51. सिख गुरु अर्जुनदेव को किसने मारा ?
◉ अकबर
◉ बाबर
◉ औरंगजेब
52. भारत के सबसे बड़े बॉक्साइट निर्माता निम्न में से कौन सा राज्य है?
◉ झारखंड
◉ कर्नाटक
◉ ओडिशा
53. भारत का पहला यूरेनियम खनन निम्नलिखित स्थानों में किस स्थान पर स्थित है?
◉ टूम्मलपल्ले(Tummalapalle )
◉ जगुगुड़ा(Jadugauda )
◉ दलभूम(Dalbhum)
54. 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक मील-पत्थर को 15 सेकण्ड में पार कर लेती है और विपरीत दिशा में चल रही उसी लम्बाई कि एक अन्य रेलगाड़ी को 12 सेकण्ड में पार कर लेती है। दूसरी रेलगाड़ी की चाल, किमी/घण्टा में है?
◉ 56 किमी/घण्टा
◉ 54 किमी/घण्टा
◉ 58 किमी/घण्टा
55. किसी टैंक को दो पाइप A तथा B अलग-अलग क्रमशः 3 घंटे तथा 3 घंटे 45 मिनट में भर सकते हैं एक तीसरा पाइप C पुरे भरे टैंक को 1 घंटे में खाली कर सकता है। जिस समय टैंक पानी से ठीक आधा भरा था, तीनों पाइप खोल दिए गए। कितने समय के पश्चात् टैंक खाली हो जाएगा।
◉ 1 घंटे 15 मिनट
◉ 3 घंटे 15 मिनट
◉ 4 घंटे 40 मिनट
56. 5, 13, 25, 41, ?, 85, 113
◉ 62
◉ 63
◉ 64
57. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
◉ 2 जून
◉ 4 जून
◉ 5 जून
58. निम्नलिखित में से कौन सा “Isohyets” की सही परिभाषा है?
◉ औसत समुद्र तल से समान ऊंचाई दिखाए जाने वाले नक्शे पर रेखाएं
◉ एक ही बोरोमेट्रिक दबाव वाले नक्शे पर लाइनें
◉ एक ही मतलब तापमान पर एक नक्शे पर लाइनें
59. निम्नलिखित नहरों में से कौन सा विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है?
◉ ग्रैंड नहर
◉ कील नहर
◉ पनामा नहर
60. इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी के लिए निम्न में से कौन सा तत्व आवश्यक है?
◉ ब्रोमिन
◉ लिथियम
◉ मैग्नेशियम
61. इनमें से कौन सा सही वक्तव्य नहीं है?
◉ मानव शरीर में, जिगर ग्लाइकोजन के रूप में ग्लूकोज की दुकान
◉ बैट अंधा हैं लेकिन एंचोलोकेशन की वजह से अंधेरे में उड़ सकते हैं
◉ मवेशियों के पैर और मुंह रोग एक वायरल बीमारी है
62. यदि 4800 का 16.5% = X का 3/4 है, तो X का मान है
◉ 1156
◉ 956
◉ 1056
63. वस्तुओं और सेवाओं के सामान्य मूल्य स्तर में लगातार गिरावट __ के रूप में जाना जाता है:
◉ अवसाद(Depression)
◉ डिस्फ्लोशन(Disinflation )
◉ मुद्रास्फीति(Stagflation )
64. 0.2, 0.12, 0.3 का चतुर्थानुपाती क्या है?
◉ 0.15
◉ 0.18
◉ 0.8
65. यदि किसी संख्या में से 7 कम किया जाए तो 9 का वर्ग मिलता है, तो सबसे छोटी संख्या होगी?
◉ 84
◉ 88
◉ 98
66. भारत में पश्चिमी गड़बड़ी से निम्नलिखित में से किस प्रकार के फसल प्रभावित होते हैं?
◉ रबी क्रॉप
◉ खरीफ क्रॉप
◉ कोई भी नहीं
67. √(13)4 = ?
◉ 169
◉ 28561
◉ 14280
68. 90% तथा 97% शुद्धता वाले दो घोल मिलाकर 94% शुद्धता वाला 21 लीटर घोल तैयार किया गया है। तदनुसार उस मिश्रित घोल में दुसरे घोल की मात्रा कितने लीटर है?
◉ 15
◉ 6
◉ 9
69. तीन वस्तुएँ प्रत्येक रु 380/- पर क्रय की जाती हैं। उनमें से एक 10% की हानि पर बेची जाती है। दूसरी को इस कीमत पर बेचा जाता है कि कुल सौदे पर 25% का लाभ होता है। इन दोनों वस्तुओं पर लाभ का प्रतिशत क्या है?
◉ 42.5%
◉ 43.5%
◉ 40.5%
70. यदि रु 2,500 का 8% वार्षिक दर से, साधारण ब्याज पर निवेश किया जाए, तो वह कितने वर्षों में रु 3,300 हो जाएँगे?
◉ 6
◉ 4
◉ 5
71. दो संख्याओं के एच.सी.एफ.(H.C.F.) और एल.सी.एम.(L.C.M) क्रमशः3 और 105 हैं। दो संख्याओं के पारस्परिक का योग है-
◉ 4/35
◉ 3/25
◉ 2/25
72. निम्न में से कौन सा देश बिम्सटेक का सदस्य नहीं है?
◉ म्यांमार
◉ नेपाल
◉ भूटान
73. घड़ी 7:30 बजे दिखा रही है। यदि घडी की सुई पश्चिम दिशा को दिखा रही है तो घण्टे की सुई किस दिशा को दिखाएगी ?
◉ उत्तर – पूर्व
◉ उत्तर – पश्चिम
◉ दक्षिण – पूर्व
74. निम्नलिखित संगठनों में से कौन सा भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र बनाता है?
◉ भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
◉ भारत के भौगोलिक सर्वेक्षण
◉ उनमें से कोई भी नहीं
75. एक कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। जब 10 नए विद्यार्थी आ जाते हैं, तो औसत आयु में 0.2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। नए विद्यार्थियों की औसत आयु बताओ-
◉ 16 वर्ष
◉ 16.2 वर्ष
◉ 15 वर्ष
Bahut achha hai practice set