RPF Solved Question Papers In Hindi

26. अब तक भारत के कितने राष्ट्रपतियों का निर्विरोध निर्वाचित हुआ है?

◉ चार
◉ दो
◉ तीन
◉ एक
Answer
दो

27. भारत का महावृद्ध पुरुष किसे कहा जाता है ?

◉ दादाभाई नौरोजी
◉ सी राजगोपालाचारी
◉ खान अब्दुल गफ्फार खां
◉ लाला लाजपत राय
Answer
दादाभाई नौरोजी

28. निम्नलिखित शासकों में से कौन बुद्ध के समकालीन थे?

◉ कोसला के प्रसेनजीत (पंसदी)
◉ अवंती का उदयन
◉ मगध के बिंबिसार
◉ ऊपर के सभी
Answer
ऊपर के सभी

29. ग्रीनविच किस के बगल में स्थित है ?

◉ टोकियो
◉ न्यूयॉर्क
◉ वाशिंगटन
◉ लंदन
Answer
लंदन

30. निम्नलिखित मठों में से कौन सा Galden Namgey Lhatse के रूप में जाना जाता है?

◉ तवांग मठ
◉ Namdroling मठ
◉ हेमिस मठ
◉ बोमडिला मठ
Answer
तवांग मठ

31. 60 विद्यार्थियों वाली एक कक्षा में जहाँ लड़कियों की संख्या लड़को की संख्या की दोगुनी है, राम शीर्ष से 17वें स्थान पर है। यदि रैंक में राम से पहले 9 लड़कियाँ हैं, तो रैंक में कितने लड़के उससे पीछे हैं?

◉ 4
◉ 8
◉ 12
◉ 16
Answer
12

32. निम्नलिखित में किस संख्या का सर्वोच्च मान है?

◉ 53/4
◉ 25/6
◉ 127/25
◉ 121/9
Answer
121/9

33. 4, 7, – , 10, 13, 15, – , 19

◉ 9, 16
◉ 8, 17
◉ 8, 18
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
9, 16

34. एक व्यक्ति का केन्द्र बिन्दु O से 3 किमी. दक्षिण की तरफ चलता है और तब दाहिने मुड़कर 12 किमी. चलता है। फिर बाएँ मुड़कर वह 2 किमी. चलता है। फिर बाएँ मुड़कर वह 2 किमी. चलकर रुक जाता है, तो वह बिन्दु O से कितनी दूरी पर है?

◉ 13
◉ 12
◉ 11
◉ 14
Answer
13

35. निम्नलिखित देशों में से कौन सा प्रशांत महासागर में मेलानेशिया क्षेत्र का हिस्सा नहीं है?

◉ फिजी
◉ किरिबाती
◉ सोलोमन द्वीप समूह
◉ वानुअतु
Answer
किरिबाती

36. “झुंड खुफिया” का आविष्कार विज्ञान की निम्नलिखित शाखाओं में से कौन सा संभव है?

◉ मस्तिष्कविज्ञान
◉ बीओओमिक्स
◉ प्यानोलॉजी
◉ बायोनिक्स
Answer
बायोनिक्स

37. एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके लागत मूल्य से 50% अधिक है। अनंतर अंकित मूल्य में 20% वृद्धि करने और बिक्री मूल्य में भी 20% वृद्धि कर देने पर लाभ दोगुना हो जाता है। तदनुसार यदि आरम्भिक अंकित मूल्य रु० 300/- रहा हो, तो आरम्भिक बिक्री मूल्य कितना था?

◉ रु० 240/-
◉ रु० 275/-
◉ रु० 250/-
◉ रु० 200/-
Answer
रु० 250/-

38. 4 सेमी, 6 सेमी और 8 सेमी त्रिज्याओं वाले तीन वृत्त एक-दूसरे को युग्म-वार बाहर से स्पर्श करते हैं। तीनों वृत्त के केंद्रों को जोड़ने वाले रेखाख़ण्डों से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल है-

◉ 24√6 वर्ग सेमी
◉ 6√6 वर्ग सेमी
◉ 144√13 वर्ग सेमी
◉ 12√105 वर्ग सेमी
Answer
24√6 वर्ग सेमी

39. गौदावया की प्राचीन बंदरगाह किस देश में स्थित है?

