RRB ALP Online Test In Hindi

61. एक बेईमान दुकानदार सामान खरीदते समय 10 प्रतिशत की गड़बड़ करता है तथा सामान बेचते समय भी 10 प्रतिशत की गड़गड़ करता है तो बताओ उसे पूरे सौदे में कितने प्रतिशत लाभ होगा ?

◉ 44 प्रतिशत
◉ 21 प्रतिशत
◉ 1 प्रतिशत
◉ 11 प्रतिशत
Answer
21 प्रतिशत

62. निम्न में से कौन एक मीन है?

◉ क्रे फिश
◉ कटल फिश
◉ फ्लाइंग फिश
◉ सिल्वर फिश
Answer
फ्लाइंग फिश

63. 85 मी लम्बी एक छड़ को दो भागों में बाँटा गया है यदि एक भाग दूसरे का 2/3 है तो लम्बे भाग की माप होगी-

◉ 34
◉ 85
◉ 51
◉ 60
Answer
51

64. एक तैराक की चाल 8 किमी/घंटा है वह धारा की दिशा में जाने में 3 घण्टे तथा धारा की विपरीत दिशा में जाने में 9 घंटे लेता है। तो धारा की चाल क्या है।

◉ 4 किमी/घंटा
◉ 5 किमी/घंटा
◉ 6 किमी/घंटा
◉ 7 किमी/घंटा
Answer
4 किमी/घंटा

65. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है ?

◉ 4
◉ 5.6
◉ 6.5
◉ 7
Answer
5.6

66. जनसंख्या अध्ययन कहलाता है

◉ जीवाश्म विज्ञान
◉ कार्टोग्राफी
◉ जियोग्राफी
◉ डेमोग्राफी
Answer
डेमोग्राफी

67. साधारण नमक है?

◉ सोडियम हाइड्रॉक्साइड
◉ सोडियम कार्बोनेट
◉ कैल्सियम बाइकार्बोनेट
◉ सोडियम क्लोराइड
Answer
सोडियम क्लोराइड

68. यदि A, B =7 : 9 और B : C = 6 : 7 हो तो A : C का मान होगा-

◉ 2 : 3
◉ 3 : 2
◉ 1 : 3
◉ 2 : 7
Answer
2 : 3

69. पांच वर्ष पूर्व पिता की आयु, पुत्र की आयु की चार गुनी थी। यदि पिता व पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है तो पुत्र की वर्तमान आयु क्या है।

◉ 10 वर्ष
◉ 15 वर्ष
◉ 20 वर्ष
◉ 25 वर्ष
Answer
15 वर्ष

70. सीस्मोग्राफ ……………. का पता लगाने के लिए उपयोगी है ?

◉ वोल्केनो
◉ भूकम्प
◉ ज्वार लहरें
◉ भूस्खलन
Answer
भूकम्प

71. दो धनात्मक संख्याओं के वर्गों का योग 100 है तथा उनके वर्गों का अन्तर 28 है तो इन संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए

◉ 12
◉ 13
◉ 14
◉ 15
Answer
14

72. 500 ग्राम जल में 4 ग्राम NaOH घोला गया है विलयन की सान्द्रता होगी?

◉ 0.2 M
◉ 0.2 N
◉ 0.2 L
◉ 8 ग्राम लीटर
Answer
0.2 M

73. विभिन्न प्रकार के मिश्रण के उदाहरण है/हैं ?

◉ दूध
◉ बालू
◉ बारूद
◉ उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

74. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?

◉ समतल
◉ गोलीय उत्तल
◉ परवलयाकार अवतल
◉ समतल उत्तल
Answer
परवलयाकार अवतल

75. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं परन्तु न्यूनतम पर नहीं, वे कहलाते हैं ?

◉ अतिचालक
◉ धात्विक चालक
◉ अर्धचालक
◉ विद्युत-रोधी
Answer
अर्धचालक

76. किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है?

◉ 10
◉ 12
◉ 8
◉ 2
Answer
2

77. यदि लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाये तो लोलक के झुलने का समय ..

◉ घटता है
◉ दुगुना होता है
◉ एक-चौथाई हो जाता है
◉ चार गुना हो जाता है
Answer
दुगुना होता है

78. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट ऊर्जा होती है?

◉ लोहा
◉ तांबा
◉ पारा
◉ पानी
Answer
पानी

79. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप …….

◉ घट जाएगा
◉ बढ़ जाएगा
◉ 0 डिग्री हो जाएगा
◉ अपरिवर्तित रहेगा
Answer
बढ़ जाएगा

80. कौन-सा एक जीवश्म ईंधन नहीं है या जीवाश्म ईंधन से प्राप्त नहीं किया जाता ?

◉ एल. पी. जी.
◉ प्राकृतिक गैस
◉ बायो गैस
◉ सी. एन. जी.
Answer
बायो गैस

इस पोस्ट में आपको,रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी रेलवे परीक्षा पेपर 2016 रेलवे लोको पायलट क्वेश्चन पेपर इन हिंदी, Railway Online Test In Hindi rrb alp online Practice test Railway Loco Pilot Free online test से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top