RPMT Previous Year Solved Paper in Hindi

211. मैल्पीघी नलिकाएँ हैं।

⚪कीटों के उत्सर्जी अंग
⚪मेंढक के उत्सर्जी अंग
⚪कीटों के श्वसन अंग
⚪कीटों की अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ

Answer
कीटों के उत्सर्जी अंग

212. पादपों में भोजन किस रूप में स्थानान्तरित होता है?

⚪सुक्रोस
⚪फ्रक्टोस
⚪ग्लूकोस
⚪लैक्टोस

Answer
फ्रक्टोस

213. निम्न में से कौन-सी विभिन्नताएँ अस्थाई हैं और पूर्व या पश्च पीढ़ी में कुछ नहीं करती?

⚪वंशागत विभिन्नताएँ।
⚪असतत् विभिन्नताएँ
⚪वातावरणीय विभिन्नताएँ
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
वंशागत विभिन्नताएँ।

214. किस प्रकार के अनुक्रमण में लाइकेन प्राथमिक जैविक समुदाय होते हैं?

⚪हाइड्रोसीयर
⚪लिथोसीयर
⚪सैमोसीयर
⚪जीरोसीयर

Answer
लिथोसीयर

215. निम्नताप समाधान द्वारा पुष्पन का उत्प्रेरण क्या कहलाता है?

⚪वसन्तीकरण
⚪क्रायोबायोलॉजी
⚪दीप्तिकालिता
⚪प्रनिंग

Answer
दीप्तिकालिता

216. एक जीवाणु प्रत्येक 35 मिनट बाद विभाजित होता है। यदि एक 10 कोशिकाएँ मिली संर्वधन को उगाया जाता है, तो 175 मिनट के बाद एक मिली। में कोशिकाओं की सान्द्रता कितनी होगी?

⚪175 X 10 5
⚪125×10 5
⚪48×10 5
⚪32×10 5

Answer
125×10 5

217. फेरिटिमा में पट किन खण्डों के बीच अनुपस्थित होते हैं?

⚪पहले चार खण्डों के बीच
⚪4/5 एवं 8/9
⚪5/6 एवं 7/8
⚪7/8 एवं 6/7

Answer
5/6 एवं 7/8

218. 16 कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है?

⚪मोरूला
⚪गैस्टूला
⚪ब्लास्टुला
⚪ब्लास्टोमीयर

Answer
मोरूला

219. रिक्तिका एक कला द्वारा घिरी होती है, जिसे कहते हैं।

⚪टोनोप्लास्ट
⚪जैकेट
⚪कोशिका कला
⚪टोनोप्लाज्म

Answer
टोनोप्लास्ट

220. मृदा जिसका परिवहन वायु द्वारा होता है, उसे क्या कहते हैं?

⚪कॉलुवियल
⚪इओलियन
⚪एलुवियल
⚪ग्लेशियल

Answer
इओलियन

221. अपघटक होते हैं।

⚪स्वपोषी
⚪स्वपरपोषी
⚪आगॅनोट्रॉफ
⚪परपोषी

Answer
स्वपरपोषी

222. स्तनीय थाइमस मुख्यतया सम्बन्धित है।

⚪शरीर के तापक्रम के नियन्त्रण से
⚪शरीर की वृद्धि के नियन्त्रण से
⚪प्रतिरक्षी कार्य के लिए।
⚪थाइरोट्रॉपिन के स्रावण से

Answer
शरीर के तापक्रम के नियन्त्रण से

223. DNA का गुणन कहलाता है।

⚪अनुवादन
⚪द्विगुणन
⚪ट्रांसडक्शन
⚪अनुलेखन

Answer
अनुवादन

224. कॉकरोच में लार्वा तथा निम्फ के गुण किसके द्वारा बनाए रखे जाते हैं?

⚪एकडाईसोन द्वारा
⚪लार ग्रन्थियों द्वारा
⚪पैरोटिड ग्रन्थि द्वारा
⚪किशोर हॉर्मोन द्वारा

Answer
लार ग्रन्थियों द्वारा

225. निम्न में से किस जन्तु में श्वसन श्वसन अंग के बिना ही होता है?

⚪मेंढक
⚪मछली
⚪कॉकरोच
⚪केंचुआ

Answer
मेंढक

226. रुधिर का थक्का जमने के लिए आवश्यक विटामिन कौन-सा है?

⚪विटामिन-A
⚪विटामिन-B
⚪विटामिन-C
⚪विटामिन-K

Answer
विटामिन-B

227. निम्न में से कौन-सा अनावृतबीजियों का लक्षण नहीं है?

⚪समान्तर शिराविन्यास
⚪बहुवर्षी पादप
⚪भिन्न शाखाएँ (लम्बी एवं छोटी)
⚪वाहिनीयुक्त जाइलम

Answer
भिन्न शाखाएँ (लम्बी एवं छोटी)

228. स्पंजों में निम्न में से कौन-सी कोशिका अन्य प्रकार की कोशिकाओं के बनाने योग्य होती है?

⚪थीसोसाइट
⚪पिनैकोसाइट
⚪निडोसाइट
⚪आर्कियोसाइट

Answer
थीसोसाइट

229. निम्न में से कौन सही मिलाया गया है?

⚪एपीकल्चर-मधुमक्खी
⚪पिसीकल्चर–सिल्क मॉथ
⚪सेरीकल्चर-मछली
⚪एक्वाकल्चर-मच्छर

Answer
एक्वाकल्चर-मच्छर

230. तर्क तन्तु बना होता है।

⚪ट्यूब्यू का
⚪ह्युमुलिन का
⚪मध्यफिलामेन्ट का
⚪फ्लैजीलिन का

Answer
ह्युमुलिन का

231. अमीबा में संकुचनशील धानी का कार्य होता है।

⚪श्वसन
⚪उत्सर्जन
⚪गमन
⚪परासरण नियन्त्रण

Answer
परासरण नियन्त्रण

232. निम्न में से कौन मानव में अवशेषी नहीं है?

⚪पुच्छ कशेरुका
⚪नाखून
⚪परभक्षण
⚪परजीविता

Answer
पुच्छ कशेरुका

233. भिण्डी किस कुल से सम्बन्धित है?

⚪मालवेसी
⚪कुकुरबिटेसी
⚪लिलिएसी
⚪बेसिकेसी
Answer
मालवेसी

इस पोस्ट में RPMT Previous Year Question Papers Answers Rajasthan Pre Medical Test Download RPMT Question Paper 2008 Answers Rajasthan PMT Pre Medical Test RPMT Previous Year Question Papers Pmt Question Paper 2014 Pdf Hindi Free Rpmt Question Paper Solved PDF EAMCET Medical 2008 Previous Year Question Paper Pdf से संबंधित प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट में दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top