर्णन
Answer
आधा घूर्णन
43.किसी लेजर (यथा नियॉन लेजर) में सभी परमाणु प्रकाश तरंगें उत्सर्जित करते हैं:
(A) एक ही आवृत्ति की
(B) एक ही आयाम की
(C) एक ही कला (फेज) की
(D) उपर्युक्त सभी की
Answer
उपर्युक्त सभी की
44.एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है उसकी
(A) सूर्य से दूरी पर
(B) त्रिज्या पर
(C) घनत्व पर
(D) पृष्ठीय ताप पर
Answer
पृष्ठीय ताप पर
45.P-N संधि के ह्रासी स्तर की चौड़ाई:
(A) हल्के मादन से घटती है
(B) भारी मादन से बढ़ती है
(C) अनुप्रयुक्त वोल्टता से स्वतंत्र होती है
(D) पश्चदिशिक बायस के अंतर्गत बढ़ती है
Answer
पश्चदिशिक बायस के अंतर्गत बढ़ती है
46.पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
Answer
उपरिमुखी
47.हम सदा चंद्रमा का वही पार्श्व देखते हैं, क्योंकि:
(A) वह पृथ्वी से छोटा है
(B) वह अपने अक्ष पर पृथ्वी से विपरीत दिशा में परिक्रमण करता है।
(C) वह पृथ्वी के गिर्द परिक्रमण में उतना ही समय लेता है, जितना अपने अक्ष पर घूर्णन में
(D) वह उसी गति से परिक्रमण करता है, जिस गति से पृथ्वी, सूर्य के गिर्द परिक्रमण करती है
Answer
वह पृथ्वी के गिर्द परिक्रमण में उतना ही समय लेता है, जितना अपने अक्ष पर घूर्णन में
48.जब दो या अधिक सेलों को आपस में उनके विपरीत टर्मिनलों से जोड़ा जाता है, तब उसे कहते है।
(A) विद्युत बल्ब
(B) स्विच
(C) बैटरी
(D) विद्युत धारा
Answer
बैटरी
49.निम्नलिखित में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
Answer
IR2
50.विद्युत चुंबकीय प्ररेण की परिघटना
(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(C) कुंडली तथा चुंबक के मध्य आपेक्षित गति के कारण कुंडली में विद्युत धारा प्रेरित करना है।
(D) किसी विद्युत मोटी की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
Answer
कुंडली तथा चुंबक के मध्य आपेक्षित गति के कारण कुंडली में विद्युत धारा प्रेरित करना है।

इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर,भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF , physics question in hindi pdf download , physics question in hindi class 12 ,physics objective question in hindi pdf ,physics objective question in hindi pdf download, Physics Online Quiz Test in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top