◉ इंडोनेशिया
◉ मलेशिया
◉ श्रीलंका
◉ म्यांमार
Answer
श्रीलंका

40. यदि सूर्य का उन्नतांश कोण 30° से 45° हो जाए तो किसी खम्भे की छाया की लम्बाई 20 मीटर कम हो जाती है L तदनुसार उस खम्भे की ऊँचाई कितनी है ?

◉ 20 (√3 – 1) मी
◉ 20 (√3 + 1) मी
◉ 10 (√3 – 1) मी
◉ 10 (√3 – 1) मी
Answer
20 (√3 – 1) मी

41. Z Y X, W V U, ………., Q P O.

◉ T S R
◉ U T R
◉ S T R
◉ R T S
Answer
T S R

42. 25 लीटर के एक मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 4 : 1 है। उस मिश्रण में 3 लीटर अतिरिक्त पानी मिला दिया जाता है। तदनुसार अम्ल और पानी का नए मिश्रण में अनुपात कितना हो जाएगा?

◉ 2 : 5
◉ 5 : 2
◉ 5 : 3
◉ 3 : 5
Answer
5 : 2

43. एक कार्यालय में, 108 मेजें और 132 कुर्सियाँ हैं। यदि मेज़ों का ⅙ भाग और कुर्सियों का ¼ भाग टूट जाए। तो ज्ञात करें की कितने लोग इस कार्यालय में काम कर सकते हैं, यदि एक टेबल और एक कुर्सी काम करने के लिए आवश्यक है ?

◉ 92
◉ 86
◉ 90
◉ 99
Answer
90

44. इनमें से कौन-सी भिन्न सबसे बड़ी है?

◉ 3/4
◉ 1/3
◉ 2/7
◉ 5/6
Answer
5/6

45. रोहन रु 10,000/- को चार भागों में उधार देता है। यदि उसे रु 2,000/- पर 8%, रु 4,000/- पर 7 1/2% एवं रु 1,400/- पर 8 1/2% ब्याज मिलता है, तो बाकी पर कितने प्रतिशत ब्याज मिलना चाहिए ताकि उसकी वार्षिक औसत ब्याज दर 8.13% हो?

◉ 9%
◉ 10%
◉ 8%
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
9%

46. बीना एक कार्य को 40 दिन में कर सकती है। वह 8 दिन ही कार्य करती है फिर संगीता उस कार्य को 16 दिन में पूर्ण कर देती है। वे दोनों मिलकर कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगी?

◉ 131/3 दिन
◉ 151/3 दिन
◉ 101/3 दिन
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
131/3 दिन

47. 30 भुजाओं वाले उत्तल पॉलीगन में विकर्णों की संख्या होगी-

◉ 378
◉ 818
◉ 405
◉ 955
Answer
405

48. किसी महीने की 28 तारीख को यदि सोमवार पड़ती है, तो उस महीने का पहला दिन कौन-सा होगा?

◉ सोमवार
◉ मंगलवार
◉ बृहस्पतिवार
◉ शनिवार
Answer
मंगलवार

49. यदि N3 = 27, T3 = 8, और I3 = 1 तो E3 = ?

◉ 64
◉ 125
◉ 27
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
64

50. एक पुस्तक का छपे मूल्य पर 10% कमीशन देने के बाद एक प्रकाशक 20% लाभ कमाता है। यदि कमीशन बढ़ाकर 15% कर दिया जाए, तो लाभ प्रतिशत कितना है?

◉ 16⅔ %
◉ 13⅓ %
◉ 15⅙ %
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
13⅓ %

1 thought on “RPF Solved Question Papers In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top