RPMT Previous Year Solved Paper in Hindi

121. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

⚪NCl3 जल-अपघटन पर NH3 तथा HOCI देता है।
⚪NH3,PH3 की अपेक्षा कम स्थायी है।
⚪NH3, PH3, की अपेक्षा दुर्बल अपचायक है।
⚪नाइट्रिक ऑक्साइड, ठोस अवस्था में, प्रतिचुम्बकीय गुण प्रदर्शित करता है।

Answer
NH3,PH3 की अपेक्षा कम स्थायी है।

122. किसी दुर्बल अम्ल के 0.2 मोलल जलीय विलयन में, वियोजन की मात्रा 0.3 है। जल के लिए Kf = 1.85 मानकर, विलयन का हिमांक लगभग होगा?

⚪-0.480 °C
⚪-0.360 °C
⚪-0.260 °C
⚪+ 0.480 °C

Answer
-0.480 °C

123. ऐमीनों के ऐसीटिलीकरण के दौरान, ऐसीटिल समूह द्वारा प्रतिस्थापित होता है?

⚪नाइट्रोजन परमाणु से जुडा हाइड्रोजन परमाणु द्वारा
⚪कार्बन परमाणु से जुड़ा एक या अधिक हाइड्रोजन परमाणु
⚪नाइट्रोजन परमाणु से जुड़े एक या अधिक हाइड्रोजन परमाणु
⚪या तो कार्बन अथवा नाइट्रोजन परमाणु से जुड़े हाइड्रोजन परमाणु

Answer
नाइट्रोजन परमाणु से जुड़े एक या अधिक हाइड्रोजन परमाणु

124. निम्नलिखित युग्मों में से, किस युग्म में दोनों अणु स्थायी द्विध्रुव आघूर्ण रखते

⚪CO2,SO2
⚪BCI3,PCI3
⚪H2O, SO2
⚪CO2,CS2

Answer
H2O, SO2

125. समय-समय पर सीमेन्ट प्लास्टर पर पानी का छिड़काव इसे सुरक्षा प्रदान करता है। क्योंकि यह सहायता करता है।

⚪ठण्ड़ा रखने में
⚪जलयोजित सिलिकेटों के सुईनुमा अन्तरबन्धीय क्रिस्टल बनाने में
⚪बालू एवं कंकरीट जो सीमेण्ट के साथ मिले हैं, को जलयोजित करने में
⚪बालू को सैलीसिलिक अम्ल में परिवर्तित करने में

Answer
जलयोजित सिलिकेटों के सुईनुमा अन्तरबन्धीय क्रिस्टल बनाने में

126. पाँचवे ऊर्जा-स्तर में कक्षकों की कुल संख्या है।

⚪5
⚪10
⚪18
⚪25

Answer
25

127. 27°C पर हाइड्रोजन अणु का अधिकतम प्रायिकता वेग (सेमी/से में) होगा?

⚪19.3×10 4
⚪17. 8x 10 4
⚪24.93×10 9
⚪17.8×10 8

Answer
17. 8x 10 4

128. बेरियम हाइड्रॉक्साइड के 25 मिली विलयन का 0.1 मोलर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अनुमापन कराने पर, यह 35 मिली का अनुमापित मान देता है। बेरियम हाइड्रॉक्साइड की मोलरता थी।

⚪0.07
⚪0.14
⚪0.28
⚪0.35

Answer
0.07

129. मेथिल ऐल्कोहॉल, कोबॉल्ट अथवा रोडियम उत्प्रेरक की उपस्थिति में कार्बन मोनॉक्साइड के साथ अभिक्रिया करके, यौगिक ‘A’ बनाता है। यौगिक ‘A’ को लाल फॉस्फोरस उत्प्रेरक की उपस्थिति में HI के साथ गर्म करने पर यौगिक ‘B उत्पन्न होता है। यौगिक ‘B’ है।

⚪CH3COOH
⚪CHICHO
⚪CH2CH2I
⚪CHCHs

Answer
CHCHs

130. 10 मी/से की गति से घूमते हुए एक कण, जिसका द्रव्यमान 6.62×10-29 ग्रामहै, का तरंगदैर्घ्य (मी में) होगा?

⚪6.62×10-4
⚪6.62 X 10-3
⚪10-5
⚪10 5

Answer
10-5

131. एक ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया में, MnO4- आयन, Mn2+ में परिवर्तित हो जाते हैं। 0.04 M KMnO4 विलयन के 250 मिली में उपस्थित, KMnO4 (अणुभार = 158) के तुल्यांकों की संख्या होगी?

⚪0.02
⚪0.05
⚪0.04
⚪0.07

Answer
0.05

132. निम्न में से किस प्रक्रम से कठोर जल प्राप्त होगा?

