RPF Solved Question Papers In Hindi

51. सिख गुरु अर्जुनदेव को किसने मारा ?

◉ जहांगीर
◉ अकबर
◉ बाबर
◉ औरंगजेब
Answer
जहांगीर

52. भारत के सबसे बड़े बॉक्साइट निर्माता निम्न में से कौन सा राज्य है?

◉ राजस्थान
◉ झारखंड
◉ कर्नाटक
◉ ओडिशा
Answer
ओडिशा

53. भारत का पहला यूरेनियम खनन निम्नलिखित स्थानों में किस स्थान पर स्थित है?

◉ पिचली(Pichli)
◉ टूम्मलपल्ले(Tummalapalle )
◉ जगुगुड़ा(Jadugauda )
◉ दलभूम(Dalbhum)
Answer
जगुगुड़ा(Jadugauda )

54. 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक मील-पत्थर को 15 सेकण्ड में पार कर लेती है और विपरीत दिशा में चल रही उसी लम्बाई कि एक अन्य रेलगाड़ी को 12 सेकण्ड में पार कर लेती है। दूसरी रेलगाड़ी की चाल, किमी/घण्टा में है?

◉ 52 किमी/घण्टा
◉ 56 किमी/घण्टा
◉ 54 किमी/घण्टा
◉ 58 किमी/घण्टा
Answer
54 किमी/घण्टा

55. किसी टैंक को दो पाइप A तथा B अलग-अलग क्रमशः 3 घंटे तथा 3 घंटे 45 मिनट में भर सकते हैं एक तीसरा पाइप C पुरे भरे टैंक को 1 घंटे में खाली कर सकता है। जिस समय टैंक पानी से ठीक आधा भरा था, तीनों पाइप खोल दिए गए। कितने समय के पश्चात् टैंक खाली हो जाएगा।

◉ 2 घंटे 30 मिनट
◉ 1 घंटे 15 मिनट
◉ 3 घंटे 15 मिनट
◉ 4 घंटे 40 मिनट
Answer
1 घंटे 15 मिनट

56. 5, 13, 25, 41, ?, 85, 113

◉ 61
◉ 62
◉ 63
◉ 64
Answer
61

57. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

◉ 3 जून
◉ 2 जून
◉ 4 जून
◉ 5 जून
Answer
5 जून

58. निम्नलिखित में से कौन सा “Isohyets” की सही परिभाषा है?

◉ समान बारिश दिखाए गए नक्शे पर लाइनें
◉ औसत समुद्र तल से समान ऊंचाई दिखाए जाने वाले नक्शे पर रेखाएं
◉ एक ही बोरोमेट्रिक दबाव वाले नक्शे पर लाइनें
◉ एक ही मतलब तापमान पर एक नक्शे पर लाइनें
Answer
समान बारिश दिखाए गए नक्शे पर लाइनें

59. निम्नलिखित नहरों में से कौन सा विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है?

◉ स्वेज नहर
◉ ग्रैंड नहर
◉ कील नहर
◉ पनामा नहर
Answer
स्वेज नहर

60. इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी के लिए निम्न में से कौन सा तत्व आवश्यक है?

◉ सोडियम
◉ ब्रोमिन
◉ लिथियम
◉ मैग्नेशियम
Answer
लिथियम

61. इनमें से कौन सा सही वक्तव्य नहीं है?

◉ शीत हवा की एक लीटर गर्म हवा की एक लीटर से भारी होगी
◉ मानव शरीर में, जिगर ग्लाइकोजन के रूप में ग्लूकोज की दुकान
◉ बैट अंधा हैं लेकिन एंचोलोकेशन की वजह से अंधेरे में उड़ सकते हैं
◉ मवेशियों के पैर और मुंह रोग एक वायरल बीमारी है
Answer
बैट अंधा हैं लेकिन एंचोलोकेशन की वजह से अंधेरे में उड़ सकते हैं

62. यदि 4800 का 16.5% = X का 3/4 है, तो X का मान है

◉ 1456
◉ 1156
◉ 956
◉ 1056
Answer
1056

63. वस्तुओं और सेवाओं के सामान्य मूल्य स्तर में लगातार गिरावट __ के रूप में जाना जाता है:

◉ अपस्फीति(Deflation )
◉ अवसाद(Depression)
◉ डिस्फ्लोशन(Disinflation )
◉ मुद्रास्फीति(Stagflation )
Answer
अपस्फीति(Deflation )

64. 0.2, 0.12, 0.3 का चतुर्थानुपाती क्या है?

