RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi

41. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?

⚪ भोजपुरी
⚪ ब्रजभाषा
⚪ खड़ी बोली
⚪ अवधी

Answer
खड़ी बोली

42. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर परमाणु बिजलीघर का निर्माण किया गया है?

⚪ नरौरा में
⚪ रायबरेली में
⚪ मिर्जापुर में
⚪ कानपुर में

Answer
नरौरा में

43. सुल्तान सजलान शाह हॉकी टूर्नामेन्ट किस देश में आयोजित किया जाता है ?

⚪ सऊदी अरब
⚪ क़तर
⚪ इण्डोनेशिया
⚪ मलेशिया

Answer
मलेशिया

44. ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ कब मनाया जाता है?

⚪ जुलाई 17
⚪ जनवरी 29
⚪ जून 17
⚪ जुलाई 28

Answer
जुलाई 28

45. अक्सर नदियों के मुहाने पर डेल्टा बन जाता है, डेल्टा बनने का क्या कारण है?

⚪ जब समुद्र में ज्वार उठता है, तो वह नदी के जल को रोक देता है और नदी द्वारा बहाकर लायी गयी रेत और चट्टानों के टुकड़े मुहाने पर गिरकर इकट्ठा हो जाते हैं एवं डेल्टा बनाते हैं
⚪ समुद्र के पानी में लवण उपस्थित रहते हैं, इसलिए जब नदी समुद्र से मिलती है, तो नदी के पानी में निलम्बित (Suspended) अवस्था में उपस्थित रेत और चट्टानों के कण अवक्षेपित हो जाते हैं एवं तल में जमा होकर डेल्टा बनाते हैं
⚪ नदी के जल का बहाव समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते बहुत कम हो जाता है, इसलिए जो पत्थर के टुकड़े, रेत आदि बहाकर ला रही थी, वे उसके मुहाने पर गिरकर इकट्ठा हो जाते हैं एवं डेल्टा बनाते हैं
⚪ उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
नदी के जल का बहाव समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते बहुत कम हो जाता है, इसलिए जो पत्थर के टुकड़े, रेत आदि बहाकर ला रही थी, वे उसके मुहाने पर गिरकर इकट्ठा हो जाते हैं एवं डेल्टा बनाते हैं

46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? झील – प्रदेश

⚪ रेनूका – हिमाचल प्रदेश
⚪ हरिके – पंजा
⚪ सुकना – राजस्थान
⚪ वूलर – जम्मू-कश्मीर

Answer
सुकना – राजस्थान

47. विश्व की सर्वाधिक लम्बी रेल सुरंग, गोटहार्ड (Gotthard) बेस टनल किस देश में हैं?

⚪ इटली
⚪ जापान
⚪ स्विट्जरलैण्ड
⚪ ऑस्ट्रेलिया

Answer
स्विट्जरलैण्ड

48. बच्चों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के तहत वर्ष 2018 का भारत पुरस्कार दिया जायेगा।

⚪ सुश्री नेत्रवती ऍम चौहान
⚪ राम कुमार दुलार
⚪ करनबीर सिंह
⚪ कुमारी नाजिया

Answer
कुमारी नाजिया

49. निम्नलिखित में से किसको ‘भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?

⚪ कोच्चि
⚪ नागपट्टनम
⚪ मंगलूर
⚪ नेल्लोर

Answer
नेल्लोर

50. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु पर सेवानिवृत होते हैं?

⚪ 60 वर्ष
⚪ 65 वर्ष
⚪ 62 वर्ष
⚪ 58 वर्ष

Answer
65 वर्ष
51. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए। DE : 10 : : HI : ?
⚪ 17
⚪ 20
⚪ 36
⚪ 46

Answer
36

52. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/संख्या को चुनिए।

⚪ 3, 9, 15, 21
⚪ 7, 21, 35, 49
⚪ 1, 2, 4, 8
⚪ 2, 6, 10, 14

Answer
1, 2, 4, 8

53. एक व्यक्ति एक स्थान से चलना प्रारम्भ करता है और पूर्व की ओर 15 मीटर चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 10 मीटर चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और चलता है, यह बताइए कि अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?

⚪ पश्चिम
⚪ दक्षिण
⚪ पूर्व
⚪ उत्तर

Answer
पूर्व

54. शब्द Disaster में अक्षरों के ऐसे जोड़े कितने हैं जिनके बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?

⚪ 1
⚪ 2
⚪ 3
⚪ कोई नहीं

Answer
3

55. अनिता 20 किलोमीटर उत्तर की ओर चली। फिर वह दाएँ मुड़कर 30 किलोमीटर चली, फिर से वह दाएँ मुड़कर 35 किलोमीटर चली। फिर वह बाएँ मुड़ी और 15 किलोमीटर चली और पुनः बाएँ मुड़कर 15 किमी चली। वह प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?

⚪ उत्तर
⚪ पूर्व
⚪ दक्षिण
⚪ पश्चिम

Answer
पूर्व

56. यदि ‘A’ को ‘B’ लिखा जाता है, ‘B’ को ‘C’ लिखा जाता हे, ‘C’ को ‘D’ लिखा जाता है और ‘D’ को ‘E’ और यह क्रम आगे भी ऐसा ही रहता है, तो ‘BRIG’ कैसे लिखा जाएगा?

⚪ CSJH
⚪ AQJH
⚪ AQJF
⚪ AQHF

Answer
CSJH

57. P, Q, R, S और T उत्तर की ओर मुँह करके एक सीधी लाइन में बैठे हैं। P, S से अलग है, परन्तु T से नहीं, Q, R से अगला है तथा R बाएं सिरे पर बैठा है। यदि T, Q के बाद अगला नहीं है, तो S से बाईं ओर कौन बैठा है?

⚪ P
⚪ Q
⚪ R
⚪ S

Answer
Q

58. 25 सितम्बर को बृहस्पतिवार है। उसी वर्ष 25 अक्टूबर को कौन-सा वार होगा?

⚪ सोमवार
⚪ शनिवार
⚪ रविवार
⚪ शुक्रवार

Answer
शनिवार

59. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/संख्या को चुनिए।

⚪ JILM
⚪ DCFG
⚪ FEHI
⚪ HGJL

Answer
HGJL

60. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/संख्या को चुनिए।

⚪ FHDJB
⚪ NPLRJ
⚪ WYUAS
⚪ TVRXQ
Answer
TVRXQ

5 thoughts on “RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top