61. एक बेईमान दुकानदार सामान खरीदते समय 10 प्रतिशत की गड़बड़ करता है तथा सामान बेचते समय भी 10 प्रतिशत की गड़गड़ करता है तो बताओ उसे पूरे सौदे में कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
◉ 21 प्रतिशत
◉ 1 प्रतिशत
◉ 11 प्रतिशत
62. निम्न में से कौन एक मीन है?
◉ कटल फिश
◉ फ्लाइंग फिश
◉ सिल्वर फिश
63. 85 मी लम्बी एक छड़ को दो भागों में बाँटा गया है यदि एक भाग दूसरे का 2/3 है तो लम्बे भाग की माप होगी-
◉ 85
◉ 51
◉ 60
64. एक तैराक की चाल 8 किमी/घंटा है वह धारा की दिशा में जाने में 3 घण्टे तथा धारा की विपरीत दिशा में जाने में 9 घंटे लेता है। तो धारा की चाल क्या है।
◉ 5 किमी/घंटा
◉ 6 किमी/घंटा
◉ 7 किमी/घंटा
65. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है ?
◉ 5.6
◉ 6.5
◉ 7
66. जनसंख्या अध्ययन कहलाता है
◉ कार्टोग्राफी
◉ जियोग्राफी
◉ डेमोग्राफी
67. साधारण नमक है?
◉ सोडियम कार्बोनेट
◉ कैल्सियम बाइकार्बोनेट
◉ सोडियम क्लोराइड
68. यदि A, B =7 : 9 और B : C = 6 : 7 हो तो A : C का मान होगा-
◉ 3 : 2
◉ 1 : 3
◉ 2 : 7
69. पांच वर्ष पूर्व पिता की आयु, पुत्र की आयु की चार गुनी थी। यदि पिता व पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है तो पुत्र की वर्तमान आयु क्या है।
◉ 15 वर्ष
◉ 20 वर्ष
◉ 25 वर्ष
70. सीस्मोग्राफ ……………. का पता लगाने के लिए उपयोगी है ?
◉ भूकम्प
◉ ज्वार लहरें
◉ भूस्खलन
71. दो धनात्मक संख्याओं के वर्गों का योग 100 है तथा उनके वर्गों का अन्तर 28 है तो इन संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए
◉ 13
◉ 14
◉ 15
72. 500 ग्राम जल में 4 ग्राम NaOH घोला गया है विलयन की सान्द्रता होगी?
◉ 0.2 N
◉ 0.2 L
◉ 8 ग्राम लीटर
73. विभिन्न प्रकार के मिश्रण के उदाहरण है/हैं ?
◉ बालू
◉ बारूद
◉ उपरोक्त सभी
74. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
◉ गोलीय उत्तल
◉ परवलयाकार अवतल
◉ समतल उत्तल
75. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं परन्तु न्यूनतम पर नहीं, वे कहलाते हैं ?
◉ धात्विक चालक
◉ अर्धचालक
◉ विद्युत-रोधी
76. किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है?
◉ 12
◉ 8
◉ 2
77. यदि लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाये तो लोलक के झुलने का समय ..
◉ दुगुना होता है
◉ एक-चौथाई हो जाता है
◉ चार गुना हो जाता है
78. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट ऊर्जा होती है?
◉ तांबा
◉ पारा
◉ पानी
79. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप …….
◉ बढ़ जाएगा
◉ 0 डिग्री हो जाएगा
◉ अपरिवर्तित रहेगा
80. कौन-सा एक जीवश्म ईंधन नहीं है या जीवाश्म ईंधन से प्राप्त नहीं किया जाता ?
◉ प्राकृतिक गैस
◉ बायो गैस
◉ सी. एन. जी.
इस पोस्ट में आपको,रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी रेलवे परीक्षा पेपर 2016 रेलवे लोको पायलट क्वेश्चन पेपर इन हिंदी, Railway Online Test In Hindi rrb alp online Practice test Railway Loco Pilot Free online test से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.