◉ 0.13
◉ 0.15
◉ 0.18
◉ 0.8
Answer
0.18

65. यदि किसी संख्या में से 7 कम किया जाए तो 9 का वर्ग मिलता है, तो सबसे छोटी संख्या होगी?

◉ 83
◉ 84
◉ 88
◉ 98
Answer
88

66. भारत में पश्चिमी गड़बड़ी से निम्नलिखित में से किस प्रकार के फसल प्रभावित होते हैं?

◉ ज़ेड क्रॉप
◉ रबी क्रॉप
◉ खरीफ क्रॉप
◉ कोई भी नहीं
Answer
रबी क्रॉप

67. √(13)4 = ?

◉ 520
◉ 169
◉ 28561
◉ 14280
Answer
169

68. 90% तथा 97% शुद्धता वाले दो घोल मिलाकर 94% शुद्धता वाला 21 लीटर घोल तैयार किया गया है। तदनुसार उस मिश्रित घोल में दुसरे घोल की मात्रा कितने लीटर है?

◉ 12
◉ 15
◉ 6
◉ 9
Answer
12

69. तीन वस्तुएँ प्रत्येक रु 380/- पर क्रय की जाती हैं। उनमें से एक 10% की हानि पर बेची जाती है। दूसरी को इस कीमत पर बेचा जाता है कि कुल सौदे पर 25% का लाभ होता है। इन दोनों वस्तुओं पर लाभ का प्रतिशत क्या है?

◉ 44.5%
◉ 42.5%
◉ 43.5%
◉ 40.5%
Answer
42.5%

70. यदि रु 2,500 का 8% वार्षिक दर से, साधारण ब्याज पर निवेश किया जाए, तो वह कितने वर्षों में रु 3,300 हो जाएँगे?

◉ 7
◉ 6
◉ 4
◉ 5
Answer
4

71. दो संख्याओं के एच.सी.एफ.(H.C.F.) और एल.सी.एम.(L.C.M) क्रमशः3 और 105 हैं। दो संख्याओं के पारस्परिक का योग है-

◉ 2/35
◉ 4/35
◉ 3/25
◉ 2/25
Answer
4/35

72. निम्न में से कौन सा देश बिम्सटेक का सदस्य नहीं है?

◉ चीन
◉ म्यांमार
◉ नेपाल
◉ भूटान
Answer
चीन

73. घड़ी 7:30 बजे दिखा रही है। यदि घडी की सुई पश्चिम दिशा को दिखा रही है तो घण्टे की सुई किस दिशा को दिखाएगी ?

◉ उत्तर
◉ उत्तर – पूर्व
◉ उत्तर – पश्चिम
◉ दक्षिण – पूर्व
Answer
उत्तर – पश्चिम

74. निम्नलिखित संगठनों में से कौन सा भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र बनाता है?

◉ भारत का सर्वेक्षण
◉ भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
◉ भारत के भौगोलिक सर्वेक्षण
◉ उनमें से कोई भी नहीं
Answer
भारत का सर्वेक्षण

75. एक कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। जब 10 नए विद्यार्थी आ जाते हैं, तो औसत आयु में 0.2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। नए विद्यार्थियों की औसत आयु बताओ-

◉ 16.4 वर्ष
◉ 16 वर्ष
◉ 16.2 वर्ष
◉ 15 वर्ष
Answer
16 वर्ष

1 thought on “RPF Solved Question Papers In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top