⚪जल का CaCO3 से सान्द्रण
⚪जल का MgCO3 से सान्द्रण
⚪जल का CaSO4 से सान्द्रण
⚪Na2SO4 को जल में मिलाने पर

Answer
जल का CaSO4 से सान्द्रण

133. III समूह के अवक्षेपण के लिए, NH4OH मिलाने से पूर्व NH4Cl मिलाया जाता है जिसका कारण है।

⚪OH- की सान्द्रता को कम करना
⚪PO4 3- के व्यतिकरण (Interference) को रोकना
⚪Cl- की सान्द्रता बढ़ाना
⚪OH आयनों की सान्द्रता बढ़ाना
Answer
OH- की सान्द्रता को कम करना

जीव विज्ञान

134. आरम्भक कोडॉन है।

⚪UUU
⚪UGA
⚪AUG
⚪UAG

Answer
UAG

135. रूधिर में CO2 का परिवहन मुख्यतया किस रूप में होता है?

⚪सोडियम कार्बोनेट
⚪कार्बोक्सिहीमोग्लोबिन
⚪बाइकार्बोनेट
⚪CO2 के रूप में

Answer
सोडियम कार्बोनेट

136. अन्त:श्वसन के दौरान डायफ्राम

⚪फैलता है।
⚪कोई परिवर्तन नहीं दिखाता
⚪संकुचित एवं चपटा हो जाता है।
⚪शान्त होकर गुम्बद के आकार का हो जाता है।

Answer
संकुचित एवं चपटा हो जाता है।

137. टर्बालेरियन्स स्वतन्त्रजीवी …….. हैं।

⚪निमेटोड
⚪सेस्टोड
⚪चपटे कृमि
⚪ट्रिमेटोड

Answer
चपटे कृमि

138. ऑक्सिन की जैविक क्रिया है।

⚪जई वक्रता परीक्षण
⚪कैलस निर्माण
⚪कवक का संवर्धन
⚪बीज प्रसुप्ति

Answer
जई वक्रता परीक्षण

139. पादपों में जल निरन्तरता किसके कारण होती है?

⚪परासरण
⚪अधिचूषण
⚪बिन्दुस्राव
⚪आसंजन बल

Answer
आसंजन बल

140. मशरूम का खाने योग्य भाग है।

⚪बेसिडियोकार्प
⚪द्वितीयक कवकजाल
⚪प्राथमिक कवकजाल
⚪तृतीयक कवकजाल

Answer
बेसिडियोकार्प

141. उष्णकटिबन्धीय वन में कुछ जातियों के विलुप्त होने का मुख्य कारण क्या है?

⚪वन नष्टीकरण
⚪वनीकरण
⚪प्रदूषण
⚪मृदा अपरदन

Answer
वनीकरण

142. लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ पाई जाती हैं?

⚪अग्न्याशय में
⚪आमाशय में
⚪यकृत में
⚪आहारनाल में

Answer
अग्न्याशय में

143. एक छोटी मछली शार्क के आधार पर चिपकी रहती है और इससे भोजन प्राप्त करती है, यह सम्बन्ध कहलाता है?

⚪प्रतिजीविता
⚪सहभोजिता
⚪परभक्षण
⚪परजीविता

Answer
प्रतिजीविता

144. सीमाकारी कारकों का नियम किसने दिया था?

⚪लिबिग ने
⚪ब्लैकमैन ने
⚪कैल्विन ने
⚪ऑर्नन ने

Answer
कैल्विन ने

145. कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में बदल देता है?

⚪जाइमेस
⚪डायस्टेस
⚪इनवटेंस
⚪लाइपेस

Answer
लाइपेस

146. निम्न में से कौन निवही कीट है?

⚪लोकस्ट
⚪मच्छर
⚪सफेद चींटी
⚪खटमल

Answer
मच्छर

147. मक्का में जम्पिंग जीन की खोज किसने की थी?

⚪ह्यूगो डी ब्रीज ने
⚪बारबरा मैन्किलिन्टॉक ने
⚪टी एच मॉर्गन ने
⚪मेण्डल ने

Answer
मेण्डल ने

148. खरगोश में अधिवृषण का शीर्ष, जो वृषण के सिर पर उपस्थित होता है, क्या कहलाता है?

⚪शुक्र वाहक
⚪पुच्छ अधिवृषण
⚪गुबरनाकुलम
⚪शीर्ष अधिवृषण

Answer
शुक्र वाहक

149. वयस्क मानव में निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि सबसे बड़ी है?

⚪थाइमस
⚪यकृत
⚪थाइरॉइड
⚪अग्न्याशय

Answer
थाइमस

150. एक DNA अणु में एडीनीन एवं थायमीन के मध्य उपस्थित हाइड्रोजन बन्धों की संख्या है।

⚪2
⚪3
⚪4
⚪8
Answer
2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top