151. एस्कैरिस में सीलोम कहलाती है।
⚪स्यूडोसीलोम
⚪वास्तविक सीलोम
⚪हीमोसीलोम
152. एक यूकैरियोटिक जीन दो प्रकार के क्षार अनुक्रम रखती है। इनमें से कौन प्रोटीन संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
⚪एक्सॉन
⚪दोनों (A) एवं (B)
⚪इनमें से कोई नहीं
153. पाइनस के नर शंकु में बहुत अधिक संख्या में उपस्थित होती हैं।
⚪परागकोष
⚪माइक्रोस्पोरोफिल्स
⚪मैगास्पोरोफिल्स
154. कण्डरा तथा स्नायु विशेषीकृत …….. हैं।
⚪पेशीय ऊतक
⚪उपकला ऊतक
⚪संयोजी उतक
155. पैराफीन वैक्स क्या है?
⚪अम्ल
⚪मोनोहाइड्रिक एल्कोहॉल
⚪कोलेस्ट्रॉल
156. मोलस्का संघ में आँख एक पतली रचना के ऊपर स्थित होती है, जिसे कहते हैं।
⚪ऑपरकुलम
⚪ऑमेटोफोर
⚪ऑस्ट्रेडियम
157. कैलिप्ट्रा बनता है।
⚪सम्पुट से
⚪पुंधानी से
⚪कॉल्यूमेला से
158. निम्न में से कौन फैनेरोगेम्स के अन्र्तगत रखा गया है?
⚪अनावृतबीजी
⚪टेरिडोफाइट
⚪दोनों (A) व (B)
159. फेरिटिमा पोस्थुमा (Pheretima Posthuma) का मादा जनन छिद्र किस खण्ड में स्थित होता है?
⚪16वें
⚪18वें
⚪15वें
160. मेंढक के हृदय में हृदय पेशियाँ जिन तन्तुओं की बनी होती हैं, उन्हें कहते हैं?
⚪’मायोनीमा
⚪टीलोडेन्ड्रिया
⚪कोल्मनी कार्की
161. एक सामान्य पुरुष तथा वर्णान्ध स्त्री के विवाह से किस प्रकार की सन्तान पैदा होगी?
⚪वर्णान्ध पुत्र तथा वाहक पुत्रियाँ
⚪वर्णान्ध पुत्र तथा 50% वाहक पुत्रियाँ
⚪50% वर्णान्ध पुत्र तथा 50% वाहक पुत्रियाँ
162. वे जन्तु, जो अपने शरीर का तापमान स्थिर बनाए रखते हैं, कहलाते हैं।
⚪असमतापी
⚪ऑलिगोतापी
⚪समतापी
163. अस्थिल मछली का उत्सर्जी पदार्थ है।
⚪प्रोटीन
⚪अमोनिया
⚪अमीनो अम्ल
164. डयूरामैन उपस्थित होती है।
⚪रस काष्ठ के भाग में
⚪द्वितीयक काष्ठ के बाह्य क्षेत्र में
⚪पेरीसाइकिल के भाग में
165. पत्तियों के विलगन का कारण है।
⚪साइटोकाइनिन
⚪ऑक्सिन
⚪जिबरेलिन
166. संघ-सीलेन्ट्रेटा का लाक्षणिक लार्वा कौन है?
⚪सिस्टीसर्कस
⚪रहेब्डीटिफॉर्म
⚪रिगलर
167. LH तथा FSH को संग्रहित रूप से कहते हैं।
⚪सोमेटोट्रॉपिन
⚪ल्यूटियोट्रॉपिक
⚪गोनेडोट्रॉपिन
168. दो भिन्न आवासों के राज्य क्षेत्रों के सन्धि स्थान पर जैव-विविधता की उपस्थिति कहलाती है।
⚪एज प्रभाव
⚪सन्धि स्थान प्रभाव
⚪पाश्चर प्रभाव
169. एक पोषक स्तर से दूसरे पोषक स्तर पर स्थानान्तरित ऊर्जा है।
⚪10%
⚪15%
⚪20%
170. DNA खण्ड जिसमें अपना स्थान बदलने की क्षमता होती है, क्या कहलाता है?
⚪ट्रान्सपोसोन
⚪इन्ट्रॉन
⚪रिकॉन
171. निम्न में कौन-सा कथन हन्टिगटन के रोग के बारे में सत्य है?
⚪हन्टिगटन रोग जन्म और 3 वर्ष की आयु के मध्य होता है।
⚪इस समय हन्टिगटन के रोग की कोई प्रभावी चिकित्सा नहीं है।
⚪हन्टिंगटन का रोग की अप्रभावी एलील के व्यक्त होने के कारण होता है।
172. विदलन बहुभ्रूणता किसमें पाई जाती है?
⚪मिनी साइकस में
⚪साइकस में
⚪इफेड़ा में
173. कुफ्फर कोशिकाएँ उपस्थित होती हैं।
⚪छोटी आँत में
⚪अग्न्याशय में
⚪थाइरॉइड ग्रन्थि में
174. निम्न में से कौन ऑर्निथीन चक्र का अंश है?
⚪ऑर्निथीन, सिट्रलिन एवं आर्जिनीन
⚪अमीनो अम्ल प्रयोग नहीं होते।
⚪ऑर्निथीन, सिटूलिन एवं फ्यूमेरिक अम्ल
175. वे परिवर्तन, जो लार्वा को वयस्क में परिवर्तित कर देते हैं, कहलाते हैं।
⚪एकान्तरण
⚪कायान्तरण
⚪मेटास्टेसिस
176. वर्त्य जल अपशिष्ट के समाधान में निम्न में से किसमें जैविक समाधान का प्रयोग किया जाता है?
⚪द्वितीयक समाधान
⚪तृतीयक समाधान
⚪विपरीत परासरण अवस्था
177. एनएम्नियोटा समूह में है।
⚪पक्षी एवं स्तनी
⚪मछली एवं एम्फीबियस
⚪सरीसृप एवं स्तनी
178. स्ट्रेप्टोमायसिन किससे प्राप्त होती है?
⚪स्ट्रे. ऑरियोफेसियन्स से
⚪स्ट्रे. वेनेजुएली से
⚪स्टे. रेमोसस से
179. द्विनिषेचन पाया जाता है।
⚪ब्रायोफाइटा में
⚪आवृतबीजियों में
⚪अनावृतबीजियों में
180. निम्न में से कौन पेशीय संकुचन तथा तन्त्रिका आवेश संवहन के लिए महत्वपूर्ण है?
⚪Mg आयन
⚪दोनों (A) एवं (B)
⚪Fe2+ आयन