RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi

21. भारत के रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो पनडुब्बी से दागी जा सकेगी। इसका नाम क्या है?

⚪ अस्त्र
⚪ ब्रह्मोस
⚪ पृथ्वी-4
⚪ के-15

Answer
के-15

22. जी सैट – 17 (GSAT-17) क्या है ?

⚪ सैन्य उपग्रह
⚪ संचार उपग्रह
⚪ दूर संवेदी उपग्रह
⚪ परिक्षण उपग्रह

Answer
संचार उपग्रह

23. विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है-

⚪ मणिपुर में
⚪ बिलासपुर में
⚪ कुआलालम्पुर में
⚪ दिसपुर में

Answer
मणिपुर में

24. लाल मट्टियाँ पायी जाती हैं ?

⚪ मिर्जापुर – झाँसी में
⚪ सीयतपुर – बाराबंकी में
⚪ आगरा – मथुरा
⚪ एटा – मैंनपुरी में

Answer
मिर्जापुर – झाँसी में

25. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है-

⚪ WAN
⚪ VAN
⚪ LAN
⚪ MAN

Answer
WAN

26. लीग ऑफ़ नेशन्स (एलओएम) का मुख्यालय किस नगर में था ?

⚪ जेनेवा
⚪ हेग
⚪ मॉस्को
⚪ बर्लिंन

Answer
जेनेवा

27. पाकिस्तान की सेना द्वारा वर्ष 1971 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में चलाए गए सैन्य ऑपरेशन का नाम क्या था ?

⚪ सर्चलाइट
⚪ क्लीन नाईट
⚪ ब्लड बाथ
⚪ जेनोसाइट

Answer
सर्चलाइट

28. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है

⚪ नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
⚪ नाइट्रोजन, फास्फोरस, सोडियम
⚪ नाइट्रोजन, फास्फोरस, सोडियम
⚪ कैल्सियम, सोडियम, सल्फर

Answer
नाइट्रोजन, पोटैशियम, फास्फोररस

29. ‘अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक – 2018’ में भारत की रैंक क्या है?

⚪ 35 वीं
⚪ 44 वीं
⚪ 81 वीं
⚪ 52 वीं

Answer
44 वीं

30. रेल मन्त्रालय ने निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को स्वच्छ रेल मिशन का ब्राण्ड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ?

⚪ सुनीता नारायण
⚪ अभिताभ बच्चन
⚪ सचिन तेन्दुलकर
⚪ बिंदेश्वर पाठक

Answer
बिंदेश्वर पाठक

31. आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी – 2017 में किस क्रिकेटर को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ घोषिक किया गया ?

⚪ शिखर धवन
⚪ विराट कोहली
⚪ जुनैद खान
⚪ हसन अली

Answer
हसन अली

32. भारत बे पेरिस जलवायु समझौता की पुष्टि (Ratification) किस तिथि को की थी ?

⚪ 2 अक्टूबर, 2014
⚪ 2 अक्टूबर, 2016
⚪ 4 मार्च, 2017
⚪ 4 सितम्बर, 2015

Answer
2 अक्टूबर, 2016

33. पृथ्वी पर जीव की उत्पत्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ का सेट प्राथमिक जिम्मेदार है?

⚪ ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
⚪ हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
⚪ कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
⚪ कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम

Answer
कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

34. माताटीला परियोजना है

⚪ पेरियार पर
⚪ बेतवा पर
⚪ गोदावरी पर
⚪ कृष्णा पर

Answer
बेतवा पर

35. निम्नलिखित में किस वर्ष 2017 के लिए मान बुकर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

⚪ माइकल फिलिप
⚪ जॉन डेवी
⚪ डेविड ग्रासमैन
⚪ हैरी पार्किन्सन

Answer
डेविड ग्रासमैन

36. वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुस्तक किसे प्रदान किया गया ?

⚪ शंख घोष
⚪ अरविंद चौरसिया
⚪ राघव चैतन्य
⚪ कृष्णा सोबती

Answer
कृष्णा सोबती

37. विश्व थापा किस खेल से संबंधित है ?

⚪ मुक्केबाजी
⚪ निशानेबाजी
⚪ तैराकी
⚪ टेनिस

Answer
मुक्केबाजी

38. पानी में हवा का बुलबुला ……… के जैसा कार्य करता है।

⚪ अवतल लेंस
⚪ उभयोत्तल लेंस
⚪ उत्तल लेंस
⚪ इनमें से कोई नहीं

Answer
अवतल लेंस

39. मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है-

⚪ उरु-अस्थि
⚪ अन्तः प्रकोष्ठिका
⚪ अंतर्जघिका
⚪ प्रगंडिका

Answer
उरु-अस्थि

40. मध्यकालीन यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

⚪ तुर्की
⚪ फ्रांस
⚪ मध्य एशिया
⚪ मोरक्को
Answer
मोरक्को

5 thoughts on “RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top